Meaning of द्वीप पर रहनेवाला in English
- An inhabitant of an island.
Meaning of द्वीप पर रहनेवाला in English
English usage of द्वीप पर रहनेवाला
Synonyms of ‘द्वीप पर रहनेवाला’
Antonyms of ‘द्वीप पर रहनेवाला’
Articles Related to ‘द्वीप पर रहनेवाला’
- कड़कती बिजलियां...
- मिलन की घड़ी...
- उफ़ बेचारा...
- विशेष दिवस
- काली पहाड़ी की चुड़ैल...
- हारे हुए को और क्या हरा ओगे
- कारगिल युद्ध के दौरान लिखी मेरी कविता
- अनोखा रिश्ता
- भूखे लकड़बग्घे...
- #poetry शीर्षक : " एक पल तो गुजारा है तूने "
चलो उम्र ना सही,
मेरा एक लम्हा तो सवारा है तूने,
वादा किए आखिरी सास तक की,
पर होते ही उड़ गए...
चलो जिंदगी का,
एक पल तो गुजारा है तूने ।
तबाह कर गया मुझको,
लब्जों मे बया भी नही कर सकता,
किया कितना खसारा है तूने,
पतझड़ का मौसम हो गयी है जिंदगी,
मेरा छीना एक - एक सहारा है तूने ।
मेरी मुश्किलें... उम्र के साथ
बढ़ती जा रही है,
कैसे कह दूँ...
दर्दों से मुझको उबारा है तूने,
जो तुम चल दिये..
अपनी यादों को भी लेकर जाते,
खुद को बसाकर...
अपने दिल से मुझको, नकारा है तूने ।
ये हवाएँ... ये फिजायें...
खुशबु नही लाती... अब...
पहले की तरह,
लगता है गुलशन को भी
बदन से उतारा है तूने,
वो लबों की मुश्कान तेरी...
ख्वाबों मे भी दिल को चिर जाती है,
जाने क्यूँ... और कैसे...
मेरी मोहब्बत को, किया किनारा है तूने ।
वफा, एहतराम.. जो कुछ भी है,
तेरे - मेरे दरमियाँ.. इश्क़ में
सारा का सारा.. हमारा है,
ऐ साथी , साथ छोड़ जाना तेरा,
हर शाम गुजारती है मयखाना मेरा,
संभलना कहीं तुझे भी
कोई छोड़ ना जाए...
किया गलत इशारा है तूने ।
वादा किये आखिरी सास तक की
पर होते ही उड़ गए,
चलो जिंदगी का....
एक पल तो गुजारा है तूने..... ।।
✍️ Author Munna Prajapati
#post #virals #love #sadness #new #sad #sadlife
- मत कहो
- जीवन
- सौगंध से अंजाम तक
- दोहे- दर्शन
- “जानती थी वो”
- जता दीजिये
- बेटियाँ
- आशा
- लॉकडाउन में पड़ोसन टीचर को चोदा- 2
- धार्मिक अज्ञान
- टूट गई एक कली
- श्रीमदभागवत गीता पर स्व के भाव। {2}
- इंसानियत
- "श्रीमदभागवत गीता पर स्व के भाव" {००}
- धाराओं में बदलाव
- "अद्वितीय परिप्रेक्ष्य: अपने तरीके से परिवर्तन नेविगेट करना"
- no division
- उनका व्यापार
- माँ शारदे
- ancestors' house
- वो सर्द रात- 2
- अभी अभी
- भारत में डाक टिकट
- "'"🧑🍳 मूंग दाल के चिले की सब्जी ""🫕
- भाग-4 "जानती थी वो "
- सत्य होता सामने
- वो 5 साल की बच्ची का बाल सुलभ दुस्साहस
- हकीकत
- जिंदगी मेरी कहानी
- वो सर्द रात...
- Ek aur kahani
- Chapter 1
- मेरा पहला शेर शब्द पर
- बेटे:- पिता के राजकुमार
- कितनी मासूम होती है बेटियां
- मन में जैसा घटेगा
- नव धारायें
- "ऑस्ट्रेलिया में भारतीय शैक्षिक डिग्री को मान्यता देने की जटिलताओं को नेविगेट करना"
- भारतीय हूं गर्व मुझे खुद पर 15 October 2021
- माँ
- स्वार्थ
- दीपावली की लोककथा
- कविता
- यही सच है
- छोर
- जरा संभल कर
- दूरियों का खूंटा
- इसरो का आदित्य
- त्रिया चरित्र की प्रिया।।
- कुछ ग़ज़ल सी
- किस्मत
- मैं पुरखों के घर आया था
- साथ दो कदम
- भाग्य से कर्म तक
- "श्रीमदभागवत गीता पर स्व के भाव। "{1}
- एक कप चाय
- अनादि
- जीवन की दिशा
- Hindi diwas
- विश्वामित्र-मेनका
- रहस्यमय द्वीप भाग 1
- #poetry हम लोगों को सुधारने निकले...
