- सखा तुमको बनाया है ये जीवन प्राण खोने तक। तुम्ही को याद रखते हैं तुम्ही में विलीन होने तक। तुम्ही रामा तुम्ही कान्हा तुम्ही शिव हो काशी के। तुम्ही गणपति तुम्हीं विष्णु तुम्ही ब्रह्मा पुष्कर के। सखा तुमको बनाया है ये जीवन प्राण खोने तक। तुम्ही को याद रखते है तुम्ही में विलीन होने तक। तुम्ही बद्री विशाल प्रभु नर को नारायण होने तक। जपता जो नाम तुम्हारा है शरणागत हो तुम्हें पाने तक। सखा तुमको बनाया है ये जीवन प्राण खोने तक।