shabd-logo

🧑‍🍳 कुंदरु की चटनी 🫕

4 August 2022

97 Viewed 97
पके हुए कंदुरू सब्जी में नहीं भाते।

तो आईए हम इसकी स्वादिष्ट चटनी बनाते हैं।
पके कुंदुरूओं को लेकर लंबे चार टुकड़ों में काट लें।

कड़ाही में इन टुकड़ों को,दो से तीन लाल सूखी मिर्च,एक-दो हरी मिर्च,एक चम्मच फल्ली दाना डालकर अच्छे भून लें।
ठंडा होने दें, फिर मिक्सी में सबको डालकर थोड़ी सु इमली और नमक स्वादानुसार डालकर पीस लें,,, जरुरत हो तो थोड़ा सा पानी डालकर बारीक पीस लें।
एक कड़ाही में एक चम्मच तेल डालकर आधा चम्मच हींग, आधा चम्मच राई, और मीठा नीम का तड़का लगाकर चटनी में अच्छे से मिला लें।

फिर ,,,,,फिर क्या ,,,,खाईऐ,,खिलाइए।

है ,,,,न ,,,, स्वादिष्ट।😊😊

5
Articles
🧑‍🍳""शिव's kitchen 🫕
5.0
शुद्ध शाकाहारी भारतीय व्यंजन 🧅🥔का आनंद ले सकते हैं।
1

"'"🧑‍🍳 मूंग दाल के चिले की सब्जी ""🫕

4 August 2022
54
1
1

एक कटोरी मूंग दाल को जो भी आप लेना चाहती हैं, छिलके या बिना छिलके वाली,,चार से पांच घंटे भिगो कर रख दें।भीग जाने पर दाल को अच्छे से निथार लें।दाल में दो हरी मिर्चें , आधा चम्मच नमक और छोटा सा अद

2

🧑‍🍳 कुंदरु की चटनी 🫕

4 August 2022
21
3
0

पके हुए कंदुरू सब्जी में नहीं भाते।तो आईए हम इसकी स्वादिष्ट चटनी बनाते हैं।पके कुंदुरूओं को लेकर लंबे चार टुकड़ों में काट लें।कड़ाही में इन टुकड़ों को,दो से तीन लाल सूखी मिर्च,एक-दो हरी मिर्च,एक चम्मच

3

🍲 भिंडी का रायता 🧑‍🍳

4 August 2022
11
0
1

भिंडियों को पोछकर,बीच से काट कर एक एक भाग को छः छः भागों में काट लें।कड़ाही में तेल गर्म करके इन टुकड़ों को कुरकुरे होने तक तल लें।एक कटोरी दही लेकर नमक स्वादानुसार,आधा चम्मच अमचूर प

4

🫕"पाठोली"🫕

4 August 2022
6
0
0

आईए ,,पाठोली बनाते हैं।बहुत ही सरल और स्वादिष्ट बनेगी।एक कटोरी चना दाल रात को बड़े बर्तन में भिगोकर रख लेंगे।सुबह दो पानी से अच्छे से निथार लें।मिक्सी में भिगोई हुई दाल दो हर

5

'"' सुझाव किचन से 🫕

4 August 2022
11
1
0

1.अगर सब्जी में पानी ज्यादा हो गया है , पानी को सब्जी से अलग कर , अच्छे से निथार लें, आप उसे कड़ाही में प्याज और टमाटर को भूनकर सब्जी को भी कड़ाही में डालकर दो मिनट चला दीजिए,हरे धनिए को क

---