Meaning of दीवार पर विज्ञापन चिपकाना in English
Meaning of दीवार पर विज्ञापन चिपकाना in English
English usage of दीवार पर विज्ञापन चिपकाना
Synonyms of ‘दीवार पर विज्ञापन चिपकाना’
Antonyms of ‘दीवार पर विज्ञापन चिपकाना’
Articles Related to ‘दीवार पर विज्ञापन चिपकाना’
- कड़कती बिजलियां...
- मिलन की घड़ी...
- उफ़ बेचारा...
- विशेष दिवस
- काली पहाड़ी की चुड़ैल...
- हारे हुए को और क्या हरा ओगे
- "श्रीमदभागवत गीता पर स्व के भाव। "{1}
- अनादि
- कुछ ग़ज़ल सी
- आशा
- कारगिल युद्ध के दौरान लिखी मेरी कविता
- Chapter 1
- मत कहो
- त्रिया चरित्र की प्रिया।।
- दोहे- दर्शन
- वो सर्द रात- 2
- अभी अभी
- “जानती थी वो”
- हकीकत
- माँ शारदे
- वो सर्द रात...
- जता दीजिये
- सत्य होता सामने
- मन में जैसा घटेगा
- "अद्वितीय परिप्रेक्ष्य: अपने तरीके से परिवर्तन नेविगेट करना"
- बेटियाँ
- माँ
- no division
- सौगंध से अंजाम तक
- मेरा पहला शेर शब्द पर
- ancestors' house
- अनोखा रिश्ता
- भारतीय हूं गर्व मुझे खुद पर 15 October 2021
- मैं पुरखों के घर आया था
- भारत में डाक टिकट
- जिंदगी मेरी कहानी
- भूखे लकड़बग्घे...
- "'"🧑🍳 मूंग दाल के चिले की सब्जी ""🫕
- वो 5 साल की बच्ची का बाल सुलभ दुस्साहस
- भाग-4 "जानती थी वो "
- लॉकडाउन में पड़ोसन टीचर को चोदा- 2
- टूट गई एक कली
- Ek aur kahani
- "श्रीमदभागवत गीता पर स्व के भाव" {००}
- दीपावली की लोककथा
- "ऑस्ट्रेलिया में भारतीय शैक्षिक डिग्री को मान्यता देने की जटिलताओं को नेविगेट करना"
- कितनी मासूम होती है बेटियां
- जीवन
- नव धारायें
- इंसानियत
- धाराओं में बदलाव
- बेटे:- पिता के राजकुमार
- जीवन की दिशा
- जरा संभल कर
- यही सच है
- उनका व्यापार
- कविता
- दूरियों का खूंटा
- धार्मिक अज्ञान
- साथ दो कदम
- Hindi diwas
- #poetry शीर्षक : " एक पल तो गुजारा है तूने "
चलो उम्र ना सही,
मेरा एक लम्हा तो सवारा है तूने,
वादा किए आखिरी सास तक की,
पर होते ही उड़ गए...
चलो जिंदगी का,
एक पल तो गुजारा है तूने ।
तबाह कर गया मुझको,
लब्जों मे बया भी नही कर सकता,
किया कितना खसारा है तूने,
पतझड़ का मौसम हो गयी है जिंदगी,
मेरा छीना एक - एक सहारा है तूने ।
मेरी मुश्किलें... उम्र के साथ
बढ़ती जा रही है,
कैसे कह दूँ...
दर्दों से मुझको उबारा है तूने,
जो तुम चल दिये..
अपनी यादों को भी लेकर जाते,
खुद को बसाकर...
अपने दिल से मुझको, नकारा है तूने ।
ये हवाएँ... ये फिजायें...
खुशबु नही लाती... अब...
पहले की तरह,
लगता है गुलशन को भी
बदन से उतारा है तूने,
वो लबों की मुश्कान तेरी...
ख्वाबों मे भी दिल को चिर जाती है,
जाने क्यूँ... और कैसे...
मेरी मोहब्बत को, किया किनारा है तूने ।
वफा, एहतराम.. जो कुछ भी है,
तेरे - मेरे दरमियाँ.. इश्क़ में
सारा का सारा.. हमारा है,
ऐ साथी , साथ छोड़ जाना तेरा,
हर शाम गुजारती है मयखाना मेरा,
संभलना कहीं तुझे भी
कोई छोड़ ना जाए...
