Meaning of कल्पित कहानी in English
- A Feigned story or tale, intended to instruct or amuse; a fictitious narration intended to enforce some useful truth or precept; an apologue. See the Note under Apologue.
- The plot, story, or connected series of events, forming the subject of an epic or dramatic poem.
- Any story told to excite wonder; common talk; the theme of talk.
- Fiction; untruth; falsehood.
- To compose fables; hence, to write or speak fiction ; to write or utter what is not true.
- To feign; to invent; to devise, and speak of, as true or real; to tell of falsely.
Meaning of कल्पित कहानी in English
English usage of कल्पित कहानी
Synonyms of ‘कल्पित कहानी’
Antonyms of ‘कल्पित कहानी’
Articles Related to ‘कल्पित कहानी’
- काली पहाड़ी की चुड़ैल...
- जिंदगी मेरी कहानी
- दीपावली की लोककथा
- भूखे लकड़बग्घे...
- कहानी अभ्यास
- आप सब को नवरात्र शुभकामनाएं
- कहानी। "दुश्मन"
- अनादि
- मेरी कहानी मेरी जुबानी
- माता दक्षिणेश्वरी की ऐतिहासिक कहानी एवं महिमा
- माता शीतला की ऐतिहासिक कहानी एवं उनकी महिमा
- महर्षि सुकदेव की ऐतिहासिक कहानी एवं उनकी महिमा
- महर्षि गर्ग की ऐतिहासिक कहानी एवं महिमा
- बाबा रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग की ऐतिहासिक कहानी एवं महिमा
- झेंखुरिया माता की ऐतिहासिक कहानी एवं उनकी महिमा
- एकादशी माता की ऐतिहासिक कहानी एवं उनकी महिमा
- महर्षि वेदव्यास की ऐतिहासिक कहानी एवं उनकी महिमा
- बाबा काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की ऐतिहासिक कहानी एवं महिमा
- माता वैष्णो देवी की ऐतिहासिक कहानी एवं महिमा
- बाबा ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की ऐतिहासिक कहानी एवं महिमा
- प्रोसरपाईन की अजीबोगरीब दर्दनाक कहानी
- दो दिलोकी कहानी
- शिरडी वाले साईं बाबा की ऐतिहासिक कहानी एवं उनकी महिमा
- माता थावे की भवानी की ऐतिहासिक कहानी एवं महिमा
- Jakhmi sipahi
- किसान कहानी संघर्ष की
- #hindi #lyrics खुमारी है जिश्म का...
टूट जाते हैं दिल, सुख जातीं हैं आखों में पानी,
लोग बदल जाते हैं , रह जाती है अधूरी कहानी,
मै तो बेहेक गया , तुम ना बेहेक जाना,
बुरी एक बीमारी है ...इश्क़ का ,
बस एक खुमारी है...जिश्म का..... ।
बिन अब उसके, मै जी ना सकूँगा,
तन्हा अकेला गम के आँशु, मै पी ना सकूँगा ।
चाह कर भी, कुछ कर नही पाता,
ये कैसी लाचारी है.. इश्क़ का,
बुरी एक बीमारी है... इश्क़ का
बस एक खुमारी है... जिश्म का....।
सांस तो चल रही है, पर जिंदा लाश बन गया हूँ,
जो बीत जाती है, हाय वो काश हो गया हूँ ।
क्यूँ कोई हाथ थामकर, नही निभाता,
ये कैसी रिश्तेदारी है.. इश्क़ का,
बुरी एक बीमारी है.. इश्क़ का..
बस एक खुमारी है.. जिश्म का.... . ।
टूट जाते हैं दिल, सुख जातीं हैं आखों में पानी,
लोग बदल जाते हैं , रह जाती है अधूरी कहानी...
मै तो बेहेक गया.....
