याद आती हैं फ़िर चली जाती हैं पर एक पल के लिए तो मान को आहत कर जाती है जीवन भी एक अजीब पहली है जब हम सोचते है की अब सब ठीक हो गया है तो उस समय फ़िर से कोई नयी कहानी बन जाता है बिना कुछ किये बिना कुछ करे हम नई कहानी के पार्थ बन जाते है
हमे तो पता भी नही चलता क्या और क्यों हो रहा है ऐसा जब तक हम समझ पाते है उसके बाद फ़िर से एक नई कहानी बन जाता है
कभी प्यार को लेकर कभी व्यापार को लेकर कभी जॉब को लेकर समस्या बनी रहती हैं जब सोचते है की अब सब कुछ अच्छा चल रहा है फिर से एक नई कहानी लिखा दी जाती है
कभी कभी एक नशा जैसा लगता हैं रात मै सोये ओर जब जागे तो एक नई कहानी की सुरुवात होने वाली हो दुसरो को ज्ञान देना आसान होता है पर खुद पर अमाल करना बहुत ही कठिन हो जाता हैं
समय और समाज एक दूसरे के साथ कभी ताल मेल नही बैठा पाता है इसलिए हम संघर्ष करते रहते है समय एक बार निकल गया तो दुबारा कुछ भी करके वापस नही लौटाया जा सकता हैं और ना ही उसको बदला जा सकता है
हम हमेशा तो सही बात या निर्णाय नही ले सकते है कभी तो भूल होगी ना, बस वही एक गलत निर्णय हमारी पूरी दुनिया ही बदल देती है जाने अंजाने मैं की गलती एक नई कहानी को जनम दे देता है
एक गलती एक नई कहानी की तरह है जो कि हम ये समझ ही नहीं पाते है ये एक ऐसा मायाजाल है जिसका कोई अंत ही नहीं हो सकता है
जीवन चक्र एक बहुत बरा मायाजाल है जिसमें हम फसते चले जाते है जिसका कोई अंत नही हो सकता है केवल आत्म ज्ञान या विद्वान गुरु के से इस चक्र से बहार निकला जा सकता है वो भी जब तक आप खुद को तैयार नही कर लेते है कि अब कोई गलत मानसिकता या गलत संगत को छोर ना दे
आप जितना भी बात करते रहे आगे भविष्य मे क्या करेगे , पर जो कुदरत ने जो लिखा है उसको कोई नही समझ सकता क्योकि ये जीवन चक्र है आप कब आमिर बन जाये कब गरीब कोई नहीं बता सकता है
एक बात तो सच है की लोगों ने जो भी कहा या सुना है कि एक यूनिवर्स की तागत है जो हमे चला रही है हम अपने ही विचारों से बंधे हुए हैं जेसा विचार होगा वैसा ही जीवन की राह दिखाने लगती हैं
यदि आप ओर हम अपने विचार को बदल दे तो अपना जीवन राह भी बदल सकते है पर ये बहुत ही कठिन है की आप अपने विचार को बदल दे
कुदरत ने अपने को सब कुछ दिया है पर उसको समझ नहीं सकते है समझना इतना भी मुश्किल होता सकता हैं ये हम जान भी नही पाते है
केवल भक्ति मार्ग पर ही हम परम पिता के दर्शन कर सकते है उसके लिए ओर कोई नहीं चाहिए अपने दिल से चाहना होगा हर दिल मै राम है बस इतना ही करना है अपने आप को राम की भत्ति मै अपने आप को समर्पित करना होगा
मोह माया को छोरना होगा जिस दिन से आप अपने आप को राम नाम से जोर लोगे उस दिन से वो अपना काम चालू कर देगा आप कितने ही कठिन परिस्थिति में क्यों न हो एक बार बस अपने इस्थ देवता को दिल से याद करो प्रभु अपने आप आप सभी को एक सही दिशा की ओर अग्रसर होने का मार्ग बता देंगे
हम जो भी करते है उसके बाद उस काम का फल हमे वापस मिल जाता है अच्छा या बुरा वो तो प्रभु जी ते करते है भाग्य मैं क्या लिखा हुआ है ये तो हमारे कर्म करने पर टिका हुआ रहता है
दुसरो की मदद करने वाला एक ओंकार की तरह होता है जो सिर्फ देता है वापस लेने या बदले मे कुछ भी ना चाह रखने वाला होता है ओर वो एक सच्चा इंसान होता है
जैसे भगवान जिस ही रूप में आते है उस ही रूप में ढल जाते हैं जैसे तोते के रूप में आये तो उसकी तरह ही आवाज निकालते है ना की अपनी आवाज मानव जीवन में आने के बाद मानव की तरह सारे नियम को मानते हुए ही अपना कार करते है
इसलिए जीवन हर कदम पर एक नई दिशा की ओर अग्रसर होने पर भी शांति तभी ही मिलता है जब हम सब कुछ छोर के भगवान की सरन में चले जाए, प्रभु भक्ति ही जीवन का एक अच्छा और सचा मार्ग है
हम ये सोचे समझे जीवन में उस समय और समाज के बंधन में रहते है जहा म्रत्यु आने से पहले तक ये समझ ही नहीं पाते हमको करना क्या है हम एक परिवार के चक्रव्यूह में अपना जीवन काट या खतम कर देते हैं
लोभ माया हवास समेत ओर भी बुरे काम की ओर अग्रसर रहते हैं यही कृत काम करते करते हुए अपने जीवन को इतना बुरा बना देते है की वापस आना बहुत मुश्किल होता चला जाता है ओर ये मायाजाल हमे ओर हमारे पुरे परिवार को खा जाती है
जब सब उमीद ख़त्म होने लगता है तब ही एक नई ऊर्जा का अगमन अपने आप होता चला जाता है और वो एक नई दिशा की ओर अग्रसर होने लगता है
कभी सोचा है ऐसा क्यो होता है नई ऊर्जा हमेशा उस समय ही आती है जब हम लोग सोचते है अब सब ख़त्म हो गया, उसके बाद ही जीवन में नया सवेरा होता है
क्योकि भगवान हमको तयार कर रहे होते है कठिन से कठिन समय से लरने के लिए उनकी लीला अपरपार है
नई दिशा की और चलने से सब कठिन से कठिन कार्य आसानी से खतम होने लगता है इसलिए बुरे समय को बुरा मत मानो ये नई सुरुआत है
जीवन मैं जितना बड़ा और जादा संघर्ष होगा उतना जादा प्यार आपको अपने परमेश्वर से मिलेगा. आप सभी को अपने परमेश्वर की कृपा मिलता रहे यही दुआ है मेरी.