किया गलत इशारा है तूने ।
वादा किये आखिरी सास तक की
पर होते ही उड़ गए,
चलो जिंदगी का....
एक पल तो गुजारा है तूने..... ।।
✍️ Author Munna Prajapati
#post #virals #love #sadness #new #sad #sadlife
- छोर
- श्रीमदभागवत गीता पर स्व के भाव। {2}
- भाग्य से कर्म तक
- एक कप चाय
- स्वार्थ
- इसरो का आदित्य
- किस्मत
- विश्वामित्र-मेनका
- शीर्षक :" ये मसला सिर्फ हँसी का है "
तु आसमा क्यु तकता है,
हर एक लफ्ज़ तो इस ज़मी का है ।
तु इतना क्यूँ सोचता है,
ये मसला सिर्फ हँसी का है ।
यू देख कर सितारों को,
क्यु नम करता है,पल्कों के किनारों को,
जरा देख इन खूबसूरत नजारों को,
बाग में और भी फुल हैं,
क्यु उलझा है, ये दुनिया का उसूल है,
खुद ब खुद भर जायेगा, तु फिकर ना कर,
भूल जा दिल के दरारों को ,
ये असर इश्क़ मे मयकशी का है..
तु आसमा क्यु तकता है,
हर एक लफ्ज़ तो इस जमी का है,
तु इतना क्यु सोचता है.... ।।
जो चले गए वो नही हैं , जिंदगी निवाहने वाले,
कोई और होगी रहगुजर, दुनिया बहुत बड़ी है,
बहोत मिलेंगे चाहने वाले,
तु खुद से ना खुद को इतना सता,
तेरी आँखों में कोई खोट नही
ये बात अपने दिल को तो बता,
अब यहाँ ऐसे ही होता है, कहाँ
अब कोई किसी के लिए रोता है,
खुद को मजबूत कर, उसको हटा,
रात गुजार, सुबह होते ही बाग मे
एक फुल खिल जायेगा,
यकीन कर, खुद पर, खुदा पर,
उससे बेहतर कोई मिल जायेगा,
तु बस उसी का नाम क्यु जपता है..
यूँ खामोशी मे आसमा क्यु तकता है,
सारा मसला तेरी मायूशी का है,
तु इतना क्यु सोचता है,
ये मसला सिर्फ हँसी का है ।।
तु जी कर तो देख पहले की तरह,
नजारों मे कोई कमी नही होगी,
मै लिख कर देता हूँ तुझको,
फिर कभी नजरों मे नमी नही होगी,
वहम है, सारे गम, हमी को है...
तु इतना क्यु सोचता है,
हर लफ्ज़ तो इस ज़मी का है ,
हुआ कुछ नही, ख़ाब भूल कर तो देख,
ये मसला सिर्फ तेरी हँसी का है.. ।।
( Don't copy please.. Share direct)
IG : @meri_lekhani_
Author Munna Prajapati
#post #poetry #poetrychallenge #poetrylovers #poem
- "संयुक्त राज्य ने ट्रूडो के भारत सरकार के आरोपों पर जताई 'गहरी चिंताएं'"
- बाल दिवस पर आज मैं
- #hindi #lyrics नाही कटे रतियाँ...
केसे कहें मन की बतियाँ,
नाही कटे काटने से भी रतियाँ...
आती है सदायें उनकी, थामती है
दिल को बाहे जिनकी...
अर्शों से कुछ कहना चाहे धड़कन
कैसे सहें अगन साथीयाँ...
नाही कटे काटने से भी रतियाँ.... ।
मुझे क्या पता, लगे कुछ तो है लापता..
क्यूँ ना सोये अखियाँ, टूटता है बदन साईयां..
ढूंढता है दिल पूछता है, हवाओं से
मचले नयन, लेता है मन अंगड़ाईयां....।
अर्शों से कुछ कहना चाहे धड़कन
कैसे कहे अगन साथिया....
नाही कटे काटने से भी रतियाँ.....
