Meaning of गंदा बात in English
Meaning of गंदा बात in English
English usage of गंदा बात
Articles Related to ‘गंदा बात’
- बिंदी
- दोहे- दर्शन
- तुम लाख छुपाओ बात मगर
- Muskil Ishq
- वो एक गुलाबजामुन की कसक -42 वर्षों से
- धार्मिक अज्ञान
- इश्क़, बेरोज़गारी और जज़्बात
- मोहब्बत
- no division
- इंसानियत
- जता दीजिये
- Episode 2
- मेरी कहानी मेरी जुबानी
- Dil ♥️♥️ ki baat
- 😭पिताजी की कमी,😭
- मेरी प्यारी संजना
- वो 5 साल की बच्ची का बाल सुलभ दुस्साहस
- रुक्मिणी हरण का आध्यात्मिक पक्ष
- यह कहानी अमर रहेगी इस झूठी दुनिया मे, ऐसे लोगो के बीच भी कोई है जो अंतिम सांस तक साथ निभा सकती है । सैल्यूट है मेरी तरफ से ऐसी लड़की को जिसने अपना हर फर्ज अदा की ।
नेपाल के विवेक पंगेनी और श्रीजना सुबेदी की प्रेम कहानी का अंत शुक्रवार (२०/१२/२०२४) , किसी की आंखों में आंसू, दिल में दर्द और मन में उदासी भर गया।
यह कहानी स्कूल के समय से शुरू हुई, जब दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ। छह साल तक उनका प्यार परवान चढ़ा और 2020 में उन्होंने शादी कर ली। दोनों बेहद खुश थे। विवेक ने अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए दाखिला लिया। 😢
लेकिन 2022 में पता चला कि विवेक को ब्रेन ट्यूमर है। यहीं से उनकी जिंदगी ने एक नया मोड़ लिया। श्रीजना ने अपने पति का हौसला बढ़ाने और उनकी बीमारी से लड़ने में हर संभव मदद की। उनकी देखभाल और समर्पण ने सबको हैरान कर दिया।
श्रीजना ने सोशल मीडिया के जरिए अपने इस सफर को लोगों के साथ साझा किया। उनकी कहानी सच्चे प्रेम और एक पत्नी के कर्तव्य की मिसाल बन गई। शायद आपने भी इनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मिडिया पर देखी ही होगी ।
शुक्रवार को विवेक पंगेनी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। लेकिन उनकी और श्रीजना की प्रेम कहानी हमेशा याद की जाएगी, जब-जब सच्चे प्रेम की बात होगी। 😢
#sad #story #Real #post #virals #love #writer
जानकारी एवं तस्वीर स्रोत : गूगल
- सिंड्रेला की दुःखद कहानी
- पोल्ट्री फार्म चिकेन खाने से होने वाले नुक्सान
- #poetry हम लोगों को सुधारने निकले...
लोगों को सुधारने निकले थे,
हम खुद ही बिगड़ के रह गए,
जल शैलाव आया, सब डूब रहे थे,
हम लोगों को बचाने निकले,
किसी को किनारे पे लाकर छोड़ा,
खुद ही बह गए ।
जो बात हम जुबान पर लाने में भी,
सोचते थे, वो बात , वो हमसे,
बगैर हिच किचाहट के कह गए ।
क्या गजब का जहर था,
सुनकर जुबानी उनकी, हम तो
खड़े के खड़े ही रह गए ।
अज्ञानता का अंधकार मन मे ,
पनप रहा था, हम सवारने चले,
खुद अज्ञानी बन के रह गए ।
हमने सिखायी ईमानदारी, कहा गए,
लोग बेईमानी पे उतर गए ।
लोग बाग सब बिगड़े, हमने सोचा
के लोग अब सुधर गए ।
लोगों को सुधारने निकले थे,
हम खुद ही बिगड़ के रह गए ।
~ Munna Prajapati
#truth #life #virals #sad #post #writer #writing #love #poetrylovers #poem
- #poetry " कोई गीत या प्रीत, ऐसे ही नही बनते "
रिश्ते निभाने के लिए, दो हाथ लगतें हैं,
और आपको ये आसान बात लगतें हैं ।
व्यक्तित्व उसमे नहीं जिसमे,
आपके आत्म सम्मान लगतें हैं ।।
धन कमाना है जीने के लिए सच है मगर,
खयाल यह भी रहे, करम मरने के बाद लगतें हैं ।
बस आज ही तो है, कल कहाँ है ,
अंतिम चरण में सिर्फ शमशान लगतें हैं ।।
सबकी दौड़ जारी है, एक दूसरे के पीछे,
कोई हमसे आगे ना निकल जाय...!
ये इंसान नहीं, बेईमानों के जात लगतें हैं ।
कुछ इंसान, यहाँ सर्वज्ञानि हैं, खुद में,
हमे तो ,ये सब , नादान लगतें हैं ।।
मै समय हूँ मुझे, खुद पर कोई रोक नहीं,
प्रत्येक अवस्था नये मुलाकात लगतें हैं ।
समझो, जीवन का सच जानने के लिए,
एक सच्चे और अच्छे, ईमान लगतें हैं ।।
कोई गीत या प्रीत , ऐसे ही नहीं बनते,
रचित, उनमे हमारे जज्बात लगतें हैं ।
युगों - युगों तक जीवित रहने के लिए,
तन मन से, महाबीर और वर्धमान लगतें हैं ।।
✍️ Author Munna Prajapati
#post #poetry #poem #life #realtalk #Real #writer #writing #virals #motivation #hindi #imotional
- कहानी एक रात की
- जीवन के प्रति लोगों
- तुम क्यूं नहीं आये?
- Mind (मन)
- समस्या और समाधान ! (आलेख)
- #lyrics #bhojpuri इंसानियत कहीं खो गईल बा..
M-F- इंसानियत के नजर अब ,कहीं खो गईल बा.. २
झूठे हs बतिया सगरो, सही हो गईल बा.. २
इंसानियत के नजर अब, कहीं खो गईल बा... २
M-F- हो..डरे ला जियरा अखिया, देखे उ हालात के,
आपसे मे लड़ी बही ,लहू बिना बात के.... २
M- समझ में समझदारी के, कमी हो गईल बा... २
F-M- झूठे हs बतिया सगरो, सही हो गईल बा...
इंसानियत के नजर अब, कहीं खो गईल बा... २
F-M- हो..उजड़ जाई खोता तोता, रोई लेके राम के,
करमे हs पूजा तs सोचs, केके होई भगवान् के... २
F- लागल नजरिये प परदा सबके, भरम हो गईल बा... २
M-F- झूठे हs बतिया सगरो, सही हो गईल बा...
इंसानियत के नजर अब, कहीं खो गईल बा... २
M-F-शौदागर ना जाने के हs ,आपन के पराया,
मुनाफे के खातीर धरम, जात के बनाया.. २
M- रहम ना रहल दिल मे, बेरहम हो गईल बा... २
F-M- झूठे हs बतिया रचित, सही हो गईल बा...
इंसानियत के नजर अब, कहीं खो गईल बा... २
~ मुन्ना प्रजापति
#poetry #life #virals #feeling #PostViral #song #songwriter #songlyrics #pawansingh999
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकते है परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏
- R
- #poetry वक़त - वक़त की बात है 😰😰👍✍️✍️✅✅
Author Munna Prajapati #post #viral #filling #sad #motivation #parents #loveyou #trend #love #viralpage
- उड़ान दो आकाश में
- शीर्षक :" ये मसला सिर्फ हँसी का है "
तु आसमा क्यु तकता है,
हर एक लफ्ज़ तो इस ज़मी का है ।
तु इतना क्यूँ सोचता है,
ये मसला सिर्फ हँसी का है ।
यू देख कर सितारों को,
क्यु नम करता है,पल्कों के किनारों को,
जरा देख इन खूबसूरत नजारों को,
बाग में और भी फुल हैं,
क्यु उलझा है, ये दुनिया का उसूल है,
खुद ब खुद भर जायेगा, तु फिकर ना कर,
भूल जा दिल के दरारों को ,
ये असर इश्क़ मे मयकशी का है..
