दोस्तो ये मेरा पहला नोवेल है। मुझे पूरा असा है की आप को मजा आयेगा। और आप इस चैप्टर को पढ़ कर इसका जवाब ढूंढने के लिए आपको मेरा पूरा एपिसोड पढ़ना पड़ेगा।
Present।
रात को तकरीबन 12AM। हैदराबाद। जंगल में।
अचानक फॉयर की आवाज सुन कर कुंदन और शिवम ऊंछल पड़े! दोनो की चेहरे की रंग उड गए।
कुंदन ने शिवम से डरते डरते कहा, "सुना तुमने? ऐ फॉयर की ही आवाज है!"
कुंदन ने शिवम से आगे कहा, "मैंने पहले ही कहा था की वहीं रात गुजार लेेते हैं।"
शिवम ने घबराते हुए कुंदन से कहा, "ये सोच कि अब क्या होगा।"
इसपे कुंदन ने शिवम से कहा, "सोचना क्या है एक्सीलेटर दबा और तेजी से निकल चल!"
कुंदन के इतना कहते हि शिवम ने तेजी से एक्सीलेटर दबा दिया और गति बढ़ती चली गई।
साथ ही कुंदन गिड़गिड़ाते जा रहा था ___ "हे प्रभु? अगर खेरियत से घर पहूँचा दे तो मैं तेरे मंदिर में इकवान रुपया का प्रसाद चढ़ाएंगे!"
तभी शिवम ड्राइव करते हुए. कुंदन का बात सुन कर चौक गया।
फिर शिवम घबरा कर कुंदन से पूछा, "सिर्फ इकवान रुपया की? लाखो रुपया की जान बचेगी और तू इकवान रुपया का ही प्रसाद चढ़ाएगा, आबे बड़े आदमी का बेटा है तू।"
कुंदन ने सीधा बैठते हुए कहा, __ "आरे जरा धीरे तो चला।"
शिवम गोली कि आवाज सुन कर बहुत डर चुका था।
शिवम डरे हुए बोला, " दिमाग न हैै क्या गोलियों की आवाज नहीं सुन रहा है?"
तभी कुंदन का नजर एक सामने भागते हुए किसी लड़की पे पड़ा।
कुंदन ने उस लड़की को देखते हुए बोला, "आरे वो देख तो!"
शिवम ने भी देखा और चौक गया। तारों की छाव में सड़क के किनारे भागते हुए रुक जाने वाली वह कोई लड़की ही थी सलवार कमीज पहनने, बालो को भी बंधी थी।
शिवम ने झट गति कम करते हुए कहा, "ये तो कोई लड़की ही है!"
कुंदन ने शिवम का बात सुन कर कहा, "मुसीबत मैं मालुम होती है.!"
शिवम ने उस लड़की को देखते हुए बोला, "मगर इतनी सुनसान में इस जंगल में क्या कर रही है .!"
कुंदन उस लड़की को देखते हुए कहा, " वह देख? रुकने का इशारा कर रही है!."
जिप धीमे होते ही रुकने लगी। तो वो लड़की हाफ्ते हुए जिप की तरफ़ भागते हुए आई! उन दोनों का दिल दहल कर रह गए। गोर चीते रंग के साथ बड़ी बड़ी सहमी आंखे! उसने एक हाथ की कली इस तरह वच्छ के आगे कर रखी थी! जैसे छातियां छुपाना चाहती हो|
कुंदन ने उस लड़की से पुछा? "क्या बात है?"
लड़की ने हफ़्ते हुए सहमे स्वार मैं कहा, "भगवान के लिए मेरी मदद कीजिये साहब!"
कुंदन ने उस लड़की का बात सुन कर उस लड़की से पूछा, "इत्ना सुनसान में तुम इस चिराने मैं क्या कर रही हो.!"
लड़की ने कुंदन और शिवम को देख कर इत्मीनान से बोलि "मैं .... मुसीबात में फश गई हूं साहब! मुम्बई के स्टेशन पर उतरी थी! वहां पे सनाट था! इस लिए डर के मारे वहा भी ना ठहर सकी।!"
एक फॉयर की आवाज फिर से हुआ! लड़की घिघियाते हुए दोनो कानो पे हाथ रख कर काँपने लगी!
साथ ही वो तेज तेज सांसों के बिच बोली, "आ गए ... वो मुझे उठा कर ले जाएंगे!"
कुंदन ने डरते डरते उस लड़की से कहा, "चलो जल्दी से बैठो!"
लड़की झट पट जिप में बैठ गई शिवम ने गेयर डाल कर गाड़ी बढ़ा दी गाड़ी खाराटे भरने लगी।
शिवम उस लड़की से पूछा__"कहीं सहर से आ रही हो!"
लड़की ने थुक निगल कर जवाब दिया, "मैं बिहार मैं पढती हूं मां की बिमारी की तार मिला तो मैं इतनी प्रेशान हो गई की जो भी ट्रेन मिला उश मैं बैठ गई!"
तभी कुंदन उस लड़की का बात सुन कर उस लड़की से बोला, "स्टेशन से निकलते ही क्या डाकू लग गए थे तेरे पिछे?!"
उस लड़की ने कुंदन का बात सुन कर बोली, "डाकू ही होंगे उनके पास बंदुक तो थी! लेकिन ऊ गाड़ी पे सवार नहीं थे।!"
शिवम ने एक नजर लड़की को देखा और फिर बोला, "तो फिर तू कैसे बची उसे!"
