Meaning of आज रात in English
- On this present or coming night.
- On the last night past.
- The present or the coming night; the night after the present day.
Meaning of आज रात in English
Articles Related to ‘आज रात’
- मुर्दों की आवाज़...
- मिलन की घड़ी...
- विशेष दिवस
- गेम ओवर...
- "श्रीमदभागवत गीता पर स्व के भाव" {००}
- मत कहो
- नीम
- Power of Vote
- रात अमावस की काली
- ज़िक्र दिल - ए -हाल
- भूखे लकड़बग्घे...
- Chapter 1
- वो सर्द रात- 2
- Generation
- वो सर्द रात- 4
- value the relations
- Futuristic
- वो सर्द रात- 5
- साजिश ए इश्क।
- #डिजिटलीकरण---
- वो 5 साल की बच्ची का बाल सुलभ दुस्साहस
- रत जगे
- महाशिवरात्रि
- श्रीमदभागवत गीता पर स्व के भाव। {2}
- वो सर्द रात...
- वो सर्द रात- 3
- दोहे- दर्शन
- त्रिया चरित्र की प्रिया।।
- Ek aur kahani
- आज भी ऐसा होता हैं!
- मेरे छूट जाने का एहसास
- #lyrics #hindi इतनी दूर चला जाऊंगा...
ढूढ़ते रह जाओगे मुझको तुम,
मिलना तो बहोत दूर की बात है,
मै कभी नजर भी नहीं आऊंगा
एक रोज, इतनी दूर चला जाऊंगा.... ।
आँखों से बेहती आशुओं मे भीगतें हैं,
अकेले तन्हा हर पल तुम्हे ही ढूढ़ते हैं,
भर गया अब शायद जी तुम्हारा ...
जरा भी ना सोचा क्या होगा हमारा... ।
मत चिल्लाओ मुझ पर, मै
चला जाऊंगा....
तुम्हे कभी नजर भी नहीं आऊंगा,
एक रोज, इतनी दूर चला जाऊंगा.... ।
है अपनों का शहर हम, अजनबी होकर
जीते हैं,
चोट दिया है दिल को दिल लगी ने,
हम खुद ही जख्मों को सीते हैं.... ।
मचल रही हो आज तुम हुश्न की आड़ में,
पाओगी एक रोज उलझी हुई खुद को ,
काँटों की झाड़ मे... ।
धक्के मार कर ना भगाओ.. चला जाऊंगा...
तुम्हे कभी नजर भी नहीं आऊंगा
एक रोज, इतनी दूर चला जाऊंगा..... ।
~ मुन्ना प्रजापति
#sad #life #post #writing #love #writer #song #songwriter #songlyrics #songchallenge #himeshreshammiya #pawansingh999
नोट: यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं, परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 078978 68625
- कुछ देर ठहर जा
- Saccha Prem
- आज वो ईशकजादा .. आपके सामने है.. 🙏🙏#love
- #ghazal जवां है दो दिल.....
लबों को लबों से मिलने दो,
जवां है दो दिल एक फुल खिलने दो ।
नजर मिलाने से पहले तुम नजर दिखाते हो,
खुश है कोई किसी मे दिखने दो...
जवां है दो दिल एक फुल खिलने दो ...
तलाश थी सदियों से आज मिला है कोई,
दिल डूबा है किसी मे ग़ज़ल लिखने दो..
जवां है दो दिल एक फुल खिलने दो ...
बड़ी मासूम है मन क्यु धड़कने बढ़ाते हो,
सीखनी है इश्क़ मुझे सिखने दो..
जवां है दो दिल एक फुल खिलने दो...
हो जायेगा जखम सुई क्यु चुभाते हो,
है दरार ए लीवाज़ मुझे सिलने दो..
जवां है दो दिल एक फुल खिलने दो...
ठहरे हुए पानी मे पत्थर क्यों मारते हो,
है मुकद्दर नदियों का समंदर मिलने दो.. ..
जवां हैं दो दिल एक फुल खिलने दो...
