shabd-logo

कितनी मासूम होती है बेटियां

14 June 2023

24 Viewed 24
कितनी मासूम कितनी प्यारी होती है बेटियां
पुरे घर को रोशन करती है बेटियां
लाखों दर्द सहकर भी
सबके होठों पर मुस्कान लाती है बेटियां


बेटी दुर्गा काली का अवतार है
बेटी से ही घर गुलजार है
बेटी है तो संसार है
बेटी ही डूबती नैया की खेवनहार

बेटी के रुप हजार है
कभी मां बन ममता लुटाती है
 तो कभी बहन बन रक्षा बांधती
बेटी ही जग की पालनहार है

सबके खुशियों का ख्याल रखती है बेटियां
कितनी मासूम कितनी प्यारी होती है बेटियां