कैसे कहें मन की बतियाँ.......।
कोशिश तो बहोत की पर मानता नहीं,
क्या चीज है इश्क़ नादाँ ये जानता नहीं...
हर लम्हा उनके खाबों खयालों मे
खोया रहता है,
बेहेक गया है उन पर , उल्फत ए अंजाम
जानता नहीं..... ।
अर्शों से कुछ कहना चाहे धड़कन
कैसे कहे अगन साथिया...
नाही कटे काटने से भी रतियाँ...
कैसे कहें मन की बतियाँ.... ।
~ मुन्ना प्रजापति (उ. प्र.)
#life #virals #PostViral #song #songwriter #songlyrics #writer #bhojpuri #bhojpuriya #bhojpuri_song #bhojpuriviral #pawansingh999
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- भारत में कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य 2024: चुनौतियाँ, समाधान और आगे की राह
- मेरे सपनों का भारत पर कविता
- नव-वर्ष। के उपलक्ष्य पर एक कविता
- फोन पे पैसे कट जाए तो क्या करें PhonePe ऐसी स्थिति में गूगल पे पेमेंट प्लेटफॉर्म (Payment‚9589-675-378 फोन पे (Phone Pay), पेटीएम यूपीआई (Paytm UPI) के कस्टमर केयर पर कॉल करें: 24 ÷7/ट्रांजेक्शन डिटेल शेयर करके कंप्लेन दर्ज करें!..फोन पे पैसे कट जाए
- श्रीमदभागवत गीता पर स्व के भाव। {4}
- #poetry शिर्षक "गुजर रहा है अब मोहब्बत का जमाना "
अब गुजर रहा है वो जमाना,
अब किसी पर भी यकीन नही करेगा कोई....
झूठा साबित हो रहा है, अब तो प्रेम का पैमाना,
अब रिश्तों मे बगैर मुनाफे के,
कोई सीन नही करेगा कोई ।।
ये पीढ़ी आखिरी थी, दिल को दुखा लिया हमने,
अपने आखों के आँशु, आँखों मे ही सुखा लिया हमने,
अब तो लोग जिश्म से खेलेंगे और चलते बनेंगे...
जो जल रहा था चराग़, आशियाने मे,
अब तो उसे भी बुझा लिया हमने ।
गर जिंदा रहा तो देखूंगा, तुम्हारे बच्चों का कारनामा.. ...
यकीन मानो मर्द का,हर रात रंगीन करेगा कोई....
अब गुजर रहा है वो जमाना,
अब किसी पर भी यकीन नही करेगा कोई.. ।।
तुम देखना कुछ ही सालों मे,
कोई आये - जाए नही रह पायेगा मलालों मे,
हर रोज दूसरा होगा, निगाहों के इन खयालों मे,
तुम ढुंढोगे पुस्तक के पन्नों मे,
जबाब रहेगा पूछे गए शवालों मे ।
तुम डाटते रह जाओगे,
तुम सिखाते रह जाओगे..
कुछ असर नहीं करेगा तुम्हारा ताना ...
यकीन मानो तुम्हारे उसूलों का तौहीन करेगा कोई...
अब गुजर रहा है वो जमाना,
अब किसी पर भी यकीन नही करेगा कोई.. ।।
इश्क़ नही, जिश्म की चाहत पूरी की जायेगी,
नये जमाने के नाम पर, हर कहानी अधूरी की जायेगी,
अपनापन मिट जायेगा, रिश्तों की अहमियत मे दूरी की जायेगी,
ना चाहते हुए भी, कुछ अजीब
चरित्रों की मंजूरी दी जायेगी ।
खत्म होगा मोहब्बत करने और निभाने का अफसाना...
यकीन मानो उम्र से पहले मिलकर,
खुद को हसीन करेगा कोई....
अब तो गुजर रहा है वो जमाना,
अब किसी पर भी यकीन नहीं करेगा कोई.. ।।
✍️ Author Munna Prajapati
#post #love #life #view #virals #Real #truth #new #future #writes #writing
- #lyrics #hindi कोई खुश है दील दुखाने मे....
कोई खुश है बहोत इस
दिल को दुखाने मे,
बस एक ही शवाल है जमाने में,
कोई क्या जाने
शुकुन मिलता है मयखाने में...