वो लड़की शिवम का बात सुन कर बोली, "बश इतिफक ही था । एक जगह ऊंचा पर से कुद परी वो तिनो झिझक गए! मेरा दुपट्टा उनके हाथ में ही रह गया! आरे भाई साहब इधर बाई साइड की रोड पे मोर लिजिये!"
शिवम उस लड़की का बात सुनकर बोला, "बिराने मैं क्यू!"
वो लड़की इतकीनान से बोली, "इधर से मुम्बई के लिए शॉर्ट कट पद है!"
शिवम उस लड़की का बात सुन कर बोला, "लेकिन हमें तो हैदराबाद जाना है!"
शिवम उस लड़की का बात सुन कर आगे बोला, "खतरनाक रास्ता है साहब अगले पुल के बाद खराब पद है, वैसे आपको इच्छा है मुम्बई में ही सुनसान जगह उतरने का तो ठीक है!."
कुंदन ने शिवम से कहा, "मोड ले यार! चांद घंटो की ही तो बात है।!"
शिवम ने जिप मुम्बई की खराब रोड पे उतार दी!
लड़की ने कहा , "मेरे पिता जी मुम्बई मैं स्कूल मास्टर थे। मुम्बई मैं जवान रात में तोलिया को मुम्बई का पहरा देते हैं। वहा को डर नहीं है हा यहा से राइट साइड मोर लिजिये"!,
शिवम ने जिप राइट साइड मे मोड ली! वहा जमिन उबर खबर थी! जिप बुरी तरह से उछलने लगी! फिर एक जगह जिप के लेफ्ट साइड वर का चक्का इतना गढ़ा मैं चले गया की लड़की जिप से लुधक कर चिख मारती हुए गढ़ा मैं जकार गिर गई !
कुंदन ने चिल्ला कर कहा , "आरे, जल्दी से रोक!"
शिवम ने फूर्ति से गाड़ी को जोड़ लगाय उलटे उलटे बच्ची, कुंदन और शिवम जिप से कुद परे!
ऊपर से कुंदन ने उस लड़की से जोर से पूछा, "आरे तुम कैसे हो!"
उस लड़की की कहरती हुई आवाज आई___"मेरा ग़ुटना उतर गया है साहब या फिर हडी टुट गई है मुझसे तो हिला भी नहीं जा रहा है!"
कुंदन उस लड़की कहरती हुई आवाज सुन कर बोला जोर से, "ठहरो हम आते हैं!"
वो दोनों अच्छे से पाहुंचे तो ऊ लड़की अपना घुटना पकड कर इतना करह रही थी और रो रही थी! दोनो बैठा कुंदन ने पैर का केहूनी (leg) छूवा तो लड़की की चिख निकल गई!
कुंदन ने उस लड़की से पूछा, "आरे फिर कैसे देख पाएंगे!"
लड़की ने हरबड़ा कर बोली, "ये... ये क्या कर रहे हैं साहाब।!"
शिवम हाफते हुए बोला, "आपका इलाज कर रहे हैं मेडम! चुपचाप लेटी रहो।!"
वो लड़की बोली "नहीं... नहीं साहब भगवान के लिए मुझे माफ़ कर दिजिये.!"
शिवम उस लड़की बात सुन कर बोला, "अरे अब विराने मैं भगवान कहा से आ जाएगा तुम्हारा ?!"
लड़की ने मजबूरी से पैर पक्कर लिया कुंदन का और गिड़गिड़ा कर कहा, "नहीं साहब मैं आपके आगे हाथ जोर्ती हूं मुझे छमा कर दे प्लीज।!"
कुंदन ने अब पुरा रोमांटिक मूड में आ गया था।
फिर कुंदन ने बोला, " आरे जाने मन ईतना सुन्दर हुसन को कैसे छोड़ देगा कोई, और आप तो बहुत सुंदर हो!."
तभी एक फॉयर की आवाज सुन कर कुंदन और शिवम दोनो डरने लगे । तभी ओ लड़की हस्ते हुए उठी। और एक पिस्तौल निकाल कर और कुंदन को वहीं पे मार दी। तभी शिवम डर कर भागने लगा तो वो लड़की एक गोली फॉयर कि और शिवम को पैर पे लग गई और शिवम वही से ऑलमोस्ट 500 मीटर के ऊंचाई से गिरने लगा ।
और जोर जोर से चिलाने लगा, "आ...आ.. मुझे बचाओ मैं मरना नहीं चाहता हूं प्लीज !."
तभी ओ लड़की दौड़ कर गई और शिवम का हाथ पकड़ कर ली।
फिर वो लड़की इत्मीनान से बोली, " क्यों मरना नही चाहते हो..और दूसरों को मरना चाहते हो!."
तभी शिवम नीचे की तरफ लटके ही बोला" मैंने किसी को नहीं मारा है प्लीज़ मेरे बात पे यकीन करो!."
तभी ओ लड़की बोली" कैसे यकीन करू!."
तो शिवम बोला" पहले मुझे तुम उप्पर ले चलो फिर बताता हूं!."
लड़की शिवम का हाथ पकड़ कर ऊपर लेकर आई तो शिवम चिराग को देख कर चौक गया।
और वहीं पे बैठ कर बोला" चिराग तुम!."
तभी चिराग एक पिस्तौल निकालता है और शिवम को वहीं पे ठोक देता है ओ लड़की देख चौक जाति है और वहीं पे शिवम का साथ बैठ जाती है
( उस लड़की का नाम द्रव्य रहता है )
कहानी कैसा लगा कमेंट में बताइए
अब अगले एपिसोड में आते हैं