तु आसमा क्यु तकता है,
हर एक लफ्ज़ तो इस जमी का है,
तु इतना क्यु सोचता है.... ।।
जो चले गए वो नही हैं , जिंदगी निवाहने वाले,
कोई और होगी रहगुजर, दुनिया बहुत बड़ी है,
बहोत मिलेंगे चाहने वाले,
तु खुद से ना खुद को इतना सता,
तेरी आँखों में कोई खोट नही
ये बात अपने दिल को तो बता,
अब यहाँ ऐसे ही होता है, कहाँ
अब कोई किसी के लिए रोता है,
खुद को मजबूत कर, उसको हटा,
रात गुजार, सुबह होते ही बाग मे
एक फुल खिल जायेगा,
यकीन कर, खुद पर, खुदा पर,
उससे बेहतर कोई मिल जायेगा,
तु बस उसी का नाम क्यु जपता है..
यूँ खामोशी मे आसमा क्यु तकता है,
सारा मसला तेरी मायूशी का है,
तु इतना क्यु सोचता है,
ये मसला सिर्फ हँसी का है ।।
तु जी कर तो देख पहले की तरह,
नजारों मे कोई कमी नही होगी,
मै लिख कर देता हूँ तुझको,
फिर कभी नजरों मे नमी नही होगी,
वहम है, सारे गम, हमी को है...
तु इतना क्यु सोचता है,
हर लफ्ज़ तो इस ज़मी का है ,
हुआ कुछ नही, ख़ाब भूल कर तो देख,
ये मसला सिर्फ तेरी हँसी का है.. ।।
( Don't copy please.. Share direct)
IG : @meri_lekhani_
Author Munna Prajapati
#post #poetry #poetrychallenge #poetrylovers #poem
- नज़रें मिला के उसने तो यार कमाल कर दिया
- #lyrics #bhojpuri जवनिया के भार...
सखी कब होई सजन से मुलाकात.. २
ना सहाला जवनिया के भार....
हाय केहु करे ना बियाहवा के बात.. २
ना सहाला जवनिया के भार..... ।
रहीं हक बके तकिया के धके,
सापाना मे सेजिया साजायीं...
कुछउ ना मिले हम तड़पीले,
कईसे आ केसे हम बतायीं....
जगले बीत जाला रोज आधी रात.. २
ना सहाला अब जवनिया के भार....
हाय केहु करे ना बियाहवा के बात.. २
ना सहाला अब जवनिया के भार.....।
एहि रे सवानावा चढ़ल सतराहावा,
कर नाहीं पायीं हम पढ़ायी....
टूटता बदन अउरी छछनता मन,
बा नेहिया के जोर केहु करे ना चढ़ायी..
केहु ले लिहित् उमरिया उधार... २
ना सहाला अब जवनिया के भार..
हाय केहु करे ना बियाहवा के बात.. २
ना सहाला अब जवनिया के भार.... ।
✍️ Author Munna Prajapati
#love #virals #life #writer #PostViral #songlyrics #song #heart #hottrend #trendingsongs
नोट: यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहतें हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेकर, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- अंधकार छानने वाली प्रेम कहानी: एक स्त्री की विवाहित जीवन
- #poetry शीर्षक: "अपने हुश्न के व्यापार में... सफल हो गया कोई "
बड़ी मजा आता है खामोश रहकर,
किसी की होशियारी को देखने में ।
प्यार बढ़ता है किसी को ,
ना बताकर प्यार करने में ।
बड़ा अच्छा लगता है,
किसी के खातिर खुद को तबाह करने में ।
खुशी होती है बहोत खुद को,
किसी के लिए सवारने में ।
बहोत अच्छी बात है, एक से अधिक
लोगों को बचाकर, खुद एक को मारने में ।
मोहब्बत में मुलाकात वही है,
जो हो.. दो जीश्म एक जान करने में ।
किसी को मन का जख्म मत देना,
एक उम्र लगती है भरने में ।
ये इश्क़ आग का दरिया है, सच मे
कोई जल गया है इसको पार करने में ।
मेरा इश्क़ मुकम्मल ना हो सका,
मैने देर कर दिया इजहार करने में ।
ये तुम कभी भूलकर भी मत करना,
मै बिखर गया प्यार करने में ।
मेरी दौलत लूट गयी,
किसी का श्रृंगार करने में ।
सफल हो गया कोई, दिल के बाजार में,
मुझसे मोहब्बत के आड़ में,
अपने हुश्न के व्यापार मे.. सफल हो गया कोई ।।
✍️ Author Munna Prajapati
#safar #virals #love #sadness #hindi #viralpage #poem #poetrylovers #poetrychallenge
- पहला कदम
- #lyrics #hindi इतनी दूर चला जाऊंगा...
ढूढ़ते रह जाओगे मुझको तुम,
मिलना तो बहोत दूर की बात है,
मै कभी नजर भी नहीं आऊंगा
एक रोज, इतनी दूर चला जाऊंगा.... ।
आँखों से बेहती आशुओं मे भीगतें हैं,
अकेले तन्हा हर पल तुम्हे ही ढूढ़ते हैं,
भर गया अब शायद जी तुम्हारा ...
जरा भी ना सोचा क्या होगा हमारा... ।
मत चिल्लाओ मुझ पर, मै
चला जाऊंगा....
तुम्हे कभी नजर भी नहीं आऊंगा,
एक रोज, इतनी दूर चला जाऊंगा.... ।
है अपनों का शहर हम, अजनबी होकर
जीते हैं,
चोट दिया है दिल को दिल लगी ने,
हम खुद ही जख्मों को सीते हैं.... ।
मचल रही हो आज तुम हुश्न की आड़ में,
पाओगी एक रोज उलझी हुई खुद को ,
काँटों की झाड़ मे... ।
धक्के मार कर ना भगाओ.. चला जाऊंगा...
तुम्हे कभी नजर भी नहीं आऊंगा
एक रोज, इतनी दूर चला जाऊंगा..... ।
~ मुन्ना प्रजापति
#sad #life #post #writing #love #writer #song #songwriter #songlyrics #songchallenge #himeshreshammiya #pawansingh999
नोट: यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं, परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 078978 68625
- TRANSGENDER
- एसटीडी वाला लव
- जुगाड़ फेल...
- वैज्ञानिकों की राय में ऊंट का दूध ऐसा सुपरफूड है मधुमेह से बचा सकता है -डेयरी उद्योग ने किया स्वागत
- #lyrics तु ना जा रे सजना....
कईसे sssss भुलाईब तोहके..
तु ना जा, ना जा, ना जा, तु ना जा रे सजना
मोरा दिल के sssss दुखाईके...
तु ना जा, ना जा, ना जा, तु ना जा रे सजना
ना तोड़s नेहिया के डोर अईसे,
ना होई जिनगी मे भोर फिर से,
खाली तोहार बात ही सुनके...
नैना लागल हामार बरसे ssssssss
कईसे sssss भुलाईब तोहके..
तु ना जा, ना जा, ना जा, तु ना जा रे सजना.. ।
एतना लमहर दुनिया में, हम बस तोहरे के जानी... २
ई तोहरे हs मन के अंगनवा, तोहरे के सब कुछ मानीssss
धड़कन मे sssss बसाईब तोहके...
तु ना जा, ना जा, ना जा, तु ना जा रे सजना
ना तोड़s नेहिया के डोर अईसे,
ना होई जिनगी मे भोर फिर से,
खाली तोहार बात ही सुनके...
नैना लागल हामार बरसे ssssssss
कईसे sssss भुलाईब तोहके..
