बाल गणतंत्र दिवस
आज गणतंत्र दिवस है पर चीनू,स्वीटी और पिंकी तीनों बगीचे में उदास बैठे है। क्योंकि उन तीनो की स्कूल में छोटे बच्चो को 26 जनवरी को स्कूल नही बुलाया है और उन तीनो का ही गणतंत्र दिवस को मानने का बहुत मन है। तीनो दोस्तो का आज खेलने में भी मन नहीं लग रहा था। वे ये सोच रहे थे की वो इस पावन पर्व को कैसे मनाए।तभी स्वीटी को एक उपाय सूझा।उसने चीनू और पिंकी दोनो को अपने पास बुलाया और कहा कि हमे स्कूल नही बुलाया तो क्या हुआ,क्यों न हम तीनो इस बगीचे में ही अपना गणतंत्र दिवस मनाए”हमारा बाल गणतंत्र दिवस” स्वीटी ने कहा कि हम तीनो अपने अपने घर से मिठाई और सजावट के सामान ले कर आ जाते है।चीनू ने खुश होते हुए कहा की में तिरंगा झंडा ले कर आ जाऊंगा।बस फिर क्या था।तीनो अपने अपने घर गए और घर से कुछ सजावट के सामान और मिठाई ले कर आ गए।उन तीनो ने बगीचे को अच्छे से सजाया।फिर तीनो से बड़ी शान से तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान गाया।पिंकी ने एक देशभक्ति कविता भी सुनाई। फिर तीनो ने मिल कर मिठाई खाई।इस तरह तीनो दोस्तो ने अपना बाल गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया।