Meaning of मुझे in English
- One. See Men, pron.
- The person speaking, regarded as an object; myself; a pronoun of the first person used as the objective and dative case of the pronoum I; as, he struck me; he gave me the money, or he gave the money to me; he got me a hat, or he got a hat for me.
Meaning of मुझे in English
Articles Related to ‘मुझे’
- कहां गई मां मुझे छोड़ कर?
- श्री राम
- हारे हुए को और क्या हरा ओगे
- भारतीय हूं गर्व मुझे खुद पर 15 October 2021
- चले आओ
- विश्वामित्र-मेनका
- अभी अभी
- शायरी
- कहाँ छिपा है
- ""मां हूं मैं,""
- Love shayari..
- कृष्ण छवि
- Hindi diwas
- वो सर्द रात- 4
- यही सच है
- प्यार के प्रकार
- किस्मत
- वो सर्द रात...
- दोहे- दर्शन
- वो सर्द रात- 5
- मुझे याद है सभी किस्से वो इश्क़ का ज़माना
- #poetry शिर्षक:" वो सबक थी मेरी जिंदगी का "
एक खूबसूरत, रंग बिरंगी तितली,
फूलों से उड़कर, मेरे जिशम् को
छुकर, उड़ गयी ।
जाने किस तरह, मेरी निगाहों से,
मेरे दिल में उतरकर, मुझसे,
मेरे सपनों से जुड़ गयी ।
खूब हसाती, बिलखाती, प्यार जताती,
हर पल, मेरे दिल के बाग़ीचे मे बिहार करती ।
मुझे लगा, फल है मेरी ,किसी बंदगी का,
मुझे लगा ये मेरी मोहब्बत है,
लेकिन वो सबक थी मेरी जिंदगी का... ।।
जाने क्या हुआ, जलता चराग़ धुआ हुआ,
जाने कैसी हवा लगी,
किस मौसम ने उसको छुआ ,
एक पल मे कोई अपना, सपना हुआ,
जाने कहाँ छिप गयी जाकर, एक उम्र तक
मेरी नजरों को तड़पना हुआ ।
कोई बहकाया या बहक गयी,
किसी और के बाग़ीचे मे जाकर, चेहेक गयी ।
रंग उतर गया मेरे चेहरे से, आशिकी का
मुझे लगा ये मेरी मोहब्बत है...
लेकिन वो सबक थी मेरी जिंदगी का ।।
मै अकेले अंधेरों मे, खामोश रहा,
उसकी वेदना मे मदहोश रहा ।
मैने सदिओं बाद, कलम कागज से साथ की,
दिल की हर बात लिखा, और फिर
खुद से बात की ।
अभी तक कोई इश्क़ का पैग़ाम नही आया,
वो मिटा ही नही, जो रंग दिल मे समाया,
दर्द, खामोशी, सबर, चिखना, सिसकना,
मैने बहोत कुछ सिखा...
जो कुछ भी मेरे हिस्से मे आया ।
मुझे लगा, वो मौजूदगी है मेरी, गैर मौजूदगी का
मुझे लगा, वो मेरी खुदा की इबादत है...
लेकिन नहीं.....
वो सबक थी मेरी जिंदगी का... ।।
Author Munna Prajapati #love #life #sadlife #sad #post #poetrylovers #poem #poetrychallenge #viralpage #writing #writes
- #lyrics मै हूँ इश्क़ का रोगी...
इन नजरों ने देखा, ये खूबसूरत चांद सा चेहरा,
अब और कुछ करता नहीं,
कर रहा है आपके हुश्न का पेहरा.... २
ये दिल तो अब आपसे प्यार कर रहा है,
इंतजार है मुझे, आप कब करोगी.....
मै तो हूँ एक इश्क़ का रोगी...... ।
आप ही को मन अपना मान बैठा,
है ये सपना या सच मै अंजान बैठा,
आ रहा है मजा ना है कोई खबर...
बांध लिया दिल ने प्रीत की पगड़ी मुरैठा ।
मोहब्बत का तूफान अब आसमान चढ़ रहा है,
ऐतबार है मुझे, तुम कब समझोगी....
मै तो हूँ एक इश्क़ का रोगी..... ।
बेपनाह मोहब्बत ये नादाँ कर रहा है,
आपके नाम ये दोनो जहाँ कर रहा है,
समझो ना इस दिल की माशुमियत को...
खामोश मद भरी निगाहों से बयाँ कर रहा है ।
पढ़ो ना ऐसे जैसे कोई तुम्हे पढ़ रहा है,
सच्चा प्यार है मुझे, तुम कब करोगी....
मै तो हूँ एक इश्क़ का रोगी..... ।
✍️ Author Munna Prajapati
#writer #life #love #PostViral #public #song #songlyrics #songwriter #view
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेकर, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- मुझे भी देख लो ना... मुझे ईश्क हो गया है तुमसे... ll
#love #instagram
#poetry #poet #singlelife
- अभी एक हास्य कविता मन मे आया, लिख दिया । एक नजर आप भी दीजिये 🙏
आज कल हर लड़के और लड़की की एक कहानी है,
मुझे ही देखो .....मेरी भी एक दिवानी है ।
लड़का बोला एक लड़की से,
चली आ मिलने खिड़की से ।
जब जब आता हूँ मै तेरी इन गलियों में,
लोग कहते हैं ये बड़ा मवाली है,
तु नही जानती एक शरीफ आदमी के लिए
ये कितनी बड़ी गाली है ।
जानु आज रहने दो कल मिलते हैं,
कल दिवाली है...
हाँ.. त्यौहार को तु मिल जायेगी !
एक बात बता तु बाहर वाली है या
मेरी घरवाली है.... 😀
आज मेरे दिल का पिंजरा खाली है,
क्या गुलाबी पंखुड़ियों की तरह
तेरे होठों की लाली है... 🥰
मै शराब तु मेरी प्याली है ।
हाय! गजब का हुश्न, गोरा बदन
ऊपर से ये हिरनी सी चाल मतवाली है ।
चल झूठी तारीफें ना कर,
मुझे भी पता है मै तुझसे भी काली है ।
मेरी सुन.. आज मान जा
मेरा बाप कोतवाली है जान जा,
ये चिड़िया आज ना दाना चुगने वाली है
सच कहती हूँ, कल मिलते हैं
मेरी अदा ना नखरे वाली है 😀 ।।
~ मुन्ना प्रजापति
#life #feeling #PostViral #virals #hindi #comedy #hasyakavi #poetry #poets #happy
- #poetry क्यूँ करूँ आखिर..
शायद याद रहूँगा किस्सों मे,
मुझे नही बटना हिस्सों में,
मै विवाह क्यूँ करूँ आखिर...
जिसने किया वो मर रहा है किस्त्तों मे.... ।
शुकुन है किसी की यादों में,
जुनून है किसी की वादों मे,
मै किसी से जाहिर क्यूँ करूँ आखिर....
जिसने किया वो कमजोर पड़ गया रिश्तों में... ।
हमसफ़र का सफर से कोई मतलब नहीं,
इश्क़, एहतराम करे इसका कोई तलब नहीं,
मै लिबाह् क्यूँ करूँ आखिर....
जिसने किया वो कट रहा है पीसों मे.. ।
जख्म है, दर्द है, मेरे भी सीने मे,
कमी क्यूँ करूँ मै, अपनी जिंदगी जीने मे,
मै आह क्यूँ भरूँ आखिर.....
जिसने भरी वो तड़प रहा है,
देखकर खुद को सीसों मे..... ।
सबको वक़्त दिया, अपनी जिंदगी का,
कभी गौर नहीं किया, अपनी खुशी का,
रिश्तों का बाजार क्यूँ करूँ आखिर....
जिसने किया, क्या वो आ गया फरिश्तों मे... ।
क्या फर्क पड़ता है ,किसी का होना ना होना है,
जब नीलाम अपनों के बीच होना है,
जब गुमनाम अपनों के बीच होना है,
मै खुद का दाम कम क्यूँ करूँ आखिर....
जिसने किया , क्या वो गए उपर के लिस्टों मे.... ।
शायद याद रहूँगा किस्सों मे,
मुझे नही बटना हिस्सों में,
मै विवाह क्यूँ करूँ आखिर...... ।
~ मुन्ना प्रजापति
#lyrics #truth . #sadness #virals #writer #life #poem #poetrylovers #poets #PostViral #poetrycommunity
नोट: कृपया टेक्स्ट कॉपी - पेस्ट ना करे...
