जिंदगी का सफर है,
यह अंतिम सफर,
यह तो कटता नहीं,
चुकाए चुकता नहीं!
गीत गाता कभी,
है हंँसता कभी,
खूब रोता कभी,
गम का सागर कभी!
जिंदगी का सफर,
साथ हो हमसफर,
भाए उड़ती खबर,
लगे सुहाना सफर!
अम्मा - बापू मिले,
भाई - बहना मिले,
कितना प्यारा लगे,
जब मिले हमसफर!
जिंदगी का सफर,
बड़ा कठिन है सफर,
जब बिछुड़ें सभी,
मौत आती नजर!!
सतीश "बब्बा"