गुजारिश है शाख पे बैठे परिंदो को मत मारो,
है जिंदगी उनकी भी मुन्ना जी लेने दो...
जवां है दिल एक फुल खिलने दो... ।
~ मुन्ना प्रजापति (उ. प्र.)
#PostViral #hindi #writer #songwriter #songlyrics #gajal #song #lyrics #lyricschallenge #indian #singer #poetrylovers
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकते हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 078978 68625
- महर्षि गर्ग की ऐतिहासिक कहानी एवं महिमा
- गुज़रा ज़माना
- आइए हम जीवन को आसान बनाएं,
कोई भी इस दुनिया से जिंदा नहीं निकलेगा। जिस जमीन के लिए आप लड़ रहे हैं और मारने को तैयार हैं, उस जमीन को कोई छोड़ गया है, वह मर चुका है, सड़ा हुआ है, और भुला दिया गया है। तुम्हारा भी यही हाल होगा। आने वाले 150 वर्षों में, आज हम जिन वाहनों या फोनों का इस्तेमाल अपनी शेखी बघारने के लिए कर रहे हैं, उनमें से कोई भी सदैव का साथी नहीं होगा। बीको, जीवन को आसान बनाओ । बहोत खुशी होती है मन को किसी को वास्तव में खुश करने मे, करके तो देखो ।
प्रेम को आगे बढ़ने दो। आइए एक दूसरे के लिए वास्तव में खुश रहें। कोई द्वेष नहीं, कोई चुगली नहीं। कोई ईर्ष्या नहीं। कोई तुलना नहीं। जीवन कोई प्रतियोगिता नहीं है। यह हमारा सौभाग्य है जो मनुष्य का तन मिला है । दिन के अंत में, हम सभी दूसरी तरफ पारगमन करेंगे। यह सिर्फ एक सवाल है कि वहां पहले कौन पहुंचता है, लेकिन निश्चित रूप से हम सभी किसी दिन वहां जाएंगे।
ये जीवन तो बिल्कुल सरल है, इसे दुखी और कठिन हम खुद ही बना देते हैं अन्य लोगों से तुलनात्मक भाव रखकर, इर्ष्या करके । हम क्यूँ दुखी होते हैं किसी की खुशी को लेकर , किसी को सफल देखकर! लेकिन नहीं...
जिस प्रेम से हमारा जन्म हुआ है हम उसी के दुश्मन हैं । बदलो खुद को दुनिया खुद ब खुद बदल जायेगी । ये संसार तो हम ही से है । जो रवैया अभी है यदि ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन सर्वनाश निश्चित है । समझो ना,,तुम्हे तो उपर वाले ने सोचने समझने की शक्ति तो दी है । यहाँ अत्यधिक लोग अपनी ऊर्जा का उपयोग किसी दूसरे को मिटाने मे कर रहें हैं । ऊर्जा सही दिशा में लगाओ । जरा सोचो हमारे देश में 140 करोड़ लोग हैं, यदि सभी लोग एक दिशा में चलें तो हम कहा पहुँच सकतें हैं..... सोचो और चलो..... ।
~ Author Munna Prajapati
- धर्म का गीत
- मैं कौन हूॅं
- आज आनलाइन गेमिंग के आदी हो चुके हैं अधिकांश बच्चे
- शीर्षक: आज का व्यापारिक प्रेम 🙏✍️#post #painting #poetry #writing by Munna prajapati, fallow for more Author :- "Meri Lekhani"
- तुजे क्या कहु?
- बुद्ध पूर्णिमा
- " जैविक खेती "
- मैं राजकीय विद्यालय हू
- दहेज हार गया.. बलात्कार जीत गया..
- चाह परवाज़ की
- दिन
- आत्महत्या : हत्या आत्मा की या ज़िन्दगी की ??
- नये पासे
- क्या भरोसा
- कलंक
- रण होगा..
- #lyrics #hindi मै आज नही कल हो जाऊंगा..
मै आज नही कल हो जाऊंगा
तुमसे होकर गुजर जाऊंगा ..