Share direct with your fillings... 🙏
- {एक मेहफिल मे किसी ने मुझे,
मेरे जेहेन को पढ़ते हूए मुझसे पुछा .. }
- मुझे भी तुझ जैसी ही चाहिए रे.... ✍️🌹😥😢💕
#PostViral #new #love #reels #post #motivation #12failmovie #search #searching
- #poetry मुझे आप तक पहुँचना है ✅✍️🌹
Author Munna Prajapati #post #love #viralpage #viralpost #life #success #pawansingh #pawan_singh_fans_challenge
- खुदा के वास्ते, गुलशन से ना निकाल मुझे 💘🙏👍✅✍️#post #poetry #love #trend #truth #writerslife #viral #sad
- ये वक़्त जब भी आयेगा मेरे जीवन मे
तुम मुझे याद आते रहोगे.. 💔🥀😥😢
#life #lifequotes #viral #sadness #sadstatus #page #love
- आप सब के आशीर्वाद से आज फिर मुझे एक पुस्तक में लिखने का श्रेय प्राप्त हुआ : पुस्तक- अनुभव, धन्यवाद तनिशा जी 🙏🌹💕✅#writing #penning #post ; @tanishakumari143 @thoughtfullydumb #maybefy
- शवाल है आपसे, जो मन मे आये
जबाब जरूर लिखियेगा 🙏 :-
(०१) शवाल: क्या हम किसी स्त्री से प्रेम करतें है या
उसके निजी अंगों से ???
जबाब : ...........
(०२) शवाल: यदि आप कीसी स्त्री से ही प्रेम करतें हैं
उसके निजी अंगों को लेकर नही... तो
ये एहसास और समझ कब हुआ आपको ??
जबाब : ............
(०३) शवाल: आपने अपने जीवन मे
जिम्मेदारियों को कब समझा????
जबाब : .............
(०४) शवाल: आप समझते थे की आप सब जानतें हैं, परंतु
आप बहुत कुछ नहीं जानते हैं, ये एहसास
आपको कब और कैसे हुआ????
जबाब : ...............
(०५) शवाल: परिवारिक झमेल हो , (जैसे आज कल
शादी के बाद परिवार मे ,रिश्तों मे प्रेम कम हो रहा है ,
परिवार बिखर जा रहा है )
तो क्या एक लड़के को विवाह करना ठीक रहेगा?
जबाब : ................
~ मुन्ना प्रजापति
नोट : समय लेकर सोच कर जबाब जरूर लिखिये ।
मुझे इंतजार रहेगा आपके उत्तर का ।🙏
- शीर्षक:"बड़ी पुरानी डायरी है
जिसे मै लेकर निकला हूँ "
बड़ी पुरानी डायरी है ,
जिसे मै लेकर निकला हूँ ।
भुला नही हूँ, याद है मुझे,
यह वही है जगह जहाँ,
से मै फिसला हूँ ।।
बर्षों हो गए उससे बिछड़े,
हर रात यह सोच कर सोया,
और नींद नही आयी,
अर्षों बाद जब उसे देखा,
तो याद आया मुझको,
वो तो मेरे जेहेन मे है ,
मै उससे नही बिछड़ा हूँ ।।
मै गिरा भी तो इस कदर
गिरा उसकी चाहत में,
उम्र गुजर गया पर
अभी तक सम्भला ही नही,
बसाकर हृदय में उसको
गली गली ढूंढा , पर वो
अपना मिला ही नही,
बड़ी पुरानी डायरी है
जिसे मै लेकर निकला हूँ ।।
मैंने उसे अपना सब कुछ बना बैठा,
बिना सोचे उसे मैंने,
अपनी सांसों मे सना बैठा,
बड़ी लंबी कतार थी
उसके आशिकों की ,
जाकर अंत में मालूम हुआ,
के मै तो पिछला हूँ...
बड़ी पुरानी डायरी है
जिसे मै लेकर निकला हूँ ।।
✍️ मुन्ना प्रजापति
उत्तर प्रदेश, कुशीनगर
- #lyrics #ghazal कहीं खो गया मै....
ना रहा मेरा कोई खबर,
नहीं था झुकाना निगाह मगर,
मै तो सो गया...
शुरू होते ही खत्म हुआ,
जिंदगी का सफर,
कहीं मै ही खो गया.... .. हाँ...
