Meaning of आगे को बढ़ाव in English
- The falling down of a part through the orifice with which it is naturally connected, especially of the uterus or the rectum.
- To fall down or out; to protrude.
Meaning of आगे को बढ़ाव in English
English usage of आगे को बढ़ाव
Synonyms of ‘आगे को बढ़ाव’
Antonyms of ‘आगे को बढ़ाव’
Articles Related to ‘आगे को बढ़ाव’
- कड़कती बिजलियां...
- मौत की दुआ...
- 🧑🍳 कुंदरु की चटनी 🫕
- गेम ओवर...
- हर रातों को पूनम कह दूँ
- हारे हुए को और क्या हरा ओगे
- सखा
- अपनी बातों को ही मनवाया करता हूँ
- वो सर्द रात...
- काश हम बच्चे ही रहते कवि: निशांत कुमार
- वो सर्द रात- 3
- "ऑस्ट्रेलिया में भारतीय शैक्षिक डिग्री को मान्यता देने की जटिलताओं को नेविगेट करना"
- "श्रीमदभागवत गीता पर स्व के भाव। "{1}
- जीवन की गति
- हकीकत
- मेरी कहानी मेरी जुबानी
- रात अमावस की काली
- बलिदानी सिपाही
- Love shayari..
- दैनिक न्यूज
- इंसानियत
- "आलिंगन परिवर्तन: व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास की कुंजी"
- #poetry शीर्षक : " एक पल तो गुजारा है तूने "
चलो उम्र ना सही,
मेरा एक लम्हा तो सवारा है तूने,
वादा किए आखिरी सास तक की,
पर होते ही उड़ गए...
चलो जिंदगी का,
एक पल तो गुजारा है तूने ।
तबाह कर गया मुझको,
लब्जों मे बया भी नही कर सकता,
किया कितना खसारा है तूने,
पतझड़ का मौसम हो गयी है जिंदगी,
मेरा छीना एक - एक सहारा है तूने ।
मेरी मुश्किलें... उम्र के साथ
बढ़ती जा रही है,
कैसे कह दूँ...
दर्दों से मुझको उबारा है तूने,
जो तुम चल दिये..
अपनी यादों को भी लेकर जाते,
खुद को बसाकर...
अपने दिल से मुझको, नकारा है तूने ।
ये हवाएँ... ये फिजायें...
खुशबु नही लाती... अब...
पहले की तरह,
लगता है गुलशन को भी
बदन से उतारा है तूने,
वो लबों की मुश्कान तेरी...
ख्वाबों मे भी दिल को चिर जाती है,
जाने क्यूँ... और कैसे...
मेरी मोहब्बत को, किया किनारा है तूने ।
वफा, एहतराम.. जो कुछ भी है,
तेरे - मेरे दरमियाँ.. इश्क़ में
सारा का सारा.. हमारा है,
ऐ साथी , साथ छोड़ जाना तेरा,
हर शाम गुजारती है मयखाना मेरा,
संभलना कहीं तुझे भी
कोई छोड़ ना जाए...
किया गलत इशारा है तूने ।
वादा किये आखिरी सास तक की
पर होते ही उड़ गए,
चलो जिंदगी का....
एक पल तो गुजारा है तूने..... ।।
✍️ Author Munna Prajapati
#post #virals #love #sadness #new #sad #sadlife
- निशब्द
- चमचागिरी
- सरकारी नौकरी
- आज भी ऐसा होता हैं!