तु ना जा, ना जा, ना जा, तु ना जा रे सजना.. ।
हाथवा मे हाथ तु लेके, सफर के साथी बना लs.... २
बस गईलs तु नैनन मे, हमे धड़कन में बसालs ssss
ना अईसे ssssss रुलाई हमके...
तु ना जा, ना जा, ना जा, तु ना जा रे सजना
ना तोड़s नेहिया के डोर अईसे,
ना होई जिनगी मे भोर फिर से,
खाली तोहार बात ही सुनके...
नैना लागल हामार बरसे ssssssss
कईसे sssss भुलाईब तोहके..
तु ना जा, ना जा, ना जा, तु ना जा रे सजना.. ।
~ मुन्ना प्रजापति
#virals #life #lineart #bhojpuri_song #bhojpuri #bhojpuriviral #songlyrics #songwriter #song #pawansingh999 #shilpiraj #singing #singer
नोट :- यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- शीर्षक:"चाहे लिखूँ या रखूँ जेहेन् मे अपने "
वो कुछ भी करे, कुछ भी कहे मुझको,
फिर भी मै फिक्र उसी की करता हूँ ।
चाहे कुछ लिखूँ या रखूँ जेहेन मे अपने..
पर हर बात पे जिक्र, उसी की करता हूँ ।।
मुझसे, वो इश्क़ करे या ना करे,
चलो मै तो करता हूँ... ।
वफा, इश्क़ निभाने की बात तो बहोत छोटी है,
मै.... मै तो उसपे जान से मरता हूँ ।।
मै तबाह हो जाऊँ, कोई मलाल नहीं मुझको,
पर उसके आशुओं से डरता हूँ ।
मै जागूँ या सोया रहूँ....
पर खयालों मे उसी के रहता हूँ ।।
उसे गुरुर है अपने हुश्न पर, दुआ है
उसका गुरुर बरकरार रहे...
मेरा क्या... मै तो कैसे- कैसे
गुजर - बसर करता हूँ ।
अब कोई मेरे साथ भला करे या बुरा
क्या फर्क पड़ता है...
मै.... मै तो बस मोहब्बत- ए- नजर करता हूँ ।।
Author Munna Prajapati
#post #love #writing #writes #life #new #virals #poem #poetrylovers #poetrychallenge
- #lyrics #bhojpuri अचरा के छईंया ना मिली...
आ.... आ...... आ...... आ...
चाहे घूम लs चारो धाम,
केतनो जपलs कृष्न राम... २
पियलs छतिया के दूध उ
समईया ना मिली.....
सब कुछु पयीबs लेकिन,
अचरा के छईंया ना मिली....
मेहरी के बात सुनी, बोलs तारs
कुबोली माई के,
कुछउ ना चाही कहे माहातारी
जब आवेलs कामाई के.... २
केहु केतनो करी प्यार बाकी
ओहमे सच्चईया ना मिली....
सब कुछु पयीबs लेकिन,
अचरा के छईंया ना मिली....
रात रात भर जागी तोहके
कोरा मे सुतावे,
तनिक सा रोआला पs तोहके
छाती से लागावे.... २
ओकरा गोदिया से बढ़के कवनो
जगहिया ना मिली....
सब कुछु पयीबs लेकिन,
अचरा के छईंया ना मिली.......
आयी एक दिन अईसन रचित
बन जाई सब केहु याद हो,
पूज लs चरनिया इनके होई
जयीबs आबाद हो..... २
खुल जाई पिंजरावा जहिया
फेर चिरईया ना मिली.....
सब कुछु पयीबs लेकिन,
अचरा के छईंया ना मिली......
✍️ Author Munna Prajapati
#love #viralpost2024 #virals #post #songwriter #songlyrics #songs #maa #maa_love_challenge
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- ध्यान - योग
- एक अजाने मुसाफिर से मुलाकात
- mid night thoughts
- कल रात भर
- जुगाड़...
- #lyrics #bhojpuri ना बा केहु आपन एह जग मे....
ना बा एह जग मे केहु आपन,
अब कहीं सब से... २
सगा रहल उ जवन कईलस
दगा हमसे... ..
ना बा एह जग मे केहु आपन,
अब कहीं सब से.... २
धईं जज्बात हामार हाथ, उ शाजिश कईलस,
मारे ला हामारा जिनगी मे, उहे विष धयिलस... २
दिल के हर बात हम
कहत रहीं ओहसे... ..
ना बा एह जग मे केहु आपन
अब कहीं सब से... २
सब रिश्ता खाली नाम के अब रह गईल बाटे,
लोगवा अस मतलबी हो गइल बाटे... २
सुख मे पईनी दुख मे केहु
लोर ना पोछल् जबसे....
ना बा एह जग मे केहु आपन
अब कहीं सब से.... २
करिह खेआल कबो पयीबs अपने,
कवनो अन बन मे,
जीत जईबs दुनिया बाकी, हरबs
अपनन से.... २
सब लगाव इहवा बाटे रचित
पइसे से....
ना बा एह जग मे केहु आपन,
अब कहीं सब से.... २
~ मुन्ना प्रजापति
#virals #PostViral #feeling #love . #life #motivation #sadness #pawansingh999 #songwriter #song
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकते हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- डमरू बाजे बंदरु नाचे - भाग २
- प्रेम
- अभी एक हास्य कविता मन मे आया, लिख दिया । एक नजर आप भी दीजिये 🙏
आज कल हर लड़के और लड़की की एक कहानी है,
मुझे ही देखो .....मेरी भी एक दिवानी है ।
लड़का बोला एक लड़की से,
चली आ मिलने खिड़की से ।
जब जब आता हूँ मै तेरी इन गलियों में,
लोग कहते हैं ये बड़ा मवाली है,
तु नही जानती एक शरीफ आदमी के लिए
ये कितनी बड़ी गाली है ।
जानु आज रहने दो कल मिलते हैं,
कल दिवाली है...
हाँ.. त्यौहार को तु मिल जायेगी !
एक बात बता तु बाहर वाली है या
मेरी घरवाली है.... 😀
आज मेरे दिल का पिंजरा खाली है,
क्या गुलाबी पंखुड़ियों की तरह
तेरे होठों की लाली है... 🥰
मै शराब तु मेरी प्याली है ।
हाय! गजब का हुश्न, गोरा बदन
ऊपर से ये हिरनी सी चाल मतवाली है ।
चल झूठी तारीफें ना कर,
मुझे भी पता है मै तुझसे भी काली है ।
मेरी सुन.. आज मान जा
मेरा बाप कोतवाली है जान जा,
ये चिड़िया आज ना दाना चुगने वाली है
सच कहती हूँ, कल मिलते हैं
मेरी अदा ना नखरे वाली है 😀 ।।
~ मुन्ना प्रजापति
#life #feeling #PostViral #virals #hindi #comedy #hasyakavi #poetry #poets #happy
- तुलसी दास जी के दोहे
- गलत लोगों का साथ रहना, बहोत हानिकारक है, ख्याल करें :-
मैं आपसे दिल की बात करूंगा। वो बात जो शायद आप सुनना नहीं चाहते, पर जो सच है।
जानते हो, जिंदगी एक सफर है। और इस सफर में हमारे साथी कौन हैं, ये बहुत मायने रखता है।
मुझे याद है, मेरा एक दोस्त था - अमन ( कल्पनिक नाम)। कितना होशियार था वो। लेकिन फिर क्या हुआ? गलत दोस्तों के चक्कर में फंस गया। धीरे-धीरे नशे की गिरफ्त में आ गया। आज जब उसे देखता हूं तो दिल दुखता है। वो चमकती आंखें अब खाली सी हो गई हैं।
फिर सोनू की कहानी है ( मैने कहीं पढ़ा है )। प्यार में अंधा होकर एक ऐसी लड़की से शादी कर ली जो उसे समझती ही नहीं थी। आज वो घर में रहता है, पर अकेला महसूस करता है। उसकी मुस्कुराहट कहीं खो गई है।
और रीना (यह उदाहरण ली गई है )? उसने अपने माता-पिता की बात मानकर एक ऐसे शख्स से शादी कर ली जो उसे पसंद ही नहीं था। आज वो जिंदा है, पर जी नहीं रही।
मैं ये सब देखकर सोचता हूं - क्यों हम अपनी जिंदगी को इतना कम आंकते हैं? क्यों हम गलत लोगों को इतनी अहमियत देते हैं?