चलता रहा देखकर उसकी तरफ,
अंजाना ना जाना ये मुझे मगर,
जाने क्या हो गया....
शुरू होते ही खत्म हुआ,
जिंदगी का सफर,
कहीं मै ही खो गया.... हाँ....
देखता रहा मै शौख हुश्न चमन,
हसीन है ऐसी राह मगर,
सब कुछ लूट गया...
शुरू होते ही खत्म हुआ,
जिंदगी का सफर,
कहीं मै ही खो गया..... हाँ...
किनारों से कब बीच में पहुँचा,
खिचता रहा अपनी ओर लहर,
मै तो जल तल का हो गया...
शुरू होते ही खत्म हुआ,
जिंदगी का सफर,
कहीं मै ही खो गया.... हाँ...
✍️ Author Munna Prajapati
#sadness #writer #PostViral #love #virals #songlyrics #song #heart #life
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेकर, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 078978 68625
- #poetry शीर्षक : "बड़ी अजीब है ये तेरी बेवफ़ायी भी "
बड़ी अजीब है ये तेरी रुस्वायी भी,
जितना भूलना चाहा याद उतनी आयी है,
क्या होती है प्रीतम की जुदायी भी,
जब बिछड़े तो समझ आयी है,
चाहे कोई किसी को कितना भी,
ये मोहब्बत काहा किसी को नजर आयी है,
ना मिला मुकम्मल इश्क़ मुझे भी,
उम्र गुजरी तब इस दिल को सबर आयी है,
पुकारता है कोई इश्क़ का मारा आज भी,
जहाँ निगाहें दीदार को तरस आयी है ,
किसी का प्यार इंतजार ही रहा,
नही आया वो ये आँखें बरस आयी है,
सच्चे इश्क़ के बदले आँशु दे गया,
क्या कीमत मेरे प्रीत की लगायी है,
मै लबों से गुनगुना भी नही सकता,
जो प्रेम गीत तुने मुझसे लिखवायी है,
आखिरी साँस तक मेरी होकर रहेगी,
तुझसे अच्छी तो ये तन्हायी है,
अब ये जुदा नही है मुझसे,
तेरे बाद मैने इसे ही अपनायी है ,
बड़ी अजीब है ये तेरी बेवफायी भी,
जितना भूलना चाहा याद उतनी आयी है ।
~ मुन्ना प्रजापति (उ. प्र.)
#life #virals #writer #hindi #poem #poetrylovers #poets #poetrycommunity #writing #feeling
- #poetry " कोई गीत या प्रीत, ऐसे ही नही बनते "
रिश्ते निभाने के लिए, दो हाथ लगतें हैं,
और आपको ये आसान बात लगतें हैं ।
व्यक्तित्व उसमे नहीं जिसमे,
आपके आत्म सम्मान लगतें हैं ।।
धन कमाना है जीने के लिए सच है मगर,
खयाल यह भी रहे, करम मरने के बाद लगतें हैं ।
बस आज ही तो है, कल कहाँ है ,
अंतिम चरण में सिर्फ शमशान लगतें हैं ।।
सबकी दौड़ जारी है, एक दूसरे के पीछे,
कोई हमसे आगे ना निकल जाय...!
ये इंसान नहीं, बेईमानों के जात लगतें हैं ।
कुछ इंसान, यहाँ सर्वज्ञानि हैं, खुद में,
हमे तो ,ये सब , नादान लगतें हैं ।।
मै समय हूँ मुझे, खुद पर कोई रोक नहीं,
प्रत्येक अवस्था नये मुलाकात लगतें हैं ।
समझो, जीवन का सच जानने के लिए,
एक सच्चे और अच्छे, ईमान लगतें हैं ।।
कोई गीत या प्रीत , ऐसे ही नहीं बनते,
रचित, उनमे हमारे जज्बात लगतें हैं ।
युगों - युगों तक जीवित रहने के लिए,
तन मन से, महाबीर और वर्धमान लगतें हैं ।।
✍️ Author Munna Prajapati
#post #poetry #poem #life #realtalk #Real #writer #writing #virals #motivation #hindi #imotional
- #lyrics #Hindi कैसे जिये कोई....
मेरे सीने मे तो दिल ही नहीं,
बिना दिल के कैसे जिये कोई,
घुट घुट कर मर रहा है , याद
उसे अब कर रहा है...
मेरी सासों को धड़कन से
मिला दीजे कोई....
