Meaning of ज्याला ऐकू येत नाही व बोलताही येत नाही असा मनुष्य in English
- A person who is deaf and dumb; one who, through deprivation or defect of hearing, has either failed the acquire the power of speech, or has lost it.
Meaning of ज्याला ऐकू येत नाही व बोलताही येत नाही असा मनुष्य in English
English usage of ज्याला ऐकू येत नाही व बोलताही येत नाही असा मनुष्य
Synonyms of ‘ज्याला ऐकू येत नाही व बोलताही येत नाही असा मनुष्य’
Antonyms of ‘ज्याला ऐकू येत नाही व बोलताही येत नाही असा मनुष्य’
Articles Related to ‘ज्याला ऐकू येत नाही व बोलताही येत नाही असा मनुष्य’
- दैनिक न्यूज
- "श्रीमदभागवत गीता पर स्व के भाव" {००}
- अक्षय आणि जादूचा दगड
- बलिदानी सिपाही
- गोली की डर जंगल में
- #bhojpuri #lyrics नाहीं सम्हरि ई मन....
आरे ए हो सजन, बहकावs ना मन,
देखs सिहरे बदन, तोहार अईसे छुअन.... २
अखियाँ से ना दिल मे उतर जाई...
नाही सम्हरि ई मन कुछु कर जाई.... ।
नन्हे बा उमरिया हामार , नाजुक बदन हो,
टूट जाई फुल उजर, जाईं चमन हो... २
एजी छुटे पसेना देह कापता....
बढल धड़कन बा दिल हामार हाफता..
हाथ फेरीं ना सीसा बिखर जाईं....
नाही सम्हरि ई मन कुछु कर जाई..
अखिया से ना दिल मे उतर जाईं..
नाही सम्हरि ई मन कुछु कर जाई.... ।
चमकत बिजुरिया बडुवे, हई कातिल नजरिया,
जाई मुचुक सईया ,मोर पतरी कमरिया... २
छोड़ दिहिं कुछ दिन सेयान होखेदिँ...
ए हो रचित सवरिया जवान होखेदिँ..
सब रउवे बा धन नाहीं
दोसरा के फेरा मे पर जाई...
नहीं सम्हरि ई मन कुछु कर जाई....
आरे ए हो सजन, बहकावs ना मन,
देखs सिहरे बदन, तोहार अईसे छुअन.... २
अखियाँ से ना दिल मे उतर जाई...
नाही सम्हरि ई मन कुछु कर जाई.... ।
~ मुन्ना प्रजापति
#writer #life #virals #singer #songlyrics #songwriter #song #writing #songwriting
#pawansingh999 #khesari #shilpiraj
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकते हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- #lyrics #bhojpuri समईया के सोझा लाचार होईके...
सभे नाचतावे देखs ,
समईया के सोझा लाचार होईके.... २
कमईले धन दौलतिया झुटा,
व्यापार कईके....
सभे नाचतावे देखs,
समईया के सोझा लाचार होईके.... २
ऊचा रे बनवलs तु हूँ महल अटरिया,
बाकी रोकी नाही पवलs ढलती उमिरिया.... २
ढलती उमिरिया हो ढलती उमिरिया...
छुट गईल सब कुछ इहवा तोहार होईके.... २
बंद होई नैना चली जाई सगरी अन्हार कईके...
सभे नाचतावे देखs,
समईया के सोझा लाचार होईके... २
कईसे साथ दिहि केहु जईसे तु नाही दिहलs,
दूसरा के हक पद छीन के तु लिहलs... २
छीन के जे लिहलs हो सबाब नाही कईलs....
तु तs जियलs नाही कबो इंसान बनके... २
रहेलs खाड़ तु हरदम तीर अ कमान बनके...
सभे नाचतावे देखs,
समईया के सोझा लाचार होईके.... २
साचे हs रचित एहसे कहेले बतिया,
कुछु रोक ना पायी तोहरी धन दौलतिया.... २
तोहर ई धन दौलतिया हो धन दौलतिया...
मिली ना शुकुन अईसे अन धन पाईके... २
कटबs दिन गिन गिन बादे संपन्न होईके.....
सभे नाचतावे देखs,
समईया के सोझा लाचार होईके..... २
~ मुन्ना प्रजापति
#PostViral #bhojpuri #virals #lyricschallenge #song #songlyrics #songwriter #pawansingh999 #shilpiraj #writing #singer
नोट: यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकते हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- #lyrics #bhojpuri ए हो बेशरम.. जातारु...
का तू कहबु हो, काहे हामार होके तु रहबु हो,
चल दिहलू दूर हमसे, काहे दिल लगईलू हमसे,
कईसे मिटईबु प्यार के रंग कईसे निभईबु हो...