दो घुट उतरे और रात गुजर जाती है
शाराब को जेहेन से लगाने मे....
कोई खुश है बहोत इस
दिल को दुखाने मे.... ।
मन का घर है जल रहा, निर बरसे
नयन, दहले आग ना बुझ पाए...
क्यु लूट गया मेरा ये चमन, सोचना
चाहे पर, कुछ ना सूझ पाए..... ।
बाग मे कोई फुल खिला ,ना
वक़्त भी लगा बिखर जाने मे...
कोई क्या जाने
शुकुन मिलता है मयखाने मे...
कोई खुश है बहोत इस
दिल को दुखाने मे... ... ।
ये किससे दिल को लगा बैठे, छत
झूठी दीवारों पर टिका बैठे...
खुशियों के दिन बोले थे, वो कैसे
रूठे दिन दिखा बैठे.... ।
रचित इश्क़ ना करना इस जमाने मे...
कोई खुश है बहोत इस
दिल को दुखाने मे.....
बस एक ही शवाल है जमाने मे,
कोई क्या जाने
शुकुन मिलता है मयखाने में...
दो घुट उतरे और रात गुजर जाती है
शराब को जेहेन् से लगाने मे....
कोई खुश है बहोत इस
दिल को दुखाने मे....... ।
~ मुन्ना प्रजापति (उ.प्र.)
#writer #life #virals #pawansingh999 #shilpiraj #song #songreels #songlyrics #songwriter #himeshreshammiya
नोट: यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकते हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 078978 68625
- फोन पे पैसे कट जाए तो क्या करें PhonePe ऐसी स्थिति में गूगल पे पेमेंट प्लेटफॉर्म (Payment‚9589-675-378 फोन पे (Phone Pay), पेटीएम यूपीआई (Paytm UPI) के कस्टमर केयर पर कॉल करें: 24 ÷7/ट्रांजेक्शन डिटेल शेयर करके कंप्लेन दर्ज करें!..फोन पे पैसे कट जाए
- फोन पे पैसे कट जाए तो क्या करें PhonePe ऐसी स्थिति में गूगल पे पेमेंट प्लेटफॉर्म (Payment‚9589-675-378 फोन पे (Phone Pay), पेटीएम यूपीआई (Paytm UPI) के कस्टमर केयर पर कॉल करें: 24 ÷7/ट्रांजेक्शन डिटेल शेयर करके कंप्लेन दर्ज करें!..फोन पे पैसे कट जाए
- नए और समाज कार्यक्रम
- #lyrics #hindi जो बीत गया,, वो क्यूँ याद रखा है..
जो बीत गया ,, वो क्यूँ याद रखा है,
जो दिख रहा है.. वो प्यार नही है
ये लबों की हंसी, ऐ मेरे हमनशीं..
और कितनो को, हमारे बाद रखा है ...
जो बीत गया.....
देखो तो जरा ,इन झूठी अखियोन मे,
छुपी है फरेब इसकी, हर बतियों मे...
कहा था हमसे, हम तो बस तुम्हारे हैं,
झाक कर जो देखा दिल मे उसके,
आशिक़ों की लंबी कतारें हैं.... ।
आशियाना लूट कर खुद को, आबाद रखा है...
और कितनों को, हमारे बाद रखा है,
जो बीत गया,, वो क्यूँ याद रखा है...
ना पेह्चान सके हम, फिसल गए उस
हंसिन चेहरे पर,
ना रोक पाया हमने , लगाया खुद को
उसके पेहरे पर....
कहा था हमसे, बस तुम हो एकलौते,
इस दिल के हक़दार,
बनाया उसने मुझे, अपने हुश्न का
पहरेदार... ।
जाने कितनों का लूट कर ,जायदाद रखा है.....
और कितनों को, हमारे बाद रखा है,
जो बीत गया,, वो क्यूँ याद रखा है......
किसी से कुछ कह भी नही सकते,
कितना रोतें हैं अंदर ही अंदर मे...
मेरा मेहबूब मेरा ना निकला,
कस्ती हमारी डूब गयी समंदर में.. ..
समंदर भी ना रख सका अपने अंदर,
किनारों पर छोड़ गया जिश्म से जान लेकर...
