Meaning of ही in English
- To wit; namely; videlicet; -- often abbreviated to sc., or ss.
Articles Related to ‘ही’
- उफ़ बेचारा...
- काश मेरा अनपढ़ ही होता
- काली पहाड़ी की चुड़ैल...
- जय गणेश देवा
- प्रयास
- काश हम बच्चे ही रहते कवि: निशांत कुमार
- आत्मा
- #डिजिटलीकरण---
- जीवन की गति
- वो सर्द रात...
- क्षितिज क्षितिज ही रहेगा
- चलना ही पड़ेगा
- भूखे लकड़बग्घे- 2
- शायरी
- इश्क़, बेरोज़गारी और जज़्बात
- ग़ज़ल
- भााग- 2 "जानती थी वो”
- भूखे लकड़बग्घे...
- भाग-4 "जानती थी वो "
- यही सच है
- त्रिया चरित्र की प्रिया।।
- विश्वामित्र-मेनका
- कृष्ण छवि
- इसरो का आदित्य
- सत्य होता सामने
- कितनी मासूम होती है बेटियां
- कैसा दौर
- "अद्वितीय परिप्रेक्ष्य: अपने तरीके से परिवर्तन नेविगेट करना"
- समझ
- साजिश ए इश्क।
- सीढ़ियाँ
- गुरु शिष्य
- नाम,दाम,मुकाम,परिणाम सब काम से ही मिलते है
- Rama is superior of all
- वो सर्द रात- 3
- वो सर्द रात- 5
- सुनो
- रत जगे
- मेरी प्यारी संजना
- लॉकडाउन में पड़ोसन टीचर को चोदा- 1
- दोहे- दर्शन
- दुश्वारियां भली
- सरकारी नौकरी
- पल्लू में बंधे पत्थर
- मत कहो
- शहर
- बिहार का गौरवशाली इतिहास
- गुरु
- प्रभु स्मरण
- माँ शारदे
- "आलिंगन परिवर्तन: व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास की कुंजी"
- #poetry शीर्षक : " एक पल तो गुजारा है तूने "
चलो उम्र ना सही,
मेरा एक लम्हा तो सवारा है तूने,
वादा किए आखिरी सास तक की,
पर होते ही उड़ गए...
चलो जिंदगी का,
एक पल तो गुजारा है तूने ।
तबाह कर गया मुझको,
लब्जों मे बया भी नही कर सकता,
किया कितना खसारा है तूने,
पतझड़ का मौसम हो गयी है जिंदगी,
मेरा छीना एक - एक सहारा है तूने ।
मेरी मुश्किलें... उम्र के साथ
बढ़ती जा रही है,
कैसे कह दूँ...
दर्दों से मुझको उबारा है तूने,
जो तुम चल दिये..
अपनी यादों को भी लेकर जाते,
खुद को बसाकर...
अपने दिल से मुझको, नकारा है तूने ।
ये हवाएँ... ये फिजायें...
खुशबु नही लाती... अब...
पहले की तरह,
लगता है गुलशन को भी
बदन से उतारा है तूने,
वो लबों की मुश्कान तेरी...
ख्वाबों मे भी दिल को चिर जाती है,
जाने क्यूँ... और कैसे...
मेरी मोहब्बत को, किया किनारा है तूने ।
वफा, एहतराम.. जो कुछ भी है,
तेरे - मेरे दरमियाँ.. इश्क़ में
सारा का सारा.. हमारा है,
ऐ साथी , साथ छोड़ जाना तेरा,
हर शाम गुजारती है मयखाना मेरा,
संभलना कहीं तुझे भी
कोई छोड़ ना जाए...
किया गलत इशारा है तूने ।
वादा किये आखिरी सास तक की
पर होते ही उड़ गए,
चलो जिंदगी का....
एक पल तो गुजारा है तूने..... ।।
✍️ Author Munna Prajapati
#post #virals #love #sadness #new #sad #sadlife
- अनुभव
- Writer Introduction - दीपक कुमार श्रीवास्तव “नील पदम्”
- Be my side O! Father ( Rigveda 1. 1. 9 )
- truth ( Ridveda 1. 1. 8 )
- उनका व्यापार
- अपनी बातों को ही मनवाया करता हूँ
- #navratri #song मईया के महिमा अपरंपार...
M- एतना महंगी के भईल जमाना ए जाना,
रुपिया पईसा के बा अबही ताना...
नाया नौहर तु बाडु अभी कनिया ए धनिया,
एक ही बतिया कहs ना रोजाना...
