Meaning of उस पर in English
Meaning of उस पर in English
Articles Related to ‘उस पर’
- उफ़ बेचारा...
- मिलन की घड़ी...
- कड़कती बिजलियां...
- विशेष दिवस
- काली पहाड़ी की चुड़ैल...
- हारे हुए को और क्या हरा ओगे
- चले आओ
- "'"🧑🍳 मूंग दाल के चिले की सब्जी ""🫕
- चमचागिरी
- अनुभव
- सौगंध से अंजाम तक
- कुछ ग़ज़ल सी
- सत्य होता सामने
- बलिदानी सिपाही
- दीपावली की लोककथा
- मत कहो
- “जानती थी वो”
- no division
- कारगिल युद्ध के दौरान लिखी मेरी कविता
- भारत में डाक टिकट
- Ek aur kahani
- मैं पुरखों के घर आया था
- उनका व्यापार
- जरा संभल कर
- मेरे प्रथम शिक्षक
- इसरो का आदित्य
- दूरियों का खूंटा
- ancestors' house
- इश्क़, बेरोज़गारी और जज़्बात
- धार्मिक अज्ञान
- वीर अभिमन्यु वध
- Chapter 1
- स्वार्थ
- इंसानियत
- भूखे लकड़बग्घे...
- जता दीजिये
- आशा
- वो सर्द रात- 2
- माँ शारदे
- लॉकडाउन में पड़ोसन टीचर को चोदा- 2
- एक कप चाय
- बेटे:- पिता के राजकुमार
- "ऑस्ट्रेलिया में भारतीय शैक्षिक डिग्री को मान्यता देने की जटिलताओं को नेविगेट करना"
- जिंदगी मेरी कहानी
- माँ
- धाराओं में बदलाव
- जीवन की दिशा
- बेटियाँ
- यही सच है
- कविता
- मन में जैसा घटेगा
- भाग्य से कर्म तक
- किस्मत
- विश्वामित्र-मेनका
- भारतीय हूं गर्व मुझे खुद पर 15 October 2021
- साथ दो कदम
- छोर
- क्या आप भी क्लियर करेंगे एग्जाम
- दोहे- दर्शन
- अभी अभी
- पल्लू में बंधे पत्थर
- श्रीमदभागवत गीता पर स्व के भाव। {2}
- जीवन
- अनादि
- टूट गई एक कली
- नव धारायें
- "अद्वितीय परिप्रेक्ष्य: अपने तरीके से परिवर्तन नेविगेट करना"
- भाग-4 "जानती थी वो "
- हकीकत
- त्रिया चरित्र की प्रिया।।
- अनोखा रिश्ता
- वो 5 साल की बच्ची का बाल सुलभ दुस्साहस
- "श्रीमदभागवत गीता पर स्व के भाव। "{1}
- मेरा पहला शेर शब्द पर
- वो सर्द रात...
- कितनी मासूम होती है बेटियां
- Hindi diwas
- "श्रीमदभागवत गीता पर स्व के भाव" {००}
- #poetry शीर्षक : " एक पल तो गुजारा है तूने "
चलो उम्र ना सही,
मेरा एक लम्हा तो सवारा है तूने,
वादा किए आखिरी सास तक की,
पर होते ही उड़ गए...
चलो जिंदगी का,
एक पल तो गुजारा है तूने ।
तबाह कर गया मुझको,
लब्जों मे बया भी नही कर सकता,
किया कितना खसारा है तूने,
पतझड़ का मौसम हो गयी है जिंदगी,
मेरा छीना एक - एक सहारा है तूने ।
मेरी मुश्किलें... उम्र के साथ
बढ़ती जा रही है,
कैसे कह दूँ...
दर्दों से मुझको उबारा है तूने,
जो तुम चल दिये..
अपनी यादों को भी लेकर जाते,
खुद को बसाकर...
अपने दिल से मुझको, नकारा है तूने ।
ये हवाएँ... ये फिजायें...
खुशबु नही लाती... अब...
पहले की तरह,
लगता है गुलशन को भी
बदन से उतारा है तूने,
वो लबों की मुश्कान तेरी...
ख्वाबों मे भी दिल को चिर जाती है,
जाने क्यूँ... और कैसे...