✍️ Author Munna Prajapati
#life #virals #love #PostViral #writer #songs #songlyrics #hit #singer #post
नोट :- यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें है परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद । हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏
- माता कामरूप कामाख्या की ऐतिहासिक कहानी
- बाबा नागार्जुन ज्योतिर्लिंग की ऐतिहासिक कहानी एवं महिमा
- तिरूपति बालाजी की ऐतिहासिक कहानी एवं महिमा
- बाबा भैरवनाथ की ऐतिहासिक कहानी एवं महिमा
- वेदमाता गायत्री की ऐतिहासिक कहानी एवं उनकी महिमा
- बाबा पशुपति नाथ की ऐतिहासिक कहानी एवं महिमा
- महर्षि वशिष्ठ की ऐतिहासिक कहानी एवं उनकी महिमा
- राजकुमारी सेप्टेंबर की पक्षी प्रेम कहानी
- महर्षि पराशर की ऐतिहासिक कहानी एवं उनकी महिमा
- बाबा ममलेश्वर महादेव ज्योतिर्लिंग की ऐतिहासिक कहानी एवं महिमा
- देवी करनी माता की ऐतिहासिक कहानी एवं महिमा
- महाभारत के वर्वरिक की माता अहिलावती की ऐतिहासिक कहानी एवं महिमा
- बाबा नागेश्वर ज्योतिर्लिंग की ऐतिहासिक कहानी एवं महिमा
- ग़ज़ल : कई क़िस्से अधूरे रह गए अपनी कहानी में
- बाबा बैद्यनाथ धाम की ऐतिहासिक कहानी एवं महिमा
- पन्डोरा की बाक्स की कहानी
- अंधकार छानने वाली प्रेम कहानी: एक स्त्री की विवाहित जीवन
- बाबा अमरनाथ ज्योतिर्लिंग की ऐतिहासिक कहानी एवं महिमा( जय बर्फानी बाबा की)
- Kahani Hai...
- हीर रांझा की प्रेम कहानी
- AI : Artificial intelligence (कृत्रिम बुद्धिमता) :-
एक फिल्म है " #robot " रजनीकांत और ऐश्वर्या राय का, जिसमे उनका नाम डॉ वशिकरण और सना है ।
डॉ वशिकरण एक रोबोट वैज्ञानिक रहते हैं । उन्होंने उस फिल्म मे एक रोबोट बनाया था जिसका नाम चिट्टी था । उन्होंने बहोत ही शानदार तरीके से उसे बनाया था जो की बिना थके, बिना रुके, एक शक्तिशाली मनुष्य के अपेक्षा कहीं अत्यधिक गति से काम करता था । वह बहोत ही सहायक था हमारे जीवन में परंतु मशीन तो मशीन ही होता है ।
एक बार शहर के एक बड़े इमारत में आग लग गयी । बहोत ऊचा इमारत था । आबको उस अग्नि से बचाना संभव ही नही था । रेस्क्यू टीम लगी हुयी थी । मीडिया लगातार खबरें टीवी पर दिखा रही थी । और यह खबर डॉ वशिकरण ने देखा और उन्होंने रोबोट चिट्टी को कहा - जाओ इमारत में फसे सभी व्यक्ति को बचाओ, बाहर लेकर आओ । चिट्टी अपने प्रोग्रामिंग के दम पर सभी बड़े, बूढ़े, बच्चे.. सबको बचाया क्योंकि वो आग से नही जल सकता और ना ही उसे दर्द होगा ।
ऐसे ही लोगो को बचाने के दौरान एक जवान लड़की नहा रही थी और आग मे फस गयी । चिट्टी उसके पास पहुंचा, लड़की चिल्लाती रही - मेरे पास मत आओ, मेरे कपड़े नही हैं, मैंने कपड़े नही पहने हैं । मै नहा रही थी और आग लग गयी । सब कुछ जल चुका है परंतु चिट्टी तो एक मशीन था । उसे क्या मालूम के एक लड़की बिना कपड़े, किसी के निगाहों के सामने नही रखी जाती । उसे वैसे ही उठा कर लोगों के बीच लाकर रख दिया । वहाँ मौजूद तमाम मीडिया, न्यूज़, टीवी, सब कुछ कैमरे में कैद । सब कुछ प्रसारित होने लगा । हजारों लोगो के बीच वह लड़की वस्त्र बिहिन अपने आप को पाकर, मानो उसकी जान ही निकल गयी । लड़की ने शर्म के मारे एका एक दौड़ा और जाकर चलती वाहन से टकरा गयी और अपनी जान दे दी । यह देखकर वशिकरण को बहोत दुख हुआ । उनकी आँखें भर गयी । लोग उनकी योग्यता की तारीफ करते- करते शर्मिंदा हो गए ।
इतना सब होने के बाद वशिकरण कई दिनों तक सोचते रहे । निष्कर्ष निकला यह की - यदि हम इसमे मनुष्य की तरह सोचने और समझने की शक्ति दे दी जाय तथा प्रत्येक चीज को एहसास करने की सेंस मिल जाय तो इस तरह की कोई घटना नही होगी ।
इन्होंने इस पर भी कार्य करना शुरू किया और कुछ ही दिनों बाद रोबोट चिट्टी को पूरी तरह से सेंसिटिव बना डाला । बिल्कुल मनुष्य की तरह । सब कुछ सही से चलता रहा.. ऐसे ही मे एक दिन ऐसा हुआ की रोबोट......