F- बाटे मईया के महिमा अपरंपार राजा जी... 2
नईखे पईसा तs लिया दs ना उधार राजा जी..... ३
F- लाले चुनरी लिया दs, लाले बिंदिया लिया दs,
लाले अड़हुल के फुल, पूजा के थाली में सजा दs.... २
M- मोर धनिया हो, मईया अइहें आगे फेर,
देर रात हो गईल ,सूतs बात करिहs सबेर...
F- जे करेके बा अभिये कलिं ना विचार राजा जी.... २
नईखे पईसा तs लिया देहब उधार राजा जी....
बाटे मईया.......... नईखे पईसा......
F- भुखब नउ नवरातर, करब एकहु ना आतर,
बदली जिनगी के रंग रूप ,माई के नौ गो स्वरूप..... २
M- मोर रनिया हो हम तs बानी अनजान,
भक्ति भाव मे कबो ना लगवनी धेयान...
F- होई किरपा गुजि घर मे किलकार राजा जी... २
नईखे पईसा तs लिया देहब् उधार राजा जी...
M- एतना महंगी...... रुपिया....
F- बाटे मईया...... नईखे पईसा......
~ मुन्ना प्रजापति
#viralpost2024 #pawansingh999 #Real #trend #virals #post #songwriter #bhojpuri #bhojpuri_song #devigit #bhakti #bhaktisongs
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- शीर्षक :" ये मसला सिर्फ हँसी का है "
तु आसमा क्यु तकता है,
हर एक लफ्ज़ तो इस ज़मी का है ।
तु इतना क्यूँ सोचता है,
ये मसला सिर्फ हँसी का है ।
यू देख कर सितारों को,
क्यु नम करता है,पल्कों के किनारों को,
जरा देख इन खूबसूरत नजारों को,
बाग में और भी फुल हैं,
क्यु उलझा है, ये दुनिया का उसूल है,
खुद ब खुद भर जायेगा, तु फिकर ना कर,
भूल जा दिल के दरारों को ,
ये असर इश्क़ मे मयकशी का है..
तु आसमा क्यु तकता है,
हर एक लफ्ज़ तो इस जमी का है,
तु इतना क्यु सोचता है.... ।।
जो चले गए वो नही हैं , जिंदगी निवाहने वाले,
कोई और होगी रहगुजर, दुनिया बहुत बड़ी है,
बहोत मिलेंगे चाहने वाले,
तु खुद से ना खुद को इतना सता,
तेरी आँखों में कोई खोट नही
ये बात अपने दिल को तो बता,
अब यहाँ ऐसे ही होता है, कहाँ
अब कोई किसी के लिए रोता है,
खुद को मजबूत कर, उसको हटा,
रात गुजार, सुबह होते ही बाग मे
एक फुल खिल जायेगा,
यकीन कर, खुद पर, खुदा पर,
उससे बेहतर कोई मिल जायेगा,
तु बस उसी का नाम क्यु जपता है..
यूँ खामोशी मे आसमा क्यु तकता है,
सारा मसला तेरी मायूशी का है,
तु इतना क्यु सोचता है,
ये मसला सिर्फ हँसी का है ।।
तु जी कर तो देख पहले की तरह,
नजारों मे कोई कमी नही होगी,
मै लिख कर देता हूँ तुझको,
फिर कभी नजरों मे नमी नही होगी,
वहम है, सारे गम, हमी को है...
तु इतना क्यु सोचता है,
हर लफ्ज़ तो इस ज़मी का है ,
हुआ कुछ नही, ख़ाब भूल कर तो देख,
ये मसला सिर्फ तेरी हँसी का है.. ।।
( Don't copy please.. Share direct)
IG : @meri_lekhani_
Author Munna Prajapati
#post #poetry #poetrychallenge #poetrylovers #poem
- 🇮🇳🇮🇳#HappyIndependenceDay #indian #lyrics इसे आजाद रखना... 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳जय हिंद
आप सबसे कुछ नहीं है कहना,
हम सबको मिल जुल कर है रहना - २
तिरंगे का लाज रखना.. ..
फुट मत होने देना, याद रखना,
सब कुछ खोकर भी, इसे आजाद रखना... ..... ।
तुमने कुछ तो हमने भी कुछ,
हम सबने बहोत कुछ खोया है...
पूत का लथपथ लाश को लेकर,
हमारी माओं ने कितना रोया है.... २।
अब तुम ,भूल मत जाना,
ना तुम, अपनो का खून बहाना,
ये जमी फिर लहू लुहान ना हो,
प्रीत से सिच कर,, आबाद रखना...
