shabd-logo

Instagram पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किसके है

20 December 2023

4 Viewed 4

सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स होने की दौड़ तो चलते ही रहेगी, पहले ये जान लें कि इस साल किस भारतीय ने इस रेस में बाजी मारी है। बॉलीवुड के सितारों के अलावा इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स  वाले पहले भारतीय बन गए हैं। Forbes ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने 10 भारतीय के नाम जारी किए हैं, जिनके इंस्टाग्राम में सबसे ज्यादा फॉलोवर्स हैं। बॉलीवुड सितारे और इंडियन क्रिकेट टीम के इस मेंबर ने इस लिस्ट में बाजी मारी है। 


  1. विराट कोहली (@virat.kohli)-257 मिलियन क्रिकेटर
  2. प्रियंका चोपड़ा (@priyankachopra)-89 मिलियन एक्ट्रेस  
  3. श्रद्धा कपूर (@shraddhakapoor)-82.3 मिलियन एक्ट्रेस
  4. आलिया भट्ट (@aliaabhatt)-79.1 मिलियन एक्ट्रेस  
  5. नरेंद्र मोदी (@नरेंद्रमोदी)-77.9 मिलियनराजनीतिज्ञ-भारत के वर्तमान प्रधान मंत्री
  6. दीपिका पादुकोण (@दीपिकापादुकोण)-75.4 मिलियन एक्ट्रेस  
  7. कैटरीना कैफ (@katrinakaif)-75.4 मिलियन एक्ट्रेस
  8. नेहा कक्कड़ (@nehakakkar)-74.7 मिलियन सिंगर
  9. जैकलीन फर्नांडीज (@jacquelienefernandez)-67.4 मिलियन एक्ट्रेस
  10. उर्वशी रौतेला (@urvashirautela) 67.2 मिलियन एक्ट्रेस