दोस्तो, समझो। गलत लोग सिर्फ हमारा वक्त ही नहीं बर्बाद करते, वे हमारी रूह को भी तोड़ देते हैं। वे हमारे सपनों को कुचल देते हैं। हमारी हंसी छीन लेते हैं।
लेकिन याद रखो, अभी भी देर नहीं हुई है। अगर आप गलत लोगों से घिरे हुए हैं, तो बाहर निकलने की हिम्मत जुटाओ। हां, मुश्किल होगा। दर्द होगा। लेकिन ये दर्द उस दर्द से कम होगा जो आप अपनी पूरी जिंदगी गलत लोगों के साथ रहकर झेलोगे।
अपने आप से प्यार करो। अपने सपनों को अहमियत दो। सही लोगों को अपनी जिंदगी में जगह दो। वो लोग जो आपको ऊपर उठाएं, आपको प्रेरित करें, आपकी खुशियों में खुश हों।
क्योंकि अंत में, जिंदगी बहुत छोटी है। इसे उन लोगों के साथ जियो जो इसे खूबसूरत बनाते हैं, न कि बर्बाद करते हैं।
माँ बाप को भी अपने बच्चों के प्रति विचार करने का आग्रह करता हूँ । जो अपने बच्चों को पुराने उसूलों पर चलाते हैं और अपने अनुसार उनके भविष्य को निश्चित करना चाहते हैं ।
नही ऐसा क्यूँ होगा कोई, हर एक इंसान अलग अलग खूबियों से सुसज्जित है उसे अपने खूबियों पर काम करने दीजिये, वो एक दिन सर्वश्रेष्ठ साबित होगा ।
अगर आप मे काबिलियत है और आप उस जगह पर नहीं हैं तो क्यूँ नही हो! सोचो तुम्हे वही पर होना है, अगर तुम कहीं और हो तो क्यूँ!
तुम कभी सफल नही होंगे । जीवन भर संघर्ष ही संघर्ष रहेगा । कभी दिल को खुशी नही मिल सकती ।
ख्याल करो, सोचो और जो हुनर तुम मे है उसके साथ आगे बढ़ो । जो लगे की तुम्हारे लिए सही नही है, उससे खुद को किनारा कर लो । दूर हो जाओ । संगत का प्रभाव इंसान को ले डूबता है कहीं का नही छोड़ता । ये मेरी बातें कहीं लिख लेना और जीवन भर याद रखना ।
मै उतना बड़ा ज्ञानी तो नही परंतु जो मन में आया मैने समझाने की कोशिश की है अब आगे आपकी इच्छा । धन्यवाद🙏
✍️ Author Munna Prajapati
- #lyrics #bhojpuri अईसे देखs ना....
चाटाकार अजोरिया उगल बा, हाय
राती के पहर सब सुतल बा... २
चारु ओरिया बा आन्हार, तु अईसे देखs ना..
झुक जाई नजर हमार, तु अईसे देखs ना..
एके कहल पs तोहरा हम मिले चली अईनी,
भर के बहिया मे तोहके सनेहिया निभवनी..... २
सुनs दिल के ई धड़कन के... २
तु छु लिहलs मोर तन मन के,
उछलता जोबन् रसदार, अईसे देखs ना..
झुक जाई नजर हमार, अईसे देखs ना...
पिरीतिया लागल तोहसे ई बतिया साँच बा,
ऊच नीच हो जाई अबहि उमिरिया काँच बा..... २
तनी समझs बात जानाना के.... २
कईसे सही बात जमाना के...
टूट जाई पानी के धार, अईसे देखs ना..
झुक जाई नजर हमार, तु अईसे देखs ना..
नशीला तोहरी अखिया दिलवा शयान बा,
कोरा रहे दs राजा एक ही मयान बा... २
जनी तुरs कोमल कली के.. २
तनिका सिच लs औरि फली के..
हो जाई कली कचनार, अईसे देखs ना..
झुक जाई नजर हमार, अईसे देखs ना...
✍️ Author Munna Prajapati
#love #life #PostViral #writer #song #songlyrics #songwriter #pawansingh999
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद । हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏+९१ ७८९७८६८६२५
- #lyrics #bhojpuri राजा होई गईल बा सबेर...
सबर करीं राजा जी सगरी ई धन रउरे ला बाटे,
खाईं रोजे रोज तनी तनिका बचाके,
दिलवा मे रहब रउवे अँखियों मे हो..
छुपा लेहले बानी हम धड़कन में बासाके.... २
बात मानी सईया आजु होई रात फेर.. २
ए राजा छोड़ी देखीं होई गईल बा सबेर... २
सांझी से लागल पिया, भोरे चार बजे आईल हो,
पिरीतिया के असर कमरिया मे समाईल हो... २
दुख बढ़ी जाई देहिया के अनेर.... २
ए राजा छोड़ी देखी होई गईल बा सबेर.. २
अईसे जो करब होई जाई सिस्टम डैमेज,
करीं कंटरोल खुद पे अउरी पिया जी परहेज.... २
सोना के मुरत हो जाई माटी के ढेर.... २
ए राजा छोड़ी देखीं होई गईल बा सबेर.... २
ए हो रचित सवरिया मोरी काचे बा उमिरिया,
होई जाई छति पति बढ़ी जाई जिमवरिया....२
जेतने बरिषता ओतने होखता घनेर.. २
ए राजा छोड़ी देखीं होई गईल बा सबेर... २
✍️ Author Munna Prajapati
#life #love #PostViral #writer #pawansingh999 #song #songwriter #songlyrics
नोट: यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद । हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- बौद्धिक शक्ति
- #navratri #song मईया के महिमा अपरंपार...
M- एतना महंगी के भईल जमाना ए जाना,
रुपिया पईसा के बा अबही ताना...
नाया नौहर तु बाडु अभी कनिया ए धनिया,
एक ही बतिया कहs ना रोजाना...
F- बाटे मईया के महिमा अपरंपार राजा जी... 2
नईखे पईसा तs लिया दs ना उधार राजा जी..... ३
F- लाले चुनरी लिया दs, लाले बिंदिया लिया दs,
लाले अड़हुल के फुल, पूजा के थाली में सजा दs.... २
M- मोर धनिया हो, मईया अइहें आगे फेर,
देर रात हो गईल ,सूतs बात करिहs सबेर...
F- जे करेके बा अभिये कलिं ना विचार राजा जी.... २
नईखे पईसा तs लिया देहब उधार राजा जी....
बाटे मईया.......... नईखे पईसा......
F- भुखब नउ नवरातर, करब एकहु ना आतर,
बदली जिनगी के रंग रूप ,माई के नौ गो स्वरूप..... २
M- मोर रनिया हो हम तs बानी अनजान,
भक्ति भाव मे कबो ना लगवनी धेयान...
F- होई किरपा गुजि घर मे किलकार राजा जी... २
नईखे पईसा तs लिया देहब् उधार राजा जी...
M- एतना महंगी...... रुपिया....
F- बाटे मईया...... नईखे पईसा......
~ मुन्ना प्रजापति
#viralpost2024 #pawansingh999 #Real #trend #virals #post #songwriter #bhojpuri #bhojpuri_song #devigit #bhakti #bhaktisongs
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- हिंदी दिवस
- क्या हुआ..?? कोई बात है क्या..?? #pening #post #status #poetry
- R
- #lyrics परछायीयों से तस्वीर बनाते हो.. 😥👌👇👇
क्या गजब का हुनर दिखाते हो,
परछाईयों से तस्वीर बनाते हो ।
एक बात थी मन में, पूछनी थी तुमसे,
हिल जाए कागज, गर जो अपने तल से,
तो फिर उसे खिच चुकी लकीरों से
कैसे मिलाते हो .....
क्या गजब का हुनर दिखाते हो,
परछाईयों से तस्वीर बनाते हो ।
चलो बन जाती है तस्वीर, किसी की,
क्या तुम बता पाओगे, गर पूछी जाए,
बातें उसी की,
जरा बताओ आँखों की इन, धारियों
को कैसे मिलाते हो....
क्या गजब का हुनर दिखाते हो,
परछाईयों से तस्वीर बनाते हो ।
दिल, जिगर, भीतर के जज्बात तो
नही बन पाते होंगे,
कौन, कहाँ और किधर, किसका क्या है
हालात, तो नही जान पातें होंगे,
जरा बताओ हमे, दिल का दर्द
कैसे बनाते हो....
क्या गजब का हुनर दिखाते हो,
परछाईयों से तस्वीर बनाते हो ।
अभी सूरज है, साया है,
दिन के उजालों में,
रैन बसेरों मे, उठते शबेरों मे,
एक जो साया देखा था खयालों मे,
क्या तुमने कभी कोई,
चेहरा शुबसुरत बनाया है प्यालों मे,
पूछना था तुमसे के तुम,
चेहरे की मायुशी कैसे बनाते हो....
क्या गजब का हुनर दिखाते हो,
परछाईयों से तस्वीर बनाते हो.... ।।
Note :- please don't copy, share direct 🙏
कोई गायक इस गीत को अपनी आवाज दे सकता है, अनुमति है, हमे सूचना देकर ।
#shilpiraj #shilpirajbhojpurisong #pawansingh #pawansingh999 #songs #ghazal #love #sad #KhesariLalYadav #ankushrajaofficial #ankushraja #singers #bollywood #bollywoodsongs #hindisong
- ब्यूटी और बिष्ट की कहानी
- जब मैं तुमसे प्रश्न करूँगा
- #lyrics #hindi आओ चलें कहीं दूर...
M- F- आओ चलें कहीं दूर चले.. जहाँ
हम हो तुम हो... और कोई दुजा ना मिले...
बड़ी मुश्किल से आया है प्यार का सावन...
बरस जाने दो.. के हम मिले.. दो फुल खिले...
आओ चलें कहीं दूर चले.. जहाँ...
हम हो तुम हो.. और कोई दूजा ना मिले......
F- आ तो सही देख जरा, मौसम है कितना सुहाना,
तेरे मेरे प्यार का अब तो, बन गया अफसाना,
M- आजा मै तुझे ,अपनी बाहों मे भर लूँ..
दिल है बेचैन, जी भर के प्यार तुझे कर लूँ...
F- हम हैं प्यार के पंछी सजन, चलते रहेंगे सदा,
यूही दिलों के शीलशीले...
M- F - आओ चलें कहीं दूर चलें.. जहाँ..
हम हो तुम हो.. और कोई दुजा ना मिले... ..
M- हम चल रहें हैं वहाँ, जहाँ
बस इश्क़ की बात हो,
बसायें एक नयी दुनिया,खिले वो गुल
जहाँ, हमारी मुलाकात हो,
F- एक तेरे प्यार की खातीर सजना,
मैंने छोड़ा है जमाना...
कहीं बिछड़ ना जाये हमसे हमदम,
आखिरी साँस तक साथ निभाना..
M- तु है रूह से जुड़ी, ये उम्र है तेरी,
सजनी.. गर मिले जिंदगी तेरे संग मिले...
F-M- आओ चले कहीं दूर चलें.. जहाँ..
हम हो तुम हो.. और कोई दुजा ना मिले....
✍️ Author Munna Prajapati
#virals #songwriter #songlyrics #songs #post #love #himeshreshammiya #viralpost2024
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहतें हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- #poetry टूटते हैं तभी तो नये बनतें हैं...
कैसे मै उसे बुरा - भला कहूँ
जिसने भी मुझको तोड़ा था ।
मकान टूटतें हैं तभी तो
नये बनतें हैं ।
मै तो उसका आज भी
एहतराम करता हूँ, जो खो गया ।
बेहतर ही कोई अपना होता है
इसलिए तो कोई बिछड़ता है ।
मोहब्बत गम और जखम देती है
और मरहम भी नहीं देती ।
शायद मोहब्बत में जरूर कोई बात है
इसलिए तो लोग निखरतें हैं ।
विफल हो रहे हो तो दो - चार
कोशिशों में ही थक गए क्यूँ..?
अब उन्हे तो हजार बार गिरना है
जो उचाईयों पर चढ़तें हैं ।
ये तो तय है तुमने जन्म लिया है
तो एक रोज मरना भी है ।
शायद वो लोग नहीं मरते
जो अपने आप मे अकड़तें हैं ।
अब भई हमे तो पता है
वहाँ रिश्वत नहीं ली जाती ।
शायद उनसे मांगा जाता होगा
जो सिर्फ दौलत से ही
अपनी झोलियाँ भरतें हैं ।
~ मुन्ना प्रजापति
#writer #hindi #life #virals #truth #talkshow #talking #lineart #linework #writing #writerslife #lifecoach #lifelessons #lifequotes #motivation
- आत्महत्या : हत्या आत्मा की या ज़िन्दगी की ??
- AI : Artificial intelligence (कृत्रिम बुद्धिमता) :-
एक फिल्म है " #robot " रजनीकांत और ऐश्वर्या राय का, जिसमे उनका नाम डॉ वशिकरण और सना है ।
डॉ वशिकरण एक रोबोट वैज्ञानिक रहते हैं । उन्होंने उस फिल्म मे एक रोबोट बनाया था जिसका नाम चिट्टी था । उन्होंने बहोत ही शानदार तरीके से उसे बनाया था जो की बिना थके, बिना रुके, एक शक्तिशाली मनुष्य के अपेक्षा कहीं अत्यधिक गति से काम करता था । वह बहोत ही सहायक था हमारे जीवन में परंतु मशीन तो मशीन ही होता है ।
एक बार शहर के एक बड़े इमारत में आग लग गयी । बहोत ऊचा इमारत था । आबको उस अग्नि से बचाना संभव ही नही था । रेस्क्यू टीम लगी हुयी थी । मीडिया लगातार खबरें टीवी पर दिखा रही थी । और यह खबर डॉ वशिकरण ने देखा और उन्होंने रोबोट चिट्टी को कहा - जाओ इमारत में फसे सभी व्यक्ति को बचाओ, बाहर लेकर आओ । चिट्टी अपने प्रोग्रामिंग के दम पर सभी बड़े, बूढ़े, बच्चे.. सबको बचाया क्योंकि वो आग से नही जल सकता और ना ही उसे दर्द होगा ।
ऐसे ही लोगो को बचाने के दौरान एक जवान लड़की नहा रही थी और आग मे फस गयी । चिट्टी उसके पास पहुंचा, लड़की चिल्लाती रही - मेरे पास मत आओ, मेरे कपड़े नही हैं, मैंने कपड़े नही पहने हैं । मै नहा रही थी और आग लग गयी । सब कुछ जल चुका है परंतु चिट्टी तो एक मशीन था । उसे क्या मालूम के एक लड़की बिना कपड़े, किसी के निगाहों के सामने नही रखी जाती । उसे वैसे ही उठा कर लोगों के बीच लाकर रख दिया । वहाँ मौजूद तमाम मीडिया, न्यूज़, टीवी, सब कुछ कैमरे में कैद । सब कुछ प्रसारित होने लगा । हजारों लोगो के बीच वह लड़की वस्त्र बिहिन अपने आप को पाकर, मानो उसकी जान ही निकल गयी । लड़की ने शर्म के मारे एका एक दौड़ा और जाकर चलती वाहन से टकरा गयी और अपनी जान दे दी । यह देखकर वशिकरण को बहोत दुख हुआ । उनकी आँखें भर गयी । लोग उनकी योग्यता की तारीफ करते- करते शर्मिंदा हो गए ।
इतना सब होने के बाद वशिकरण कई दिनों तक सोचते रहे । निष्कर्ष निकला यह की - यदि हम इसमे मनुष्य की तरह सोचने और समझने की शक्ति दे दी जाय तथा प्रत्येक चीज को एहसास करने की सेंस मिल जाय तो इस तरह की कोई घटना नही होगी ।
इन्होंने इस पर भी कार्य करना शुरू किया और कुछ ही दिनों बाद रोबोट चिट्टी को पूरी तरह से सेंसिटिव बना डाला । बिल्कुल मनुष्य की तरह । सब कुछ सही से चलता रहा.. ऐसे ही मे एक दिन ऐसा हुआ की रोबोट......