तुम मेहसुसु करोगी मुझे,
याद भी करोगी मगर.... मै
तुम्हे नही मिल पाऊंगा, वो पल हो जाऊंगा...
मै आज नही.. कल हो जाऊंगा... ।
वो कल जो बितकर कभी वापिस नही आया,
वो पल जो ठुकराकर सभी ने पछताया ।
बढ़ेंगी दिल की बेताबी,
अश्कों से भर जायेंगी, ये निगाहें शराबी ।
ढुढेंगी नजरें तुम्हारी जब ,
आखों से ओझल हो जाऊंगा...
मै आज नही कल हो जाऊंगा...
होकर तुमसे गुजर जाऊंगा,
तुम...... याद..... तुम्हे...
मै आज नही कल हो जाऊंगा.... ।
कदर नही है तुझको अभी जिस मोहब्बत का,
हकीकत में कीमत समझोगी मेरी चाहत का ।
खेलेगा जब कोई तुम्हारे जिश्म से,
मिलोगी जब तुम, मर्द के अनोखे किस्म से ।
तड़पोगी हर पल, सोचोगी मुझको,
जब मै उल्फत मे असफल हो जाऊंगा...
मै आज नही कल हो जाऊंगा..
होकर तुमसे गुजर जाऊंगा,
तुम.... याद...... तुम्हे.....
मै आज नही कल हो जाऊंगा.... ।
#songlyrics #song #songwriter #post #PostViral #sadness #love #lovefaliure #pawansingh999 #shilpiraj #khesari #writing
नोट :- यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । और किसी भी तरह का गीत चाहिए तो संपर्क करें । धन्यवाद🙏
- #hindi #lyrics कितनी खूबसूरत रागिनी है...
आज कितनी खूबसूरत रागिनी है,
मै हूँ पर तेरी ही कमी है सनम.... २
लब पे हंसी है मेरे ....
आँखों मे नमी है सनम.... .. २
आज कितनी खूबसूरत रागिनी है...
जलता रहे ,दीपक प्यार का,
बुझने ना देंगे कभी....
आना ही है, आ जाओ ना,
मिटा दो ये दूरियाँ अभी... २
दिल तो धड़कता है... मगर
जी नहीं पाते हैं हम.... २
आज कितनी खूबसूरत रागिनी है,
मै हूँ पर तेरी ही कमी है सनम....
ये सारा जहाँ, है तुझमे बसा,
दुनिया तो तु है मेरी....
इन आँखों में है, तु ही सांसों में है,
रूह को जरूरत है तेरी.... २
तु जिंदगी बन गयी...
अब कोई ना कमी है सनम... २
आज कितनी खूबसूरत रागिनी है,
मै हूँ पर तेरी ही कमी है सनम....
~ मुन्ना प्रजापति
#life #singer #songwriter #songlyrics #virals #songwriting #writer #pawansingh999 #shilpiraj #himeshreshammiya #sanu #alkayagnik
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहतें हैं तो कर सकते हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- आज के अंधविश्वास के लिए,
भगवान् श्री कृष्ण ने गीता में आज्ञा दी है तर्क करने की सच्चे धर्म को समझने की...! #bhagwatgeeta #mahabharat जानो.. मानो नहीं... 🙏 लोग आज कल व्यवहार नही व्यापार करतें हैं ।
- जोश- जुनून
- नया साल
- आप और हम जीवन के सच........ शिक्षा
- #lyrics पिरीतिया लुटा गईल रे......
देखलस एतना सुनर चीज,
हाय रे मोरी अखियाँ...
बीच में चाँद ओकरा आजु बाजू
रहली ओकर सखियाँ...
खुशबु छिटाईल हवा इतरा गईल रे..
दिल, दिल से टकरा गईल रे....
ओकरे पs पिरीतिया लुटा गईल रे..
हम तs नादान इश्क़ चढ़ल परवान हो,
उनके अदा से हम तs भईनी जवान हो... २
लागे होठवा गुलाब, कजरारी अखियाँ,
चलावेले बान जान, हमरी मारी अखियाँ,
ओकरा चलले पs केतना ख़तरा भईल रे.....