सब कुछ खोकर भी, इसे आजाद रखना.... ।
ये धरती है सोने की चिड़िया,
है कीमती एक कण भी नही खोना... २
हम भारत वासी हैं एक बंद मुट्ठी,
शान है ये जान हमारी नहीं कोई खिलौना... २।
भगत सिंह का सूली चढ़ जाना,
जोश बोस का डटकर आगे बढ़ जाना,
हमे आपस में लड़ाकर ही गुलाम किया
फिर कोई ना लूट जाए,,
ये जहाँ हमेशा जिंदाबाद रखना....
सब कुछ खोकर भी, इसे आजाद रखना...।
✍️ Author Munna Prajapati
आप सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.. 🙏🇮🇳 जय हिंद जय भारत
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद... हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏
#post #songs #writer #writingcommunity #view #virals #songlyrics #hindi #deshbhakti #pawansingh999
- एक ही मिला
- #poetry शिर्षक:" वो सबक थी मेरी जिंदगी का "
एक खूबसूरत, रंग बिरंगी तितली,
फूलों से उड़कर, मेरे जिशम् को
छुकर, उड़ गयी ।
जाने किस तरह, मेरी निगाहों से,
मेरे दिल में उतरकर, मुझसे,
मेरे सपनों से जुड़ गयी ।
खूब हसाती, बिलखाती, प्यार जताती,
हर पल, मेरे दिल के बाग़ीचे मे बिहार करती ।
मुझे लगा, फल है मेरी ,किसी बंदगी का,
मुझे लगा ये मेरी मोहब्बत है,
लेकिन वो सबक थी मेरी जिंदगी का... ।।
जाने क्या हुआ, जलता चराग़ धुआ हुआ,
जाने कैसी हवा लगी,
किस मौसम ने उसको छुआ ,
एक पल मे कोई अपना, सपना हुआ,
जाने कहाँ छिप गयी जाकर, एक उम्र तक
मेरी नजरों को तड़पना हुआ ।
कोई बहकाया या बहक गयी,
किसी और के बाग़ीचे मे जाकर, चेहेक गयी ।
रंग उतर गया मेरे चेहरे से, आशिकी का
मुझे लगा ये मेरी मोहब्बत है...
लेकिन वो सबक थी मेरी जिंदगी का ।।
मै अकेले अंधेरों मे, खामोश रहा,
उसकी वेदना मे मदहोश रहा ।
मैने सदिओं बाद, कलम कागज से साथ की,
दिल की हर बात लिखा, और फिर
खुद से बात की ।
अभी तक कोई इश्क़ का पैग़ाम नही आया,
वो मिटा ही नही, जो रंग दिल मे समाया,
दर्द, खामोशी, सबर, चिखना, सिसकना,
मैने बहोत कुछ सिखा...
जो कुछ भी मेरे हिस्से मे आया ।
मुझे लगा, वो मौजूदगी है मेरी, गैर मौजूदगी का
मुझे लगा, वो मेरी खुदा की इबादत है...
लेकिन नहीं.....
वो सबक थी मेरी जिंदगी का... ।।
Author Munna Prajapati #love #life #sadlife #sad #post #poetrylovers #poem #poetrychallenge #viralpage #writing #writes
- #lyrics #hindi जो बीत गया,, वो क्यूँ याद रखा है..
जो बीत गया ,, वो क्यूँ याद रखा है,
जो दिख रहा है.. वो प्यार नही है
ये लबों की हंसी, ऐ मेरे हमनशीं..
और कितनो को, हमारे बाद रखा है ...
जो बीत गया.....
देखो तो जरा ,इन झूठी अखियोन मे,
छुपी है फरेब इसकी, हर बतियों मे...
कहा था हमसे, हम तो बस तुम्हारे हैं,
झाक कर जो देखा दिल मे उसके,
आशिक़ों की लंबी कतारें हैं.... ।
आशियाना लूट कर खुद को, आबाद रखा है...
और कितनों को, हमारे बाद रखा है,
जो बीत गया,, वो क्यूँ याद रखा है...
ना पेह्चान सके हम, फिसल गए उस
हंसिन चेहरे पर,
ना रोक पाया हमने , लगाया खुद को
उसके पेहरे पर....
कहा था हमसे, बस तुम हो एकलौते,
इस दिल के हक़दार,
बनाया उसने मुझे, अपने हुश्न का
पहरेदार... ।
जाने कितनों का लूट कर ,जायदाद रखा है.....
और कितनों को, हमारे बाद रखा है,
जो बीत गया,, वो क्यूँ याद रखा है......
किसी से कुछ कह भी नही सकते,
कितना रोतें हैं अंदर ही अंदर मे...
