shabd-logo

आज भी ऐसा होता हैं!

27 September 2022

54 Viewed 54
मै कुछ ऐसा सोच बैठी ,
जमाना बदल चुका है ,समय खूब आगे बढ़ गया है ।  सोच भी शायद बदल गई है ।

अब मैं समझदार हो गई हूँ, किस से क्या वार्तालाप करना है इतनी समझ रखती हूँ। अरे अब तो शायद अगर लड़कों से दोस्ती हो , तो भी कोई एतराज नहीं होगा । आखिर वो भी तो इंसान ही है ।

देर रात तक अगर, दूरभाष मे बात हो रही हो , तो कोई शक्की सवाल नही पूछेगा। आखिरकार अपने माँ बाप के सामने पली बड़ी हूँ,  थोड़ा-बहुत तो विश्वास करो ।


माना , जमाना बदल गया है , बुराईयां बड रही है , अपनो पर भी विश्वास करना कठिन हो रहा है । 

पर सभी लोग इतने भी बुरे नहीं हैं जितना हम सोचते हैं।

 अगर कोई इस दुनिया में विश्वास ही नहीं करेगा तो फिर यह दुनिया कैसे चलेगी?



 बड़े हो गए हैं समझदार हैं अब। अपनी दोस्त को परख सकते हैं कौन सही है कौन गलत है। अपनी दुनिया को खूबसूरत बना सकते हैं अब हम खुद। 

माना कि इतने भी बड़े नहीं हुए हैं कि मां-बाप की इजाजत के बिना ही कुछ भी कर बैठे पर कुछ तो कर ही सकते हैं। इसलिए सोचा कि कम से कम मुझे मेरा दोस्त अपनी पसंद का हो जिससे मैं रोज बातें करो अपनी खुशियां बांटो उसकी कुछ सुनो अपने कुछ बहुत सारी सुनाओ और दुनिया बहुत हसीन है ऐसे दोस्त बहुत कम मिलते हैं और जब मैंने ढूंढ लिया है तो किसी को क्या एतराज हो थोड़ा तो विश्वास करो ना मेरे विश्वास पर उसकी दोस्ती के विश्वास पर ।



 सब इतने भी बुरे नहीं होते जितना हम सोचते हैं और दुनिया दिखाती है। लड़कों से दोस्ती कोई बुरी बात नहीं है। दुनिया बदल रही है थोड़ा सोच को बदलो अब।


मैं भी ना कुछ ऐसा ही सोच बैठी हूं। 

लड़कों से दोस्ती अब आसानी से कर पाएंगे खुलकर जी पाएंगे और खुल के बात कर पाएंगे ना किसी की रोक टोक कुछ नहीं बस आजादी से अपनी जिंदगी जी पाएंगे।


 तो क्या करें समाज आज भी नहीं बदला है और उनकी सोच आज भी नहीं बदली है दुनिया बदल गई है हम 21वीं सदी में आ गए हैं चांद पर जा रहे हैं?

 दुनिया मंगल ग्रह पर बसने का सोच रहे हैं और आज भी हम लड़कों से दोस्ती करने के लिए इतना हिचकिचा रहे हैं कि जैसे कि वह कोई और ही हो इंसान नहीं।


अब आप ही देख लो मैं भी कुछ भी सोच बैठी थी कि दोस्ती आसान हो जाएगी , कोई एतराज नहीं होगा ।

 पर इस दोस्ती पर भी आज भी रुकावट है इतने सवाल है सबकी शक्की नजरें हैं और क्या क्या?


 क्या लड़कों से दोस्ती करना गलत है उनसे बातें करना गलत है?


 कब हमें एक खुली सोच मिलेगी अपने ही परिवार में हमें आजादी मिलेगी?