पईबु हजार बाकी हमके भूल नाहीं पईबु हो...
ए हो बेशरम जातारु कईके,
एह मशुम दिल पर सितम...... ।
जब - जब उ तोहके सातायी देखिह,
बरसी नैना तड़पबु याद हामार आयी ।
केहु केतनो करी प्यार बाकी ,
हमारा जस, नाही रूह मे बासायी....
पईबु धन दौलतीय बाकी ,
हमारा जस मन नाहीं पईबु हो...
लाख खुशी दी केहु पर, हमसा
अर्पन नाही पईबु हो...
पईबु हजार बाकी हमके भूल नाहीं पईबु हो...
ए हो बेशरम जातारु कईके,
एह माशुम दिल पर सितम..... ।
पिरीतिया के मोल गोरी नाही चुकईलू हो,
खाईल किरिया कसम एके पल मे भुलईलू हो ,
पूछे रचित ए जग मे ,कईसे बची
प्रीत रीत, जे तू ना बचईलू हो.... ।
होई घनघोर घटा मगर,
बरसात नाहीं पईबु हो,
करबु केतनों मुलाकात मगर, उ
जज्बात नाही पाईबु हो,
पईबु हजार बाकी हमके भूल नाहीं पईबु हो....
ए हो बेशरम जातारु कईके,
एह माशुम दिल पर सितम...... ।
~ मुन्ना प्रजापति
#song #songwriter #songlyrics #writing #writer #singer #post #sad #life #virals #pawansingh999 #shilpiraj #love
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहतें हैं तो कर सकते हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- #lyrics #bhojpuri असहिं उमिरिया ना जियान करिह...
करिह खुद से मोहब्बत, बहुते बाटे हो जरूरत,
केहु होई ना तोहार, फ़रेब दिखायी नाहीं सूरत,
व्यर्थ जाए ना समईया धेयान रखीह...
नाहीं असहिं उमिरिया जियान करिह...
हो राही, असहिं उमिरिया ना जियान करिह....।
पहिरी पउआ मे पायल घुंघरू केतनो बाजायी,
मन मोहक रुपवा केहू केतनो साजायी..... २
कुछ दिन जिनीगिया के रास्ता सुनसान रखिह...
नाही असहिं उमिरिया जियान करिह..
हो राही, असहिं उमिरिया ना जियान करिह..... ।
बोलिह सोच समझ के काल्हे तोहरे भीरी आई,
मान सम्मान कहीं भूईया गिर जाई.... २
अपनों तरफ कुछ बयान रखिह...
नाही असहिं उमिरिया जियान करिह..
हो राही, असहिं उमिरिया ना जियान करिह.... ।
बोली मीठी मीठी बात केहू केतनो बाझायी,
करि हs ना भरोशा उहे खुशी छीन जायी.... २
रखिह सब कुछ बाकी ना गुमान रखिह.....
नाहीं असहिं उमिरिया जियान करिह..
हो राही, असहिं उमिरिया ना जियान करिह..... ।
~ मुन्ना प्रजापति (उ. प्र.)
#sadness #writer #feeling #life #virals #truth #reality #songwriter #songlyrics #song #bhojpuri_song #newpost
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकते हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 078978 68625
- #lyrics तोहरा से प्यार हो गईल....
ए हो दिलरुबा,सुनs हामार महबूबा.. २
तोहरे के सोचतानी, देखतानी शामो सुबा...
तोहरे के सोचतानी तोहरे के देखतानी
तोहरे ही रटतानी धुन...
की तोहरा से प्यार हो गईल हो...
तोहरा से प्यार हो गईल.... ।
हयी जी फुर्फुरी हो गईल,
तोहार प्यार जरूरी हो गईल,
दिलवा बेचैन रहता,
हॉनी करार जरूरी हो गईल,
बिसरे ना तोहरी सुरतिया,
ऐतबार जरूरी हो गईल,
सजवनी सपना जाने हम केतना,
साकार जरूरी हो गईल ।
कबो नाही सोचनी कबो नाही जननी
होला प्यार एतना रंगीन....
की तोहरा से प्यार हो गईल हो...
तोहरा से प्यार हो गईल... ।
जानु हम चाहिले जेतना ,
केहु ना चाहि हो ओतना ,
हमारा प्यार के गेहराई बा,
समंदर में पानी के एतना,
हम खुश किस्मत बानी हो,
तू आसमान के सुनर तारा,
तोहरे ही इश्क़ में जाना,
हम हो गईनी आवारा... ।
कब तोहसे बात होई कब मुलाकात होई
कब होई दुगो चुन - मून.....
की तोहरा से प्यार हो गईल हो....