दिल, दिल से टकरा गईल रे....
ओकरे पs पिरीतिया लुटा गईल रे.....
देखी सुघरायी हरिहर भईल मिजाज़ हो,
मन तs करता लव यू कह दिहिं आज हो.... २
बोले दिलवा ई का- का ,बातायी बतिया,
कटे दिनवा ना कईसे , बितायी रतिया,
ओकरा मुश्की पs केतना जातरा भईल रे....
दिल, दिल से टकरा गईल रे....
ओकरे पs पिरीतिया लुटा गईल रे..
~ मुन्ना प्रजापति
#post #virals #PostViral #love #shilpiraj #song #pawansingh999 #songlyrics #songwriter #bhojpuri #bhojpuri_song
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकते हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- मानसिक स्वास्थ्य
- आज के युग में भी डिग्री।(@दैनिक)
- किसान कहानी संघर्ष की
- #poetry शिर्षक :- " मेरे पुस्तक...गल जायेंगे "
हो रही है बारिश, मेरे पुस्तक गल जायेंगे,
जो लिखीं हैं इनमे, वो बातें कल आयेंगे,
मत छेड़ो उसे जो नादान है,
टूट जायेगा हौशला, और जो आत्म सम्मान है,
जो जन्मा है मनुष्य, बहोत महान है,
मत करना गुरुर, यह जीवन दान है,
धरती है करीब मगर, उचा आसमान है,
तुम हो अकेले भीड़ मे, ये दुनिया बिरान है,
चलो सरल रास्ते को छोड़ो,
मुख मंजिल के तरफ मोड़ो,
आरे ...एक बार तो पन्ने को पलट,
तू कुछ तो लिख ...सही या गलत,
सोचता क्या है, तू लिखना शुरू कर,
अंधेरा है... तू जिधर जायेगा रौशनी उधर आयेगी,
वो तेरी है.. तुझे मिलेगी.. किधर जायेगी,
तुम्हे बस इस पुस्तक को पढ़नी है,
सरल है, जीवन की सीढ़ी पर चढ़नी है,
आज कारवाँ आगे है, कल पीछे होगा,
जो तुमसे उच्चा है, वो तुमसे नीचे होगा,
चल पांच कदम, आगे रास्ता मिल जायेगा,
बदलेगा मौषम कामयाबी का, फूल खिल जायेगा,
बीत रही है उमर, ये दिन ढल जायेंगे,
जो लिखीं हैं इनमे, वो बातें कल आयेंगे,
हो रही है बारिश, मेरे पुस्तक गल जायेंगे ।।
✍️ Author Munna Prajapati
#viralpage #life #hindi #motivated #truth #lifequotes #poetry #poetrylovers #poemascortos #poem
नोट :- don't copy, share direct please 🙏
- बाल दिवस पर आज मैं
- कलयुग में रामराज्य की कल्पना।(@दैनिक)
- #lyrics #bhojpuri राउर मुह फेरल अईसे...
मंगिया सेनुरा सजवनी रउआ, लिहनी हमके अपनाई,
सात फेरा के सातों वचनिया, सईया जी निभायी ।.. २
ए हो सवरिया, फेरs ना नजरिया... २
ना तs नैना नीर बहादि....
राउर मुह फेरल अईसे, हमके जीते जी मुआदि... ..
नाया नौहर बानी हम, कमे बा उमीरिया,
जिनीगिया के जनी उलझावs ,
ए पिया हो.. अइसे जनी हमके बिलगावs...... ।
एको दिन ना बितल सईया,हs आज सुहाग के रतिया,
अईसे ना मुह तु घुमावs,
ए पिया हो.. हमारा के जनी तु सातावs.. ।
कवने कसुरवा ,होई गईले हमसे... २
साफ साफ हमके बातादी....
राउर मुह फेरल अईसे, हमके जीते जी मुआदि.....