मेरा मेहबूब मेरा ना निकला,
कस्ती हमारी डूब गयी समंदर में.. ..
समंदर भी ना रख सका अपने अंदर,
किनारों पर छोड़ गया जिश्म से जान लेकर...
लूट गया एक बंदा होकर इश्क़ मे अंधा,
क्यूँ बदनाम करूँ मै उसको, बेवफ़ा नाम देकर.... ।
हमने तो प्यार के पंछी को आजाद रखा है.....
और कितनों को हमारे बाद रखा है,
जो बीत गया,, वो क्यूँ याद रखा है...
✍️ Author Munna Prajapati
#post #view #life #virals #sadness #sad #song #songwriter #songlyrics #love
नोट :- यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकार्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकते है परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏
- शिवम के झूठ
- तुम ही बताओ न!
- अंतिम पड़ाव
- #hindi #lyrics कितनी खूबसूरत रागिनी है...
आज कितनी खूबसूरत रागिनी है,
मै हूँ पर तेरी ही कमी है सनम.... २
लब पे हंसी है मेरे ....
आँखों मे नमी है सनम.... .. २
आज कितनी खूबसूरत रागिनी है...
जलता रहे ,दीपक प्यार का,
बुझने ना देंगे कभी....
आना ही है, आ जाओ ना,
मिटा दो ये दूरियाँ अभी... २
दिल तो धड़कता है... मगर
जी नहीं पाते हैं हम.... २
आज कितनी खूबसूरत रागिनी है,
मै हूँ पर तेरी ही कमी है सनम....
ये सारा जहाँ, है तुझमे बसा,
दुनिया तो तु है मेरी....
इन आँखों में है, तु ही सांसों में है,
रूह को जरूरत है तेरी.... २
तु जिंदगी बन गयी...
अब कोई ना कमी है सनम... २
आज कितनी खूबसूरत रागिनी है,
मै हूँ पर तेरी ही कमी है सनम....
~ मुन्ना प्रजापति
#life #singer #songwriter #songlyrics #virals #songwriting #writer #pawansingh999 #shilpiraj #himeshreshammiya #sanu #alkayagnik
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहतें हैं तो कर सकते हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- #poetry टूटते हैं तभी तो नये बनतें हैं...
कैसे मै उसे बुरा - भला कहूँ
जिसने भी मुझको तोड़ा था ।
मकान टूटतें हैं तभी तो
नये बनतें हैं ।
मै तो उसका आज भी
एहतराम करता हूँ, जो खो गया ।
बेहतर ही कोई अपना होता है
इसलिए तो कोई बिछड़ता है ।
मोहब्बत गम और जखम देती है
और मरहम भी नहीं देती ।
शायद मोहब्बत में जरूर कोई बात है
इसलिए तो लोग निखरतें हैं ।
विफल हो रहे हो तो दो - चार
कोशिशों में ही थक गए क्यूँ..?
अब उन्हे तो हजार बार गिरना है
जो उचाईयों पर चढ़तें हैं ।
ये तो तय है तुमने जन्म लिया है
तो एक रोज मरना भी है ।
शायद वो लोग नहीं मरते
जो अपने आप मे अकड़तें हैं ।
अब भई हमे तो पता है
वहाँ रिश्वत नहीं ली जाती ।
शायद उनसे मांगा जाता होगा
जो सिर्फ दौलत से ही
अपनी झोलियाँ भरतें हैं ।
~ मुन्ना प्रजापति
#writer #hindi #life #virals #truth #talkshow #talking #lineart #linework #writing #writerslife #lifecoach #lifelessons #lifequotes #motivation
- Children love
- मेरा पहला प्यार
- आपके विचार ही आपकी पहचान है 👉#post love yourself
- भोर
- #poetry " कोई गीत या प्रीत, ऐसे ही नही बनते "
रिश्ते निभाने के लिए, दो हाथ लगतें हैं,
और आपको ये आसान बात लगतें हैं ।
व्यक्तित्व उसमे नहीं जिसमे,
आपके आत्म सम्मान लगतें हैं ।।
धन कमाना है जीने के लिए सच है मगर,
खयाल यह भी रहे, करम मरने के बाद लगतें हैं ।
बस आज ही तो है, कल कहाँ है ,
अंतिम चरण में सिर्फ शमशान लगतें हैं ।।
सबकी दौड़ जारी है, एक दूसरे के पीछे,
कोई हमसे आगे ना निकल जाय...!
