आज तक मुझे किसी से प्यार नहीं हुआ न ही किसी से दिल की बाते बताने गए। आज मेरा उम्र लगभग 27 साल है मुझे न ही स्कूल में किसी लड़का से प्यार हुआ न ही मुझे लव पसंद था । हम हमेशा से अपने दोस्तो के साथ खुश रहती थी । जो समय बचता था हम अपने पढ़ाई पर ध्यान देती थी । बहुत शहर भी घूमी जॉब भी की मगर मुझे किसी लड़के से प्यार नहीं हुआ।
आज मेरी हालत ऐसा हो गया की उनके बिना कुछ भी अच्छा नहीं लगता और प्यार भी हुआ तो ऐसा लड़का से जो मेरे साथ पढ़ता था। उसके प्यार का जादू ऐसा चला मैं अपने आप को नही रोक पाई। जो लड़का कभी मुझ से बात नहीं करता था ओ आज मेरे दिल के इतना करीब होगा हमने कभी सोचा भी नही।
उसकी बाहों में बहुत सुकून मिलती है उसको मैं हमेशा से खुश देखना चाहती हूं जब ओ मेरे सामने रोता है तो कलेज में अजीब सी टीस होती है। क्या करू पता नही क्यू उस से दूर जाने से डरती हूं। उसको पूरी जीवन साथ देने का वादा कर दी कसम खा लिए मगर हर सप्ताह हम दोनो एक दूसरे से नाराज हो जाते है। कल होली था उससे मिलने गई सोची की ये मेरा पहला होली है हम दोनो एक दूसरे के गालों पर अबीर लगाते मगर उसके पास जाते ही फिर से लड़ाई हो गई । मेरा हाथ पैर कापने लगता है मैं बहुत दुखी हो गई । ओ कभी भी मेरे प्यार को नही समझ पाया । फिर भी ये मेरा पहला प्यार है उसको कैसे भुल जाऊ।