लोगों को सुधारने निकले थे,
हम खुद ही बिगड़ के रह गए,
जल शैलाव आया, सब डूब रहे थे,
हम लोगों को बचाने निकले,
किसी को किनारे पे लाकर छोड़ा,
खुद ही बह गए ।
जो बात हम जुबान पर लाने में भी,
सोचते थे, वो बात , वो हमसे,
बगैर हिच किचाहट के कह गए ।
क्या गजब का जहर था,
सुनकर जुबानी उनकी, हम तो
खड़े के खड़े ही रह गए ।
अज्ञानता का अंधकार मन मे ,
पनप रहा था, हम सवारने चले,
खुद अज्ञानी बन के रह गए ।
हमने सिखायी ईमानदारी, कहा गए,
लोग बेईमानी पे उतर गए ।
लोग बाग सब बिगड़े, हमने सोचा
के लोग अब सुधर गए ।
लोगों को सुधारने निकले थे,
हम खुद ही बिगड़ के रह गए ।
~ Munna Prajapati
#truth #life #virals #sad #post #writer #writing #love #poetrylovers #poem
- #lyrics भगवान् श्री राम प्रभु के, अयोध्या के, श्री राम मन्दिर मे, शुभ आगमन के ,शुभ अवसर पर , प्रस्तुत एक जिज्ञासा भरा गीत, सभी भक्तों के लिए.।.. इसे आप सब अपने अधरों पर सजाये तो अच्छा लगेगा । बहोत खुशी है हमारे तन मन में.. हमारे पुरषोत्तम श्री राम आने वाले हैं.. ।
किसी भी गायक को भी अनुमति है । इस गीत को आप अपना आवाज दे सकतें हैं । भगवान् की भक्ति में प्रस्तुत कर सकतें है ।
और सभी से अनुरोध है कि अयोध्या चलना ना भूले.. 🙏
22 जनवरी 2024
#new #post #songs #writing #virals
#shilpiraj #shilpiraghwani #shilpirajofficial #pawansingh #KhesariLalYadav #ShashiLalYadav #riteshpandey #shiwani_singh #himeshreshammiya #indianidol #singing #SonaSingh #devisinger #singers #hindu #hindisong #page #ayodhya #RamMandirAyodhya #RamTemple #shiveshmishra #shivesh_mishra_stage_show #DhananjayDharkan #rakeshmishra_official #RakeshMishra #KrishnaBedardi #bhaktibhajan #BhaktiSongs #NarendraModi
हिंट के लिए :-
#tone :- #song halo re halo re.. (Movie "prem ratan dhan paayo)
- #lyrics #hindi मै तुझमे शामिल...
तुमने अपना कहा ,,,,,मैने माना सनम,
हो गया तुझमे शामिल मै सातों जनम ।
आया सावन का लहर ,जब गुजरा समर,
तुम हुए गुमशुदा ,अब है जाना किधर ।
नया है सफर हूँ अंजाना सनम..........
हो गया तुझमे शामिल मै सातों जनम.. ।
जख्म ऐसे मिले, कैसे हैं शीलशीले,
बढ़ रही हैं मेरी, अब तो और मुश्किलें ।
मै इश्क़ करता नहीं तुमने ठाना सनम.....
हो गया तुझमे शामिल मै सातों जनम.. ।
कौन सुनेगा यहाँ, अब कहानी मेरी,
मैने छुपा कर रखी है, निशानी तेरी ।
ले गया मुझसे मेरी जवानी बेरहम...
हो गया तुझमे शामिल मै सातों जनम... ।
✍️ Author Munna Prajapati
#sad #view #virals #love #songs #songlyrics #writing #sadness #relationship
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें है परंतु हमारी अनुमति लेकर, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद 🙏
- #lyrics #bhojpuri कवने करानावा ए सईया..
कवने करानावा ए सईया
नाही रे करवलs हो गवानावा...
सासु ननदि के बोलिया हम सहती
बाकी ताना मारे रे जामानवा...
कवने करानावा ए सईया.....
सेनुरा भs सजवनी...ए सईया,
टूटी गईले दिल के अरमानवा..
राह देखत रही गईली सुगनिया,
नाहीं भईले रे मिलानावा.... ।
कवने करानावा ए सईया....
नाहि चाहि धन दौलतिया,
देयी दिहिं पिया अपनी चारानावा..
रउरी दिल के एक ही कोठरिया,
हमारा ला बाटे रे जहानावा... ।
कवने करानावा.. ए सईया...
काहे अईसे कईलs..रचित सवरिया
आन्हार भइले दिन के अजोरवा...
पीहू पीहू बोले सावन मे मोरिनिया,
काहवां पारायी गईले रे मोरवा... ।
कवने करानावा ए सईया....
✍️ Author Munna Prajapati
#PostViral #writer #songwriter #pawansingh999 #song #songlyrics #poetry #life #realtalk
नोट: यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेकर । हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- हमारी सभी बहनों के लिए यह जनकारी अवश्यक् है :-
पिछले 3 साल का डाटा, 43 लाख लड़कियों में बाझपन और 30 लाख में कैंसर पाया गया... वैलेंटाइन के बाद मुश्किल से 10 दिन के अंदर गायनेकोलोजिस्टो के पास लड़कियों की भीड़ लग जाती है...
टीवी पे ऐड आता है सिर्फ एक कैप्सूल से 72 घंटो के अंदर अनचाही प्रेगनेंसी से छुटकारा...
बिना दिमाग की लडकिया, ऐसी गोलियां जिसका न कम्पोजीशन पता होता है न कांसेप्ट…
बस निगल जाती हैं…
इन फेक गोलियों में आर्सेनिक भरा होता है यह 72 घंटो के अंदर सिर्फ बनने वाले भ्रूण को खत्म नही करता बल्कि पूरा का पूरा प्रजनन तंत्र ही खत्म कर देता है…
शुरू में तो गोलिया खाकर सती सावित्री बन जाती हैं लेकिन शादी के बाद पता चलता है ये अब माँ नही बन सकती…
तो सबको पता चल जाता है इनका भूतकाल कैसा रहा है, पर कोई बोलता नही जिन्दगी खुद अभिशाप बन जाती है…
सरकार हर साल मातृत्व सुरक्षा, जननी सुरक्षा, बेटी बचाओ जैसी योजनाओ के नाम पर करोड़ो रुपयेफुक देती है।
आज हालत ये हैं 13-14 साल की बच्चिया बैग में i-pill लेकर घूम रही है ये मरेंगी नही तो क्या होगा…
और ऐसी जहरीली चीजे वैलेंटाइन पर मेडिकल माफिया भारतीय बाजारों में जानबुझकर उतारता है...
क्युकी सबको पता है, भारत में बुद्धिजीवी वर्ग का कोई मान नही होता... पहले ये लड़कियों को जहर खिलाकर बीमारी देते हैं... फिर उसकी दवाई बेचकर अरबो रूपये कमाते हैं... जिसमे नेता भी कमाई करते हैं... क्युकी ऐसे जहर को बेचने का परमिट और उनकी चेकिंग न करवाने का काम नेता ही कर सकते हैं...