वशिकरण की प्रेमिका शना ने खुशी- खुशी में चिट्टी को चूम लिया और उसके बाद, उसके वजह से चिट्टी का एहसास जागृत हो उठा । चिट्टी को शना से प्यार हो गया । अब वो उसे किसी भी हद तक हाशिल करना चाहा । चिट्टी ने कहा शना मेरी है, इसकी शादी वशिकरण से नही मुझसे होगी । . मै शना से प्यार करता हूँ । जरा सोचिये एक मशीन की शादी शना से कैसे हो सकती है! जो की वशिकरण की प्रेमिका है । शना और वशिकरण ने चिट्टी बहोत समझाने की कोशिश की परंतु, प्रेम का एहसास चिट्टी के मेमोरी में एक्टिव हो चुका था, वो कैसे मानता । ऐसे ही बातों बातों में मामला गंभीर हो गया । बात मिटने मिटाने पर आ गयी । अन्त में डॉ वशिकरण ने देखा की इसका अंजाम सही नही होगा । यह हमारे लिए घातक साबित हो सकता है ।
वशिकरण ने चिट्टी को मिटाकर, सारे प्रोग्राम मिटाकर नष्ट कर दिया । लेकिन प्रत्येक कहानी में एक विलन जरूर होता है । इस कहानी में भी एक विलन था जो हमेशा से वशिकरण के विपक्ष मे कार्य करता था । उसने उस रोबोट के पार्ट को लाकर फिर से उसका निर्माण कर दिया । वह भी वशिकरण के जैसा ही एक रोबोट वैज्ञानिक था ।
कुछ दिनों बाद वह रोबोट चिट्टी ही अपने जैसे रोबोट तैयार करने लगा क्युकी उसके अंदर उसके मेमोरी में डॉ वशिकरण था । कुछ दिनों बाद उस विलन को मारकर उसने खुद का एक समूह तैयार कर लिया । जिसमे सब के सब रोबोट ही थे । सब उसके इशारों पर चलते थे । चिट्टी के मन में यह विचार उत्पन्न हुआ की हमे अपनी खुद की दुनिया बनानी है , जिसमे मनुष्य ना हो और यदि हो तो वो हमारा गुलाम हो । और इसी मुकाम की तरफ निकल पड़ा । 24/7 रोबोट बनाता रहा । एक एक करके मनुष्यों का विनाश करता रहा । उसकी चाहत बन गयी थी, शना...
अपने बल पूर्वक शना को भी छीन लिया था वशिकरण से । यह सब देखकर वशिकरण दंग रह गए । हमारी बनायी हुयी मशीन, हमारा ही विनाश करने पर तुल गयी ।
बहोत ही सघर्ष के बाद, तकनिकीओं के इस्तेमाल के बाद, बहोत कुछ खोने के बाद इस मशीन पर डॉ वशिकरण ने कामयाबी हाशिल की । चिट्टी का जीवन नष्ट कर पाए । नही तो हमारा विनाश निश्चित था ।
मैंने यह कहानी एक उदाहरण के तौर पर दिया है आपको । ठीक इसी प्रकार आप सोच सकतें हैं, समझ सकते हैं ।
यह तो फिल्म है, कल्पनिक बातें है परंतु अभी के समय में, हमारे जीवन मे, हमारे बीच जो AI tool (Artificial intelligence) आया है । या जिसने भी बनाया है इसको, व्यापार के तौर पर, आधुनिकता के नाम पर, यह सही साबित नही होगा हमारे लिए ।
विगत समय में आपने देखा ही होगा की साउथ की सुप्रसिद्ध नायिका ' #rashmikamandanna ' का एक वीडियो चलचित्रों मे आया था जो की AI का कमाल था । वह वीडियो वास्तवीक नही था । इसी प्रकार ना जाने किस किस रूप मे हमे इसके घातक प्रभाव देखने को मिलेगा ।
यदि आपने #movies #robot नही देखी तो देख लीजिये आपको सब समझ में आ जायेगा की किस तरह से हम अपने विनाश का बीज खुद ही बो रहें हैं । आधुनिकता के नाम पर । AI tools भी हमारे जीवन में ठीक उसी प्रकार कार्य करेगा जिस प्रकार रोबोट चिट्टी ने किया था ।
नोट :- आप सभी पाठक से अनुरोध है की आप चलचित्रों पर, मोबाइल फोन पर दिखायी जाने वाली तस्वीरों, वीडियो आदि पर यकीन कभी मत करना । आपके वास्तवीक जीवन में जो हो रहा है, जो आप प्रत्यक्ष रूप से देख रहे हैं , अपनी आखों से , और जो महसूस कर रहे है वही सत्य है । बाकी सब झूठ है, दिखावा है । अब आने वाले समय में यह कंप्यूटर कुछ भी कर सकता है ।
प्रार्थना :- मै न्यायाधीश को भी द
- बौद्धिक शक्ति
- #lyrics तोहरा से प्यार हो गईल....
ए हो दिलरुबा,सुनs हामार महबूबा.. २
तोहरे के सोचतानी, देखतानी शामो सुबा...
तोहरे के सोचतानी तोहरे के देखतानी
तोहरे ही रटतानी धुन...
की तोहरा से प्यार हो गईल हो...
तोहरा से प्यार हो गईल.... ।
हयी जी फुर्फुरी हो गईल,
तोहार प्यार जरूरी हो गईल,
दिलवा बेचैन रहता,
हॉनी करार जरूरी हो गईल,
बिसरे ना तोहरी सुरतिया,
ऐतबार जरूरी हो गईल,
सजवनी सपना जाने हम केतना,
साकार जरूरी हो गईल ।
कबो नाही सोचनी कबो नाही जननी
होला प्यार एतना रंगीन....
की तोहरा से प्यार हो गईल हो...
तोहरा से प्यार हो गईल... ।
जानु हम चाहिले जेतना ,
केहु ना चाहि हो ओतना ,
हमारा प्यार के गेहराई बा,
समंदर में पानी के एतना,
हम खुश किस्मत बानी हो,
तू आसमान के सुनर तारा,
तोहरे ही इश्क़ में जाना,
हम हो गईनी आवारा... ।
कब तोहसे बात होई कब मुलाकात होई
कब होई दुगो चुन - मून.....
की तोहरा से प्यार हो गईल हो....
तोहरा से प्यार हो गईल... ।
~ मुन्ना प्रजापति
#post #PostViral #song #songlyrics #songwriter #pawansingh999 #shilpiraj #virals #writing
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- इश्क़ का सफर
- भारतीय विद्यार्थियों का हाल
- कहानी एक रात की
- #story
- शरद पूर्णिमा
- हमारे राम भैया
- ❣️बेटी❣️
- शीर्षक:"चाहे लिखूँ या रखूँ जेहेन् मे अपने "
वो कुछ भी करे, कुछ भी कहे मुझको,
फिर भी मै फिक्र उसी की करता हूँ ।
चाहे कुछ लिखूँ या रखूँ जेहेन मे अपने..