लूट गया एक बंदा होकर इश्क़ मे अंधा,
क्यूँ बदनाम करूँ मै उसको, बेवफ़ा नाम देकर.... ।
हमने तो प्यार के पंछी को आजाद रखा है.....
और कितनों को हमारे बाद रखा है,
जो बीत गया,, वो क्यूँ याद रखा है...
✍️ Author Munna Prajapati
#post #view #life #virals #sadness #sad #song #songwriter #songlyrics #love
नोट :- यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकार्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकते है परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏
- फोन पे पैसे कट जाए तो क्या करें PhonePe ऐसी स्थिति में गूगल पे पेमेंट प्लेटफॉर्म (Payment‚9589-675-378 फोन पे (Phone Pay), पेटीएम यूपीआई (Paytm UPI) के कस्टमर केयर पर कॉल करें: 24 ÷7/ट्रांजेक्शन डिटेल शेयर करके कंप्लेन दर्ज करें!..फोन पे पैसे कट जाए
- डिब्बाबंद खाद्य पदार्थ व उससे स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव
- सैन्ट वैलेन्टाइन जिनके नाम पर आज वैलेन्टाइन डे मनाया जाता है
- फोन पे पैसे कट जाए तो क्या करें PhonePe ऐसी स्थिति में गूगल पे पेमेंट प्लेटफॉर्म (Payment‚9589-675-378 फोन पे (Phone Pay), पेटीएम यूपीआई (Paytm UPI) के कस्टमर केयर पर कॉल करें: 24 ÷7/ट्रांजेक्शन डिटेल शेयर करके कंप्लेन दर्ज करें!..फोन पे पैसे कट जाए
- ट्रान्सफर
- देखना कुछ लिखा है मैने, चाहत के उन पन्नों पर,
#poetrychallenge #viral #writer ...
- #poetry "१५ अगस्त.... "
आज वह शख्स भी आजादी की
गाथाएँ गाते हुए नजर आया,
जिसने जाती और मजहब मे
लोगों को उलझा कर रखा है ।
उसने हमेशा बतलाया है के तुम बड़े हो,
तुम्हे बड़ा होना चाहिए और
सबसे आगे होना चाहिए,
तुम हिंदू हो तुम मुश्लिम हो
तुम सिख हो तुम ईसाई हो,
और आज मंच पर, कुछ लोगों के बीच
कह रहा था के हम भारत वासी एक हैं ।
जो अपने फायदे के लिए अपनी
शान के लिए, अपने पद के लिए
जाने कितनों को मौत के घाट उतार दिया होगा!
वह शख्श आज मंच पर, तिरंगे के सामने
इस देश को मजबूत बने रहने का
शिक्षा दे रहा था ।
जो हमेशा लोगों को कम शिक्षित
रखने का उपाय ढूंढता रहा, वह
आज मंच पर विद्यार्थियों के सामने
उच्च शिक्षा पाने की हौशला दे रहा था ।
कुछ शहीदों के बारें मे, उनका चरित्र
चित्रण कर रहा था, अल्पज्ञ लोगों को
समझा रहा था, आजादी कैसे हुयी
इसकी गाथा सबको सुना रहा था जिसने
अपने कर्मों का किताब कहीं
छुपा कर रखा है ।
बहोत बड़ी बड़ी बातें की उसने,
वह सब उसकी जुबानी थी, और
सच तो ये है की वह सब किसी की
लिखी हुयी कहानी थी ।
उसने ये नही कहा कि अस्पताल में,
मरीजों (गरीबों ) को क्यूँ रुलाते हो,
उचे पद पर बैठकर लूट पाट क्यूँ मचाते हो,
किसी मशले को हल करने मे
इतना वक़्त क्यूँ लगाते हो ।
वो लोग भी क्या अजीब थे
जो उसके चिकनी बातों के करीब थे,
तालियां बज रही थी, जय हिंद के
नारे भी लग रहे थे परंतु.....
