shabd-logo

Ek aur kahani

17 June 2024

8 Viewed 8

सफर अधूरा है मेरा लेकिन , अभी भी थकी नहीं हूं मैं....

आज वक्त नहीं है मेरा , पर जीना छोड़ नहीं है मैंने ।

जब कभी भी हम किसी किताब को पढ़ते हैं या फिर कोई मूवी देखें टीवी सीरियल देखें या फिर कोई मोबाइल पड़े हर उसे कहानी में  दो लीड कैरेक्टर होते हैं , जिसमें एक मेल और दूसरा फीमेल होता है।

हम कहानियों को पढ़ते पढ़ते हैं यह कहानियों को सुनते हुए यह देखते हुए यह भूल जाते हैं कि यह जो दो में कैरेक्टर है उसके अलावा भी दुनिया में लोग होते हैं उनकी कहानी होती है उनकी तकलीफें होती हैं उनका अपना दर्द भी होता है जिसे हम महसूस ही नहीं कर पाते क्योंकि हम उन चीजों को देखने में लग जाते हैं जो हमें दिखाया जाता है यानी एक ऐसा नायक या नायिका इसकी जिंदगी में बहुत तकलीफ है एक लड़का जो किसी लड़की की जिंदगी में आता है और उसकी जिंदगी बदल देता है या फिर एक लड़की जो किसी लड़की की जिंदगी में जाती है या तो उसकी जिंदगी बदल जाती है या फिर खुद की।

दुनिया में चाहे जितनी भी किताबें लिखी गई हो उन कहानियों में एक चीज हमेशा दिखाया जाता है एक था राजा एक थी रानी या तो दोनों प्यार में मर मिटेंगे या फिर दोनों एक दूसरे से मिल गए।

कहानियों को बताते बताते इन कहानियों को दिखाते दिखाते हम हमेशा यह भूल जाते हैं इसके अलावा भी जिंदगी में कई कहानियां होती है कई तकलीफें होती हैं जिसे हम नजर अंदाज कर देते हैं।

एक सिंपल सी लड़की की कहानी एक सिंपल सी हाउसवाइफ की कहानी एक ऐसी लड़की की कहानी इसके पास कुछ नहीं है एक नॉर्मल से जिंदगी है लेकिन सपने काफी पड़े हैंपर कुछ वक्त कुछ सिचुएशन सपनों को खत्म कर देता है जीने की इच्छा खत्म कर देता है खुशियों को तबाह कर देता है कुछ ऐसी भी कहानी होती है जिनके अंत अच्छा नहीं होता या फिर यूं कहा जाए जिसका अंत ही नहीं होता वह कहानी बस चलती रहती है जिसे लोग ना तो सुनना पसंद करते हैं और ना देखना क्योंकि वह हमारी कहानी होती है वह हम सब की कहानी होती है।

इस प्लेटफार्म के जरिए मेंमेरी हमारी हम सब की कहानियों की कुछ वह हिस्से आप सबके साथ शेयर करना चाहूंगी जिसे हम हमेशा अनदेखा कर देते हैं जो हमारे दिल के सबसे करीब होता है.........

Continue....

More Books by Aakashi

3
Articles
Mere Shabd
0.0
Ye kuchh aisi baaten hai jo her koyi share karna shahata hai lekin kabhi sharm se to kabhi dar se kabhi kisi se nahi kah pata..... Bas un kahaniyon ko mai apne shabdon ki mala bana rahi hun...!