Meaning of दो विभिन्न रूपों को प्रदर्शित करनेवाला in English
- Characterized by dimorphism; occurring under two distinct forms, not dependent on sex; dimorphic.
- Crystallizing under two forms fundamentally different, while having the same chemical composition.
Meaning of दो विभिन्न रूपों को प्रदर्शित करनेवाला in English
English usage of दो विभिन्न रूपों को प्रदर्शित करनेवाला
Synonyms of ‘दो विभिन्न रूपों को प्रदर्शित करनेवाला’
Antonyms of ‘दो विभिन्न रूपों को प्रदर्शित करनेवाला’
Articles Related to ‘दो विभिन्न रूपों को प्रदर्शित करनेवाला’
- मौत की दुआ...
- कड़कती बिजलियां...
- हर रातों को पूनम कह दूँ
- श्री राम
- गेम ओवर...
- 🧑🍳 कुंदरु की चटनी 🫕
- हारे हुए को और क्या हरा ओगे
- सखा
- never forget the wellwishers
- वो सर्द रात...
- वो सर्द रात- 2
- समझ
- इसरो का आदित्य
- जीवन की गति
- हकीकत
- कुछ तो है
- मेरी कहानी मेरी जुबानी
- #poetry शीर्षक : " एक पल तो गुजारा है तूने "
चलो उम्र ना सही,
मेरा एक लम्हा तो सवारा है तूने,
वादा किए आखिरी सास तक की,
पर होते ही उड़ गए...
चलो जिंदगी का,
एक पल तो गुजारा है तूने ।
तबाह कर गया मुझको,
लब्जों मे बया भी नही कर सकता,
किया कितना खसारा है तूने,
पतझड़ का मौसम हो गयी है जिंदगी,
मेरा छीना एक - एक सहारा है तूने ।
मेरी मुश्किलें... उम्र के साथ
बढ़ती जा रही है,
कैसे कह दूँ...
दर्दों से मुझको उबारा है तूने,
जो तुम चल दिये..
अपनी यादों को भी लेकर जाते,
खुद को बसाकर...
अपने दिल से मुझको, नकारा है तूने ।
ये हवाएँ... ये फिजायें...
खुशबु नही लाती... अब...
पहले की तरह,
लगता है गुलशन को भी
बदन से उतारा है तूने,
वो लबों की मुश्कान तेरी...
ख्वाबों मे भी दिल को चिर जाती है,
जाने क्यूँ... और कैसे...
मेरी मोहब्बत को, किया किनारा है तूने ।
वफा, एहतराम.. जो कुछ भी है,
तेरे - मेरे दरमियाँ.. इश्क़ में
सारा का सारा.. हमारा है,
ऐ साथी , साथ छोड़ जाना तेरा,
हर शाम गुजारती है मयखाना मेरा,
संभलना कहीं तुझे भी
कोई छोड़ ना जाए...
किया गलत इशारा है तूने ।
वादा किये आखिरी सास तक की
पर होते ही उड़ गए,
चलो जिंदगी का....
एक पल तो गुजारा है तूने..... ।।
✍️ Author Munna Prajapati
#post #virals #love #sadness #new #sad #sadlife
- सत्य होता सामने
- Ek aur kahani
- भारत में डाक टिकट
- मेरे प्रथम शिक्षक
- Be my side O! Father ( Rigveda 1. 1. 9 )
- धाराओं में बदलाव
- निशब्द
- चमचागिरी
- Love shayari..