- Futuristic
- लॉकडाउन में पड़ोसन टीचर को चोदा- 1
- सौगंध से अंजाम तक
- भाग-4 "जानती थी वो "
- त्रिया चरित्र की प्रिया।।
- आशा
- Evaluate the Work
- रहस्यमय द्वीप भाग 1
- वो सर्द रात- 4
- कुछ तो है
- Dil ♥️♥️ ki baat
- कृष्ण छवि
- सत्य होता सामने
- Be my side O! Father ( Rigveda 1. 1. 9 )
- Shri Ram
- '"' सुझाव किचन से 🫕
- धाराओं में बदलाव
- समझ
- इश्क़, बेरोज़गारी और जज़्बात
- “जानती थी वो”
- लॉकडाउन में पड़ोसन टीचर को चोदा- 2
- "'"🧑🍳 मूंग दाल के चिले की सब्जी ""🫕
- छलिया है मन
- हमारा दिल
- मत कहो
- रेलयात्रा
- कहानी अभ्यास
- बिहार का गौरवशाली इतिहास
- Nikhar rahe hai
- दीपावली की लोककथा
- मेरे प्रथम शिक्षक
- भारत में केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस
- आप सब को नवरात्र शुभकामनाएं
- कुछ ग़ज़ल सी
- कितनी मासूम होती है बेटियां
- Power of Vote
- कहाँ छिपा है
- प्रयास
- Ek aur kahani
- गुरु शिष्य
- टूट गई एक कली
- क्या आप भी क्लियर करेंगे एग्जाम
- Judgement
- दोहे- दर्शन
- वो सर्द रात- 2
- भारत में डाक टिकट
- अनादि
- जंजीरें
- दूरियों का खूंटा
- पल्लू में बंधे पत्थर
- जीवन
- "भाषाई विविधता का संरक्षण: अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का महत्व"
- गरम चाय की प्याली
- हे ईश्वर अवतार लो
- शातिर दुनिया
- भाग्य से कर्म तक
- #poetry " कीस कदर तड़पता हूँ, तुम्हारी याद में "😥😰💔👇
कैसे बताऊँ, कैसे बताऊँ मै तुम्हे,
किस कदर तड़पता हूँ तुम्हारी याद मे,
प्रत्येक को किनारा किया,
हर एक चीज था, तेरे बाद मे,
क्यूँ गवारा नही इश्क़ मेरा, ऐ खुदा,
आखिर क्या कमी थी मेरे फरियाद मे ।
कोई भी नही मेरे आशुओं को पोछने वाला,
सुख गए मेरे नैना रोते - रोते,
वो क्यूँ गैर हो गए, अपना होते - होते,
सब कुछ खो दिया मैंने, उनको खोते - खोते,
कभी सो जाऊंगा हमेशा के लिए,
यू हीं सोते - सोते,
तू ही बता.. कब अंतर किया मैंने,
वफा की रियाज़ मे,
कैसे बताऊँ, कैसे बताऊँ मै तुम्हे,
किस कदर तड़पता हूँ तुम्हारी याद मे ।
वो तुम्हारी मीठी बोली ..याद आती है,
मुझसे वो तेरी, हँसी ठिठोली याद आती है,
एक रोज लगाया था मैंने, वो तेरे बालों
की चमेली याद आती है,
होली के दिन की रंगोली याद आती है,
जो बचपन में तेरे संग खेला था मैंने,
वो आँख मिचोली याद आती है,
दिल मचल उठता है जब,
कोयल बोलती है तुम्हारी आवाज में,
कैसे बताऊँ, कैसे बताऊँ मै तुम्हे,
किस कदर तड़पता हूँ तुम्हारी याद मे,
प्रत्येक को किनारा किया, हर एक चीज
था.. तेरे बाद में,
कैसे बताऊँ.. कैसे बताऊँ मै तुम्हे... ।।
Author Munna Prajapati
#virals #sadness #love #lovefaliure #sadstatus #sad #brocken #heartbroken
- आज कल न इस जगत में सब कुछ उल्टा हो रहा है /-
कोई नीति जब बनती है तो लगता है की यह सही है, हितकर है परंतु कुछ समय बाद पता चलता है की उस पर लागू नहीं होती जिसने उसे बनाया है । तो फिर.... 🥺
नदियों को माता कहा जाता है और देखें तो औसत रूप से नदियों को गंदा और दूषित करने मे हमारा ही हाथ है । तो फिर... 🥺
ये धरती हमारी माँ है । हम इसकी पूजा भी करते हैं और इस धरती पर सबसे ज्यादा दुष्कर्म ,हम ही कर रहें हैं । तो फिर...... 🥺
हमेशा प्रकृति के प्रतिकूल काम कर रहें हैं । और फिर कह रहें हैं की प्रकृति बदल रही है । नहीं....