बेटी आपकी, तो उसकी जिम्मेदारी भी आपकी... इस वैलेंटाइन उसके पीछे संत महापुरुष का ही नही बल्कि आप खुद सजग रहोगे, देखने पर विरोध करोगे।
समय है वेलेंटाइन जैसे कुकर्म को बढ़ावा देने वाले घटिया मानसिकता की जगह जगह अपने माता पिता का पूजन कर देश की युवा पीढी को सुदृढ़ बनाने का...
या फिर अगर चाहते हो आपकी बेटे बेटी जमके अय्याशी करे, और बाद में कैंसर, बाझपन, STD की वजह से मर जाए और आपका बोझ हल्का हो... तो एक ही बार में सल्फास दे दो...
समस्या आपके बेटी की अय्याशी और उसके मरने से नही, समस्या होती है, जो दवाईया बेचकर विदेशी कम्पनिया हर साल हमारे देश का अरबो रुपया लुट लेती हैं उससे है... आज कल की सच्चाई।
सभी बहनों के हित मे, यह जनकारी समर्पित किया है ।
सतर्क रहो, भूलकर भी यह गलती मत करना वरना जीवन भर पछताना पड़ेगा.... ।
जनकारी स्रोत : गूगल कोरा..
- शीर्षक:"बड़ी पुरानी डायरी है
जिसे मै लेकर निकला हूँ "
बड़ी पुरानी डायरी है ,
जिसे मै लेकर निकला हूँ ।
भुला नही हूँ, याद है मुझे,
यह वही है जगह जहाँ,
से मै फिसला हूँ ।।
बर्षों हो गए उससे बिछड़े,
हर रात यह सोच कर सोया,
और नींद नही आयी,
अर्षों बाद जब उसे देखा,
तो याद आया मुझको,
वो तो मेरे जेहेन मे है ,
मै उससे नही बिछड़ा हूँ ।।
मै गिरा भी तो इस कदर
गिरा उसकी चाहत में,
उम्र गुजर गया पर
अभी तक सम्भला ही नही,
बसाकर हृदय में उसको
गली गली ढूंढा , पर वो
अपना मिला ही नही,
बड़ी पुरानी डायरी है
जिसे मै लेकर निकला हूँ ।।
मैंने उसे अपना सब कुछ बना बैठा,
बिना सोचे उसे मैंने,
अपनी सांसों मे सना बैठा,
बड़ी लंबी कतार थी
उसके आशिकों की ,
जाकर अंत में मालूम हुआ,
के मै तो पिछला हूँ...
बड़ी पुरानी डायरी है
जिसे मै लेकर निकला हूँ ।।
✍️ मुन्ना प्रजापति
उत्तर प्रदेश, कुशीनगर
- #poetry
बातों को समझता कौन है,
समझाना शुरू कर देता है ।
रूठ कर कोई मानता कहाँ है,
मनाने वाला मनाता ही रह जाता है ।
हमारी बातों को कहा कोई मानता है,
बातों का बुरा ही मान जाता है ।
यदि कोई दिल से कोशिश करता है,
किसी को जानने की, जान ही जाता है ।
अब कहाँ कोई किसी को सम्मान ही देता है,
क्षण मे दोस्ती क्षण में दुस्मनी,
कभी कभी जिस्म से जान भी लेता है ।
यह दुनिया अब मशीनों पर निर्भर है,
कहा कोई खुद से काम लेता है ।
मुफ्त का रिश्ता कोई नही बनाता,
हर कोई रिश्तों का दाम लेता है ।
कोई तुम्हारा नही है यहाँ और
नही तुम किसी के हो ,
तुम्हे उसकी जरूरत है उसे तुम्हारी जरूरत है,
और बस यूहीं हर कोई
एक दूसरे को अपना मान लेता है ।
Author Munna Prajapati #love #reality #life #reallife #loveislove #writer #writing
- #lyrics #bhojpuri मोर पयजनिया...
जात रहनी दबे पाव सखी,
सबसे छुप के छुपाके,
भईल आधी रात जगले रहनी,
साबाका के सुताके.... २
रहे करार मिलेके बलामुआ से,
रहे अंजोरिया.. चमके चंदनिया..
हाय,,,बाज गईल मोरी पयजनिया...
दुआरे पे सुतल रहले हामार बाबू ,
पियवा से मिले खातिर , सखी रे
हामार दिल रहे बेकाबू... .. २
अचके मे गिरल मोर ओढ़नीया,
बुझाईल अईसे बाबू ,जानी गईले
मोर नदनिया....
रहे अंजोरिया.... चमके चंदनिया..
हाय,,, बाज गईल मोरी पयजनिया...
सुनते आवाज दिल धक-धक धड़के लागल,
घबरायिल जिया तन, थर- थर कापे लागल..... २
बुझाईल कुछ देर ला, खिसकल
पाव तले जमिनिया....
रहे अंजोरिया.... चमके चंदानिया...
हाय,,, बाज गईल मोरी पयजनिया....
~ मुन्ना प्रजापति
#love #virals #song #songwriter #pawansingh999 #writer #writer
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकते हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य रूप । धन्यवाद🙏
- #hindi #lyrics तु इंसान नहीं.. गर..
जीता या मरता है सब कोई,
कैसे कोई खुली अखियाँ से सोई ।
शुकुन से बहोत फासलें नजर आयेगी,
गर तेरे भीतर नियत नहीं....
तु इंसान नहीं, गर
तुझमे इंसानियत नहीं ... ।
मजहब के नाम पर लड़ते हो,
इन ठेकेदारों के कहने मे पड़ते हो ।
भर रहें हैं देखो हैवानियत कहीं...
तु इंसान नही... गर
तुझमे इंसानियत नहीं..... ।
जो यह भ्रम भरतें हैं देखो,
कुछ ऐसा नहीं जो उनके पास नही,
तुम खुद को खो रहे हो और
तुम्हे एहसास नही ।
जता रहे हो शैतानियत, माशुमियत् नहीं....
तुम इंसान नहीं.. गर
तुझमे इंसानियत नहीं... ।
ये शीलशिला एक रोज तुम्हे भी ले डूबेगा,
जिस दिन ये अमन ओ चमन तुमसे उबेगा ।
अंजान हो गया तुझे ,जरा भी तरबियत नहीं....