मेरी मोहब्बत को, किया किनारा है तूने ।
वफा, एहतराम.. जो कुछ भी है,
तेरे - मेरे दरमियाँ.. इश्क़ में
सारा का सारा.. हमारा है,
ऐ साथी , साथ छोड़ जाना तेरा,
हर शाम गुजारती है मयखाना मेरा,
संभलना कहीं तुझे भी
कोई छोड़ ना जाए...
किया गलत इशारा है तूने ।
वादा किये आखिरी सास तक की
पर होते ही उड़ गए,
चलो जिंदगी का....
एक पल तो गुजारा है तूने..... ।।
✍️ Author Munna Prajapati
#post #virals #love #sadness #new #sad #sadlife
- मेरी प्यारी संजना
- गुज़रा ज़माना
- एक पेचिता सच्ची कहानी
- कहानी एक रात की
- कहानी एक रात की
- जीवन का एक सच फिर एक नई कहानी...
- कैसी नजर थी
- प्रसंग : "उस गुलशन का वो फूल " Author Munna Prajapati
#viralpage #post #viral #trend #love #filling #parents मै कुछ भी लिखता हूँ, बड़ी सिद्दत से लिखता हूँ, दिल से लिखता हूँ.. तो आपसे निवेदन है की थोड़ा सा समय लेकर आराम से पढ़े मेरी हर एक पोस्ट को... आनंद आयेगा.. 🙏✍️👍✅
- ३० दिसंबर २०२२
- बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगना चाहिए या नहीं
- #poetry "१५ अगस्त.... "
आज वह शख्स भी आजादी की
गाथाएँ गाते हुए नजर आया,
जिसने जाती और मजहब मे
लोगों को उलझा कर रखा है ।
उसने हमेशा बतलाया है के तुम बड़े हो,
तुम्हे बड़ा होना चाहिए और
सबसे आगे होना चाहिए,
तुम हिंदू हो तुम मुश्लिम हो
तुम सिख हो तुम ईसाई हो,
और आज मंच पर, कुछ लोगों के बीच
कह रहा था के हम भारत वासी एक हैं ।
जो अपने फायदे के लिए अपनी
शान के लिए, अपने पद के लिए
जाने कितनों को मौत के घाट उतार दिया होगा!
वह शख्श आज मंच पर, तिरंगे के सामने
इस देश को मजबूत बने रहने का
शिक्षा दे रहा था ।
जो हमेशा लोगों को कम शिक्षित
रखने का उपाय ढूंढता रहा, वह
आज मंच पर विद्यार्थियों के सामने
उच्च शिक्षा पाने की हौशला दे रहा था ।
कुछ शहीदों के बारें मे, उनका चरित्र
चित्रण कर रहा था, अल्पज्ञ लोगों को
समझा रहा था, आजादी कैसे हुयी
इसकी गाथा सबको सुना रहा था जिसने
अपने कर्मों का किताब कहीं
छुपा कर रखा है ।
बहोत बड़ी बड़ी बातें की उसने,
वह सब उसकी जुबानी थी, और
सच तो ये है की वह सब किसी की
लिखी हुयी कहानी थी ।
उसने ये नही कहा कि अस्पताल में,
मरीजों (गरीबों ) को क्यूँ रुलाते हो,
उचे पद पर बैठकर लूट पाट क्यूँ मचाते हो,
किसी मशले को हल करने मे
इतना वक़्त क्यूँ लगाते हो ।
वो लोग भी क्या अजीब थे
जो उसके चिकनी बातों के करीब थे,
तालियां बज रही थी, जय हिंद के
नारे भी लग रहे थे परंतु.....
हिंदुस्तान को जिताने का या फिर
जश्न ए जीत का भाव किसी के
दिल मे नहीं था ।
सब इसी मे डूब गए, के, कब, कैसे
और किसने आजादी दिलायी,
कितनी मुशक्कत् स्वतंत्रता सेनानियों ने
उठायी... बस इन्ही सब बातों पर
हम सबको फुसला कर रखा है ।
आज वह शख्स भी आजादी की
गाथाएँ गाते हुए नजर आया, जो
इस जमी का खाता है, इसी जमी पर
रहता है, हम लोगों के बीच जीता है मगर
भला सिर्फ अपना सोचता है,
मै भी चाहता हूँ,
आजादी की शुभकामनाएँ दूँ... पर
किसे दूँ.... किसे....... 😥
✍️ Author Munna Prajapati
#post #positivity #PostViral #poem #realtalk #reallife #public #truth #writer #life #virals
- #lyrics #bhojpuri ए हो बेशरम.. जातारु...