पर हर बात पे जिक्र, उसी की करता हूँ ।।
मुझसे, वो इश्क़ करे या ना करे,
चलो मै तो करता हूँ... ।
वफा, इश्क़ निभाने की बात तो बहोत छोटी है,
मै.... मै तो उसपे जान से मरता हूँ ।।
मै तबाह हो जाऊँ, कोई मलाल नहीं मुझको,
पर उसके आशुओं से डरता हूँ ।
मै जागूँ या सोया रहूँ....
पर खयालों मे उसी के रहता हूँ ।।
उसे गुरुर है अपने हुश्न पर, दुआ है
उसका गुरुर बरकरार रहे...
मेरा क्या... मै तो कैसे- कैसे
गुजर - बसर करता हूँ ।
अब कोई मेरे साथ भला करे या बुरा
क्या फर्क पड़ता है...
मै.... मै तो बस मोहब्बत- ए- नजर करता हूँ ।।
Author Munna Prajapati
#post #love #writing #writes #life #new #virals #poem #poetrylovers #poetrychallenge
- #poetry शिर्षक:" वो सबक थी मेरी जिंदगी का "
एक खूबसूरत, रंग बिरंगी तितली,
फूलों से उड़कर, मेरे जिशम् को
छुकर, उड़ गयी ।
जाने किस तरह, मेरी निगाहों से,
मेरे दिल में उतरकर, मुझसे,
मेरे सपनों से जुड़ गयी ।
खूब हसाती, बिलखाती, प्यार जताती,
हर पल, मेरे दिल के बाग़ीचे मे बिहार करती ।
मुझे लगा, फल है मेरी ,किसी बंदगी का,
मुझे लगा ये मेरी मोहब्बत है,
लेकिन वो सबक थी मेरी जिंदगी का... ।।
जाने क्या हुआ, जलता चराग़ धुआ हुआ,
जाने कैसी हवा लगी,
किस मौसम ने उसको छुआ ,
एक पल मे कोई अपना, सपना हुआ,
जाने कहाँ छिप गयी जाकर, एक उम्र तक
मेरी नजरों को तड़पना हुआ ।
कोई बहकाया या बहक गयी,
किसी और के बाग़ीचे मे जाकर, चेहेक गयी ।
रंग उतर गया मेरे चेहरे से, आशिकी का
मुझे लगा ये मेरी मोहब्बत है...
लेकिन वो सबक थी मेरी जिंदगी का ।।
मै अकेले अंधेरों मे, खामोश रहा,
उसकी वेदना मे मदहोश रहा ।
मैने सदिओं बाद, कलम कागज से साथ की,
दिल की हर बात लिखा, और फिर
खुद से बात की ।
अभी तक कोई इश्क़ का पैग़ाम नही आया,
वो मिटा ही नही, जो रंग दिल मे समाया,
दर्द, खामोशी, सबर, चिखना, सिसकना,
मैने बहोत कुछ सिखा...
जो कुछ भी मेरे हिस्से मे आया ।
मुझे लगा, वो मौजूदगी है मेरी, गैर मौजूदगी का
मुझे लगा, वो मेरी खुदा की इबादत है...
लेकिन नहीं.....
वो सबक थी मेरी जिंदगी का... ।।
Author Munna Prajapati #love #life #sadlife #sad #post #poetrylovers #poem #poetrychallenge #viralpage #writing #writes
- #bhojpuri #lyrics दे दs ना राजा पहचान हो....
अखियाँ मे तोहके बसा लीहनी सजना,
तु तs हो गईलs दिल के मेहमान हो.... २
भर के मोरा मंगिया मे सेनुरा..
दे दs ना राजा पेह्चान हो....... २
खाली बा मगिया चाहे ,सेनुर तोहरा नाव के,
जिनगी भs पूजब बनब, धूल तोहरा पाँव के... २
सईया बात हामार मानs, नाहीं अईसे तु ठानs,
प्यार धs लिहले बा परमान हो.....
भर के मोरा मंगिया मे सेनुरा,
दे दs ना राजा पेह्चान हो....,. २
नाया रे जवानी हामार ,कली भईल फूल हो,
होखे बादनाम जनि ,करs अईसन भूल हो.... २
जे रही ना मारदा, उड़ी कईसे गरादा,
नाहीं मिली अईसन चिकन सामान हो.....
भर के मोरा मंगिया मे सेनुरा,
दे दs ना राजा पेह्चान हो........ २
मुदिले अखियाँ केतनो, कटे ना रतिया हो,
जिनगी भs साथ देहब, बन जा संगतिया हो.... २
सुनs रचित बलम, नाहीं तूरs तु मन,
नाहीं बनs तु सईया नादान हो........
भर के मोरा मंगिया मे सेनुरा,
दे दs ना राजा पेहचान हो....... २
~ मुन्ना प्रजापति
#writer #singer #songwriter #songlyrics #shilpiraj #pawansingh999 #virals #songwriting #writing
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकते हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- मेरी रानी बड़ी सयानी
- तेरे लिए वो एहसास
- उस दिन के भीतर
- #lyrics #bhojpuri असहिं उमिरिया ना जियान करिह...
करिह खुद से मोहब्बत, बहुते बाटे हो जरूरत,
केहु होई ना तोहार, फ़रेब दिखायी नाहीं सूरत,
व्यर्थ जाए ना समईया धेयान रखीह...
नाहीं असहिं उमिरिया जियान करिह...
हो राही, असहिं उमिरिया ना जियान करिह....।
पहिरी पउआ मे पायल घुंघरू केतनो बाजायी,
मन मोहक रुपवा केहू केतनो साजायी..... २
कुछ दिन जिनीगिया के रास्ता सुनसान रखिह...
नाही असहिं उमिरिया जियान करिह..
हो राही, असहिं उमिरिया ना जियान करिह..... ।
बोलिह सोच समझ के काल्हे तोहरे भीरी आई,
मान सम्मान कहीं भूईया गिर जाई.... २
अपनों तरफ कुछ बयान रखिह...
नाही असहिं उमिरिया जियान करिह..
हो राही, असहिं उमिरिया ना जियान करिह.... ।
बोली मीठी मीठी बात केहू केतनो बाझायी,
करि हs ना भरोशा उहे खुशी छीन जायी.... २
रखिह सब कुछ बाकी ना गुमान रखिह.....
नाहीं असहिं उमिरिया जियान करिह..
हो राही, असहिं उमिरिया ना जियान करिह..... ।
~ मुन्ना प्रजापति (उ. प्र.)
#sadness #writer #feeling #life #virals #truth #reality #songwriter #songlyrics #song #bhojpuri_song #newpost
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकते हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 078978 68625
- चुनावी बीमारी
- मुझ को कोई ये बताए क्या यही प्यार होता है
- दिल की बात
- प्यार मै सब कुछ जायज है।
- मेरी आखरी खत 💔
- ऐ! दोस्त
- #lyrics #भोजपुरी #बिरह #गीत (बिराहा)
एक त ई चढली जवानी,
आ दूजे हम कुवारे रे बानी.....
हाय..जुलुम गजबे, ढाहेले हो राम
पुरवईया बैरी... सतावेले हो राम
पुरवईया बैरी.... ।
केकरा से कहीं हम, दिलवा के बतिया हो,
तड़पेला जिया मोरा, सेजिया प रतिया हो ।
हाय..जल बिना मछरी सा,छछने परान ....
हा हा जुलुम गजबे, ढाहेले हो राम
पुरवईया बैरी.. .... सतावेले हो राम
पुरवईया बैरी..... ।
उमरिया के रोग हवे, संभरे ना संभले हो,
मातल ई जवनिया मे, भोर होखे जगले हो ।
हाय.. केतना सुघर बदन केहु, करे ना बखान...
ओह पे जुलुम गजबे, ढाहेले हो राम
पुरवईया बैरी...... सतावेले हो राम
पुरवईया बैरी.... ।
बाप भाई औरि माई, बात हमार समझे ना पाई,
घर में ना बड़ी भउजायी, जाके हम केसे बातायी ।
हाय... मन मोरा चाह तावे, उड़ल आसमान.....
