#डिजिटलीकरण---
आज के तकनीकी युग में हर वस्तु की मार्केटिंग बड़ी आसान हो गई है।
मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से प्रचार प्रसार बहुत आसान हो गया है।
आप क्लिक करते ही घंटों का कार्य मिनटों में कर सकते हैं।
घर बैठे पैसे निकालने और भेजने का काम बखूबी से कर सकते हैं।
सामान का बेचान और खरीद फरोख्त भी सहजता से कर सकते हैं।।
बड़े कारखाने और मझोले व्यापारी अधिक लाभ इस सेवा का उठा सकते हैं।
लघु उद्योग की प्रदर्शनी को डिजिटल मीडिया से शानदार प्रस्तुति देकर अपना प्रभुत्व स्थापित कर सकते हैं।।
साथ ही कुछ सावधानियां बरतनी लाजिमी है कि दुष्ट लोग दुरपयोग कर आपको क्षति पहुंचा सकते हैं।।
अतः आज के दौर में डिजिटल मीडिया फायदेमंद साबित होता है।।
स्वलिखित ---कविता---८-१०-२३
रामसेवक गुप्ता✍️
आगरा यूपी