shabd-logo

बाल गणतंत्र दिवस

8 March 2024

4 Viewed 4

      बाल गणतंत्र दिवस 

आज गणतंत्र दिवस है पर चीनू,स्वीटी और पिंकी तीनों बगीचे में उदास बैठे है। क्योंकि उन तीनो की स्कूल में छोटे बच्चो को 26 जनवरी को स्कूल नही बुलाया है और उन तीनो का ही गणतंत्र दिवस को मानने का बहुत मन है। तीनो दोस्तो का आज खेलने में भी मन नहीं लग रहा था। वे ये सोच रहे थे की वो इस पावन पर्व को कैसे मनाए।तभी स्वीटी को एक उपाय सूझा।उसने चीनू और पिंकी दोनो को अपने पास बुलाया और कहा कि हमे स्कूल नही बुलाया तो क्या हुआ,क्यों न हम तीनो इस बगीचे में ही अपना गणतंत्र दिवस मनाए”हमारा बाल गणतंत्र दिवस” स्वीटी ने कहा कि हम तीनो अपने अपने घर से मिठाई और सजावट के सामान ले कर आ जाते है।चीनू ने खुश होते हुए कहा की में तिरंगा झंडा ले कर आ जाऊंगा।बस फिर क्या था।तीनो अपने अपने घर गए और घर से कुछ सजावट के सामान और मिठाई ले कर आ गए।उन तीनो ने बगीचे को अच्छे से सजाया।फिर तीनो से बड़ी शान से तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान गाया।पिंकी ने एक देशभक्ति कविता भी सुनाई। फिर तीनो ने मिल कर मिठाई खाई।इस तरह तीनो दोस्तो ने अपना बाल गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया।

More Books by Shalini Chauhan

3
Articles
शालीन
0.0
यह किताब छोटे बच्चो के लिए उपयोगी है ,इस किताब में मजेदार तरीके से बच्चो को कई सारी ज्ञानोपयोगी और नैतिक बाते सिखाई जा सकती है।
1

सिक्के का भारत भ्रमण

8 March 2024
1
0
0

     सिक्के का भारत भ्रमण  “गोल मटोल एक रुपये का सिक्का था। भारत भ्रमण करना चाहता था”।। “रहता था वो बहुत दूर । ऑटो में बैठ कर पहुंचा जयपुर”।। “जयपुर से ली थी उसने बस की सवारी। वहा मिल गया उसका द

2

आशा की मुस्कान

8 March 2024
0
0
0

आशा की मुस्कान  गुड मॉर्निंग मैम ... गुड मॉर्निंग बच्चो....."मैं आपकी नई मैडम हूँ मेरा नाम है आशा. अपना परिचय देते हुए आशा की आंखों में एक अजीब सी चमक थी। क्योंकि आज आशा का राजकीय सेवा के अंतर्गत विद

3

बाल गणतंत्र दिवस

8 March 2024
0
0
0

      बाल गणतंत्र दिवस  आज गणतंत्र दिवस है पर चीनू,स्वीटी और पिंकी तीनों बगीचे में उदास बैठे है। क्योंकि उन तीनो की स्कूल में छोटे बच्चो को 26 जनवरी को स्कूल नही बुलाया है और उन तीनो का ही गणतंत्र दि

---