shabd-logo

Kahani Hai...

30 November 2024

2 Viewed 2
तुम्हारे साथ का अब तो 
हर एक मंज़र कहानी है
कहानी सच भी हो तो
दिन गुज़रने पर कहानी है

भुला देगा ज़माना कौन
किसको याद करता है
मेरी चाहत कहानी है 
तेरा पैकर कहानी है

कोई ऑसू बहाता है 
कोई हंसता है दुनिया में
इसी बुनियाद पे हमने 
तो देखी हर कहानी है

न जाने आने वाला दिन 
खुशी लाये कि ग़म लाये
जो दिन गुज़रा ग़नीमत था
यही घर घर कहानी है

कोई मरकज़ तो हो आखिर
इन आवारा निगाहों का
कहीं ना सिलसिला ठहरे
तो दर्दे सर कहानी है

'राजेश' एक आपही तन्हा
नहीं ग़म के हिसारों में
कोई ऐसा है जिसकी 
दर्द से हटकर कहानी है
                   राजेश पाण्डेय