- कृष्ण छवि
- 😭पिताजी की कमी,😭
- हमारा दिल
- भाग-4 "जानती थी वो "
- त्रिया चरित्र की प्रिया।।
- आशा
- no division
- आप सब को नवरात्र शुभकामनाएं
- वो सर्द रात- 4
- लॉकडाउन में पड़ोसन टीचर को चोदा- 1
- Dil ♥️♥️ ki baat
- भारत में केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस
- कुछ ग़ज़ल सी
- कितनी मासूम होती है बेटियां
- पल्लू में बंधे पत्थर
- गुरु शिष्य
- Judgement
- "आलिंगन परिवर्तन: व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास की कुंजी"
- “जानती थी वो”
- सरकारी नौकरी
- "'"🧑🍳 मूंग दाल के चिले की सब्जी ""🫕
- "श्रीमदभागवत गीता पर स्व के भाव। "{1}
- छलिया है मन
- इश्क़, बेरोज़गारी और जज़्बात
- गरम चाय की प्याली
- लॉकडाउन में पड़ोसन टीचर को चोदा- 2
- कहानी अभ्यास
- मत कहो
- Nikhar rahe hai
- दीपावली की लोककथा
- दैनिक न्यूज
- वो सर्द रात- 3
- रेलयात्रा
- बिहार का गौरवशाली इतिहास
- हे ईश्वर अवतार लो
- "भाषाई विविधता का संरक्षण: अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का महत्व"
- Evaluate the Work
- जब कभी
- बलिदानी सिपाही
- '"' सुझाव किचन से 🫕
- साथ दो कदम
- क्या आप भी क्लियर करेंगे एग्जाम
- प्रयास
- दोहे- दर्शन
- सौगंध से अंजाम तक
- Power of Vote
- शातिर दुनिया
- रहस्यमय द्वीप भाग 1
- दूरियों का खूंटा
- जंजीरें
- जीवन
- Shri Ram
- रात अमावस की काली
- इंसानियत
- "ऑस्ट्रेलिया में भारतीय शैक्षिक डिग्री को मान्यता देने की जटिलताओं को नेविगेट करना"
- कहाँ छिपा है
- अनादि
- अपनी बातों को ही मनवाया करता हूँ
- तुम्हारी हशरतों को जनता हूँ मै 😥💔#penning #post #writing #poetry // Author :- "Meri Lekhani"
- #poem शीर्षक: " हम कहाँ याद आतें हैं " #sad
कुछ दोस्तों को नये दोस्त मिल जातें हैं,
फिर हम कहाँ याद आतें हैं,
साथ मे ली गयी तस्वीर,
उन लम्हों की याद दिलातें हैं,
बहोत दूर हुए हम एक दूसरे से,
अब कहाँ कहीं मिल पातें हैं,
कभी फेसबुक, कभी इंस्टा
तो कभी ट्विटर पर,
सब झुटा हाल सुनातें हैं ।
जाने कहाँ बह गए इस बहती दुनिया मे,
कहीं खामोश रह गए, इस कहती दुनिया में ।
कोई घर की जिम्मेदारियों मे जल रहा है,
कोई सूरज की तपती धूप में पल रहा है ।
कोई किसी के इश्क़ मे पड़ रहा है, तो
कोई दुनिया के इस भीड़ से लड़ रहा है ।
प्रत्येक शख्स अपनी हालातों में गुजर रहा है,
दुख मे भी , अब कहाँ हम, किसी को
गले से लगा पातें है.... और
कुछ दोस्तों को नये दोस्त मिल जातें हैं,
फिर हम कहाँ याद आतें हैं,
साथ मे ली गयी तस्वीर, उन लम्हों
की याद दिलातें हैं ।।
Note:- ( Don't copy please, share direct 🙏)
✍️ Author Munna Prajapati
#PostViral #post #virals #viralreelsfb #poetry #poetrylovers #friends #memories
- #jay_mata_di_challenge बहोत - बहोत शुभकामना आप सभी मित्र गण को... 🙏🙏जय मां दुर्गे 🙏🙏 ✍️ Author :- "Meri Lekhani"
- #sanskar #newspaper बहोत बहोत धन्यवाद 🙏 team को । बस आप सबका सहयोग रहे.. ये लेखनी ऐसे ही लिखती रहेगी । #poetry #publishing #viral
- साबुन से तन धोने वालो, मन को तन से धो डालो...
- #lyrics सीने से लग कर रोयेंगे 🎵🎶
मिले जो तुम गर हमसे,
सीने से लग के रोयेंगे...
सदियों गुजरे है कबसे,
सोई ना अखियाँ.... तुम्हारे
गोद में सर रख कर सोयेंगे... ।।
ये कैसा दस्तूर है दुनिया का,
करीब रखो तो दूर हो जाते हैं...
लम्हा बड़ी शख्त गुजरता है,
तन्हा रातों को हुजूर याद आतें हैं... ।
जो और फासले हुए गर तुमसे,
हम खुद को खोयेंगे....
मिले जो तुम गर हमसे,
सीने से लग कर रोयेंगे.... ।।
गए जब से तुम नये शहर,
राह तकती है तेरी ये नजर...
