shabd-logo

वो एक गुलाबजामुन की कसक -42 वर्षों से

19 July 2024

11 Viewed 11


बात 1982 की है जब हम लोग अकबरपुर की रेलवे कालोनी मे रहा करते थे और  पड़ोस में रहने वाली पंजाबी गुरमीत भाभी जी ने अँजू दी से वादा और प्रोत्साहित किया था कि जब वह हाईस्कूल में प्रथम आयेंगी तो गुलाब जामुन खिलाएंगी ...अँजू दी प्रथम तो आ गयी लेकिन उस समय भाभी जी भैया के साथ सतना रहने चली गयी ...तब से अब तक  अँजू दी ने अनगिनत गुलाब जामुन खाए और दूसरों को खिलाए होंगे ...लेकिन उस एक गुलाब जामुन न मिल पाने की कसक/टीस  उन्हे आज तक सालती/ कचोटती रहती है।😍



लेकिन उस एक गुलाब जामुन की मीठी याद बहुत से गुलाब जामुन के मीठेपन से ज्यादा है।❤️

😞😥😍 वैसे दुनिया गोल है ...तो उम्मीद भी अभी तक कायम है ।😄

More Books by Deepak Srivastava

2
Articles
Deepak Srivastava's Diary
0.0
अतीत के गलियारों से गुजर कर जीवन की हसीन वादियों के सफर की कुछ स्वर्णिम अनमोल स्मृतियाँ .. हर वयक्ति को अपनी सुनहरी यादें एक धरोहर एक खजाने की तरह हमेशा सहेज समेट कर रखना चाहिये।