ये इंसान नहीं, बेईमानों के जात लगतें हैं ।
कुछ इंसान, यहाँ सर्वज्ञानि हैं, खुद में,
हमे तो ,ये सब , नादान लगतें हैं ।।
मै समय हूँ मुझे, खुद पर कोई रोक नहीं,
प्रत्येक अवस्था नये मुलाकात लगतें हैं ।
समझो, जीवन का सच जानने के लिए,
एक सच्चे और अच्छे, ईमान लगतें हैं ।।
कोई गीत या प्रीत , ऐसे ही नहीं बनते,
रचित, उनमे हमारे जज्बात लगतें हैं ।
युगों - युगों तक जीवित रहने के लिए,
तन मन से, महाबीर और वर्धमान लगतें हैं ।।
✍️ Author Munna Prajapati
#post #poetry #poem #life #realtalk #Real #writer #writing #virals #motivation #hindi #imotional
- तक़दीर लिख जाऊंगा
- प्रेम रंग बरसाओ ना
- मेरा तो यार ही बदल गया ...!! 😢..... #sadlife #sad . #instagram #poet #ashiqui2
- " नारी शक्ति का दुरुपयोग "
- कोरोना डायरीज भाग 1 - पत्नी चालीसा
- #lyrics #hindisong #new #dute
M-F- तुमने कही हर बात मगर,
चुप ही रहें हैं हम.....
हमने सुनी हर बात मगर,
चुप ही रहे हैं हम....... ।
M- जाने वो कैसी बात थी,
मिलन की पेहली रात थी..... 2
F- घबरा रहा था मन मेरा,
टूट रहा था तन मेरा..... ।
तुम तो किये हर बात मगर,
चुप ही रहे हैं हम.....
तुमने कही........ चुप ही.......
M- हमने सुनी.......... चुप........ ।
M- कैसे कहूँ तु कितनी खास है,
हर लम्हा तु दिल के पास है..... 2
F- सजन बढ़ने ना देना दूरियाँ,
चाहे कोई भी हो मजबूरियाँ... ।
M- होठों ने की मुलाकात मगर,
चुप ही रहे हैं हम.....
F- तुमने कही......... चुप ही......
M- हमने सुनी........ चुप ही...... ।
~ Author Munna Prajapati #lyricist #viral #post #newpost #song #bollywood #songs #writer #poet
नोट:- यदि कोई इस गीत को अपनी आवाज मे व्यापारिक तौर पर रिलीज करना चाहता है तो कर सकता है परंतु हमारी अनुमति लेकर । हमारा अनुमति लेना अनिवार्य है । धन्यवाद 🙏
- किताबें पढने के लिए वक़्त कहाँ है किसी के पास, पूरी दुनिया तो परदे पर दिखायी जाने वाली काल्पनिक चलचित्रों के पीछे दौड़ रही है और अपने आप को अंधकार में लेकर जा रही है । जो जो वास्तवीक ज्ञान पुस्तकों में है वो चलचित्रों मे नही । आप एक मिनट से कम समय की वीडियो देखतें हैं और प्रत्येक मिनट के बाद दूसरी वीडियो देखतें हैं इनके बीच आप अपने मस्तिस्क की स्थिरता को बड़ी तेजी से बदलतें है ।
लगातार एक प्रभाव, दूसरा प्रभाव फिर तुरंत तीसरा प्रभाव, ऐसे ही लगातार स्थिरता, अपनी सोच, उद्देश्य, लक्ष्य आदि को बदलतें हैं जिसके वजह से आप अपने जीवन मे किसी एक लक्ष्य पर स्थिर नहीं रह पाएंगे । स्वभाविक सी बात है इस तरह की क्रियाएँ आपकी स्थिरता को भंग करती है और आप खुद को रोक नही पाते । जब कोई चीज थोड़ी सी ज्यादा समय लेती है या फिर समझ में नही आती तो आप उसे तुरंत छोड़ देते हैं । परंतु आप उसे समझने या किसी एक ही विषय पर गहरा अध्ययन करने की कोशिश नही करते । इंसान की यह सबसे बड़ी दुर्बलता है । जिससे कि वह अपने लक्ष्य को पाने मे चुक जाता है ।