तुम इंसान नहीं... गर
तुझमे इंसानियत नहीं..... . ।
✍️ Author Munna Prajapati
#love #life #virals #post #singer #songlyrics #writer #PostViral #hit #social #human #humanity
नोट :- यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें है परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏
- #lyrics #bhojpuri पिया जी एक बार.....
कई लिहनी हम तs सोरहो सिंगार,
देख लिहतs पिया एक बार...
दिलवा मिलन ला बडुवे बेकरार,
देख लिहतs पिया एक बार......।
सोलह बरस ले बचवनी, खुद के,
जमाना के नजर से,
सेज साजाके ढूंढता मनावा तोहके,
केतनी पहर से... २
लीही सम्हार हमके ,नाहीं होता
अब सम्हार....
दिलवा मिलन ला बडुवे बेकरार,
देख लिहतs पिया एक बार......।
हमरी जगहिया रहब ए सईया, तबे
बुझब दिल के पियास,
पिरीतिया के पीर तन मे, मारे लहरिया
लागल तोहरे से आस... २
आ गईल बाहार भईल
कली काचानार.....
दिलवा मिलन ला बडुवे बेकरार,
देख लिहतs पिया एक बार.....।
✍️ Author Munna Prajapati
#life #love #PostViral #writer #pawansingh999 #song #songlyrics #songwriter #virals #writing
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- #lyrics #hindisong #new #dute
M-F- तुमने कही हर बात मगर,
चुप ही रहें हैं हम.....
हमने सुनी हर बात मगर,
चुप ही रहे हैं हम....... ।
M- जाने वो कैसी बात थी,
मिलन की पेहली रात थी..... 2
F- घबरा रहा था मन मेरा,
टूट रहा था तन मेरा..... ।
तुम तो किये हर बात मगर,
चुप ही रहे हैं हम.....
तुमने कही........ चुप ही.......
M- हमने सुनी.......... चुप........ ।
M- कैसे कहूँ तु कितनी खास है,
हर लम्हा तु दिल के पास है..... 2
F- सजन बढ़ने ना देना दूरियाँ,
चाहे कोई भी हो मजबूरियाँ... ।
M- होठों ने की मुलाकात मगर,
चुप ही रहे हैं हम.....
F- तुमने कही......... चुप ही......
M- हमने सुनी........ चुप ही...... ।
~ Author Munna Prajapati #lyricist #viral #post #newpost #song #bollywood #songs #writer #poet
नोट:- यदि कोई इस गीत को अपनी आवाज मे व्यापारिक तौर पर रिलीज करना चाहता है तो कर सकता है परंतु हमारी अनुमति लेकर । हमारा अनुमति लेना अनिवार्य है । धन्यवाद 🙏
- आज कल न इस जगत में सब कुछ उल्टा हो रहा है /-
कोई नीति जब बनती है तो लगता है की यह सही है, हितकर है परंतु कुछ समय बाद पता चलता है की उस पर लागू नहीं होती जिसने उसे बनाया है । तो फिर.... 🥺
नदियों को माता कहा जाता है और देखें तो औसत रूप से नदियों को गंदा और दूषित करने मे हमारा ही हाथ है । तो फिर... 🥺
ये धरती हमारी माँ है । हम इसकी पूजा भी करते हैं और इस धरती पर सबसे ज्यादा दुष्कर्म ,हम ही कर रहें हैं । तो फिर...... 🥺
हमेशा प्रकृति के प्रतिकूल काम कर रहें हैं । और फिर कह रहें हैं की प्रकृति बदल रही है । नहीं....
उसे बदलने पर हम मजबूर कर रहें हैं । तो फिर..... 🥺
कोई चोर यु ही नही बनता है खुद से, गुनहगार खुशी से कोई गुनाह नही करता । उसके सामने हम ऐसे हालात खड़ा कर देते हैं की वह चोरी करता है या कोई गुनाह कर बैठता है । तो फिर.... 🥺
सामने वाला हमे इज्जत, सम्मान, प्यार जरूर देता और मुख्य रूप से देता भी है परंतु हम ही उसे बेशर्म और क्रूर बनने पर मजबूर कर देते हैं, उसे प्रतिउत्तर मे अपमान परोशकर । हम सामने वाले को अपने धन का, पद, प्रतिष्ठा का ,शक्ति का प्रताडन देकर । तो फिर... 🥺
प्रेम प्राकृतिक है । यही सृष्टि का एक मात्र आधार है । यह समाप्त हो गया अगर तो हमारा अस्तित्व समाप्त हो जायेगा । मोहब्बत करो और करने दो एक दूसरे से , मगर ...
तुम तो नफ़रत दिलों में पाल रहे हो । तो फिर.... 🥺
संत ने कहा, यह दुनिया मोह माया से घिरी हुयी है । दूर निकलो इन भावनाओं से, और तुम निकल गए । क्यूँ नही सोचा उसके बारे में, जिसने तुम्हे जन्म दिया और इस सोच के काबिल बनाया । वह स्त्री जिसको तुमने व्याह कर लाया । वह शिशु जो तुम्हारे नाम से इस धरा पर आया । तो फिर..... 🥺
✍️ Author Munna Prajapati #PostViral #post #realtalk #reallife #thoughts #writer #india #culture
- दासता के पीठ पर
- #ghazal #hindi ये दुनिया...
अच्छों के साथ कहाँ ये दुनिया अच्छा करती है,
एक झुट को बोल-बोल के सच्चा करती है ।
किसको रौंद कर आगे निकलूँ रहती है फिराक् मे,
रखती है छुप छुप के कदम, खुद को
खुद से बचा करती है...
एक झुट...... अच्छों के साथ......... ।
लबों पे निंदा है मर चुका है ज़मीर मगर,
फिर भी कहते हैं जिंदा है,
दूसरों के नजर मे भ्रम रचा करती है....
एक झुट...... अच्छों के साथ........ ।
तुम खुश हो उसे इस बात का दुःख है,
जल रही है तुमसे भूल गयी,उसे क्या सुख है,
अपनी शक्ति औरों को गिराने मे खर्चा करती है....