मेरे सीने में तो ...... बिना दिल... ..
हर धड़कन में प्यास है उसकी,
आँखों में तो उसी की तस्वीर है...
बिन मिले ही बिछड़ गए हम,
ऐ खुदा ये कैसी मेरी तकदीर है ... ।
ये जहाँ मुझसे छुटे, सासों की माला अब टूटे....
सुख रहा है पेड़ ना सीचे कोई...
मेरी सांसों को धड़कन से
मिला दीजे कोई...
मेरे सीने मे..... बिना दिल.......
नही दिख रहा ये जमी ये आसमा,
छुप रहें हैं मुझसे अब चाँद सितारे...
कोई रंग अब ना रंगीन लगे,
फिके लग रहें हैं ये जहाँ के नज़ारें... ।
किस्मत है शायद मुझसे रूठे, बीत रहें
हैं दिन जवानी के अनूठे...
हर पल मुझे उसी के तरफ खिचे कोई....
मेरी सांसों को धड़कन से
मिला दीजे कोई...
मेरे सीने मे....... बिना दिल.......
✍️ Author Munna Prajapati
#virals #post #love #songs #songlyrics #songwriter #lyricalchallenge #pawansingh999
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- #lyrics #hindi मै आज नही कल हो जाऊंगा..
मै आज नही कल हो जाऊंगा
तुमसे होकर गुजर जाऊंगा ..
तुम मेहसुसु करोगी मुझे,
याद भी करोगी मगर.... मै
तुम्हे नही मिल पाऊंगा, वो पल हो जाऊंगा...
मै आज नही.. कल हो जाऊंगा... ।
वो कल जो बितकर कभी वापिस नही आया,
वो पल जो ठुकराकर सभी ने पछताया ।
बढ़ेंगी दिल की बेताबी,
अश्कों से भर जायेंगी, ये निगाहें शराबी ।
ढुढेंगी नजरें तुम्हारी जब ,
आखों से ओझल हो जाऊंगा...
मै आज नही कल हो जाऊंगा...
होकर तुमसे गुजर जाऊंगा,
तुम...... याद..... तुम्हे...
मै आज नही कल हो जाऊंगा.... ।
कदर नही है तुझको अभी जिस मोहब्बत का,
हकीकत में कीमत समझोगी मेरी चाहत का ।
खेलेगा जब कोई तुम्हारे जिश्म से,
मिलोगी जब तुम, मर्द के अनोखे किस्म से ।
तड़पोगी हर पल, सोचोगी मुझको,
जब मै उल्फत मे असफल हो जाऊंगा...
मै आज नही कल हो जाऊंगा..
होकर तुमसे गुजर जाऊंगा,
तुम.... याद...... तुम्हे.....
मै आज नही कल हो जाऊंगा.... ।
#songlyrics #song #songwriter #post #PostViral #sadness #love #lovefaliure #pawansingh999 #shilpiraj #khesari #writing
नोट :- यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । और किसी भी तरह का गीत चाहिए तो संपर्क करें । धन्यवाद🙏
- #poetry #hindi "एक शवाल है..... "
मै बेचारा, नकारा फिर रहा हूँ,
कोई नहीं अपना, मारा मारा फिर रहा हूँ,
मेरे अज़ीज़, मेरे नशीब, मेरे रचित
सब बिछड़ गए मुझसे,
मै दिल का अमीर, हालातों से हारा हूँ,
बहोत शोर है भीतर, कुछ भी नहीं
आ रहा है नजर,
जरा सी दिल ए शुकुन चाहिए....
कोई अपने सीने से लगाकर, जीने का
जुनून देगा क्या...... ! एक शवाल है..
आता है खयालों मे कोई, और वो
बेहीशाब आता है,
रात तो छोड़ो, दिन मे भी,
मेरा महताब आता है ,
लिखता हूँ खत मै, तंहाईयों मे,
खामोशियों मे जबाब आता है,
कौन चाहता है फकीर, यहाँ तो
हर एक के ख्वाबों में नबाब आता है,
कौन है अपना यहाँ, कौन है!
मै बिखर सा गया हूँ,
जरा सी दिल ए शुकुन चाहिए....
कोई सीने से लगाकर, जीने का
जुनून देगा क्या.... । एक शवाल है...