कोई भी बड़ी चीज क्षणिक सोचने से या क्षणिक अध्ययन से पूर्ण नही होती उसके लिए वक़्त चाहिए होता है । और यह तो हमारे मस्तिस्क से निकल चुका है । एक मिनट से अधिक हम किसी एक विषय पर तो सोच ही नही सकते ।
हम जब तक रिल्स देख रहे होते हैं हमारा मस्तिस्क उसके विषय में सोचता है, जो हम देख रहे होतें हैं । परंतु किताबें, जिसमे प्रत्येक शब्द लिखे हुए हैं, उसे आप बार-बार पढ़ सकते हैं । उसे सोच सकते हैं । उसके अनुसार आप अपने जीवन को सक्रिय कर सकते हैं । यह जो मोबाइल फोन का दौर है, यह हमे उस अंधकार के तरफ ले कर जा रहा है जहाँ चारो तरफ कोई भी चराग़ नही । पुस्तकें मनुष्य का मार्गदर्शक हैं । ऐसा नहीं की मै पुस्तकें लिख रहा हूँ तो ही ये सारी बातें कर रहा हूँ! यदि आप इस बात का विचार करना चाहे तो भी नही कर सकते । और नाही यहा तक पहुँच सकतें है जहाँ तक हमने यह कल्पना की है । हम आधुनिक दौर मे जरूर जा रहे हैं परंतु यह भी सत्य है की हम अपने आप को कहीं खो रहें है ।
चलिए जरा सा सोच कर देखिये –
यदि गूगल बंद हो जाय ! यदि इंटरनेट काम ना करे तो हमारा क्या अवस्था हो जायेगा ।
जब मोबाइल का डाटा (इंटरनेट) समाप्त होता है तो इसके बगैर हम इक दिन नही रह पाते, कैसे भी हमे रिचार्ज करवाना ही है । इसका अर्थ यह है की हम किसी के अधीन होते जा रहें हैं । हमारी मानसिकता , हमारे मस्तिस्क पर किसी और का अधिकार हो रहा है । हम मानसिक रूप से किसी और का गुलाम होते जा रहें हैं । आप अपनी आँखें खोलिए और देखिये । हम 1947 मे आजाद हुए थे सत्य है मगर अब फिर हम खुद को गुलामी की तरफ ले जा रहें हैं , आधुनिकता समझकर ।
✍️😰✅🤔 Author Munna Prajapati
#PostViral #healthy #Risky #life #lifestyle #bad #harmful #mobiles #network
#virals
- #lyrics तु ना जा रे सजना....
कईसे sssss भुलाईब तोहके..
तु ना जा, ना जा, ना जा, तु ना जा रे सजना
मोरा दिल के sssss दुखाईके...
तु ना जा, ना जा, ना जा, तु ना जा रे सजना
ना तोड़s नेहिया के डोर अईसे,
ना होई जिनगी मे भोर फिर से,
खाली तोहार बात ही सुनके...
नैना लागल हामार बरसे ssssssss
कईसे sssss भुलाईब तोहके..
तु ना जा, ना जा, ना जा, तु ना जा रे सजना.. ।
एतना लमहर दुनिया में, हम बस तोहरे के जानी... २
ई तोहरे हs मन के अंगनवा, तोहरे के सब कुछ मानीssss
धड़कन मे sssss बसाईब तोहके...
तु ना जा, ना जा, ना जा, तु ना जा रे सजना
ना तोड़s नेहिया के डोर अईसे,
ना होई जिनगी मे भोर फिर से,
खाली तोहार बात ही सुनके...
नैना लागल हामार बरसे ssssssss
कईसे sssss भुलाईब तोहके..
तु ना जा, ना जा, ना जा, तु ना जा रे सजना.. ।
हाथवा मे हाथ तु लेके, सफर के साथी बना लs.... २
बस गईलs तु नैनन मे, हमे धड़कन में बसालs ssss
ना अईसे ssssss रुलाई हमके...
तु ना जा, ना जा, ना जा, तु ना जा रे सजना
ना तोड़s नेहिया के डोर अईसे,
ना होई जिनगी मे भोर फिर से,
खाली तोहार बात ही सुनके...
नैना लागल हामार बरसे ssssssss
कईसे sssss भुलाईब तोहके..