का तू कहबु हो, काहे हामार होके तु रहबु हो,
चल दिहलू दूर हमसे, काहे दिल लगईलू हमसे,
कईसे मिटईबु प्यार के रंग कईसे निभईबु हो...
पईबु हजार बाकी हमके भूल नाहीं पईबु हो...
ए हो बेशरम जातारु कईके,
एह मशुम दिल पर सितम...... ।
जब - जब उ तोहके सातायी देखिह,
बरसी नैना तड़पबु याद हामार आयी ।
केहु केतनो करी प्यार बाकी ,
हमारा जस, नाही रूह मे बासायी....
पईबु धन दौलतीय बाकी ,
हमारा जस मन नाहीं पईबु हो...
लाख खुशी दी केहु पर, हमसा
अर्पन नाही पईबु हो...
पईबु हजार बाकी हमके भूल नाहीं पईबु हो...
ए हो बेशरम जातारु कईके,
एह माशुम दिल पर सितम..... ।
पिरीतिया के मोल गोरी नाही चुकईलू हो,
खाईल किरिया कसम एके पल मे भुलईलू हो ,
पूछे रचित ए जग मे ,कईसे बची
प्रीत रीत, जे तू ना बचईलू हो.... ।
होई घनघोर घटा मगर,
बरसात नाहीं पईबु हो,
करबु केतनों मुलाकात मगर, उ
जज्बात नाही पाईबु हो,
पईबु हजार बाकी हमके भूल नाहीं पईबु हो....
ए हो बेशरम जातारु कईके,
एह माशुम दिल पर सितम...... ।
~ मुन्ना प्रजापति
#song #songwriter #songlyrics #writing #writer #singer #post #sad #life #virals #pawansingh999 #shilpiraj #love
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहतें हैं तो कर सकते हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- Promise Day
- #poetry शिर्षक "गुजर रहा है अब मोहब्बत का जमाना "
अब गुजर रहा है वो जमाना,
अब किसी पर भी यकीन नही करेगा कोई....
झूठा साबित हो रहा है, अब तो प्रेम का पैमाना,
अब रिश्तों मे बगैर मुनाफे के,
कोई सीन नही करेगा कोई ।।
ये पीढ़ी आखिरी थी, दिल को दुखा लिया हमने,
अपने आखों के आँशु, आँखों मे ही सुखा लिया हमने,
अब तो लोग जिश्म से खेलेंगे और चलते बनेंगे...
जो जल रहा था चराग़, आशियाने मे,
अब तो उसे भी बुझा लिया हमने ।
गर जिंदा रहा तो देखूंगा, तुम्हारे बच्चों का कारनामा.. ...
यकीन मानो मर्द का,हर रात रंगीन करेगा कोई....
अब गुजर रहा है वो जमाना,
अब किसी पर भी यकीन नही करेगा कोई.. ।।
तुम देखना कुछ ही सालों मे,
कोई आये - जाए नही रह पायेगा मलालों मे,
हर रोज दूसरा होगा, निगाहों के इन खयालों मे,
तुम ढुंढोगे पुस्तक के पन्नों मे,
जबाब रहेगा पूछे गए शवालों मे ।
तुम डाटते रह जाओगे,
तुम सिखाते रह जाओगे..
कुछ असर नहीं करेगा तुम्हारा ताना ...
यकीन मानो तुम्हारे उसूलों का तौहीन करेगा कोई...
अब गुजर रहा है वो जमाना,
अब किसी पर भी यकीन नही करेगा कोई.. ।।
इश्क़ नही, जिश्म की चाहत पूरी की जायेगी,
नये जमाने के नाम पर, हर कहानी अधूरी की जायेगी,
अपनापन मिट जायेगा, रिश्तों की अहमियत मे दूरी की जायेगी,
ना चाहते हुए भी, कुछ अजीब
चरित्रों की मंजूरी दी जायेगी ।
खत्म होगा मोहब्बत करने और निभाने का अफसाना...
यकीन मानो उम्र से पहले मिलकर,
खुद को हसीन करेगा कोई....