एक झुट........ अच्छों के साथ.........।
जो बातें तुझमे बिछोह करे,
तुम्हारे दिल के अनमोल रिश्तों को तोड़े,
अक्सर तुमसे उस बात पर चर्चा करती है....
एक झुट..... अच्छों के साथ.......... ।
✍️ Author Munna Prajapati
#love #lyrics #post #songwriter #songlyrics #virals #lyricalchallenge #lyricssong #pawansingh999
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं, परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद । हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- #lyrics #bhojpuri ए सखी कईसे मनायी...
ए सखी कईसे मानाई,
हयी तिरछी नजरिया के... २
जेने पावे नेहिया ओने...२
बिछा देला शरीरिया के.....
ए सखी कईसे मानाई,
हयी बढ़ती उमरिया के... २
हाय गदरल जवानी हमार,
कोमल ई बदनिया,
रहे ना बस मे करे, बड़ी रे नदनिया.... २
हाँ खाली प्यार खोजेला,
दिन रात बस उहे सोचेला,
हाय कईसे बचा के रखी...२
धानावा सवरिया के..
ए सखी कईसे मानाई ,
हयी तिरछी नजरिया के....
केतनो खायीं खाना बाकी,
भरे नाहीं जियारा,
मन करे चली जायीं कुतुब,
मीनार के नियारा... २
बड़ी बानी हम परशान,
बढ़ल जाता मोर मायान,
एहो धयीलस ई कईसन.. २
हयी बेमारी लभेरिया के..
ए सखी कईसे मनायी,
हयी तिरछी नजरिया के.....
✍️ Author Munna Prajapati
#writer #PostViral #love #virals #life #song #songlyrics #hotshot #pawansingh999
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏
- #poetry " दोस्तों के साथ की जिंदगी "
ओहो.. कैसे थे हम... और कैसे हो गए,
वो वक़्त अब शायद...कहीं खो गए,
वक़्त बीते और हम बिछड़े...
उड़ गए कहीं हमारी खुशियोँ के चिथड़े ।
कैसे मिलकर हम शोर मचाया करते थे,
ये मेरी है, वो तेरी है.. कहकर...
एक दूसरे को रिझाया करते थे,
कड़क सर्दी और कड़क धुप मे साथ
पढ़ने जाया करते थे...
कोई छोटा कोई बड़ा नही, एक ही
थाली मे खाया करते थे... ।
किसी की शादी हो गयी तो
कोई कवारा है...
कोई जिम्मेदारियों से जूझ रहा
तो कोई गलियों का आवारा है,
कोई बन गया शाहब तो कोई
बेरोजगारी का मारा है... ।
दूर हो मजबूर हो मगर, ये दोस्ती
दिल मे कायम रखना,
कभी तो मिलेंगे किसी मोड़ पर,
सोचना, जगना और राह तकना,
कितने जागे और कितने सो गए,
जगह बदला और समय बदला,
जो हमारे थे, वो किसी और के हो गए ।
~ ऑथोर मुन्ना प्रजापति
#post #Poem #writer #poetrylovers #virals #hindi #life #friendship #friends #friendshipgoals
- #lyrics #bhojpuri अचके रे हंशा उड़ गईले.....
जाने कईसन ई संजोग बा,
केहु ना जाने, जिनगी मे का जोग बा.. २
सबका से रिश्ता नाता तुड़ गईले.. २
अचके रे हंशा उड़ गईले... २
जाने का भईल हउवे, सभे बा सोच मे,
अभी कताना उमरिए रहल हs,
पर गईले कईसे दुखवा के प्रकोप में...२
साथहिं मे साथ अबसे बी छुड़ गईले... २
अचके रे हंशा उड़ गईले.... २
चार दिन के जिनगी बाटे, चल गईले
कईसे छोड़ी एके दिन मे ,
सुत गईले पंछी ,हमेशा ला
एक ही रे...नींन मे.... २
एतना करीब रहते सबसे दूर भईले... २
अचके रे हंशा उड़ गईले...... २
साचे हs बतिया रचित,
केहु के ना ठीक बा,
जवन हो गईल ओहके अपनवले
निक बा... २
केहु बिछड़ले तs, कहीं पे जुड़ गईले...२
अचके रे हंशा उड़ गईले..... २
✍️ Author Munna Prajapati
#love #post #virals #viralpost2024 #songlyrics #songwriter #life #truth #trend
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें है परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- #poetry शिर्षक :"बहोत बड़ी दौलत है,औरत की वफादारी "
बहोत समझदारी है जो की है
जीवन जीने की तैयारी,
बहोत बड़ी दौलत है एक औरत की वफादारी ।
निभाना है तुम्हे घर की प्रत्येक जिम्मेदारी,
अपने फर्ज़ों मे कभी ना करना कोई होशियारी ।
माँ और पत्नी के बीच
जो हो जाए अनाकानी अगर,
खयाल रहे, तुम कभी ना करना
पत्नी की तरफदारी ।
तुम तड़पो, जलो, भटको
कोई नही है तुम्हे ढूढने वाला ,
आज तक किसी ने नही समझी मर्द की लाचारी ।
अनपढ़ औरत को हर कोई ब्याह कर ले जाता है,
पर लड़कियाँ ब्याहती है लड़का सरकारी ।
बेटी झगड़ती है हर रोज अपनी भाभियों से,
और माँ को चाहिए दामाद व्यवहारी ।
बगैर दौलत मर्द की कोई एहमियत नही,
अब जाकर की है तूने पैसे कमाने की तैयारी ।
इज्जत, मोहब्बत, वफा सब कुछ बिकती है ,
तुम खरीद सकते हो हर किसी की तरफदारी,
बहोत बड़ी दौलत है एक औरत की वफादारी ।।
Author Munna Prajapati
#love #view #sad #virals #thoughts #viralpage2024 #truth #truth_of_life_challenge #poem #poetry
- #poetry शिर्षक :"बहोत बड़ी दौलत है,औरत की वफादारी "
बहोत समझदारी है जो की है
जीवन जीने की तैयारी,
बहोत बड़ी दौलत है एक औरत की वफादारी ।
निभाना है तुम्हे घर की प्रत्येक जिम्मेदारी,
अपने फर्ज़ों मे कभी ना करना कोई होशियारी ।
माँ और पत्नी के बीच
जो हो जाए अनाकानी अगर,
खयाल रहे, तुम कभी ना करना
पत्नी की तरफदारी ।
तुम तड़पो, जलो, भटको
कोई नही है तुम्हे ढूढने वाला ,
आज तक किसी ने नही समझी मर्द की लाचारी ।
अनपढ़ औरत को हर कोई ब्याह कर ले जाता है,
पर लड़कियाँ ब्याहती है लड़का सरकारी ।
बेटी झगड़ती है हर रोज अपनी भाभियों से,
और माँ को चाहिए दामाद व्यवहारी ।
बगैर दौलत मर्द की कोई एहमियत नही,
अब जाकर की है तूने पैसे कमाने की तैयारी ।
इज्जत, मोहब्बत, वफा सब कुछ बिकती है ,
तुम खरीद सकते हो हर किसी की तरफदारी,
बहोत बड़ी दौलत है एक औरत की वफादारी ।।
Author Munna Prajapati
#love #view #sad #virals #thoughts #viralpage2024 #truth #truth_of_life_challenge #poem #poetry
- Instagram पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किसके है
- #lyrics #hindi इतनी दूर चला जाऊंगा...