कब लौट आओगे मेरे हमसफर,
टूटने को है अब मेरा सबर..... ।
उठाकर देख लेना कफन तनसे,
किसी और का ना होएंगे...
मिले जो तुम गर हमसे,
सीने से लग कर रोयेंगे.... ।।
ढाया है वक़्त ने मुझपर,
सारे जहाँ का कहर.. ...
आती है हवा चिलमनो से भीतर,
बढ़ाती है सांसों का असर.....
हम शर्मिंदा हैं खुदसे,
अब उल्फत मे गम ना बोयेंगे...
मिले जो तुम गर हमसे,
सीने से लग कर रोयेंगे.... ।।
नोट: कोई अपनी आवाज देना चाहे, दे सकता है ।
हमे सूचित करके ।
Author Munna Prajapati
#post #virals #sad #love #new #writing #songlyrics #song #hindi #ghazals
- आखिर क्या वजह हो सकता है, ये घटना दिल्ली की 😰✍️💘#paining #positivequotes #writing #status देखें एक बार इस तस्वीर को 😰
- धनतेरश की हार्दिक शुभकामनाएं सभी को... 🙏🙏🌹🌹
आप सभी का जीवन धन- धान्य खुशियोँ से भरा रहे.. यही मेरी कामना है.. 🙏🙏💕💕✍️✍️ Author Munna Prajapati
#Diwali #dhanteras2023
- #lyrics मै हूँ इश्क़ का रोगी...
इन नजरों ने देखा, ये खूबसूरत चांद सा चेहरा,
अब और कुछ करता नहीं,
कर रहा है आपके हुश्न का पेहरा.... २
ये दिल तो अब आपसे प्यार कर रहा है,
इंतजार है मुझे, आप कब करोगी.....
मै तो हूँ एक इश्क़ का रोगी...... ।
आप ही को मन अपना मान बैठा,
है ये सपना या सच मै अंजान बैठा,
आ रहा है मजा ना है कोई खबर...
बांध लिया दिल ने प्रीत की पगड़ी मुरैठा ।
मोहब्बत का तूफान अब आसमान चढ़ रहा है,
ऐतबार है मुझे, तुम कब समझोगी....
मै तो हूँ एक इश्क़ का रोगी..... ।
बेपनाह मोहब्बत ये नादाँ कर रहा है,
आपके नाम ये दोनो जहाँ कर रहा है,
समझो ना इस दिल की माशुमियत को...
खामोश मद भरी निगाहों से बयाँ कर रहा है ।
पढ़ो ना ऐसे जैसे कोई तुम्हे पढ़ रहा है,
सच्चा प्यार है मुझे, तुम कब करोगी....
मै तो हूँ एक इश्क़ का रोगी..... ।
✍️ Author Munna Prajapati
#writer #life #love #PostViral #public #song #songlyrics #songwriter #view
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेकर, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- अपने लेखनी द्वारा रचित गीतों को सुनते हुए आनंद लेते हुए Author Munna Prajapati // अति सुंदर रचना एवं गीत , बेहद खुबशुरत रचनात्मक लेखनी एवं रचनाकार ।।
Fillings of the Lyrics ✍️✍️👌👌🙏🙏
#pawansingh #KhesariLalYadav #himeshreshammiya #shilpiraj #ankushrajaofficial
- आज के अंधविश्वास के लिए,
भगवान् श्री कृष्ण ने गीता में आज्ञा दी है तर्क करने की सच्चे धर्म को समझने की...! #bhagwatgeeta #mahabharat जानो.. मानो नहीं... 🙏 लोग आज कल व्यवहार नही व्यापार करतें हैं ।
- #poetry शीर्षक: "अपने हुश्न के व्यापार में... सफल हो गया कोई "
बड़ी मजा आता है खामोश रहकर,
किसी की होशियारी को देखने में ।
प्यार बढ़ता है किसी को ,
ना बताकर प्यार करने में ।
बड़ा अच्छा लगता है,
किसी के खातिर खुद को तबाह करने में ।
खुशी होती है बहोत खुद को,
किसी के लिए सवारने में ।
बहोत अच्छी बात है, एक से अधिक
लोगों को बचाकर, खुद एक को मारने में ।
मोहब्बत में मुलाकात वही है,
जो हो.. दो जीश्म एक जान करने में ।
किसी को मन का जख्म मत देना,
एक उम्र लगती है भरने में ।
ये इश्क़ आग का दरिया है, सच मे
कोई जल गया है इसको पार करने में ।
मेरा इश्क़ मुकम्मल ना हो सका,
मैने देर कर दिया इजहार करने में ।
ये तुम कभी भूलकर भी मत करना,
मै बिखर गया प्यार करने में ।
मेरी दौलत लूट गयी,
किसी का श्रृंगार करने में ।
सफल हो गया कोई, दिल के बाजार में,
मुझसे मोहब्बत के आड़ में,
अपने हुश्न के व्यापार मे.. सफल हो गया कोई ।।
✍️ Author Munna Prajapati
#safar #virals #love #sadness #hindi #viralpage #poem #poetrylovers #poetrychallenge
- #poetry हम लोगों को सुधारने निकले...
