सन २००४ की बात है एक श्याम नाम का एक लड़का एक दुकान पर कम करने गया और वो वहा काम करने लगा उस समय उसका उम्र १५साल हुआ था वो जिस दुकान पर काम करता था वहा उसको ६महीना काम करते हो गया था
और वो दुकान का पूरा काम जिमेदार से कर लेता था उसके बाद उस दुकान पर एक और लड़का काम करने आया जिसका नाम राजू था वो दोनो साथ काम करने लगे
दोनो दोस्त बन गए और दोनो एक साथ ही दुकान पर काम करते थे लेकिन राजू हमेशा परसान रहता था और उसको देख कर श्याम पूछा राजू तू परेशान क्यों रहते हो
राजू ने बताया कि उसकी बीबी और एक बच्चा हैं और तो श्याम ने कहा तो अच्छी बात है तब क्यों परेशान रहते हो तो
उसने अपने बीबी को बुरा भला कहने लगा और कहने लगा की वो मर जाती तो अच्छा होता नही तो एक दिन मुझे ही एक दिन से मरना पड़ेगा श्याम ने पूछा और बच्चा तो राजू ने कहा कि बच्चा मैं ले लूंगा तो श्याम ने मजाक में ही कहा कि बीबी को मुझे दे दो और राजू ने उसके दूसरे दिन ही अपने बीबी को फोन करके श्याम से बात करने के लिए कहने लगा और राजू बहुत ही बड़ा वाला नासा भी करता था शराब सुबह से ही पिता था और उसके साथ ही नासा का दावा भी खाता था इतना बड़ा नासा करता था एक दिन राजू ने अपने बीबी से श्याम की बात कराई और श्याम ने फोन पर बात की और भाभी नमस्ते किया और बोला भाभी क्यों इतना आपको बुरा भला और गंदा शब्द बोलता है और राजू की बीबी रोने लगी और वो भी बताने लगी श्याम ने कहा कि भाभी मैं काम काम करने जा रहा हु और फोन काट दिया और उसके बाद राजू ने श्याम का नम्बर अपने बीबी को दे दिया और कहा की इसके साथ भाग जाओ और गंदा गंदा शब्द बोलने लगा एक दिन की बात है कि राजू ने पता नहीं कौन कौन सा नासा किया था की उसको शाम को मिर्गी आ गया और श्याम ने उसको समाला और घर भेज दिया और श्याम ने कहा की कल डॉक्टर को दिखा लेना लेकिन श्याम तो जनता था की राजू बहुत बड़ा नासा करता है और वो दावा नही कराएगा इस लिऐ श्याम ने १०बजे रात को राजू के मोबाइल पर फोन किया और राजू का फ़ोन उसका छोटा भाई उठाया और श्याम ने पूछा राजू कैसा हैं तो उसका भाई कहा ठीक हैं और उसके बाद राजू की बीवी फोन छिनके पूछने लगी कि क्या हुआ हैं इनको तो श्याम ने कहा की तबियत खराब हो गया था और वो गिर गया था और उसको कल डॉक्टर से दिखा दिजिए गा उसके बाद राजू अपने पूरी बात श्याम को बताता था और नसे में श्याम से और पूरे बाजार में भी लोगो से कहता था की मेरी बीबी गलत हैं और श्याम उसको रखा हैं और श्याम कुछ बोल नहीं पाता था क्यों कि वो नासा में कहा करता था उसके बाद राजू और उसके बीबी के बीच पता नही क्या हुआ की वो रूम लेकर अपने बच्चे के साथ रहने लगी
और राजू श्याम को और बुरा भला कहने लगा पूरे बाजार में बदनाम कर दिया की श्याम ही रखा हैं वही खर्चा भी चलता हैं लेकिन श्याम के अंदर सचाए थी और वो फालतू कह के टाल देता था श्याम के अंदर वो सचाएं थी की पूरे ढाई साल बीत चुके थे लेकिन वो राजू के बीबी से फोन पर बात भी नहीं कभी करता था लेकिन वो तो नसे में उसे बदनाम कर डाला था लेकीन उसके बात भी श्याम ने राजू को बहुत समझाया और कहा की जा कर रूम से घर लेकर जाओ माना कर उसके बाद श्याम के कहने पर ही राजू अपने बीबी के रूम पर जाना शुरू किया लेकिन वो जब गया तो पूरे नसे में गया और बच्चे को केवल लेकर जाने लगा और उसके बीबी रोकने लगी तो मरना पीटना शुरू कर दिया और उसके बीबी श्याम को फ़ोन करके बोली तो श्याम राजू को डाटा तो वो सन्त हुआ और उसके दिन से राजू और श्याम को को बदनाम करने लगा लेकीन श्याम के पास
ईमानदारी और सचाई थी वो कुछ नही बोलता था उसके बाद राजू उसके दूसरे दिन फिर ओहि काम गया और बीबी को मरना गाली देना शुरू कर दिया और बच्चे को उठा ले गया और उसके बाद राजू की बीबी फिर श्याम को फोन की और श्याम ने उसके बीबी को डाटा और कहा की तुम दोनो के लफड़े में मुझे सरयाम बदनाम किया जा रहा हैं श्याम ने ये भी कहा की ३ साल से मुझे पूरे बाजार में बदनाम किया गया है और आप फोन मेरे पर मत करिए अपने मां पिता और भाई से बोलिए और उसके बीबी रोते हुए कही की इस बार बोल दीजिए मैं फोन नही करूंगी और श्याम ने फिर राजू को डाटा और वो बच्चे को दे दिया और श्याम ने फिर फोन करके राजू के बीबी को डाटा और कहा की दुबारा फोन मत करना और गाली भी दी और राजू की बीबी भी श्याम को बुरा भला कही और उसके बीच दुकान पर श्याम राजू को डाटा और समझाया भी लेकीन श्याम और राजू की दोस्ती भी खूब थी और श्याम दुकान पर सीनियर भी था
और दोस्ती भी वो थी की श्याम कह दे राजू को की
पूरे दिन राजू तुमे यही खड़ा रहना हैं तो राजू माना नही करता था राजू से श्याम कहा की कल तुमरी बीबी को मैं बहुत डाटा हु और कहा हु की मेरे पर काल मत करना
वो भी सर्प दे दी मुझे और श्याम ने ये भी कहा की मैं बोला हु राजू तुमारे बीबी से की अपने मां पिता भाई को फोन करो और उसके बाद राजू बताया कि उसके मां पिता तो कहेंगे की जाओ मार जाओ वो फोन नही उठाते है
आगे की कहानी के केमेट करे
Rajkumar Mani
Date ०७/११/२०२२