नमस्कार। मेरा नाम टेपा है। मुझे पता है मेरा नाम बहुत अजीब है, पर मुझे बहुत पसंद है। क्योंकि मेरा नाम सबसे हटके है। मैं कभी भेड़ चाल में नहीं चलती। जहां लोगो की सोच खत्म होती है, वही से मिस टेपा ठाकुर की सोच शुरू होती है। मैं अपने आप से बेपनाह प्यार करती हूं। मेरे जैसा मुझे इस दुनियां में नही मिला। ये दुनिया बहुत खूबसूरत है मेरी तरह। आज तीन फरवरी है 2024 की। आज बारिश का मौसम है। मेरे चारों तरफ बर्फ के पहाड़ है। मैं खुद को बहुत खुश किस्मत समझती हूं कि मुझे इस संसार में इस जगह रहने को मिला। जब भी खिड़की या दरवाजा खोलती हूं तो सुंदर पहाड़ और पहाड़ों में गिरी बर्फ देखने को मिलती है। मैं भगवान को धन्यवाद करना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे पूरे विश्व में से इस हसीन जगह आ के पटका। लव यू गॉड।