सेज सजा के ,बईठल बानी कबसे, देखीं हम तोहरी रहतिया,
ए पिया हो ..करीं तोहसे प्रीत के बतिया,
चाँद जस चेहरा बा, रतिया के पहरा राजा,
एक बेरी देखs ना सुरतिया,
ए पिया हो...तनिका उठावs ना घुँघटिया.....
अठरह बरष के,सचल ई शरीरिया.. २
आजु प्रीत के रंग बरसादि...
राउर रुसल अईसे, हमके जीते जी मुआदि.....
ई कईसन समईया आजु , सोझा हमारा आईल बा,
कईसे तु लेबs आपनाई,
ए पिया हो,. कईसे के तोहे हम मनाई,
सोचल सपानावा जदि, पुरा नाही होईहे,
कईसे के जिनगी बितायीब,
ए पिया हो..अगिया जवानी के कइसे बुझाईब,
रचित सवरिया, भरs अकवरिया.. २
बितल बतिया सगरी भुलादि....
राउर मुह फेरल अईसे, हमके जीते जी मुआदि....
✍️ Author Munna Prajapati
#post #PostViral #writing #virals #life #love #imotional #writer #songwriter #songlyrics #song #pawansingh_singer #singer #chalange
नोट :- यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें है परंतु हमारी अनुमति लेकर । हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद 🙏 , ऑथोर मुन्ना प्रजापति
- किरदार
- डायरी
- आशा की मुस्कान
- आज कल न इस जगत में सब कुछ उल्टा हो रहा है /-
कोई नीति जब बनती है तो लगता है की यह सही है, हितकर है परंतु कुछ समय बाद पता चलता है की उस पर लागू नहीं होती जिसने उसे बनाया है । तो फिर.... 🥺
नदियों को माता कहा जाता है और देखें तो औसत रूप से नदियों को गंदा और दूषित करने मे हमारा ही हाथ है । तो फिर... 🥺
ये धरती हमारी माँ है । हम इसकी पूजा भी करते हैं और इस धरती पर सबसे ज्यादा दुष्कर्म ,हम ही कर रहें हैं । तो फिर...... 🥺
हमेशा प्रकृति के प्रतिकूल काम कर रहें हैं । और फिर कह रहें हैं की प्रकृति बदल रही है । नहीं....
उसे बदलने पर हम मजबूर कर रहें हैं । तो फिर..... 🥺
कोई चोर यु ही नही बनता है खुद से, गुनहगार खुशी से कोई गुनाह नही करता । उसके सामने हम ऐसे हालात खड़ा कर देते हैं की वह चोरी करता है या कोई गुनाह कर बैठता है । तो फिर.... 🥺
सामने वाला हमे इज्जत, सम्मान, प्यार जरूर देता और मुख्य रूप से देता भी है परंतु हम ही उसे बेशर्म और क्रूर बनने पर मजबूर कर देते हैं, उसे प्रतिउत्तर मे अपमान परोशकर । हम सामने वाले को अपने धन का, पद, प्रतिष्ठा का ,शक्ति का प्रताडन देकर । तो फिर... 🥺
प्रेम प्राकृतिक है । यही सृष्टि का एक मात्र आधार है । यह समाप्त हो गया अगर तो हमारा अस्तित्व समाप्त हो जायेगा । मोहब्बत करो और करने दो एक दूसरे से , मगर ...
