सतीश "बब्बा"
सावन में आते फूफा जी,
भादों में आते फूफा जी,
क्वाँर में आते फूफा जी,
कार्तिक में आते फूफा जी,
फूफी के संग आते फूफा जी,
मिठाइयाँ लेकर आते फूफा जी,
मम्मी से हंसते, राखी लाते फूफा जी,
पापा को समझाते फूफा जी!
समोसा दिलाते फूफा जी,
बच्चों को प्यारे फूफा जी,
हमें कपड़े लाते फूफा जी,
कुछ दिन ही रहते फूफा जी!
हमें झूला, झुलाते फूफा जी,
खुद हंसते, सबको हँसाते फूफा जी,
दादी को प्रणाम करते फूफा जी,
दादा के आगे चुप रहते फूफा जी!
गुस्सा नहीं होते फूफा जी,
गाड़ी में घुमाते फूफा जी,
मम्मी - पापा, दादा - दादी रोते,
जब जाने लगते फूफा जी!