अब तो गुजर रहा है वो जमाना,
अब किसी पर भी यकीन नहीं करेगा कोई.. ।।
✍️ Author Munna Prajapati
#post #love #life #view #virals #Real #truth #new #future #writes #writing
- स्वार्थ
- श्रीमदभागवत गीता पर स्व के भाव।{3}
- शीर्षक:"चाहे लिखूँ या रखूँ जेहेन् मे अपने "
वो कुछ भी करे, कुछ भी कहे मुझको,
फिर भी मै फिक्र उसी की करता हूँ ।
चाहे कुछ लिखूँ या रखूँ जेहेन मे अपने..
पर हर बात पे जिक्र, उसी की करता हूँ ।।
मुझसे, वो इश्क़ करे या ना करे,
चलो मै तो करता हूँ... ।
वफा, इश्क़ निभाने की बात तो बहोत छोटी है,
मै.... मै तो उसपे जान से मरता हूँ ।।
मै तबाह हो जाऊँ, कोई मलाल नहीं मुझको,
पर उसके आशुओं से डरता हूँ ।
मै जागूँ या सोया रहूँ....
पर खयालों मे उसी के रहता हूँ ।।
उसे गुरुर है अपने हुश्न पर, दुआ है
उसका गुरुर बरकरार रहे...
मेरा क्या... मै तो कैसे- कैसे
गुजर - बसर करता हूँ ।
अब कोई मेरे साथ भला करे या बुरा
क्या फर्क पड़ता है...
मै.... मै तो बस मोहब्बत- ए- नजर करता हूँ ।।
Author Munna Prajapati
#post #love #writing #writes #life #new #virals #poem #poetrylovers #poetrychallenge
- शीर्षक:"चाहे लिखूँ या रखूँ जेहेन् मे अपने "
वो कुछ भी करे, कुछ भी कहे मुझको,
फिर भी मै फिक्र उसी की करता हूँ ।
चाहे कुछ लिखूँ या रखूँ जेहेन मे अपने..
पर हर बात पे जिक्र, उसी की करता हूँ ।।
मुझसे, वो इश्क़ करे या ना करे,
चलो मै तो करता हूँ... ।
वफा, इश्क़ निभाने की बात तो बहोत छोटी है,
मै.... मै तो उसपे जान से मरता हूँ ।।
मै तबाह हो जाऊँ, कोई मलाल नहीं मुझको,
पर उसके आशुओं से डरता हूँ ।
मै जागूँ या सोया रहूँ....
पर खयालों मे उसी के रहता हूँ ।।
उसे गुरुर है अपने हुश्न पर, दुआ है
उसका गुरुर बरकरार रहे...
मेरा क्या... मै तो कैसे- कैसे
गुजर - बसर करता हूँ ।
अब कोई मेरे साथ भला करे या बुरा
क्या फर्क पड़ता है...
मै.... मै तो बस मोहब्बत- ए- नजर करता हूँ ।।
Author Munna Prajapati
#post #love #writing #writes #life #new #virals #poem #poetrylovers #poetrychallenge
- ट्रान्सफर
- #hindi #lyrics कितनी खूबसूरत रागिनी है...
आज कितनी खूबसूरत रागिनी है,
मै हूँ पर तेरी ही कमी है सनम.... २
लब पे हंसी है मेरे ....
आँखों मे नमी है सनम.... .. २
आज कितनी खूबसूरत रागिनी है...
जलता रहे ,दीपक प्यार का,
बुझने ना देंगे कभी....
आना ही है, आ जाओ ना,
मिटा दो ये दूरियाँ अभी... २
दिल तो धड़कता है... मगर
जी नहीं पाते हैं हम.... २
आज कितनी खूबसूरत रागिनी है,
मै हूँ पर तेरी ही कमी है सनम....
ये सारा जहाँ, है तुझमे बसा,
दुनिया तो तु है मेरी....
इन आँखों में है, तु ही सांसों में है,
रूह को जरूरत है तेरी.... २
तु जिंदगी बन गयी...
अब कोई ना कमी है सनम... २
आज कितनी खूबसूरत रागिनी है,
मै हूँ पर तेरी ही कमी है सनम....
~ मुन्ना प्रजापति
#life #singer #songwriter #songlyrics #virals #songwriting #writer #pawansingh999 #shilpiraj #himeshreshammiya #sanu #alkayagnik
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहतें हैं तो कर सकते हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- हम उस मोड़ पर आ चुके हैं
Browse Other Words By Clicking On Letters