वशिकरण की प्रेमिका शना ने खुशी- खुशी में चिट्टी को चूम लिया और उसके बाद, उसके वजह से चिट्टी का एहसास जागृत हो उठा । चिट्टी को शना से प्यार हो गया । अब वो उसे किसी भी हद तक हाशिल करना चाहा । चिट्टी ने कहा शना मेरी है, इसकी शादी वशिकरण से नही मुझसे होगी । . मै शना से प्यार करता हूँ । जरा सोचिये एक मशीन की शादी शना से कैसे हो सकती है! जो की वशिकरण की प्रेमिका है । शना और वशिकरण ने चिट्टी बहोत समझाने की कोशिश की परंतु, प्रेम का एहसास चिट्टी के मेमोरी में एक्टिव हो चुका था, वो कैसे मानता । ऐसे ही बातों बातों में मामला गंभीर हो गया । बात मिटने मिटाने पर आ गयी । अन्त में डॉ वशिकरण ने देखा की इसका अंजाम सही नही होगा । यह हमारे लिए घातक साबित हो सकता है ।
वशिकरण ने चिट्टी को मिटाकर, सारे प्रोग्राम मिटाकर नष्ट कर दिया । लेकिन प्रत्येक कहानी में एक विलन जरूर होता है । इस कहानी में भी एक विलन था जो हमेशा से वशिकरण के विपक्ष मे कार्य करता था । उसने उस रोबोट के पार्ट को लाकर फिर से उसका निर्माण कर दिया । वह भी वशिकरण के जैसा ही एक रोबोट वैज्ञानिक था ।
कुछ दिनों बाद वह रोबोट चिट्टी ही अपने जैसे रोबोट तैयार करने लगा क्युकी उसके अंदर उसके मेमोरी में डॉ वशिकरण था । कुछ दिनों बाद उस विलन को मारकर उसने खुद का एक समूह तैयार कर लिया । जिसमे सब के सब रोबोट ही थे । सब उसके इशारों पर चलते थे । चिट्टी के मन में यह विचार उत्पन्न हुआ की हमे अपनी खुद की दुनिया बनानी है , जिसमे मनुष्य ना हो और यदि हो तो वो हमारा गुलाम हो । और इसी मुकाम की तरफ निकल पड़ा । 24/7 रोबोट बनाता रहा । एक एक करके मनुष्यों का विनाश करता रहा । उसकी चाहत बन गयी थी, शना...
अपने बल पूर्वक शना को भी छीन लिया था वशिकरण से । यह सब देखकर वशिकरण दंग रह गए । हमारी बनायी हुयी मशीन, हमारा ही विनाश करने पर तुल गयी ।
बहोत ही सघर्ष के बाद, तकनिकीओं के इस्तेमाल के बाद, बहोत कुछ खोने के बाद इस मशीन पर डॉ वशिकरण ने कामयाबी हाशिल की । चिट्टी का जीवन नष्ट कर पाए । नही तो हमारा विनाश निश्चित था ।
मैंने यह कहानी एक उदाहरण के तौर पर दिया है आपको । ठीक इसी प्रकार आप सोच सकतें हैं, समझ सकते हैं ।
यह तो फिल्म है, कल्पनिक बातें है परंतु अभी के समय में, हमारे जीवन मे, हमारे बीच जो AI tool (Artificial intelligence) आया है । या जिसने भी बनाया है इसको, व्यापार के तौर पर, आधुनिकता के नाम पर, यह सही साबित नही होगा हमारे लिए ।
विगत समय में आपने देखा ही होगा की साउथ की सुप्रसिद्ध नायिका ' #rashmikamandanna ' का एक वीडियो चलचित्रों मे आया था जो की AI का कमाल था । वह वीडियो वास्तवीक नही था । इसी प्रकार ना जाने किस किस रूप मे हमे इसके घातक प्रभाव देखने को मिलेगा ।
यदि आपने #movies #robot नही देखी तो देख लीजिये आपको सब समझ में आ जायेगा की किस तरह से हम अपने विनाश का बीज खुद ही बो रहें हैं । आधुनिकता के नाम पर । AI tools भी हमारे जीवन में ठीक उसी प्रकार कार्य करेगा जिस प्रकार रोबोट चिट्टी ने किया था ।