तोहरा से प्यार हो गईल... ।
~ मुन्ना प्रजापति
#post #PostViral #song #songlyrics #songwriter #pawansingh999 #shilpiraj #virals #writing
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- बड़ी बेरहम है ये दुनिया,
ना चैन से जीने दे रही है और
नाही मरने दे रही है ।।
😰🥀🥀😰 #post #sadness #fillings #viralpage #view #lifequotes
- #lyrics #bhojpuri कवने करानावा ए सईया..
कवने करानावा ए सईया
नाही रे करवलs हो गवानावा...
सासु ननदि के बोलिया हम सहती
बाकी ताना मारे रे जामानवा...
कवने करानावा ए सईया.....
सेनुरा भs सजवनी...ए सईया,
टूटी गईले दिल के अरमानवा..
राह देखत रही गईली सुगनिया,
नाहीं भईले रे मिलानावा.... ।
कवने करानावा ए सईया....
नाहि चाहि धन दौलतिया,
देयी दिहिं पिया अपनी चारानावा..
रउरी दिल के एक ही कोठरिया,
हमारा ला बाटे रे जहानावा... ।
कवने करानावा.. ए सईया...
काहे अईसे कईलs..रचित सवरिया
आन्हार भइले दिन के अजोरवा...
पीहू पीहू बोले सावन मे मोरिनिया,
काहवां पारायी गईले रे मोरवा... ।
कवने करानावा ए सईया....
✍️ Author Munna Prajapati
#PostViral #writer #songwriter #pawansingh999 #song #songlyrics #poetry #life #realtalk
नोट: यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेकर । हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- #lyrics #bhojpuri फासला बढ़ावs जनी, हमरी गुजरिया..
उमरिया जवानी के, आ भरल ना नजरिया....
फासला बढ़ावs जनी , हमरी गुजरिया.. ...
अभी पुरा भईल नईखे, दिलवा के बतिया ।
भोर भईले बीती गईले, छन से ई रतिया । ।
मानी कईसे मानवा के ,चढलि खुमरिया..
फासला बढावs जनी, हमरी गुजरिया.....
पुनम् के चांद जईसे, रुपवा अंजोरिया ।
बोलिया सुनी शर्मायी रे गईली, कोईलरिया ।।
जिया करे देखती रहीं, तोहरी सुरतिया .....
फासला बढ़ावs जनी, हमरी गुजरिया.....
भईले बरिष रोजे ,देखत रहीं जो सपानावा ।
आज पाके तोहे पुरा भईले, दिल के अरमानवा ।।
फुरसत मे गढ़ले बाड़े, तोहरी शरीरिया...
फासला बढ़ावs जनी, हमरी गुजरिया... ..
बड़ी सुनर लागे धनी, धानी रंग के चुनरिया ।
राम करे गुजरे नाही, तोहरी उमरिया ।।
घटा बनी सजल रहे, प्रीत के बदरिया...
फासला बढ़ावs जनी, हमरी गुजरिया.....
✍️ Author Munna Prajapati
#writer #virals #post #song #songwriter #songlyrics #lovelife #you #life #pawansingh999 #BhikhariThakur
नोट:- यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद । हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏
- #lyrics #bhojpuri प्यार में पागल भईनी....
हामारा मांगी के सिंगार,
हो जा राजा जी हामार.... २
नाही कटे पाई तोहरा, बिन उमिरिया हो....
प्यार में पागल ,हम तs भईनी ,ए सवरिया हो... २
हा...... हा.... हा.... ला... ला.... ला.... हे.... हे... हे..
प्यार में पागल, हम तs भईनी, ए सवरिया हो....
ना जानी हम सजना, पिरीतिया के रोग हो,
जाने अंजाने तोहसे, लागी गईले जोग हो... २
रात भर जगले बितायी.......
दिन मे चैन ना पाई..... २
बसा लिहलस तोहके मोर नजरिया हो....
प्यार में पागल, हम तs भईनी, ए सवरिया हो...
हो.... हो.... हो.... आ... आ..... आ........
प्यार में पागल, हम तs भईनी, ए सवरिया हो...
काहें ना बुझेलs राजा ,भीतरी के बतिया,
संगे लागालs अपना, एहो संगतिया..... २
कबले हरदी हमरो लागी......
कहिया बुती हई आगी...... २
आवे अंगड़ाई बहे पुरुआ बयरिया हो...
प्यार में पागल, हम तs भईनी, ए सवरिया हो...
आ.... आ.... आ..... हो.... हो.... हो......
प्यार में पागल, हम तs भईनी ए सवरिया हो.... ४
~ मुन्ना प्रजापति
#love #writer #post #life #song #songlyrics #songwriter #songcover #poetry #pawansingh999 #kalpnapatwari
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- #lyrics #bhojpuri तनिका दम धरs.....