ढूढ़ते रह जाओगे मुझको तुम,
मिलना तो बहोत दूर की बात है,
मै कभी नजर भी नहीं आऊंगा
एक रोज, इतनी दूर चला जाऊंगा.... ।
आँखों से बेहती आशुओं मे भीगतें हैं,
अकेले तन्हा हर पल तुम्हे ही ढूढ़ते हैं,
भर गया अब शायद जी तुम्हारा ...
जरा भी ना सोचा क्या होगा हमारा... ।
मत चिल्लाओ मुझ पर, मै
चला जाऊंगा....
तुम्हे कभी नजर भी नहीं आऊंगा,
एक रोज, इतनी दूर चला जाऊंगा.... ।
है अपनों का शहर हम, अजनबी होकर
जीते हैं,
चोट दिया है दिल को दिल लगी ने,
हम खुद ही जख्मों को सीते हैं.... ।
मचल रही हो आज तुम हुश्न की आड़ में,
पाओगी एक रोज उलझी हुई खुद को ,
काँटों की झाड़ मे... ।
धक्के मार कर ना भगाओ.. चला जाऊंगा...
तुम्हे कभी नजर भी नहीं आऊंगा
एक रोज, इतनी दूर चला जाऊंगा..... ।
~ मुन्ना प्रजापति
#sad #life #post #writing #love #writer #song #songwriter #songlyrics #songchallenge #himeshreshammiya #pawansingh999
नोट: यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं, परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 078978 68625
- #lyrics ओ रे पिया.... अब आजा रे...
अनजान कोई यूँ आया रे,
कैसे वो दिल मे समाया रे...
कुछ दिन बीते रात भी बीते...
फिर नजरी नी आया रे....
ओ रे पिया.. अब आजा रे... ।
तोहे खोजत कई मौसम बीते,
गुजर गए कई लमहे अनूठे...... २
रिम झिम बरसत प्रेम सावन आया रे
ओ रे पिया.... अब आजा रे.... ।
तड़प रहे हम यहाँ प्रेम बिरह मे ,
चल दिये तुम कमाने शहर में... २
कैसे बीते रतिया तनिक ना सोचा
क्या खूब तुमने प्रीत निभाया रे..
ओ रे पिया...... अब आजा रे... ।
देखत रहतिया मोर उमरिया बीते,
सांझ तले मोर नजरिया भीगे... २
सांच बता मोहे रचित पिया
क्यूँ मुझको तू रुलाया रे....
ओ रे पिया.... अब आजा रे... ।
✍️ Author Munna Prajapati
#life #public #writer #PostViral #post #virals #songlyrics #song #hindisong #hindi
नोट :- यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- #poetry टूटते हैं तभी तो नये बनतें हैं...
कैसे मै उसे बुरा - भला कहूँ
जिसने भी मुझको तोड़ा था ।
मकान टूटतें हैं तभी तो
नये बनतें हैं ।
मै तो उसका आज भी
एहतराम करता हूँ, जो खो गया ।
बेहतर ही कोई अपना होता है
इसलिए तो कोई बिछड़ता है ।
मोहब्बत गम और जखम देती है
और मरहम भी नहीं देती ।
शायद मोहब्बत में जरूर कोई बात है
इसलिए तो लोग निखरतें हैं ।
विफल हो रहे हो तो दो - चार
कोशिशों में ही थक गए क्यूँ..?
अब उन्हे तो हजार बार गिरना है
जो उचाईयों पर चढ़तें हैं ।
ये तो तय है तुमने जन्म लिया है
तो एक रोज मरना भी है ।
शायद वो लोग नहीं मरते
जो अपने आप मे अकड़तें हैं ।
अब भई हमे तो पता है
वहाँ रिश्वत नहीं ली जाती ।
शायद उनसे मांगा जाता होगा
जो सिर्फ दौलत से ही
अपनी झोलियाँ भरतें हैं ।
~ मुन्ना प्रजापति
#writer #hindi #life #virals #truth #talkshow #talking #lineart #linework #writing #writerslife #lifecoach #lifelessons #lifequotes #motivation
- #lyrics #bhojpuri असहिं उमिरिया ना जियान करिह...
करिह खुद से मोहब्बत, बहुते बाटे हो जरूरत,
केहु होई ना तोहार, फ़रेब दिखायी नाहीं सूरत,
व्यर्थ जाए ना समईया धेयान रखीह...
नाहीं असहिं उमिरिया जियान करिह...
हो राही, असहिं उमिरिया ना जियान करिह....।
पहिरी पउआ मे पायल घुंघरू केतनो बाजायी,
मन मोहक रुपवा केहू केतनो साजायी..... २
कुछ दिन जिनीगिया के रास्ता सुनसान रखिह...