उसे बदलने पर हम मजबूर कर रहें हैं । तो फिर..... 🥺
कोई चोर यु ही नही बनता है खुद से, गुनहगार खुशी से कोई गुनाह नही करता । उसके सामने हम ऐसे हालात खड़ा कर देते हैं की वह चोरी करता है या कोई गुनाह कर बैठता है । तो फिर.... 🥺
सामने वाला हमे इज्जत, सम्मान, प्यार जरूर देता और मुख्य रूप से देता भी है परंतु हम ही उसे बेशर्म और क्रूर बनने पर मजबूर कर देते हैं, उसे प्रतिउत्तर मे अपमान परोशकर । हम सामने वाले को अपने धन का, पद, प्रतिष्ठा का ,शक्ति का प्रताडन देकर । तो फिर... 🥺
प्रेम प्राकृतिक है । यही सृष्टि का एक मात्र आधार है । यह समाप्त हो गया अगर तो हमारा अस्तित्व समाप्त हो जायेगा । मोहब्बत करो और करने दो एक दूसरे से , मगर ...
तुम तो नफ़रत दिलों में पाल रहे हो । तो फिर.... 🥺
संत ने कहा, यह दुनिया मोह माया से घिरी हुयी है । दूर निकलो इन भावनाओं से, और तुम निकल गए । क्यूँ नही सोचा उसके बारे में, जिसने तुम्हे जन्म दिया और इस सोच के काबिल बनाया । वह स्त्री जिसको तुमने व्याह कर लाया । वह शिशु जो तुम्हारे नाम से इस धरा पर आया । तो फिर..... 🥺
✍️ Author Munna Prajapati #PostViral #post #realtalk #reallife #thoughts #writer #india #culture
- बेसहारा अर्चना को मिला सहारा
- भारी बरसात के कारण प्रभावित हुआ पश्चिम रेलवे: मुंबई, गुजरात में कई ट्रेनों को रद्द किया गया, कई को मध्य प्रदेश में फिर से तैयार किया गया
- भीगे मन को भीगा सावन, सूखा-सूखा लगता है ।
- 🇮🇳🇮🇳#HappyIndependenceDay #indian #lyrics इसे आजाद रखना... 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳जय हिंद
आप सबसे कुछ नहीं है कहना,
हम सबको मिल जुल कर है रहना - २
तिरंगे का लाज रखना.. ..
फुट मत होने देना, याद रखना,
सब कुछ खोकर भी, इसे आजाद रखना... ..... ।
तुमने कुछ तो हमने भी कुछ,
हम सबने बहोत कुछ खोया है...
पूत का लथपथ लाश को लेकर,
हमारी माओं ने कितना रोया है.... २।
अब तुम ,भूल मत जाना,
ना तुम, अपनो का खून बहाना,
ये जमी फिर लहू लुहान ना हो,
प्रीत से सिच कर,, आबाद रखना...
सब कुछ खोकर भी, इसे आजाद रखना.... ।
ये धरती है सोने की चिड़िया,
है कीमती एक कण भी नही खोना... २
हम भारत वासी हैं एक बंद मुट्ठी,
शान है ये जान हमारी नहीं कोई खिलौना... २।
भगत सिंह का सूली चढ़ जाना,
जोश बोस का डटकर आगे बढ़ जाना,
हमे आपस में लड़ाकर ही गुलाम किया
फिर कोई ना लूट जाए,,
ये जहाँ हमेशा जिंदाबाद रखना....