लोगों को सुधारने निकले थे,
हम खुद ही बिगड़ के रह गए,
जल शैलाव आया, सब डूब रहे थे,
हम लोगों को बचाने निकले,
किसी को किनारे पे लाकर छोड़ा,
खुद ही बह गए ।
जो बात हम जुबान पर लाने में भी,
सोचते थे, वो बात , वो हमसे,
बगैर हिच किचाहट के कह गए ।
क्या गजब का जहर था,
सुनकर जुबानी उनकी, हम तो
खड़े के खड़े ही रह गए ।
अज्ञानता का अंधकार मन मे ,
पनप रहा था, हम सवारने चले,
खुद अज्ञानी बन के रह गए ।
हमने सिखायी ईमानदारी, कहा गए,
लोग बेईमानी पे उतर गए ।
लोग बाग सब बिगड़े, हमने सोचा
के लोग अब सुधर गए ।
लोगों को सुधारने निकले थे,
हम खुद ही बिगड़ के रह गए ।
~ Munna Prajapati
#truth #life #virals #sad #post #writer #writing #love #poetrylovers #poem
- #poetry शिर्षक :- " मेरे पुस्तक...गल जायेंगे "
हो रही है बारिश, मेरे पुस्तक गल जायेंगे,
जो लिखीं हैं इनमे, वो बातें कल आयेंगे,
मत छेड़ो उसे जो नादान है,
टूट जायेगा हौशला, और जो आत्म सम्मान है,
जो जन्मा है मनुष्य, बहोत महान है,
मत करना गुरुर, यह जीवन दान है,
धरती है करीब मगर, उचा आसमान है,
तुम हो अकेले भीड़ मे, ये दुनिया बिरान है,
चलो सरल रास्ते को छोड़ो,
मुख मंजिल के तरफ मोड़ो,
आरे ...एक बार तो पन्ने को पलट,
तू कुछ तो लिख ...सही या गलत,
सोचता क्या है, तू लिखना शुरू कर,
अंधेरा है... तू जिधर जायेगा रौशनी उधर आयेगी,
वो तेरी है.. तुझे मिलेगी.. किधर जायेगी,
तुम्हे बस इस पुस्तक को पढ़नी है,
सरल है, जीवन की सीढ़ी पर चढ़नी है,
आज कारवाँ आगे है, कल पीछे होगा,
जो तुमसे उच्चा है, वो तुमसे नीचे होगा,
चल पांच कदम, आगे रास्ता मिल जायेगा,
बदलेगा मौषम कामयाबी का, फूल खिल जायेगा,
बीत रही है उमर, ये दिन ढल जायेंगे,
जो लिखीं हैं इनमे, वो बातें कल आयेंगे,
हो रही है बारिश, मेरे पुस्तक गल जायेंगे ।।
✍️ Author Munna Prajapati
#viralpage #life #hindi #motivated #truth #lifequotes #poetry #poetrylovers #poemascortos #poem
नोट :- don't copy, share direct please 🙏
- दिव्य दर्शन के द्वारा,दीपावली के शुभ अवसर पर.. प्राप्त सम्मान पत्र.. "दीपोत्सव साहित्य सम्मान 2023 " के लिए विजय शर्मा जी को दिल से धन्यवाद... 🙏💕.. शुभ दीपावली...
Author Munna Prajapati #success #successful #filling #viral #post #trend #viralpage
Browse Other Words By Clicking On Letters