नाही असहिं उमिरिया जियान करिह..
हो राही, असहिं उमिरिया ना जियान करिह..... ।
बोलिह सोच समझ के काल्हे तोहरे भीरी आई,
मान सम्मान कहीं भूईया गिर जाई.... २
अपनों तरफ कुछ बयान रखिह...
नाही असहिं उमिरिया जियान करिह..
हो राही, असहिं उमिरिया ना जियान करिह.... ।
बोली मीठी मीठी बात केहू केतनो बाझायी,
करि हs ना भरोशा उहे खुशी छीन जायी.... २
रखिह सब कुछ बाकी ना गुमान रखिह.....
नाहीं असहिं उमिरिया जियान करिह..
हो राही, असहिं उमिरिया ना जियान करिह..... ।
~ मुन्ना प्रजापति (उ. प्र.)
#sadness #writer #feeling #life #virals #truth #reality #songwriter #songlyrics #song #bhojpuri_song #newpost
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकते हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 078978 68625
- #lyrics #bhojpuri फासला बढ़ावs जनी, हमरी गुजरिया..
उमरिया जवानी के, आ भरल ना नजरिया....
फासला बढ़ावs जनी , हमरी गुजरिया.. ...
अभी पुरा भईल नईखे, दिलवा के बतिया ।
भोर भईले बीती गईले, छन से ई रतिया । ।
मानी कईसे मानवा के ,चढलि खुमरिया..
फासला बढावs जनी, हमरी गुजरिया.....
पुनम् के चांद जईसे, रुपवा अंजोरिया ।
बोलिया सुनी शर्मायी रे गईली, कोईलरिया ।।
जिया करे देखती रहीं, तोहरी सुरतिया .....
फासला बढ़ावs जनी, हमरी गुजरिया.....
भईले बरिष रोजे ,देखत रहीं जो सपानावा ।
आज पाके तोहे पुरा भईले, दिल के अरमानवा ।।
फुरसत मे गढ़ले बाड़े, तोहरी शरीरिया...
फासला बढ़ावs जनी, हमरी गुजरिया... ..
बड़ी सुनर लागे धनी, धानी रंग के चुनरिया ।
राम करे गुजरे नाही, तोहरी उमरिया ।।
घटा बनी सजल रहे, प्रीत के बदरिया...
फासला बढ़ावs जनी, हमरी गुजरिया.....
✍️ Author Munna Prajapati
#writer #virals #post #song #songwriter #songlyrics #lovelife #you #life #pawansingh999 #BhikhariThakur
नोट:- यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद । हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏
- #lyrics #ghazal कहीं खो गया मै....
ना रहा मेरा कोई खबर,
नहीं था झुकाना निगाह मगर,
मै तो सो गया...
शुरू होते ही खत्म हुआ,
जिंदगी का सफर,
कहीं मै ही खो गया.... .. हाँ...
चलता रहा देखकर उसकी तरफ,
अंजाना ना जाना ये मुझे मगर,
जाने क्या हो गया....
शुरू होते ही खत्म हुआ,
जिंदगी का सफर,
कहीं मै ही खो गया.... हाँ....
देखता रहा मै शौख हुश्न चमन,
हसीन है ऐसी राह मगर,
सब कुछ लूट गया...
शुरू होते ही खत्म हुआ,
जिंदगी का सफर,
कहीं मै ही खो गया..... हाँ...
किनारों से कब बीच में पहुँचा,
खिचता रहा अपनी ओर लहर,
मै तो जल तल का हो गया...
शुरू होते ही खत्म हुआ,
जिंदगी का सफर,
कहीं मै ही खो गया.... हाँ...
✍️ Author Munna Prajapati
#sadness #writer #PostViral #love #virals #songlyrics #song #heart #life
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेकर, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 078978 68625
- गलत लोगों का साथ रहना, बहोत हानिकारक है, ख्याल करें :-
मैं आपसे दिल की बात करूंगा। वो बात जो शायद आप सुनना नहीं चाहते, पर जो सच है।
जानते हो, जिंदगी एक सफर है। और इस सफर में हमारे साथी कौन हैं, ये बहुत मायने रखता है।
मुझे याद है, मेरा एक दोस्त था - अमन ( कल्पनिक नाम)। कितना होशियार था वो। लेकिन फिर क्या हुआ? गलत दोस्तों के चक्कर में फंस गया। धीरे-धीरे नशे की गिरफ्त में आ गया। आज जब उसे देखता हूं तो दिल दुखता है। वो चमकती आंखें अब खाली सी हो गई हैं।
फिर सोनू की कहानी है ( मैने कहीं पढ़ा है )। प्यार में अंधा होकर एक ऐसी लड़की से शादी कर ली जो उसे समझती ही नहीं थी। आज वो घर में रहता है, पर अकेला महसूस करता है। उसकी मुस्कुराहट कहीं खो गई है।
और रीना (यह उदाहरण ली गई है )? उसने अपने माता-पिता की बात मानकर एक ऐसे शख्स से शादी कर ली जो उसे पसंद ही नहीं था। आज वो जिंदा है, पर जी नहीं रही।
मैं ये सब देखकर सोचता हूं - क्यों हम अपनी जिंदगी को इतना कम आंकते हैं? क्यों हम गलत लोगों को इतनी अहमियत देते हैं?