हिंदुस्तान को जिताने का या फिर
जश्न ए जीत का भाव किसी के
दिल मे नहीं था ।
सब इसी मे डूब गए, के, कब, कैसे
और किसने आजादी दिलायी,
कितनी मुशक्कत् स्वतंत्रता सेनानियों ने
उठायी... बस इन्ही सब बातों पर
हम सबको फुसला कर रखा है ।
आज वह शख्स भी आजादी की
गाथाएँ गाते हुए नजर आया, जो
इस जमी का खाता है, इसी जमी पर
रहता है, हम लोगों के बीच जीता है मगर
भला सिर्फ अपना सोचता है,
मै भी चाहता हूँ,
आजादी की शुभकामनाएँ दूँ... पर
किसे दूँ.... किसे....... 😥
✍️ Author Munna Prajapati
#post #positivity #PostViral #poem #realtalk #reallife #public #truth #writer #life #virals
- आज कल न इस जगत में सब कुछ उल्टा हो रहा है /-
कोई नीति जब बनती है तो लगता है की यह सही है, हितकर है परंतु कुछ समय बाद पता चलता है की उस पर लागू नहीं होती जिसने उसे बनाया है । तो फिर.... 🥺
नदियों को माता कहा जाता है और देखें तो औसत रूप से नदियों को गंदा और दूषित करने मे हमारा ही हाथ है । तो फिर... 🥺
ये धरती हमारी माँ है । हम इसकी पूजा भी करते हैं और इस धरती पर सबसे ज्यादा दुष्कर्म ,हम ही कर रहें हैं । तो फिर...... 🥺
हमेशा प्रकृति के प्रतिकूल काम कर रहें हैं । और फिर कह रहें हैं की प्रकृति बदल रही है । नहीं....
उसे बदलने पर हम मजबूर कर रहें हैं । तो फिर..... 🥺
कोई चोर यु ही नही बनता है खुद से, गुनहगार खुशी से कोई गुनाह नही करता । उसके सामने हम ऐसे हालात खड़ा कर देते हैं की वह चोरी करता है या कोई गुनाह कर बैठता है । तो फिर.... 🥺
सामने वाला हमे इज्जत, सम्मान, प्यार जरूर देता और मुख्य रूप से देता भी है परंतु हम ही उसे बेशर्म और क्रूर बनने पर मजबूर कर देते हैं, उसे प्रतिउत्तर मे अपमान परोशकर । हम सामने वाले को अपने धन का, पद, प्रतिष्ठा का ,शक्ति का प्रताडन देकर । तो फिर... 🥺
प्रेम प्राकृतिक है । यही सृष्टि का एक मात्र आधार है । यह समाप्त हो गया अगर तो हमारा अस्तित्व समाप्त हो जायेगा । मोहब्बत करो और करने दो एक दूसरे से , मगर ...
तुम तो नफ़रत दिलों में पाल रहे हो । तो फिर.... 🥺
संत ने कहा, यह दुनिया मोह माया से घिरी हुयी है । दूर निकलो इन भावनाओं से, और तुम निकल गए । क्यूँ नही सोचा उसके बारे में, जिसने तुम्हे जन्म दिया और इस सोच के काबिल बनाया । वह स्त्री जिसको तुमने व्याह कर लाया । वह शिशु जो तुम्हारे नाम से इस धरा पर आया । तो फिर..... 🥺
✍️ Author Munna Prajapati #PostViral #post #realtalk #reallife #thoughts #writer #india #culture
- हमारी सभी बहनों के लिए यह जनकारी अवश्यक् है :-
पिछले 3 साल का डाटा, 43 लाख लड़कियों में बाझपन और 30 लाख में कैंसर पाया गया... वैलेंटाइन के बाद मुश्किल से 10 दिन के अंदर गायनेकोलोजिस्टो के पास लड़कियों की भीड़ लग जाती है...
टीवी पे ऐड आता है सिर्फ एक कैप्सूल से 72 घंटो के अंदर अनचाही प्रेगनेंसी से छुटकारा...
