प्रोजेक्ट:- Charger- ejector।
मुझे बहुत प्रॉब्लम होती है मोबाइल को रात में चार्जिंग लगाने में। दिन में लगाऊं तो कभी-कभी देख ही नहीं पाता। उस समय देखने के लिए मोबाइल को चार्जिंग के साथ देखना पड़ता है , जबकि यह कहा जाता है कि ' सुरक्षा के दृष्टिकोण से मोबाइल का प्रयोग चार्जिंग के समय नहीं करना चाहिए।' फिर भी मन है कि मानता नहीं।
आजकल 15 से 20 हजार रुपये वाले मोबाइल में एक बार 100% चार्ज हो जाने के बाद खूब देखने पर शाम को 8-9 बजे तक खूब बैटरी चल जाती है ।
अब रात्रि में फिर से चार्जिंग पर लगा दो और आराम से सो जाओ , ऐसा फीचर अभी तक किसी भी मोबाइल में नहीं। ओवरचार्जिंग से बैटरी फुल हो जाती है और खराब हो जाती है।
आखिर ऐसा कौन सा फीचर है जिससे हम रात को मोबाइल चार्जिंग पर लगा कर सो जाएं और सुबह मोबाइल फुल चार्ज भी मिले और बैटरी भी डैमेज ना हो; ऐसे फीचर का नाम है:- ' चार्जर इजेक्टर ( Charger-Ejector )' ।
एक ऐसा फीचर जो मोबाइल को फुल चार्ज होने पर चार्जर को पुश कर के मोबाइल से डिस्कनेक्ट कर देता है। कैसे :- मैंने मोबाइल फोन को 98% चार्जिंग पर सेट कर के रखा है। अब जैसे ही मोबाइल 98% चार्ज होगा (काउंटिंग तो होती रहती है) तो एक सिग्नल सिस्टम तक पहुंचेगा और वहां से Charger-Ejector को सिग्नल मिलेगा चार्जर को पीछे की तरफ पुश करने को; इससे मोबाइल चार्जर से डिस्कनेक्ट हो जाएगा, मोबाइल की बैटरी भी आवर- हिट होने से बच जाएगी, और आपकी नींद भी खराब नहीं होगी।
अब आराम से सुबह बैटरी मिलेगी फुल ।
अब 100% क्यों नहीं ? 98% क्यों ? क्योंकि इस से अगर कभी आपके मोबाइल का Ejector खराब हो जाए तो पता चल जाएगा। मोबाइल 100% तक चार्ज होगा, पता नहीं कितने घंटे से हो रहा है। इसलिए 98% फिक्स कर देंगे सेटिंग्स में पहले से ही।
अब एक चीज आतीं है ' पावर -बैंक '.. ज्यादा costly भी नही होता.. पर.. अलग से buy करो, अलग से रखो.. इस पावर-बैंक को भी चार्ज करना ही पड़ेगा.. overheating से तो ये भी खराब होता ही होगा.. दूसरी चीज, अगर पावर -बैंक से चार्ज करता हु, तो क्या मोबाइल की battery ओवरहीट नहीं होगी क्या 100% चार्जिंग के बाद ,अगर disconnect नहीं किया जाए तो..
अगर आपको मेरा ये प्रोजेक्ट पसन्द आए और आप वर्क करना चाहे तो जरूर करें, सक्सेस /पैसा खूब मिले तो जरूर उसमें मुझे भी शामिल करना यारो।
मेरी इच्छा तो बहुत हैं इसे करने की, पर इच्छा शक्ति नहीं है। इसीलिए इसे सोशल मिडिया पर अपलोड कर रहा हूँ। शायद किसी और के काम आ जाए ।