दोस्तो, समझो। गलत लोग सिर्फ हमारा वक्त ही नहीं बर्बाद करते, वे हमारी रूह को भी तोड़ देते हैं। वे हमारे सपनों को कुचल देते हैं। हमारी हंसी छीन लेते हैं।
लेकिन याद रखो, अभी भी देर नहीं हुई है। अगर आप गलत लोगों से घिरे हुए हैं, तो बाहर निकलने की हिम्मत जुटाओ। हां, मुश्किल होगा। दर्द होगा। लेकिन ये दर्द उस दर्द से कम होगा जो आप अपनी पूरी जिंदगी गलत लोगों के साथ रहकर झेलोगे।
अपने आप से प्यार करो। अपने सपनों को अहमियत दो। सही लोगों को अपनी जिंदगी में जगह दो। वो लोग जो आपको ऊपर उठाएं, आपको प्रेरित करें, आपकी खुशियों में खुश हों।
क्योंकि अंत में, जिंदगी बहुत छोटी है। इसे उन लोगों के साथ जियो जो इसे खूबसूरत बनाते हैं, न कि बर्बाद करते हैं।
माँ बाप को भी अपने बच्चों के प्रति विचार करने का आग्रह करता हूँ । जो अपने बच्चों को पुराने उसूलों पर चलाते हैं और अपने अनुसार उनके भविष्य को निश्चित करना चाहते हैं ।
नही ऐसा क्यूँ होगा कोई, हर एक इंसान अलग अलग खूबियों से सुसज्जित है उसे अपने खूबियों पर काम करने दीजिये, वो एक दिन सर्वश्रेष्ठ साबित होगा ।
अगर आप मे काबिलियत है और आप उस जगह पर नहीं हैं तो क्यूँ नही हो! सोचो तुम्हे वही पर होना है, अगर तुम कहीं और हो तो क्यूँ!
तुम कभी सफल नही होंगे । जीवन भर संघर्ष ही संघर्ष रहेगा । कभी दिल को खुशी नही मिल सकती ।
ख्याल करो, सोचो और जो हुनर तुम मे है उसके साथ आगे बढ़ो । जो लगे की तुम्हारे लिए सही नही है, उससे खुद को किनारा कर लो । दूर हो जाओ । संगत का प्रभाव इंसान को ले डूबता है कहीं का नही छोड़ता । ये मेरी बातें कहीं लिख लेना और जीवन भर याद रखना ।
मै उतना बड़ा ज्ञानी तो नही परंतु जो मन में आया मैने समझाने की कोशिश की है अब आगे आपकी इच्छा । धन्यवाद🙏
✍️ Author Munna Prajapati
- किताबें पढने के लिए वक़्त कहाँ है किसी के पास, पूरी दुनिया तो परदे पर दिखायी जाने वाली काल्पनिक चलचित्रों के पीछे दौड़ रही है और अपने आप को अंधकार में लेकर जा रही है । जो जो वास्तवीक ज्ञान पुस्तकों में है वो चलचित्रों मे नही । आप एक मिनट से कम समय की वीडियो देखतें हैं और प्रत्येक मिनट के बाद दूसरी वीडियो देखतें हैं इनके बीच आप अपने मस्तिस्क की स्थिरता को बड़ी तेजी से बदलतें है ।
लगातार एक प्रभाव, दूसरा प्रभाव फिर तुरंत तीसरा प्रभाव, ऐसे ही लगातार स्थिरता, अपनी सोच, उद्देश्य, लक्ष्य आदि को बदलतें हैं जिसके वजह से आप अपने जीवन मे किसी एक लक्ष्य पर स्थिर नहीं रह पाएंगे । स्वभाविक सी बात है इस तरह की क्रियाएँ आपकी स्थिरता को भंग करती है और आप खुद को रोक नही पाते । जब कोई चीज थोड़ी सी ज्यादा समय लेती है या फिर समझ में नही आती तो आप उसे तुरंत छोड़ देते हैं । परंतु आप उसे समझने या किसी एक ही विषय पर गहरा अध्ययन करने की कोशिश नही करते । इंसान की यह सबसे बड़ी दुर्बलता है । जिससे कि वह अपने लक्ष्य को पाने मे चुक जाता है ।
कोई भी बड़ी चीज क्षणिक सोचने से या क्षणिक अध्ययन से पूर्ण नही होती उसके लिए वक़्त चाहिए होता है । और यह तो हमारे मस्तिस्क से निकल चुका है । एक मिनट से अधिक हम किसी एक विषय पर तो सोच ही नही सकते ।
हम जब तक रिल्स देख रहे होते हैं हमारा मस्तिस्क उसके विषय में सोचता है, जो हम देख रहे होतें हैं । परंतु किताबें, जिसमे प्रत्येक शब्द लिखे हुए हैं, उसे आप बार-बार पढ़ सकते हैं । उसे सोच सकते हैं । उसके अनुसार आप अपने जीवन को सक्रिय कर सकते हैं । यह जो मोबाइल फोन का दौर है, यह हमे उस अंधकार के तरफ ले कर जा रहा है जहाँ चारो तरफ कोई भी चराग़ नही । पुस्तकें मनुष्य का मार्गदर्शक हैं । ऐसा नहीं की मै पुस्तकें लिख रहा हूँ तो ही ये सारी बातें कर रहा हूँ! यदि आप इस बात का विचार करना चाहे तो भी नही कर सकते । और नाही यहा तक पहुँच सकतें है जहाँ तक हमने यह कल्पना की है । हम आधुनिक दौर मे जरूर जा रहे हैं परंतु यह भी सत्य है की हम अपने आप को कहीं खो रहें है ।
चलिए जरा सा सोच कर देखिये –
यदि गूगल बंद हो जाय ! यदि इंटरनेट काम ना करे तो हमारा क्या अवस्था हो जायेगा ।
जब मोबाइल का डाटा (इंटरनेट) समाप्त होता है तो इसके बगैर हम इक दिन नही रह पाते, कैसे भी हमे रिचार्ज करवाना ही है । इसका अर्थ यह है की हम किसी के अधीन होते जा रहें हैं । हमारी मानसिकता , हमारे मस्तिस्क पर किसी और का अधिकार हो रहा है । हम मानसिक रूप से किसी और का गुलाम होते जा रहें हैं । आप अपनी आँखें खोलिए और देखिये । हम 1947 मे आजाद हुए थे सत्य है मगर अब फिर हम खुद को गुलामी की तरफ ले जा रहें हैं , आधुनिकता समझकर ।
✍️😰✅🤔 Author Munna Prajapati
#PostViral #healthy #Risky #life #lifestyle #bad #harmful #mobiles #network
#virals
- हम उस मोड़ पर आ चुके हैं
Browse Other Words By Clicking On Letters