कुछ सपनों को जोङने के लिए,
अपनों का साथ छोङती है।
आने की खुशी,जाने का गम,
देती है रेल यात्रा ।
प्रकृति की सुन्दरता,नदियों की चंचलता ।
शहर की दुनिया, गाँव की जिन्दगी
दोनो को जोङ कर ,
रखती है रेलयात्रा।
जीवन एक गति है,
न जाने उसमे कितनी क्षति है।
पर आगे बढोगे तभी मंजिल पाओगे,
यह सिखाती है रेलयात्रा।
कितना सुंदर सफर है,
कितनी प्यारी मंजिल।
आनंद तो वही पाएगा,
जो करेगा रेलयात्रा।