shabd-logo

अनोखा रिश्ता

30 November 2022

43 Viewed 43
ये एक दुनिया की हकीकत है कि जो इस दुनिया में आती है वह बहुत खूबसूरत रिश्ते बनाते हैं मेरा भी एक रिश्ता है मेरे पापा के साथ हम सब की जिंदगी में माता-पिता होते हैं पर उसमें पिता क कि पिता की जो भूमिका होती है वह बहुत ही अनोखी होती है पिता परिवार की एक बड़ी अहम कड़ी होती है इस दुनिया में सबके पास पापा होते हैं मेरी जिंदगी में मैं मेरे पापा से बहुत ज्यादा प्यार करता है मेरे पापा ने घर की घर की कोई भी जरूरत को हमेशा पूरा किया है आज मुझे पढ़ा लिखा कर एक डॉक्टर बनाया है मुझे आज भी वह दिन याद है जब मेरे पापा के पास पैसे नहीं हुआ करते थे तब भी वह हमारी साड़ी जरारातें पुरी किया करते एक बार दिवाली का टाइम था और मेरे पास एक पुरानी गाड़ी थी जो मुझे बहुत परेशान करती थी आउट-चलते रुक जाति थी बहुत दूर तक खिन्चते हुए ले जाना पड़ा था एक बार पापा ने कहीं से देखा कि मैं गाड़ी खींच रही हूं एफआईआर दिवाली पर मुझे कहने लगे कि क्या चाहिए आपको दिवाली में मैंने सोचा गाड़ी की जरूरत तो है मांग लेना चाहिए पेपर टैब इतने पैसे नहीं थे तो मैंने सोचा छोड़ देते मैंने बोला डैडी कुछ नहीं चाहिए डैडी ने कहा मुझे पता है तेरी गाड़ी परशान कर रही है ना लेकिन मैं अभी गाड़ी नहीं लेकर दे सकता क्यों क्योंकि पैसे नहीं हैं मैं बुरा में लेकर दूंगा ऐसा डैडी ने कहा मैंने कहा ठीक है दूसरे ही दिन जब मैं कॉलेज से घर ए राही थी तो मैंने एक चौक पर देखा की मम्मी एक स्कूटी से और डैडी नई स्कूटी लेकर ए रहे हैं मुझे बहुत खुशी हुई और मैंने घर में आकार उन्हें पता ही नहीं चलने दिया की मैंने नई गाड़ी तो रास्ते में ही देख ली थी एक पापा ही होते हैं जो अपने बच्चों के बारे में इतना सोच सकते हैं उसके खराब उन्हें बताया कि यह गाड़ी तेरी ही है मुझे बहुत खुशी हुई थी दिन मुझे आज भी वह दिन याद है जब मैंने अपने कमाए के पैसे डैडी को दिए थे तो वह बहुत खुश हुए, उन्होंने कहा यह पैसे में ऐसी ही रखूंगा और मुझे भी बहुत खुशी हुई थी एफआईआर उसके खराब जब मेरी शादी का टाइम आया तो मेरे डैडी ने बहुत अच्छे से मेरी शादी शादी की तैयारी कि उन्हें पता था कि मेरी एक दूसरी जाति में शादी हो रही है बहुत सारे लोग सवाल करेंगे पर वह बिलकुल घबराए नहीं और उन्हें बहुत धूमधड़के से मेरी शादी की मुझे अच्छी तरह याद है मेरी विदाई के समय डैडी हाल में नहीं तब मुझे थोड़ा दुख हुआ कि सब लोग यहां पर हैं सिर्फ डैडी ही नहीं है मैं खराब में फोटो में देखा तो मेरे डैडी की आंखों से आंसू झलक रहे द एक्चुअली डैडी मुझे जाते हुए देखना नहीं चाहते द इस्लीए वह घर चले गए लेकिन दुसरे दिन स्टेशन छोडने जरूर आए तो मुझे बहुत खुशी हुई जब मेरा बेटा हुआ तो मेरे डैडी ने उसकी बहुत सेवा की यूज खिलाया झूला झूला उसके साथ खूब मजे किए। धीरे-धीरे धीरे-धीरे समय बिट गया मेरे डैडी रोज सुबह मुझे फोन किया करते और बात करते करते द जब भी मम्मी के साथ लड़ाई हो जाती थी तो मुझे फोन करके बोला करता द तेरी मम्मी को समझा हम हमेशा मुझे परेशान करते रहते हैं तो मैं एक फोन डैडी को करता हूं एक फोन मम्मी को करती हूं और डोनों के बीच का प्रॉब्लम सॉल्व करती हूं आज भी वह दिन अच्छे से याद है वह छोटी- छोटा लॉग एक अलग ही यार छोड़ कर गई है मेरे डैडी ने हमेशा सबका अच्छा किया है कभी किसी को कोई परेशान नहीं दी हर एक डैडी अपने बच्चों के लिए लाइफ में कुछ ना कुछ सेक्रिफाइ करते हैं लेकिन हम बीएस बच्चे समाज नहीं पाते हैं सब लोग अपने मम्मी पापा को बहुत सम्मान दो उनकी बहुत सेवा करो इस दुनिया में माता-पिता की सेवा करने के अलावा दूसरा कोई पुण्य नहीं है आप कितनी भी पूजा कर लो कितने भी मंदिर चले जाओ लेकिन जो सुख आपको आपके मम्मी डैडी की सेवा करके मिलेगा वह सुख और कहीं नहीं मिल सकता यह जीवन मिला है हमें, यह जीवन में जिसने हमें पाया है हम उपयोग मां-बाप की अगर पूजा करेंगे तो सबसे बड़ा पुण्य इस जीवन में यही है आई लव यू डैडी आई मिस यू सो मच
1
Articles
एक अनोखा रिश्ता
0.0
याह किताब में अपने पापा की याद में लिख रही हूं दुनिया में पापा और बेटी का रिश्ता बहुत ही अनोखा होता है