Meaning of फिर भी in English
- Not the less; notwithstanding; in spite of that; yet.
- Motionless; at rest; quiet; as, to stand still; to lie or sit still.
- Uttering no sound; silent; as, the audience is still; the animals are still.
- Not disturbed by noise or agitation; quiet; calm; as, a still evening; a still atmosphere.
- Comparatively quiet or silent; soft; gentle; low.
- Constant; continual.
- Not effervescing; not sparkling; as, still wines.
- Freedom from noise; calm; silence; as, the still of midnight.
- A steep hill or ascent.
- To this time; until and during the time now present; now no less than before; yet.
- In the future as now and before.
- In continuation by successive or repeated acts; always; ever; constantly; uniformly.
- In an increasing or additional degree; even more; -- much used with comparatives.
- Notwithstanding what has been said or done; in spite of what has occured; nevertheless; -- sometimes used as a conjunction. See Synonym of But.
- After that; after what is stated.
- To stop, as motion or agitation; to cause to become quiet, or comparatively quiet; to check the agitation of; as, to still the raging sea.
- To stop, as noise; to silence.
- To appease; to calm; to quiet, as tumult, agitation, or excitement; as, to still the passions.
- A vessel, boiler, or copper used in the distillation of liquids; specifically, one used for the distillation of alcoholic liquors; a retort. The name is sometimes applied to the whole apparatus used in in vaporization and condensation.
- A house where liquors are distilled; a distillery.
- To cause to fall by drops.
- To expel spirit from by heat, or to evaporate and condense in a refrigeratory; to distill.
- To drop, or flow in drops; to distill.
- In opposition; against one's course.
Meaning of फिर भी in English
Articles Related to ‘फिर भी’
- रूहों का मेला...
- उफ़ बेचारा...
- कड़कती बिजलियां...
- मिलन की घड़ी...
- आसान किस्तों पे लोन...
- हारे हुए को और क्या हरा ओगे
- वो सर्द रात...
- "'"🧑🍳 मूंग दाल के चिले की सब्जी ""🫕
- worthless
- मेरी प्यारी संजना
- अपनी बातों को ही मनवाया करता हूँ
- इसरो का आदित्य
- काश हम बच्चे ही रहते कवि: निशांत कुमार
- Dil ♥️♥️ ki baat
- वीर अभिमन्यु वध
- भाग-4 "जानती थी वो "
- अनोखा रिश्ता
- आप सब को नवरात्र शुभकामनाएं
- आत्मा
- Shri Ram
- ये इश्क़ नहीं आसान
- आज भी ऐसा होता हैं!
- बिंदी
- आशिकी
- स्वार्थ
- त्रासदी
- आजमाईश
- कृष्णा तुम्हारी बँसी
- Ek aur kahani
- जंजीरें
- वो सर्द रात- 3
- एक कप चाय
- कुछ ग़ज़ल सी
- साजिश ए इश्क।
- दोहे- दर्शन
- ancestors' house
- प्रयास
- टूट गई एक कली
- त्रिया चरित्र की प्रिया।।
- भाग्य से कर्म तक
- हमारा दिल
- ग़ज़ल
- आम राजा
- जिंदगी मेरी कहानी
- Love shayari..
- Be my side O! Father ( Rigveda 1. 1. 9 )
- समझ
- महाशिवरात्रि
- no division
- never forget the wellwishers
- बेफिक्री
- Nikhar rahe hai
- पल्लू में बंधे पत्थर
- सुनो
- तुम्हें तो बस
- 😭पिताजी की कमी,😭
- खुद से मिल
- दोहे
- चम्मच
- मिज़ाज़
- '"' सुझाव किचन से 🫕
- मैं पुरखों के घर आया था
- कविता
- #poetry शीर्षक : " एक पल तो गुजारा है तूने "
चलो उम्र ना सही,
मेरा एक लम्हा तो सवारा है तूने,
वादा किए आखिरी सास तक की,
पर होते ही उड़ गए...
चलो जिंदगी का,
एक पल तो गुजारा है तूने ।
तबाह कर गया मुझको,
लब्जों मे बया भी नही कर सकता,
किया कितना खसारा है तूने,
पतझड़ का मौसम हो गयी है जिंदगी,
मेरा छीना एक - एक सहारा है तूने ।
मेरी मुश्किलें... उम्र के साथ
बढ़ती जा रही है,
कैसे कह दूँ...
दर्दों से मुझको उबारा है तूने,
जो तुम चल दिये..
अपनी यादों को भी लेकर जाते,
खुद को बसाकर...
अपने दिल से मुझको, नकारा है तूने ।
ये हवाएँ... ये फिजायें...
खुशबु नही लाती... अब...
पहले की तरह,
लगता है गुलशन को भी
बदन से उतारा है तूने,
वो लबों की मुश्कान तेरी...