तुम तो नफ़रत दिलों में पाल रहे हो । तो फिर.... 🥺
संत ने कहा, यह दुनिया मोह माया से घिरी हुयी है । दूर निकलो इन भावनाओं से, और तुम निकल गए । क्यूँ नही सोचा उसके बारे में, जिसने तुम्हे जन्म दिया और इस सोच के काबिल बनाया । वह स्त्री जिसको तुमने व्याह कर लाया । वह शिशु जो तुम्हारे नाम से इस धरा पर आया । तो फिर..... 🥺
✍️ Author Munna Prajapati #PostViral #post #realtalk #reallife #thoughts #writer #india #culture
- उत्तराखंड की जिया रानी
- #poetry "१५ अगस्त.... "
आज वह शख्स भी आजादी की
गाथाएँ गाते हुए नजर आया,
जिसने जाती और मजहब मे
लोगों को उलझा कर रखा है ।
उसने हमेशा बतलाया है के तुम बड़े हो,
तुम्हे बड़ा होना चाहिए और
सबसे आगे होना चाहिए,
तुम हिंदू हो तुम मुश्लिम हो
तुम सिख हो तुम ईसाई हो,
और आज मंच पर, कुछ लोगों के बीच
कह रहा था के हम भारत वासी एक हैं ।
जो अपने फायदे के लिए अपनी
शान के लिए, अपने पद के लिए
जाने कितनों को मौत के घाट उतार दिया होगा!
वह शख्श आज मंच पर, तिरंगे के सामने
इस देश को मजबूत बने रहने का
शिक्षा दे रहा था ।
जो हमेशा लोगों को कम शिक्षित
रखने का उपाय ढूंढता रहा, वह
आज मंच पर विद्यार्थियों के सामने
उच्च शिक्षा पाने की हौशला दे रहा था ।
कुछ शहीदों के बारें मे, उनका चरित्र
चित्रण कर रहा था, अल्पज्ञ लोगों को
समझा रहा था, आजादी कैसे हुयी
इसकी गाथा सबको सुना रहा था जिसने
अपने कर्मों का किताब कहीं
छुपा कर रखा है ।
बहोत बड़ी बड़ी बातें की उसने,
वह सब उसकी जुबानी थी, और
सच तो ये है की वह सब किसी की
लिखी हुयी कहानी थी ।
उसने ये नही कहा कि अस्पताल में,
मरीजों (गरीबों ) को क्यूँ रुलाते हो,
उचे पद पर बैठकर लूट पाट क्यूँ मचाते हो,
किसी मशले को हल करने मे
इतना वक़्त क्यूँ लगाते हो ।
वो लोग भी क्या अजीब थे
जो उसके चिकनी बातों के करीब थे,
तालियां बज रही थी, जय हिंद के
नारे भी लग रहे थे परंतु.....
हिंदुस्तान को जिताने का या फिर
जश्न ए जीत का भाव किसी के
दिल मे नहीं था ।
सब इसी मे डूब गए, के, कब, कैसे
और किसने आजादी दिलायी,
कितनी मुशक्कत् स्वतंत्रता सेनानियों ने
उठायी... बस इन्ही सब बातों पर
हम सबको फुसला कर रखा है ।
आज वह शख्स भी आजादी की
गाथाएँ गाते हुए नजर आया, जो
इस जमी का खाता है, इसी जमी पर
रहता है, हम लोगों के बीच जीता है मगर
भला सिर्फ अपना सोचता है,
मै भी चाहता हूँ,
आजादी की शुभकामनाएँ दूँ... पर
किसे दूँ.... किसे....... 😥
✍️ Author Munna Prajapati
#post #positivity #PostViral #poem #realtalk #reallife #public #truth #writer #life #virals
- बापू बहुत याद आते हो
- मेरी रानी बड़ी सयानी
- मेरी भारत माता
- आज जाकर सफल हुआ पुस्तक : The professional Love (पेशेवर इश्क़) का प्रकाशन कार्य l श्रेय प्राप्त हुआ l आप सभी का दिल से धन्यवाद🙏🙏 #author
- बाल गणतंत्र दिवस
- Promise Day
- जीवन मे मुश्किल वक्त
- सैन्ट वैलेन्टाइन जिनके नाम पर आज वैलेन्टाइन डे मनाया जाता है
- क्या भरोसा
- Donon ki Tadap
- हमारे गाँव का खोता भाईचारा।
- आप सब के आशीर्वाद से आज फिर मुझे एक पुस्तक में लिखने का श्रेय प्राप्त हुआ : पुस्तक- अनुभव, धन्यवाद तनिशा जी 🙏🌹💕✅#writing #penning #post ; @tanishakumari143 @thoughtfullydumb #maybefy
- भारतीय विद्यार्थियों का हाल
- मेरा पहला प्यार
- प्राकृतिक आपदाओं का कारण और हम)
- कुँवारे नाना जी
- नया साल
- मेरा जीवन!
