- मन में बसा हुआ है वो श्याम सलोना है। प्रियतम में छवि उसकी वो प्रेम में दूना है।। कहने को तो दुनिया है एकमात्र सहारा वो। मिल जायेगी तुम्हें माजिल एकमात्र किनारा वो। दिन रात रहोगे तुम जब ध्यान में गिरधर के। आ जाओगे एक दिन तुम ध्यान में गिरधर के। भक्तों की आत्मा है ऋषियों का ध्यान है वो। आत्मा की शांति है परम मोक्षधाम है वो। जय गिरधर गोपाल की