ख्वाबों मे भी दिल को चिर जाती है,
जाने क्यूँ... और कैसे...
मेरी मोहब्बत को, किया किनारा है तूने ।
वफा, एहतराम.. जो कुछ भी है,
तेरे - मेरे दरमियाँ.. इश्क़ में
सारा का सारा.. हमारा है,
ऐ साथी , साथ छोड़ जाना तेरा,
हर शाम गुजारती है मयखाना मेरा,
संभलना कहीं तुझे भी
कोई छोड़ ना जाए...
किया गलत इशारा है तूने ।
वादा किये आखिरी सास तक की
पर होते ही उड़ गए,
चलो जिंदगी का....
एक पल तो गुजारा है तूने..... ।।
✍️ Author Munna Prajapati
#post #virals #love #sadness #new #sad #sadlife
- गुरु
- सरकारी नौकरी
- मन में जैसा घटेगा
- जता दीजिये
- मेरे प्रथम शिक्षक
- सुकून
- भूखे लकड़बग्घे...
- मोहब्बत
- क्षितिज क्षितिज ही रहेगा
- सौगंध से अंजाम तक
- तुम्हारी जुल्फ़ों के साए से भी न जाने क्यों डर सा लग रहा है
- इश्क़, बेरोज़गारी और जज़्बात
- क्या आप भी क्लियर करेंगे एग्जाम
- आग बवासीर भी बनाती है और तकदीर भी,मायने रखती है वो लगी कहां है
- "सपनो का मंदिर"
- "सपनो का मंदिर"
- माध्यम वर्ग
- शीर्षक:"चाहे लिखूँ या रखूँ जेहेन् मे अपने "
वो कुछ भी करे, कुछ भी कहे मुझको,
फिर भी मै फिक्र उसी की करता हूँ ।
चाहे कुछ लिखूँ या रखूँ जेहेन मे अपने..
पर हर बात पे जिक्र, उसी की करता हूँ ।।
मुझसे, वो इश्क़ करे या ना करे,
चलो मै तो करता हूँ... ।
वफा, इश्क़ निभाने की बात तो बहोत छोटी है,
मै.... मै तो उसपे जान से मरता हूँ ।।
मै तबाह हो जाऊँ, कोई मलाल नहीं मुझको,
पर उसके आशुओं से डरता हूँ ।
मै जागूँ या सोया रहूँ....
पर खयालों मे उसी के रहता हूँ ।।
उसे गुरुर है अपने हुश्न पर, दुआ है
उसका गुरुर बरकरार रहे...
मेरा क्या... मै तो कैसे- कैसे
गुजर - बसर करता हूँ ।
अब कोई मेरे साथ भला करे या बुरा
क्या फर्क पड़ता है...
मै.... मै तो बस मोहब्बत- ए- नजर करता हूँ ।।
Author Munna Prajapati
#post #love #writing #writes #life #new #virals #poem #poetrylovers #poetrychallenge
- इंस्टा वाला प्यार
- वो प्यार ही क्या
- मुझमें तू
- अंतिम पड़ाव
- सीखो और जीतो
- 🇮🇳🇮🇳#HappyIndependenceDay #indian #lyrics इसे आजाद रखना... 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳जय हिंद
आप सबसे कुछ नहीं है कहना,
हम सबको मिल जुल कर है रहना - २
तिरंगे का लाज रखना.. ..
फुट मत होने देना, याद रखना,
सब कुछ खोकर भी, इसे आजाद रखना... ..... ।
तुमने कुछ तो हमने भी कुछ,
हम सबने बहोत कुछ खोया है...
पूत का लथपथ लाश को लेकर,
हमारी माओं ने कितना रोया है.... २।
अब तुम ,भूल मत जाना,
ना तुम, अपनो का खून बहाना,
ये जमी फिर लहू लुहान ना हो,
प्रीत से सिच कर,, आबाद रखना...
सब कुछ खोकर भी, इसे आजाद रखना.... ।
ये धरती है सोने की चिड़िया,
है कीमती एक कण भी नही खोना... २
हम भारत वासी हैं एक बंद मुट्ठी,
शान है ये जान हमारी नहीं कोई खिलौना... २।
भगत सिंह का सूली चढ़ जाना,
जोश बोस का डटकर आगे बढ़ जाना,
हमे आपस में लड़ाकर ही गुलाम किया
फिर कोई ना लूट जाए,,
ये जहाँ हमेशा जिंदाबाद रखना....
सब कुछ खोकर भी, इसे आजाद रखना...।
✍️ Author Munna Prajapati
आप सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.. 🙏🇮🇳 जय हिंद जय भारत
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद... हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏
#post #songs #writer #writingcommunity #view #virals #songlyrics #hindi #deshbhakti #pawansingh999
- शीर्षक:"चाहे लिखूँ या रखूँ जेहेन् मे अपने "
वो कुछ भी करे, कुछ भी कहे मुझको,
फिर भी मै फिक्र उसी की करता हूँ ।
चाहे कुछ लिखूँ या रखूँ जेहेन मे अपने..
