मोहब्बत ए तकदीर में सितारे भी जग मगाते है
हम खुश हो तो फूल भी मस्कुराते हैं
गम में हमारे तो बादल भी भीग जाते हैं
सच्ची मोहब्बत ए इश्क में स्वाल बहुत किए जाते हैं
कोशिश की है उन्हे दिल की बात बताने की
कोशिश की है उन्हे अपना बनाने की
वो ही नहीं चाहते हमारी जिंदगी में आना
तो क्या गलती है जमाने की