बिना दिमाग की लडकिया, ऐसी गोलियां जिसका न कम्पोजीशन पता होता है न कांसेप्ट…
बस निगल जाती हैं…
इन फेक गोलियों में आर्सेनिक भरा होता है यह 72 घंटो के अंदर सिर्फ बनने वाले भ्रूण को खत्म नही करता बल्कि पूरा का पूरा प्रजनन तंत्र ही खत्म कर देता है…
शुरू में तो गोलिया खाकर सती सावित्री बन जाती हैं लेकिन शादी के बाद पता चलता है ये अब माँ नही बन सकती…
तो सबको पता चल जाता है इनका भूतकाल कैसा रहा है, पर कोई बोलता नही जिन्दगी खुद अभिशाप बन जाती है…
सरकार हर साल मातृत्व सुरक्षा, जननी सुरक्षा, बेटी बचाओ जैसी योजनाओ के नाम पर करोड़ो रुपयेफुक देती है।
आज हालत ये हैं 13-14 साल की बच्चिया बैग में i-pill लेकर घूम रही है ये मरेंगी नही तो क्या होगा…
और ऐसी जहरीली चीजे वैलेंटाइन पर मेडिकल माफिया भारतीय बाजारों में जानबुझकर उतारता है...
क्युकी सबको पता है, भारत में बुद्धिजीवी वर्ग का कोई मान नही होता... पहले ये लड़कियों को जहर खिलाकर बीमारी देते हैं... फिर उसकी दवाई बेचकर अरबो रूपये कमाते हैं... जिसमे नेता भी कमाई करते हैं... क्युकी ऐसे जहर को बेचने का परमिट और उनकी चेकिंग न करवाने का काम नेता ही कर सकते हैं...
बेटी आपकी, तो उसकी जिम्मेदारी भी आपकी... इस वैलेंटाइन उसके पीछे संत महापुरुष का ही नही बल्कि आप खुद सजग रहोगे, देखने पर विरोध करोगे।
समय है वेलेंटाइन जैसे कुकर्म को बढ़ावा देने वाले घटिया मानसिकता की जगह जगह अपने माता पिता का पूजन कर देश की युवा पीढी को सुदृढ़ बनाने का...
या फिर अगर चाहते हो आपकी बेटे बेटी जमके अय्याशी करे, और बाद में कैंसर, बाझपन, STD की वजह से मर जाए और आपका बोझ हल्का हो... तो एक ही बार में सल्फास दे दो...
समस्या आपके बेटी की अय्याशी और उसके मरने से नही, समस्या होती है, जो दवाईया बेचकर विदेशी कम्पनिया हर साल हमारे देश का अरबो रुपया लुट लेती हैं उससे है... आज कल की सच्चाई।
सभी बहनों के हित मे, यह जनकारी समर्पित किया है ।
सतर्क रहो, भूलकर भी यह गलती मत करना वरना जीवन भर पछताना पड़ेगा.... ।
जनकारी स्रोत : गूगल कोरा..
- फोन पे पैसे कट जाए तो क्या करें PhonePe ऐसी स्थिति में गूगल पे पेमेंट प्लेटफॉर्म (Payment‚9589-675-378 फोन पे (Phone Pay), पेटीएम यूपीआई (Paytm UPI) के कस्टमर केयर पर कॉल करें: 24 ÷7/ट्रांजेक्शन डिटेल शेयर करके कंप्लेन दर्ज करें!..फोन पे पैसे कट जाए
- आत्महत्या ज़िन्दगी की एक अहम् समस्या है पर इसका निदान सकारात्मकता से संभव है
- कैसे विश्वास करूँ मै तुझ पर ✍️✍️👍🙏🙏✅💔#post #love #viral #painting #motivation #sad #writer
- फोन पे पैसे कट जाए तो क्या करें PhonePe ऐसी स्थिति में गूगल पे पेमेंट प्लेटफॉर्म (Payment‚9589-675-378 फोन पे (Phone Pay), पेटीएम यूपीआई (Paytm UPI) के कस्टमर केयर पर कॉल करें: 24 ÷7/ट्रांजेक्शन डिटेल शेयर करके कंप्लेन दर्ज करें!..फोन पे पैसे कट जाए
- आप बस अपने परवरिश पर
भरोशा रखना पापा...
आपके बच्चे वह कभी नहीं करेंगे
जो गलत है ... 🙏
~ मुन्ना प्रजापति
#Respect #and #love #for #my #father
- बच्चों के कोमल मस्तिष्क पर अनावश्यक रूप से पढ़ाई का बोझ न डालें
Browse Other Words By Clicking On Letters