पर हर बात पे जिक्र, उसी की करता हूँ ।।
मुझसे, वो इश्क़ करे या ना करे,
चलो मै तो करता हूँ... ।
वफा, इश्क़ निभाने की बात तो बहोत छोटी है,
मै.... मै तो उसपे जान से मरता हूँ ।।
मै तबाह हो जाऊँ, कोई मलाल नहीं मुझको,
पर उसके आशुओं से डरता हूँ ।
मै जागूँ या सोया रहूँ....
पर खयालों मे उसी के रहता हूँ ।।
उसे गुरुर है अपने हुश्न पर, दुआ है
उसका गुरुर बरकरार रहे...
मेरा क्या... मै तो कैसे- कैसे
गुजर - बसर करता हूँ ।
अब कोई मेरे साथ भला करे या बुरा
क्या फर्क पड़ता है...
मै.... मै तो बस मोहब्बत- ए- नजर करता हूँ ।।
Author Munna Prajapati
#post #love #writing #writes #life #new #virals #poem #poetrylovers #poetrychallenge
- नई जगह ढूँढ लो
- प्यार मै सब कुछ जायज है।
- भाग दो :- सन्नी की इंट्री
- The Horror Family - डरिएगा मत।
- mid night thoughts
- किस्मत
- #lyrics ओ रे पिया.... अब आजा रे...
अनजान कोई यूँ आया रे,
कैसे वो दिल मे समाया रे...
कुछ दिन बीते रात भी बीते...
फिर नजरी नी आया रे....
ओ रे पिया.. अब आजा रे... ।
तोहे खोजत कई मौसम बीते,
गुजर गए कई लमहे अनूठे...... २
रिम झिम बरसत प्रेम सावन आया रे
ओ रे पिया.... अब आजा रे.... ।
तड़प रहे हम यहाँ प्रेम बिरह मे ,
चल दिये तुम कमाने शहर में... २
कैसे बीते रतिया तनिक ना सोचा
क्या खूब तुमने प्रीत निभाया रे..
ओ रे पिया...... अब आजा रे... ।
देखत रहतिया मोर उमरिया बीते,
सांझ तले मोर नजरिया भीगे... २
सांच बता मोहे रचित पिया
क्यूँ मुझको तू रुलाया रे....
ओ रे पिया.... अब आजा रे... ।
✍️ Author Munna Prajapati
#life #public #writer #PostViral #post #virals #songlyrics #song #hindisong #hindi
नोट :- यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- आज़ादी
- मधुमहक 2
- मधु महक 1
- #lyrics तु ना जा रे सजना....
कईसे sssss भुलाईब तोहके..
तु ना जा, ना जा, ना जा, तु ना जा रे सजना
मोरा दिल के sssss दुखाईके...
तु ना जा, ना जा, ना जा, तु ना जा रे सजना
ना तोड़s नेहिया के डोर अईसे,
ना होई जिनगी मे भोर फिर से,
खाली तोहार बात ही सुनके...
नैना लागल हामार बरसे ssssssss
कईसे sssss भुलाईब तोहके..
तु ना जा, ना जा, ना जा, तु ना जा रे सजना.. ।
एतना लमहर दुनिया में, हम बस तोहरे के जानी... २
ई तोहरे हs मन के अंगनवा, तोहरे के सब कुछ मानीssss
धड़कन मे sssss बसाईब तोहके...
तु ना जा, ना जा, ना जा, तु ना जा रे सजना
ना तोड़s नेहिया के डोर अईसे,
ना होई जिनगी मे भोर फिर से,
खाली तोहार बात ही सुनके...
नैना लागल हामार बरसे ssssssss
कईसे sssss भुलाईब तोहके..
तु ना जा, ना जा, ना जा, तु ना जा रे सजना.. ।
हाथवा मे हाथ तु लेके, सफर के साथी बना लs.... २
बस गईलs तु नैनन मे, हमे धड़कन में बसालs ssss
ना अईसे ssssss रुलाई हमके...
तु ना जा, ना जा, ना जा, तु ना जा रे सजना
ना तोड़s नेहिया के डोर अईसे,
ना होई जिनगी मे भोर फिर से,
खाली तोहार बात ही सुनके...
नैना लागल हामार बरसे ssssssss
कईसे sssss भुलाईब तोहके..
तु ना जा, ना जा, ना जा, तु ना जा रे सजना.. ।
~ मुन्ना प्रजापति
#virals #life #lineart #bhojpuri_song #bhojpuri #bhojpuriviral #songlyrics #songwriter #song #pawansingh999 #shilpiraj #singing #singer
नोट :- यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
Browse Other Words By Clicking On Letters