- शवाल है आपसे, जो मन मे आये
जबाब जरूर लिखियेगा 🙏 :-
(०१) शवाल: क्या हम किसी स्त्री से प्रेम करतें है या
उसके निजी अंगों से ???
जबाब : ...........
(०२) शवाल: यदि आप कीसी स्त्री से ही प्रेम करतें हैं
उसके निजी अंगों को लेकर नही... तो
ये एहसास और समझ कब हुआ आपको ??
जबाब : ............
(०३) शवाल: आपने अपने जीवन मे
जिम्मेदारियों को कब समझा????
जबाब : .............
(०४) शवाल: आप समझते थे की आप सब जानतें हैं, परंतु
आप बहुत कुछ नहीं जानते हैं, ये एहसास
आपको कब और कैसे हुआ????
जबाब : ...............
(०५) शवाल: परिवारिक झमेल हो , (जैसे आज कल
शादी के बाद परिवार मे ,रिश्तों मे प्रेम कम हो रहा है ,
परिवार बिखर जा रहा है )
तो क्या एक लड़के को विवाह करना ठीक रहेगा?
जबाब : ................
~ मुन्ना प्रजापति
नोट : समय लेकर सोच कर जबाब जरूर लिखिये ।
मुझे इंतजार रहेगा आपके उत्तर का ।🙏
- तेरे लिए वो एहसास
- हमारी सभी बहनों के लिए यह जनकारी अवश्यक् है :-
पिछले 3 साल का डाटा, 43 लाख लड़कियों में बाझपन और 30 लाख में कैंसर पाया गया... वैलेंटाइन के बाद मुश्किल से 10 दिन के अंदर गायनेकोलोजिस्टो के पास लड़कियों की भीड़ लग जाती है...
टीवी पे ऐड आता है सिर्फ एक कैप्सूल से 72 घंटो के अंदर अनचाही प्रेगनेंसी से छुटकारा...
बिना दिमाग की लडकिया, ऐसी गोलियां जिसका न कम्पोजीशन पता होता है न कांसेप्ट…
बस निगल जाती हैं…
इन फेक गोलियों में आर्सेनिक भरा होता है यह 72 घंटो के अंदर सिर्फ बनने वाले भ्रूण को खत्म नही करता बल्कि पूरा का पूरा प्रजनन तंत्र ही खत्म कर देता है…
शुरू में तो गोलिया खाकर सती सावित्री बन जाती हैं लेकिन शादी के बाद पता चलता है ये अब माँ नही बन सकती…
तो सबको पता चल जाता है इनका भूतकाल कैसा रहा है, पर कोई बोलता नही जिन्दगी खुद अभिशाप बन जाती है…
सरकार हर साल मातृत्व सुरक्षा, जननी सुरक्षा, बेटी बचाओ जैसी योजनाओ के नाम पर करोड़ो रुपयेफुक देती है।
आज हालत ये हैं 13-14 साल की बच्चिया बैग में i-pill लेकर घूम रही है ये मरेंगी नही तो क्या होगा…
और ऐसी जहरीली चीजे वैलेंटाइन पर मेडिकल माफिया भारतीय बाजारों में जानबुझकर उतारता है...
क्युकी सबको पता है, भारत में बुद्धिजीवी वर्ग का कोई मान नही होता... पहले ये लड़कियों को जहर खिलाकर बीमारी देते हैं... फिर उसकी दवाई बेचकर अरबो रूपये कमाते हैं... जिसमे नेता भी कमाई करते हैं... क्युकी ऐसे जहर को बेचने का परमिट और उनकी चेकिंग न करवाने का काम नेता ही कर सकते हैं...