सब कुछ खोकर भी, इसे आजाद रखना...।
✍️ Author Munna Prajapati
आप सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.. 🙏🇮🇳 जय हिंद जय भारत
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद... हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏
#post #songs #writer #writingcommunity #view #virals #songlyrics #hindi #deshbhakti #pawansingh999
- भटक भटक में क्या रखा है
- ChatGpt: एक उन्नत भाषा मॉडल के परिणामों और चुनौतियों को नेविगेट करना
- 🙏दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं सभी मित्रों को 🙏
जब किसी प्रेमिका का प्रेमी इस दिवाली पर्व के समय इस दुनिया को छोड़ कर चला गया हो, तब प्रेमिका आंशुओ मे डुबी हुयी 😰😥#poet #poetry #sadlife #merilekhani ✍️munna prajapati
- #lyrics भगवान् श्री राम प्रभु के, अयोध्या के, श्री राम मन्दिर मे, शुभ आगमन के ,शुभ अवसर पर , प्रस्तुत एक जिज्ञासा भरा गीत, सभी भक्तों के लिए.।.. इसे आप सब अपने अधरों पर सजाये तो अच्छा लगेगा । बहोत खुशी है हमारे तन मन में.. हमारे पुरषोत्तम श्री राम आने वाले हैं.. ।
किसी भी गायक को भी अनुमति है । इस गीत को आप अपना आवाज दे सकतें हैं । भगवान् की भक्ति में प्रस्तुत कर सकतें है ।
और सभी से अनुरोध है कि अयोध्या चलना ना भूले.. 🙏
22 जनवरी 2024
#new #post #songs #writing #virals
#shilpiraj #shilpiraghwani #shilpirajofficial #pawansingh #KhesariLalYadav #ShashiLalYadav #riteshpandey #shiwani_singh #himeshreshammiya #indianidol #singing #SonaSingh #devisinger #singers #hindu #hindisong #page #ayodhya #RamMandirAyodhya #RamTemple #shiveshmishra #shivesh_mishra_stage_show #DhananjayDharkan #rakeshmishra_official #RakeshMishra #KrishnaBedardi #bhaktibhajan #BhaktiSongs #NarendraModi
हिंट के लिए :-
#tone :- #song halo re halo re.. (Movie "prem ratan dhan paayo)
- मोदी को सुझाव
- #poetry शिर्षक :"बहोत बड़ी दौलत है,औरत की वफादारी "
बहोत समझदारी है जो की है
जीवन जीने की तैयारी,
बहोत बड़ी दौलत है एक औरत की वफादारी ।
निभाना है तुम्हे घर की प्रत्येक जिम्मेदारी,
अपने फर्ज़ों मे कभी ना करना कोई होशियारी ।
माँ और पत्नी के बीच
जो हो जाए अनाकानी अगर,
खयाल रहे, तुम कभी ना करना
पत्नी की तरफदारी ।
तुम तड़पो, जलो, भटको
कोई नही है तुम्हे ढूढने वाला ,
आज तक किसी ने नही समझी मर्द की लाचारी ।
अनपढ़ औरत को हर कोई ब्याह कर ले जाता है,
पर लड़कियाँ ब्याहती है लड़का सरकारी ।
बेटी झगड़ती है हर रोज अपनी भाभियों से,
और माँ को चाहिए दामाद व्यवहारी ।
बगैर दौलत मर्द की कोई एहमियत नही,
अब जाकर की है तूने पैसे कमाने की तैयारी ।
इज्जत, मोहब्बत, वफा सब कुछ बिकती है ,
तुम खरीद सकते हो हर किसी की तरफदारी,
बहोत बड़ी दौलत है एक औरत की वफादारी ।।
Author Munna Prajapati
#love #view #sad #virals #thoughts #viralpage2024 #truth #truth_of_life_challenge #poem #poetry
- #poetry शिर्षक :"बहोत बड़ी दौलत है,औरत की वफादारी "
बहोत समझदारी है जो की है
जीवन जीने की तैयारी,
बहोत बड़ी दौलत है एक औरत की वफादारी ।
निभाना है तुम्हे घर की प्रत्येक जिम्मेदारी,
अपने फर्ज़ों मे कभी ना करना कोई होशियारी ।
माँ और पत्नी के बीच
जो हो जाए अनाकानी अगर,
खयाल रहे, तुम कभी ना करना
पत्नी की तरफदारी ।
तुम तड़पो, जलो, भटको
कोई नही है तुम्हे ढूढने वाला ,
आज तक किसी ने नही समझी मर्द की लाचारी ।
अनपढ़ औरत को हर कोई ब्याह कर ले जाता है,
पर लड़कियाँ ब्याहती है लड़का सरकारी ।
बेटी झगड़ती है हर रोज अपनी भाभियों से,
और माँ को चाहिए दामाद व्यवहारी ।
बगैर दौलत मर्द की कोई एहमियत नही,
अब जाकर की है तूने पैसे कमाने की तैयारी ।
इज्जत, मोहब्बत, वफा सब कुछ बिकती है ,
तुम खरीद सकते हो हर किसी की तरफदारी,
बहोत बड़ी दौलत है एक औरत की वफादारी ।।
Author Munna Prajapati
#love #view #sad #virals #thoughts #viralpage2024 #truth #truth_of_life_challenge #poem #poetry
- Post Partition Horrors Remembrance
- #lyrics #song #hindi
सोये ना अखियाँ, हृदय ना पावे आराम,
याद आता है कोई, दिल को शुबहो शाम
हाँ.. हृदय ना पावे आराम....