तु ना जा, ना जा, ना जा, तु ना जा रे सजना.. ।
~ मुन्ना प्रजापति
#virals #life #lineart #bhojpuri_song #bhojpuri #bhojpuriviral #songlyrics #songwriter #song #pawansingh999 #shilpiraj #singing #singer
नोट :- यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- बस एक बार तो सच बोल ही सकती हो.... 💔😥✍️ #lovequotes #poetrycommunity
- इतने भरे हुए थे वो
- अब दिल मे भरोशा ही नही रहा.. 💔💔😥😥✍️🥀
#post #sadness #sad #trend #viralpost #viralpage
- हमारे राम भैया
- आइए हम जीवन को आसान बनाएं,
कोई भी इस दुनिया से जिंदा नहीं निकलेगा। जिस जमीन के लिए आप लड़ रहे हैं और मारने को तैयार हैं, उस जमीन को कोई छोड़ गया है, वह मर चुका है, सड़ा हुआ है, और भुला दिया गया है। तुम्हारा भी यही हाल होगा। आने वाले 150 वर्षों में, आज हम जिन वाहनों या फोनों का इस्तेमाल अपनी शेखी बघारने के लिए कर रहे हैं, उनमें से कोई भी सदैव का साथी नहीं होगा। बीको, जीवन को आसान बनाओ । बहोत खुशी होती है मन को किसी को वास्तव में खुश करने मे, करके तो देखो ।
प्रेम को आगे बढ़ने दो। आइए एक दूसरे के लिए वास्तव में खुश रहें। कोई द्वेष नहीं, कोई चुगली नहीं। कोई ईर्ष्या नहीं। कोई तुलना नहीं। जीवन कोई प्रतियोगिता नहीं है। यह हमारा सौभाग्य है जो मनुष्य का तन मिला है । दिन के अंत में, हम सभी दूसरी तरफ पारगमन करेंगे। यह सिर्फ एक सवाल है कि वहां पहले कौन पहुंचता है, लेकिन निश्चित रूप से हम सभी किसी दिन वहां जाएंगे।
ये जीवन तो बिल्कुल सरल है, इसे दुखी और कठिन हम खुद ही बना देते हैं अन्य लोगों से तुलनात्मक भाव रखकर, इर्ष्या करके । हम क्यूँ दुखी होते हैं किसी की खुशी को लेकर , किसी को सफल देखकर! लेकिन नहीं...
जिस प्रेम से हमारा जन्म हुआ है हम उसी के दुश्मन हैं । बदलो खुद को दुनिया खुद ब खुद बदल जायेगी । ये संसार तो हम ही से है । जो रवैया अभी है यदि ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन सर्वनाश निश्चित है । समझो ना,,तुम्हे तो उपर वाले ने सोचने समझने की शक्ति तो दी है । यहाँ अत्यधिक लोग अपनी ऊर्जा का उपयोग किसी दूसरे को मिटाने मे कर रहें हैं । ऊर्जा सही दिशा में लगाओ । जरा सोचो हमारे देश में 140 करोड़ लोग हैं, यदि सभी लोग एक दिशा में चलें तो हम कहा पहुँच सकतें हैं..... सोचो और चलो..... ।
~ Author Munna Prajapati
- उसे ही याद करके हर रोज सोता हूँ मै 🥺🥺
#post #sad #loveislove #lovefailure #viralpage #view
- एक ही ख्वाहिश है मेरी.... 😥😥🤔🥀✍️✍️🌹✅🙄
#post #viralpage #sad #filling #viral #trend #motivation
- काले वर्तमान
- प्रेम
- #poetry हम लोगों को सुधारने निकले...
लोगों को सुधारने निकले थे,
हम खुद ही बिगड़ के रह गए,
जल शैलाव आया, सब डूब रहे थे,
हम लोगों को बचाने निकले,
किसी को किनारे पे लाकर छोड़ा,
खुद ही बह गए ।
जो बात हम जुबान पर लाने में भी,
सोचते थे, वो बात , वो हमसे,
बगैर हिच किचाहट के कह गए ।
क्या गजब का जहर था,
सुनकर जुबानी उनकी, हम तो
खड़े के खड़े ही रह गए ।
अज्ञानता का अंधकार मन मे ,
पनप रहा था, हम सवारने चले,
खुद अज्ञानी बन के रह गए ।
हमने सिखायी ईमानदारी, कहा गए,
लोग बेईमानी पे उतर गए ।
लोग बाग सब बिगड़े, हमने सोचा
के लोग अब सुधर गए ।
लोगों को सुधारने निकले थे,
हम खुद ही बिगड़ के रह गए ।
~ Munna Prajapati
#truth #life #virals #sad #post #writer #writing #love #poetrylovers #poem
- समय बहोत कीमती है, समझो :-
आज मैं आपसे एक ऐसी बात करूंगा जो शायद आपको चुभेगी, पर सच है। समय की कीमत न समझने से जिंदगी बर्बाद हो जाती है। आपके पास समय नही है यह पढ़ने के लिए मै जानता हूँ । नृत्य कलाओ (अर्धनग्न) को देख कर आँखे तृप्त होती हैं न आपकी, यही जीवन है और शायद आप यही तक सीमित रह जायेंगे । क्या आवश्यकता है कुछ करने की, कुछ सोचने की, जीवन तो कट ही रहा है और कट भी जायेगा ।
