यूं हीं रात बस गुज़र न जाए कहीं
कुछ तो दिल की बातें कर लो
बस कई , पिछले रातों के सपने की
गुजरे पल के पल- पल की
कुछ यूं हीं आम या कुछ खास बातें कर लो... तो सही
यूं हीं रात बस गुज़र न जाए कहीं
कुछ तो दिल की बातें कर लो ।।
मरने - ज़ीने की बातें बहुत हो चुकी
दिल की बातें, मन की बातें बहुत हो चुकी
बस थोड़ी काम की बातें भी कर लो ...तो सही
यूं हीं रात बस गुज़र न जाए कहीं
कुछ तो दिल की बातें कर लो ।।
गुजरे लम्हे, जेहन में,बसे हुए हैं
कल के, पल- पल के , सपने संजोए हुए हैं
सिर्फ सपनों को हकीकत से रूबरू जोडो ...तो सही
यूं हीं रात बस गुज़र न जाए कहीं
कुछ तो दिल की बातें कर लो