नोट :- आप सभी पाठक से अनुरोध है की आप चलचित्रों पर, मोबाइल फोन पर दिखायी जाने वाली तस्वीरों, वीडियो आदि पर यकीन कभी मत करना । आपके वास्तवीक जीवन में जो हो रहा है, जो आप प्रत्यक्ष रूप से देख रहे हैं , अपनी आखों से , और जो महसूस कर रहे है वही सत्य है । बाकी सब झूठ है, दिखावा है । अब आने वाले समय में यह कंप्यूटर कुछ भी कर सकता है ।
प्रार्थना :- मै न्यायाधीश को भी द
- शीत -- वसंत की प्राचीन कहानी
- संघर्ष की कहानी
- सोहनी महिवाल की प्रेम कहानी
- ब्यूटी और बिष्ट की कहानी
- जिंदगी मेरी कहानी
- रामायण की कहानी
- सिकन्दर और पोरस की कहानी
- कहानी गाँव की
- अल्लाह-- रूदल की मार्मिक कहानी
- रोमियो और जूलियट की प्रेम कहानी
- प्रतिशोध एक प्रेम कहानी
- अधूरी प्रेम की अधूरी कहानी
- कुंभ मेलों की ऐतिहासिक कहानी एवं उनकी महिमा
- महर्षि शांडिल्य की ऐतिहासिक कहानी एवं महिमा
- नदी नर्मदा की अलौकिक प्रेम कहानी
- माता अन्नपूर्णा की ऐतिहासिक कहानी एवं महिमा
- बाबा तारकेश्वर नाथ की ऐतिहासिक कहानी एवं महिमा
- ब्रम्हपुत्र नदी की ऐतिहासिक कहानी एवं महिमा
- मैटिल्डा की कहानी
- बाबा त्रैम्बकेश्वर की प्राचीन कहानी एवं महिमा
- माता अहिल्या एवं गौतम ऋषि की ऐतिहासिक कहानी
- बाबा रामदेव की ऐतिहासिक कहानी एवं उनकी महिमा
- शालिग्राम शिला बनने की ऐतिहासिक कहानी एवं महिमा
- महर्षि विश्वामित्र की ऐतिहासिक कहानी एवं उनकी महिमा
- माता मनसा की ऐतिहासिक कहानी एवं उनकी महिमा
- महर्षि श्रृंगी की ऐतिहासिक कहानी एवं उनकी महिमा
- सिंड्रेला की दुःखद कहानी
- महर्षि भारद्वाज की ऐतिहासिक कहानी एवं उनकी महिमा
- जीवन का एक सच फिर एक नई कहानी...
- महर्षि गौतम की ऐतिहासिक कहानी एवं उनकी महिमा
- गंगा मैया की अवतरण की ऐतिहासिक कहानी एवं महिमा
- महर्षि कश्यप की ऐतिहासिक कहानी एवं उनकी महिमा
- महर्षि च्यवन की कल्याणक ऐतिहासिक कहानी एवं उनकी महिमा
- माता मैहर देवी की ऐतिहासिक कहानी एवं महिमा
- नल दमयंती की प्रेम कहानी
- बाबा मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग की ऐतिहासिक कहानी एवं महिमा
- बाबा वासुकी नाग कालसर्प की ऐतिहासिक कहानी एवं महिमा
- बाबा महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की ऐतिहासिक कहानी एवं महिमा
- श्री हरि विष्णु भगवान की मोहिनी रूप धारण की ऐतिहासिक कहानी एवं उनकी महिमा
- बाबा बैद्यनाथ धाम की ऐतिहासिक कहानी एवं महिमा
- श्री खाटू श्याम बाबा की ऐतिहासिक कहानी एवं उनकी महिमा
- महर्षि नारद मुनि की ऐतिहासिक कहानी एवं उनकी महिमा
- कहानी
- बाबा केदारनाथ बद्रीनाथ धाम की ऐतिहासिक कहानी एवं महिमा
- देव वैद्य धनवंतरी की अवतरण की ऐतिहासिक कहानी एवं उनकी महिमा
- उर्वशी रौतेला और रोहित खेमका के ब्रांड वाइल्डग्लो ने रची एक नई सफलता की कहानी
- स्वरचित कहानी "नशा"
- एक पेचिता सच्ची कहानी
- बाबा घुष्मेश्वर ज्योतिर्लिंग की ऐतिहासिक कहानी एवं महिमा
- कहानी एक रात की
- बिहार के सिवान जिले में अवस्थित बिरती ग्राम में स्थापित बद्दरबाबा की ऐतिहासिक कहानी एवं उनकी महिमा
- मेरी कहानी
Browse Other Words By Clicking On Letters