लब लेती है बस उसी का नाम,
पहुँच ना पाए एक दिल तक,
एक दिल का पैगाम ।
सोये ना अखियाँ, हृदय ना पावे आराम,
याद आता है कोई ,दिल को शुबहो शाम...
ना पावे आराम... हाँ दिल को........
ना तन है ना ,मन मेरे बस मे,
डर है कहीं हो ना जाए नीलाम ।
जिशम के भूखे, घूम रहे हैं शैतान....
याद आता है कोई , दिल को शुबहो शाम
हृदय ना पावे..... दिल को.....
जो तू ना आया, मर जाऊँ मैं बिरह मे,
विगत देखना तुम आकर, मेरा परिनाम ।
जग का जाने प्रेम, दुनिया है अंजान....
याद आता है कोई, दिल को शुबहो शाम
हृदय ना पावे.......दिल को....... ।।
Author Munna Prajapati
#view #viralpage #virals #life #pawansingh #kheasarilalyadav #shilpiraj #Golu_Raja #ankushrajaofficial #musiclover #singers #writes
नोट: यदि कोई इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिलीज करना चाहता है तो कर सकता है, अनुमति लेने के बाद । हमारी अनुमति अनिवार्य है ।
- #hindi #lyrics तु इंसान नहीं.. गर..
जीता या मरता है सब कोई,
कैसे कोई खुली अखियाँ से सोई ।
शुकुन से बहोत फासलें नजर आयेगी,
गर तेरे भीतर नियत नहीं....
तु इंसान नहीं, गर
तुझमे इंसानियत नहीं ... ।
मजहब के नाम पर लड़ते हो,
इन ठेकेदारों के कहने मे पड़ते हो ।
भर रहें हैं देखो हैवानियत कहीं...
तु इंसान नही... गर
तुझमे इंसानियत नहीं..... ।
जो यह भ्रम भरतें हैं देखो,
कुछ ऐसा नहीं जो उनके पास नही,
तुम खुद को खो रहे हो और
तुम्हे एहसास नही ।
जता रहे हो शैतानियत, माशुमियत् नहीं....
तुम इंसान नहीं.. गर
तुझमे इंसानियत नहीं... ।
ये शीलशिला एक रोज तुम्हे भी ले डूबेगा,
जिस दिन ये अमन ओ चमन तुमसे उबेगा ।
अंजान हो गया तुझे ,जरा भी तरबियत नहीं....
तुम इंसान नहीं... गर
तुझमे इंसानियत नहीं..... . ।
✍️ Author Munna Prajapati
#love #life #virals #post #singer #songlyrics #writer #PostViral #hit #social #human #humanity
नोट :- यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें है परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏
- #hindi #lyrics कितनी खूबसूरत रागिनी है...
आज कितनी खूबसूरत रागिनी है,
मै हूँ पर तेरी ही कमी है सनम.... २
लब पे हंसी है मेरे ....
आँखों मे नमी है सनम.... .. २
आज कितनी खूबसूरत रागिनी है...
जलता रहे ,दीपक प्यार का,
बुझने ना देंगे कभी....
आना ही है, आ जाओ ना,
मिटा दो ये दूरियाँ अभी... २
दिल तो धड़कता है... मगर
जी नहीं पाते हैं हम.... २
आज कितनी खूबसूरत रागिनी है,
मै हूँ पर तेरी ही कमी है सनम....
ये सारा जहाँ, है तुझमे बसा,
दुनिया तो तु है मेरी....
इन आँखों में है, तु ही सांसों में है,
रूह को जरूरत है तेरी.... २
तु जिंदगी बन गयी...
अब कोई ना कमी है सनम... २
आज कितनी खूबसूरत रागिनी है,
मै हूँ पर तेरी ही कमी है सनम....
~ मुन्ना प्रजापति
#life #singer #songwriter #songlyrics #virals #songwriting #writer #pawansingh999 #shilpiraj #himeshreshammiya #sanu #alkayagnik
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहतें हैं तो कर सकते हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
Browse Other Words By Clicking On Letters