आरे जुलुम गजबे, ढाहेले हो राम
पुरवईया बैरी...... सतावेलें हो राम
पुरवईया बैरी......... ।
✍️ Author Munna Prajapati
#post #writer #song #songlyrics #songwriter #lyricschallenge #bhojpuri #pawansingh999 #shilpiraj #single #singing #singer #virals
नोट:- यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रेकॉर्ड करके रिलिज़ करना चाहते हैं तो कर सकते है परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद । हमारी अनुमति अनिवार्य है ।
धन्यवाद 🙏 ऑथोर मुन्ना प्रजापति ।
- एक रेड लाईट एरिया मे क्या खूब बात लिखी पाई गई :
"यहाँ सिर्फ जिस्म बिकता है,
ईमान खरीदना हो" तो अगले चौक पर
*पुलिस स्टेशन" हैं💯
.
आप चाहते हैं, कि आपकी तानाशाही चले
औरकोई आपका विरोध न करे
तो आप भारत में
*न्यायाधीश* बन जाइये !💯
.
आप चाहते हैं,
कि आप एक से बढ़कर एक झूठ बोलें
अदालत में, लेकिन कोई आपको सजा न दे,
तो आप *वकील* बन जाइये !💯
.
कोई महिला चाहती हो
कि वो खूब देह व्यापार करे
लेकिन कोई उनको वेश्या न बोले,
तो बॉलीवुड में *हिरोइन* बन जाये !💯
.
आप चाहते हैं,
कि आप खूब लूट मार करें,
लेकिन कोई आपको डाकू न बोले,
तो आप भारत में *राजनेता* बन जाइये !💯
.
आप चाहते हैं,
कि आप दुनिया के हर सुख मांस,मदिरा,स्त्री
इत्यादि का आनंद लें,
लेकिन कोई आपको भोगी न कहे,
तो किसी भी धर्म के *धर्मगुरु* बन जाओ !💯
.
आप चाहते हैं,
कि आप किसी को भी बदनाम कर दें,
लेकिन आप पर कोई मुकदमा न हो,
तो मीडिया में *रिपोर्टर* बन जाइये !💯
.
यकीन मानिये कोई आप का बाल भी बाँका
नहीं कर पाएगा. भारत में, हर *"गंदे"* काम के
लिए एक *वैधानिक पद* उपलब्ध है,
इसीलिए *मेरा भारत महान* है..!!💯
🙏🙏🙏🙏💯
जय हिंद 🇮🇳
Writer : unknown
Post from quora , google
- डायरी
- *शीर्षक-"हिंदी है,पहचान हमारी"
- #ghazal #hindi ये दुनिया...
अच्छों के साथ कहाँ ये दुनिया अच्छा करती है,
एक झुट को बोल-बोल के सच्चा करती है ।
किसको रौंद कर आगे निकलूँ रहती है फिराक् मे,
रखती है छुप छुप के कदम, खुद को
खुद से बचा करती है...
एक झुट...... अच्छों के साथ......... ।
लबों पे निंदा है मर चुका है ज़मीर मगर,
फिर भी कहते हैं जिंदा है,
दूसरों के नजर मे भ्रम रचा करती है....
एक झुट...... अच्छों के साथ........ ।
तुम खुश हो उसे इस बात का दुःख है,
जल रही है तुमसे भूल गयी,उसे क्या सुख है,
अपनी शक्ति औरों को गिराने मे खर्चा करती है....
एक झुट........ अच्छों के साथ.........।
जो बातें तुझमे बिछोह करे,
तुम्हारे दिल के अनमोल रिश्तों को तोड़े,
अक्सर तुमसे उस बात पर चर्चा करती है....
एक झुट..... अच्छों के साथ.......... ।
✍️ Author Munna Prajapati
#love #lyrics #post #songwriter #songlyrics #virals #lyricalchallenge #lyricssong #pawansingh999
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं, परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद । हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- आज कल न इस जगत में सब कुछ उल्टा हो रहा है /-
कोई नीति जब बनती है तो लगता है की यह सही है, हितकर है परंतु कुछ समय बाद पता चलता है की उस पर लागू नहीं होती जिसने उसे बनाया है । तो फिर.... 🥺
नदियों को माता कहा जाता है और देखें तो औसत रूप से नदियों को गंदा और दूषित करने मे हमारा ही हाथ है । तो फिर... 🥺
ये धरती हमारी माँ है । हम इसकी पूजा भी करते हैं और इस धरती पर सबसे ज्यादा दुष्कर्म ,हम ही कर रहें हैं । तो फिर...... 🥺
हमेशा प्रकृति के प्रतिकूल काम कर रहें हैं । और फिर कह रहें हैं की प्रकृति बदल रही है । नहीं....
उसे बदलने पर हम मजबूर कर रहें हैं । तो फिर..... 🥺
कोई चोर यु ही नही बनता है खुद से, गुनहगार खुशी से कोई गुनाह नही करता । उसके सामने हम ऐसे हालात खड़ा कर देते हैं की वह चोरी करता है या कोई गुनाह कर बैठता है । तो फिर.... 🥺
सामने वाला हमे इज्जत, सम्मान, प्यार जरूर देता और मुख्य रूप से देता भी है परंतु हम ही उसे बेशर्म और क्रूर बनने पर मजबूर कर देते हैं, उसे प्रतिउत्तर मे अपमान परोशकर । हम सामने वाले को अपने धन का, पद, प्रतिष्ठा का ,शक्ति का प्रताडन देकर । तो फिर... 🥺
प्रेम प्राकृतिक है । यही सृष्टि का एक मात्र आधार है । यह समाप्त हो गया अगर तो हमारा अस्तित्व समाप्त हो जायेगा । मोहब्बत करो और करने दो एक दूसरे से , मगर ...
तुम तो नफ़रत दिलों में पाल रहे हो । तो फिर.... 🥺
संत ने कहा, यह दुनिया मोह माया से घिरी हुयी है । दूर निकलो इन भावनाओं से, और तुम निकल गए । क्यूँ नही सोचा उसके बारे में, जिसने तुम्हे जन्म दिया और इस सोच के काबिल बनाया । वह स्त्री जिसको तुमने व्याह कर लाया । वह शिशु जो तुम्हारे नाम से इस धरा पर आया । तो फिर..... 🥺
✍️ Author Munna Prajapati #PostViral #post #realtalk #reallife #thoughts #writer #india #culture
- #lyrics #hindisong #new #dute
M-F- तुमने कही हर बात मगर,
चुप ही रहें हैं हम.....
हमने सुनी हर बात मगर,
चुप ही रहे हैं हम....... ।
M- जाने वो कैसी बात थी,
मिलन की पेहली रात थी..... 2
F- घबरा रहा था मन मेरा,
टूट रहा था तन मेरा..... ।
तुम तो किये हर बात मगर,
चुप ही रहे हैं हम.....
तुमने कही........ चुप ही.......
M- हमने सुनी.......... चुप........ ।
M- कैसे कहूँ तु कितनी खास है,
हर लम्हा तु दिल के पास है..... 2
F- सजन बढ़ने ना देना दूरियाँ,
चाहे कोई भी हो मजबूरियाँ... ।
M- होठों ने की मुलाकात मगर,
चुप ही रहे हैं हम.....
F- तुमने कही......... चुप ही......
M- हमने सुनी........ चुप ही...... ।
~ Author Munna Prajapati #lyricist #viral #post #newpost #song #bollywood #songs #writer #poet
नोट:- यदि कोई इस गीत को अपनी आवाज मे व्यापारिक तौर पर रिलीज करना चाहता है तो कर सकता है परंतु हमारी अनुमति लेकर । हमारा अनुमति लेना अनिवार्य है । धन्यवाद 🙏
Browse Other Words By Clicking On Letters