बेटी आपकी, तो उसकी जिम्मेदारी भी आपकी... इस वैलेंटाइन उसके पीछे संत महापुरुष का ही नही बल्कि आप खुद सजग रहोगे, देखने पर विरोध करोगे।
समय है वेलेंटाइन जैसे कुकर्म को बढ़ावा देने वाले घटिया मानसिकता की जगह जगह अपने माता पिता का पूजन कर देश की युवा पीढी को सुदृढ़ बनाने का...
या फिर अगर चाहते हो आपकी बेटे बेटी जमके अय्याशी करे, और बाद में कैंसर, बाझपन, STD की वजह से मर जाए और आपका बोझ हल्का हो... तो एक ही बार में सल्फास दे दो...
समस्या आपके बेटी की अय्याशी और उसके मरने से नही, समस्या होती है, जो दवाईया बेचकर विदेशी कम्पनिया हर साल हमारे देश का अरबो रुपया लुट लेती हैं उससे है... आज कल की सच्चाई।
सभी बहनों के हित मे, यह जनकारी समर्पित किया है ।
सतर्क रहो, भूलकर भी यह गलती मत करना वरना जीवन भर पछताना पड़ेगा.... ।
जनकारी स्रोत : गूगल कोरा..
- #poetry " कोई साथ चलने वाला नहीं "
दर्द मे दिलाशा हर कोई देता है मगर,
साथ देने वाला कोई नहीं ।
आज समय अच्छा चल रहा है,
मौज है, खुशी है, हर कोई साथ है, अपना है,
बुरे वक़्त मे कोई साथ चलने वाला नहीं ।
लोग हाथ थामते हैं उम्र भर के लिए,
मगर वो भी कब छोड़ दे,
कोई कहने वाला नहीं ।
मै तो कहता हूँ दोस्त, खुशियोँ मे उसे,
उसे बुलाओ ही नही जो साथ
हर गम सहने वाला नहीं ।
क्या शामी, क्या शिखर और क्या हार्दिक
पांड्या, यार जो पैसा और सफलता का
चाह रखता हो वह...
किसी के साथ रहने वाला नहीं ।
उसे तो केवल ऐसो आराम चाहिए,
उसे तुम्हारे गम में, उदास चेहरे लेकर,
सहने वाला नहीं..... ।
आप रुक सकते हो, उतर सकते हो,
रिश्तों का मोड़ देखकर मगर..
वह हरगिज उतरने वाला नहीं ।
✍️ Author Munna Prajapati #virals #life #reality #beocken #sad #poem #hindi #lovestory #loveyou #writer #writing
- हिसाब किताब
- #poetry शिर्षक :"बहोत बड़ी दौलत है,औरत की वफादारी "
बहोत समझदारी है जो की है
जीवन जीने की तैयारी,
बहोत बड़ी दौलत है एक औरत की वफादारी ।
निभाना है तुम्हे घर की प्रत्येक जिम्मेदारी,
अपने फर्ज़ों मे कभी ना करना कोई होशियारी ।
माँ और पत्नी के बीच
जो हो जाए अनाकानी अगर,
खयाल रहे, तुम कभी ना करना
पत्नी की तरफदारी ।
तुम तड़पो, जलो, भटको
कोई नही है तुम्हे ढूढने वाला ,
आज तक किसी ने नही समझी मर्द की लाचारी ।
अनपढ़ औरत को हर कोई ब्याह कर ले जाता है,
पर लड़कियाँ ब्याहती है लड़का सरकारी ।
बेटी झगड़ती है हर रोज अपनी भाभियों से,
और माँ को चाहिए दामाद व्यवहारी ।
बगैर दौलत मर्द की कोई एहमियत नही,
अब जाकर की है तूने पैसे कमाने की तैयारी ।
इज्जत, मोहब्बत, वफा सब कुछ बिकती है ,
तुम खरीद सकते हो हर किसी की तरफदारी,
बहोत बड़ी दौलत है एक औरत की वफादारी ।।
Author Munna Prajapati
#love #view #sad #virals #thoughts #viralpage2024 #truth #truth_of_life_challenge #poem #poetry
- कल रात भर
Browse Other Words By Clicking On Letters