shabd-logo

" जैविक खेती "

23 September 2022

44 Viewed 44
🌷🌷🌷 जैविक खेती 🌷🌷🌷

लहलहाते खेत हमारे ,
मन को मोह लेते हैं ,
जीवन के प्रत्येक पन्नो में,
अपना नाम लिख देते हैं ।

तस्वीर उनकी रगो में बहती,
हम अनदेखा करते हैं ,
भूल जाते उपकार उनकी ,
इस लिए आज हम मरते हैं ।

उनके प्यार में जहर घोला ,
जहरों से हम सिचते है ,
रूप बदलने को खातिर ,
कारखानों में अन्न को भेजते हैं ।

परिमाण से अधिक उपज खातिर,
नये-नये जहर उपयोग करते हैं ।
किटनाशक भी जहर संयुक्त ,
उपयोग नेत्र बंद करते हैं ।

अल्प आयु कि ओर हम जाते ,
रोगो को आमंत्रण देते हैं ,
कृषि के नाम पे भड़कते हम ,
अन्नो को इच्छित रहते हैं ।

देशी नस्ल की गौवंश ,
है लुप्त के कगार पर ,
थी.. अहम भूमिका कृषि जगत में,
विसराना हुआ रफ्तार पर ।

रसायनों का दुष्प्रभाव ,
वर्षों से चलता रहा ,
हो रही बढ़ोतरी इनकी ,
जैविक उत्पाद खल्ता रहा ।

जैविक उत्पाद सर्वोत्तम ,
स्वस्थ जीवन कि कुंजी है ,
राष्ट्र का गौरव कृषि हमारी ,
यहीं हमारी पुंजी है ।

आर्य मनोज, २३.०९.२०२२

More Books by Manoj Kumar Kushwaha

1

" नारी शक्ति का दुरुपयोग "

21 September 2022
1
0
0

👃👃👃🌷नारी शक्ति 🌷👃👃👃तु अमृतमयी तु जन्मदात्री ,तु ही हमें संयोयी है ,खड़ा किया चलना सिखाईं ,पहचान एक - एक कराईं है ।ईंक तुही तेरी रूप अनेक , सर्वत्र तेरी ही माया है ,रक्तो कि धारा बहाने वाल

2

" जैविक खेती "

23 September 2022
1
0
0

🌷🌷🌷 जैविक खेती 🌷🌷🌷लहलहाते खेत हमारे ,मन को मोह लेते हैं ,जीवन के प्रत्येक पन्नो में,अपना नाम लिख देते हैं ।तस्वीर उनकी रगो में बहती,हम अनदेखा करते हैं ,भूल जाते उपकार उनकी ,इस लिए आज हम मरते हैं

3

" बुलेट ट्रेन "

14 December 2022
3
0
0

🚄🚄🚄🚄बुलेट ट्रेन🚄🚄🚄🚄 💚💚💚💚🌷✍️🌷💚💚💚💚 बुलेट प्रुफ से दिल बचाकर , बहुत समय गुजारी , अब बचेंगे समय हमारी , बुलेट ट्रेन हुई जारी । आधुनिक तकनीक गर्व हमारी , नवयुग के निर्माण है , आंतरिक स्वा

---