(१) कल्पना करो एक ऐसे शख्स की, जो हर रोज सोचता है - कल से सुबह जल्दी उठूंगा, एक्सरसाइज करूंगा। पर वो कल कभी नहीं आता। धीरे-धीरे वो मोटा होता जाता है, बीमार पड़ता है। और एक दिन डॉक्टर कहता है - अब बहुत देर हो गई।
(२) फिर सोचो उस लड़की/ लड़का के बारे में, जो हर दिन अपने पिता से कहती / कहता है - पापा, कल आपके साथ पार्क चलूंगी/ चलूँगा। पर वो कल कभी नहीं आता। एक दिन पिता चल बसते हैं, और वो लड़की पछताती रह जाती है।
(३) सोचो उस पति के बारे में, जो हर रोज अपनी पत्नी से कहता है - बस कुछ दिन और, फिर तुम्हारे साथ वक्त बिताऊंगा। पर वो दिन कभी नहीं आते। और एक दिन पत्नी किसी और के साथ चली जाती है, और वो अकेला रह जाता है।
ये सब कहानियां अलग-अलग लग सकती हैं, पर इनमें एक बात कॉमन है - समय की कीमत न समझना। समय हम सबके लिए कीमती है, अलग-अलग है परंतु है ।
हम क्या करते हैं ? हर पल को अगले पल के लिए जीते हैं। स्कूल में सोचते हैं कॉलेज के बारे में। कॉलेज में जॉब के बारे में। जॉब में रिटायरमेंट के बारे में। और फिर ? फिर वक्त खत्म हो जाता है।
समय किसी का इंतजार नहीं करता। वो बस बीतता जाता है, चुपचाप, लगातार। और एक दिन हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो पाते हैं कि जिंदगी कब बीत गई, पता ही नहीं चला। वक़्त गुजर जाने के बाद पछतावा होता है कि काश मै वो कर लिया होता!
याद रखो, जिंदगी सिर्फ सांसों की गिनती नहीं है। ये उन पलों की गिनती है जो तुम्हारी सांस रोक दें। जो तुम्हें जीवंत महसूस कराएं।
तो क्या करें ???? 🤔
अभी जियो। हां, भविष्य के लिए प्लान करो, पर वर्तमान को मत भूलो। रोज कुछ ऐसा करो जो तुम्हें खुशी दे। खुशी मे सिर्फ खुद की खुशी नही होती कुछ अपनों की भी खुशी शामिल होती है । चाहे वो 5 मिनट ही क्यों न हो।
अपनों के साथ वक्त बिताओ। फोन रखो और उनसे बात करो। याद रखो, रिश्ते वक्त मांगते हैं, पैसे नहीं। और कोई रिश्ते ऐसे हैं भी जो सिर्फ पैसे मांगते है तो उन्हे वह भी देकर खुश रखो, उसमे क्या जाता है! परंतु एक सीमा मे ।
और सबसे जरूरी, खुद के लिए वक्त निकालो। वो किताब पढ़ो जो तुम पढ़ना चाहते थे। वो जगह घूमो जहां तुम जाना चाहते थे। हर व्यक्ति की खुशी किसी ना किसी एक चीज की जरूर होती है । शौक होती है कुछ खुद के लिए, अपने मन की खुशी के लिए करने की, वो जीवन जो तुम स्वतंत्रता से जीना चाहते हो । जियो, इन सबके लिए कुछ पल निकालो और जियो ।
क्योंकि अंत में, जब तुम पीछे मुड़कर देखोगे, तो तुम उन पलों को याद करोगे जो तुमने जिए, न कि उन पलों को जो तुमने टाले।
बहोत कीमती है इस जीवन का हर एक पल, कभी कोई एक पल भी बेवजह मत गुजरने दो । संभालो , संभलो और चलते रहो । कभी थकना नही, जो एक पल के लिए रुके, तुम मिलों दूर हो जाओगे । खयाल रहे ।
तो आज से, अभी से, इसी पल से जीना शुरू करो। क्योंकि कल किसने देखा है !
✍️ Author Munna Prajapati
- मुझे भी तुझ जैसी ही चाहिए रे.... ✍️🌹😥😢💕
#PostViral #new #love #reels #post #motivation #12failmovie #search #searching
- लॉकडाउन न्यूज
- कुँवारे नाना जी
- सबको अपनी ही फिक्र है... हमारा क्या.. 😢💔💔 #love #viral #view #sad #sadlife #author #fillingsad #memory #post ✍️munna prajapati
- यार वो प्यार है क्या
- अवनी का डर
- कम्बखत हमें अब तन्हायी ही भाने लगी हैं ....!! #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #sad love feeling #i m sad ☹️ #❤️ Only for you dear #💗हमसफ़र
Browse Other Words By Clicking On Letters