Dharminder Joshi

Dharminder Joshi

मुस्कान जी, सुंदर लेख है, किन्तु सिर्फ लड़कियों को आज़ादी देने से क्या सब ठीक हो जाएगा.??? आप सुनती व देखती ही होंगी जो लड़कियां लड़कों से खुल कर मिलती हैं, अधिकतर उनका व्यवहार अपने मित्रों से भिन्न अन्य लोगों से कितना कुटिल होता है... वहीं दूसरी तरफ जो लड़कियां किसी भी कारणवश किसी की मित्रता को स्वीकार नहीं करती, उनके अनुसार नहीं चलती (चाहे वह अन्य लड़कियां हों या लड़के) उनके साथ कैसा कैसा होता है, और ऐसे मामलों में लड़कीयां भी सारी हदें पार कर जाती हैं.?? आपकी लेखनी सुंदर है, इस विषय पर भी विचार रखें... 🌺🌺🙏🌺🌺

4 October 2022

Muskan

Muskan

12 October 2022

जी जरूर, लिखूँगी। आभार

14
Articles
Muskan's Diary
0.0
A diary with a lots of feelings. Here you will get to read the simplicity of words used to describe the each happenings of our life and world in a short way. Hope you will enjoy reading my diary .
1

आज भी ऐसा होता हैं!

27 September 2022
6
1
2

मै कुछ ऐसा सोच बैठी ,जमाना बदल चुका है ,समय खूब आगे बढ़ गया है । सोच भी शायद बदल गई है ।अब मैं समझदार हो गई हूँ, किस से क्या वार्तालाप करना है इतनी समझ रखती हूँ। अरे अब तो शायद अगर लड़कों से दोस

2

A day for thyself

27 September 2022
7
1
0

Living in 21st century, Imagining living without internet!Just for a day ?????Seems habitual. Let's remake ,A day for thyself!Just being away ,From the digital world ;Just for your soul .Com

3

The four letter word !

27 September 2022
6
1
2

You have come across a lot of 4 letter words. But this word is much-needed and should be alive in each ones lives.The super young word - HOPE .Hellooooo ,Pretty ladies ,& handsome men !Time

4

Natural disaster - A sign to change

29 September 2022
2
1
0

I am an disastrous event,I occur all over the world .I have left none,I show no partiality, I am an obstacle, To every underdeveloped, developing and developed places ;I am also a warn

5

A flip flop

30 September 2022
2
1
0

The gaming world,Entertains with internet, Keeps the engagement, By flipping the brain,Build skills,Improves multi-tasking,Enhances the memory,Develop concentration ,Makes us mentally active

6

Wings to feelings

3 October 2022
1
1
0

Art therapy is one of the finest to therapy. Which makes your instrument speak , when you hesitate. It's sometimes the medium of communication. Every mood possess an art to describe his/her feel.

7

भाग्य से कर्म तक

6 October 2022
2
1
0

भाग्य पर विश्वास रखो, पर कर्म करना मत भूलो, आगे बढ़ते चलो, आगे बढ़ते चलो ।तुम रुक गए???पर समय नहीं, कर्म का चक्र भी चलता रहेगा, इसलिए....कर्म करते रहो, फल की चिंता मत करो

8

Being suppressed

7 October 2022
1
0
0

The thing I regret the most from the day I got matured is being suppressed, suppression of feelings , desires . When I look back of my 20 years , I feel happy for being the most blessed to own s

9

My valuables

12 October 2022
0
1
0

Common among all, Left unseen , Not material thing ,But realistic enough ,Not silver and gold ,But more than that ,Yes , yes , you read it right ,The smile you wear ,The thought running in ,

10

The fast for love

13 October 2022
1
2
0

Karwa Chauth, A festival of India,Celebrated by married women, Who fast the whole day,Without water and food,Wait for the night, To see the moon,And break her fast,Amidst the night,She

11

The vulnerable side of digi illiteracy

14 October 2022
2
1
0

In the modern era,digital literacy is mandatory!To improve efficiency, To have access to things,For fulfillment of some stuffs,With digi happiness in our lives.Yet , there are some digi gaps,whic

12

A deadly poison - Fake News

29 October 2022
3
2
3

Whenever we hear the word NEWS what we think ???We think it as an medium of communication all over the world. It brings the world happenings before our eyesight in a very short and sweet m

13

Marketing of education

28 November 2022
0
1
0

A new product came into launch, named Education. Today each one is trying to make control over it as an medium of business. In our day to day life , we seek lot of marketing .One of is Education

14

A medium to show off truth

29 November 2022
0
1
0

Press a medium,Show off is its nature,A balancing wheel,For an democratic country ;To raise voice,To run back of truth,Press is to show off,To show off,On stage .It calls for freedom,To show their sto

---