क्यूँ है ऐसे लोग, क्यूँ कोई
सिर्फ अपना देखता है,
क्यूँ टूटता है जब कोई,
साथ सपना देखता है ।
मै अब अंधेरों में पल रहा हूँ,
हर पल कतरा - कतरा जल रहा हूँ,
अब कोई मंजिल नही रही.. मै तो
युहीं अनजानी रास्ते पर चल रहा हूँ ।
क्या होगा, जो होना था हो गया,
उम्र तो किसी की यादों में खो गया,
ये दुनिया मुझे, अधूरी लग रही है,
मौत से मौत की भीख मांग रहा हूँ...
जरा सी दिल ए शुकुन चाहिए..
कोई सीने से लगाकर, जीने का
जुनून देगा क्या.... । एक शवाल है...
✍️ Author Munna Prajapati
#post #writing #poem #life #imotional #writer #virals #sad #writerslife #love
- #lyrics #hindi जो बीत गया,, वो क्यूँ याद रखा है..
जो बीत गया ,, वो क्यूँ याद रखा है,
जो दिख रहा है.. वो प्यार नही है
ये लबों की हंसी, ऐ मेरे हमनशीं..
और कितनो को, हमारे बाद रखा है ...
जो बीत गया.....
देखो तो जरा ,इन झूठी अखियोन मे,
छुपी है फरेब इसकी, हर बतियों मे...
कहा था हमसे, हम तो बस तुम्हारे हैं,
झाक कर जो देखा दिल मे उसके,
आशिक़ों की लंबी कतारें हैं.... ।
आशियाना लूट कर खुद को, आबाद रखा है...
और कितनों को, हमारे बाद रखा है,
जो बीत गया,, वो क्यूँ याद रखा है...
ना पेह्चान सके हम, फिसल गए उस
हंसिन चेहरे पर,
ना रोक पाया हमने , लगाया खुद को
उसके पेहरे पर....
कहा था हमसे, बस तुम हो एकलौते,
इस दिल के हक़दार,
बनाया उसने मुझे, अपने हुश्न का
पहरेदार... ।
जाने कितनों का लूट कर ,जायदाद रखा है.....
और कितनों को, हमारे बाद रखा है,
जो बीत गया,, वो क्यूँ याद रखा है......
किसी से कुछ कह भी नही सकते,
कितना रोतें हैं अंदर ही अंदर मे...
मेरा मेहबूब मेरा ना निकला,
कस्ती हमारी डूब गयी समंदर में.. ..
समंदर भी ना रख सका अपने अंदर,
किनारों पर छोड़ गया जिश्म से जान लेकर...
लूट गया एक बंदा होकर इश्क़ मे अंधा,
क्यूँ बदनाम करूँ मै उसको, बेवफ़ा नाम देकर.... ।
हमने तो प्यार के पंछी को आजाद रखा है.....
और कितनों को हमारे बाद रखा है,
जो बीत गया,, वो क्यूँ याद रखा है...
✍️ Author Munna Prajapati
#post #view #life #virals #sadness #sad #song #songwriter #songlyrics #love
नोट :- यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकार्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकते है परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏
- गलत लोगों का साथ रहना, बहोत हानिकारक है, ख्याल करें :-
मैं आपसे दिल की बात करूंगा। वो बात जो शायद आप सुनना नहीं चाहते, पर जो सच है।
जानते हो, जिंदगी एक सफर है। और इस सफर में हमारे साथी कौन हैं, ये बहुत मायने रखता है।
मुझे याद है, मेरा एक दोस्त था - अमन ( कल्पनिक नाम)। कितना होशियार था वो। लेकिन फिर क्या हुआ? गलत दोस्तों के चक्कर में फंस गया। धीरे-धीरे नशे की गिरफ्त में आ गया। आज जब उसे देखता हूं तो दिल दुखता है। वो चमकती आंखें अब खाली सी हो गई हैं।
फिर सोनू की कहानी है ( मैने कहीं पढ़ा है )। प्यार में अंधा होकर एक ऐसी लड़की से शादी कर ली जो उसे समझती ही नहीं थी। आज वो घर में रहता है, पर अकेला महसूस करता है। उसकी मुस्कुराहट कहीं खो गई है।
और रीना (यह उदाहरण ली गई है )? उसने अपने माता-पिता की बात मानकर एक ऐसे शख्स से शादी कर ली जो उसे पसंद ही नहीं था। आज वो जिंदा है, पर जी नहीं रही।
मैं ये सब देखकर सोचता हूं - क्यों हम अपनी जिंदगी को इतना कम आंकते हैं? क्यों हम गलत लोगों को इतनी अहमियत देते हैं?
दोस्तो, समझो। गलत लोग सिर्फ हमारा वक्त ही नहीं बर्बाद करते, वे हमारी रूह को भी तोड़ देते हैं। वे हमारे सपनों को कुचल देते हैं। हमारी हंसी छीन लेते हैं।
लेकिन याद रखो, अभी भी देर नहीं हुई है। अगर आप गलत लोगों से घिरे हुए हैं, तो बाहर निकलने की हिम्मत जुटाओ। हां, मुश्किल होगा। दर्द होगा। लेकिन ये दर्द उस दर्द से कम होगा जो आप अपनी पूरी जिंदगी गलत लोगों के साथ रहकर झेलोगे।
अपने आप से प्यार करो। अपने सपनों को अहमियत दो। सही लोगों को अपनी जिंदगी में जगह दो। वो लोग जो आपको ऊपर उठाएं, आपको प्रेरित करें, आपकी खुशियों में खुश हों।
क्योंकि अंत में, जिंदगी बहुत छोटी है। इसे उन लोगों के साथ जियो जो इसे खूबसूरत बनाते हैं, न कि बर्बाद करते हैं।
माँ बाप को भी अपने बच्चों के प्रति विचार करने का आग्रह करता हूँ । जो अपने बच्चों को पुराने उसूलों पर चलाते हैं और अपने अनुसार उनके भविष्य को निश्चित करना चाहते हैं ।
नही ऐसा क्यूँ होगा कोई, हर एक इंसान अलग अलग खूबियों से सुसज्जित है उसे अपने खूबियों पर काम करने दीजिये, वो एक दिन सर्वश्रेष्ठ साबित होगा ।
अगर आप मे काबिलियत है और आप उस जगह पर नहीं हैं तो क्यूँ नही हो! सोचो तुम्हे वही पर होना है, अगर तुम कहीं और हो तो क्यूँ!
तुम कभी सफल नही होंगे । जीवन भर संघर्ष ही संघर्ष रहेगा । कभी दिल को खुशी नही मिल सकती ।
ख्याल करो, सोचो और जो हुनर तुम मे है उसके साथ आगे बढ़ो । जो लगे की तुम्हारे लिए सही नही है, उससे खुद को किनारा कर लो । दूर हो जाओ । संगत का प्रभाव इंसान को ले डूबता है कहीं का नही छोड़ता । ये मेरी बातें कहीं लिख लेना और जीवन भर याद रखना ।
मै उतना बड़ा ज्ञानी तो नही परंतु जो मन में आया मैने समझाने की कोशिश की है अब आगे आपकी इच्छा । धन्यवाद🙏
✍️ Author Munna Prajapati
- मेरा पहला प्यार
- The Mahabharata as I see it
- मेरी आखरी खत 💔
- हम दूसरों के अनुसार ही तो जीते हैं!
- Jeevan
- तुम्हारे बाद
- तक़दीर लिख जाऊंगा
- सुनो
- फर्क पड़ता है
- Akelapan
- "Main" a poetry by Khwaab | "I" a poem
- भरे-भरे
- बाल दिवस पर आज मैं
- दो दिलोकी कहानी
- भूलना
- प्रोजेक्ट:- Charger- ejector
- हिन्दी दिवस
- आँखें
- इच्छा
- किरदार
- जब मैं तुमसे प्रश्न करूँगा
- खुशी बर्दाश्त नहीं
- दहेज प्रथा
- बदलाव हुआ ज़माना है
- उड़ान दो आकाश में
- गोली की डर जंगल में
- मैं शिक्षक हु
- तेरा कंधे पे सर रखकर
- दुआ
- बरसात की पानी
- शिवम के झूठ
- लॉकडाउन न्यूज
- इंस्टा वाला प्यार
- जुगाड़ फेल...
- वो सर्द रात- 13
- अधूरी प्रेम की अधूरी कहानी
- फर्क सिर्फ सोच का हे By BackBone MoTi
- वो सर्द रात- 10
- Sanjay joshi
- वो सर्द रात- 7
Browse Other Words By Clicking On Letters