घर भर के लोग अभी.. आरे बाटे हो जगले..
ताहरा ना बुझाला कुछउ.. चाहेलs एहिमे लगले...
सासु ननदी सुनी बोलस.. २ आरे भीतरी बड़ी शोर बा...
तनिका दम धरs राजा अबही , देखs ना अजोर बा...२
सोचs समझs तनिका, धीरे करs बतिया,
ठीक नईखे सुनs सईया, तोहर ई अदतीय.... २
जब जे आईले भितरिया,...
रहे हमरे पs नजरिया... ..
कईसे बातायी उनकर... २ लईके मुहजोर बा....
तनिका दम धरs राजा अबही,
देखs ना अजोर बा..... २
रोजे रोज चाहs तारs तु तs, डुबकी लागावेके,
छोड़ी दs ई आदत साबका, सामना बोलावेके.... २
देवरा जे पूछे शरम से... नजरो ना उठे...
मारेला मुश्कि भितरे... २ बड़ी चितचोर बा....
तनिका दम धरs राजा अबही,
देखs ना अजोर बा..... २
जनी करs बलजोरि छोड़ी ,दs ना मोर कलईया,
कईलs सबर तनिका, ए हो रचित सईया.... २
तोहरे हs धन नाही... होई खतम हो....
आईना मे देखs खुद के.. २ देह भईल कमजोर बा.....
तनिका दम धरs राजा अबही,
देखs ना अजोर बा...... २
~ मुन्ना प्रजापति
#PostViral #songwriter #writer #pawansingh999 #bhojpuriviral #song #songlyrics #post #writing
नोट: यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकते हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- #lyrics #bhojpuri हामार पटी पटीदार....
उ जे कुछु करे ,हमारा ना ,फरक प र ता,
हम जे कुछु करी , जरे काहें कुछ क र ता..... २
का केहु रही मिल जूल के भाई हो ,
हामार पटी पटिदारवा देखी ज र ता...... २
हमारा त लागे नाही ,चाहे भालाईं,
रोकल् चाहे सोचे ,हमसे आगे हो जाई... २
हमारा भगिया मे बाटे लिखल,
सुनs उहो ई बटो र ता..... २
का केहु रही मिल जुल के भाई हो,
हामार पटी पटिदारवा देखी ज र ता..... २
मेहरी के मालिक ,बना दिहलस घर के,
बोलिया कठोर नाहीं, लाज बा नजर के..... २
ई तs बाहरा काम करे, मुंशी गिरी
दूसरे क र ता.... २
का केहु रही मिल जुल के भाई हो,
हामार पटी पटिदारवा देखी ज र ता.... २
कहे रचित मीत ,कईसे बानायी,
बड़की रे चाची हामार ,बिया हरजाई... २
ना जाने काहें अपने अब
काटे धावे प र ता... ... २
का केहु रही मिल जुल के भाई हो,
हामार पटी पटिदारवा देखी ज र ता.... २
~ मुन्ना प्रजापति
#viralpost2024 #love #trend #virals #life #post #songwriter #songlyrics #pawansingh999 #truth #Real
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- #lyrics #bhojpuri राउर मुह फेरल अईसे...
मंगिया सेनुरा सजवनी रउआ, लिहनी हमके अपनाई,
सात फेरा के सातों वचनिया, सईया जी निभायी ।.. २
ए हो सवरिया, फेरs ना नजरिया... २
ना तs नैना नीर बहादि....
राउर मुह फेरल अईसे, हमके जीते जी मुआदि... ..
नाया नौहर बानी हम, कमे बा उमीरिया,
जिनीगिया के जनी उलझावs ,
ए पिया हो.. अइसे जनी हमके बिलगावs...... ।
एको दिन ना बितल सईया,हs आज सुहाग के रतिया,
अईसे ना मुह तु घुमावs,
ए पिया हो.. हमारा के जनी तु सातावs.. ।
कवने कसुरवा ,होई गईले हमसे... २
साफ साफ हमके बातादी....
राउर मुह फेरल अईसे, हमके जीते जी मुआदि.....
सेज सजा के ,बईठल बानी कबसे, देखीं हम तोहरी रहतिया,
ए पिया हो ..करीं तोहसे प्रीत के बतिया,
चाँद जस चेहरा बा, रतिया के पहरा राजा,
एक बेरी देखs ना सुरतिया,
ए पिया हो...तनिका उठावs ना घुँघटिया.....
अठरह बरष के,सचल ई शरीरिया.. २
आजु प्रीत के रंग बरसादि...
राउर रुसल अईसे, हमके जीते जी मुआदि.....
ई कईसन समईया आजु , सोझा हमारा आईल बा,
कईसे तु लेबs आपनाई,
ए पिया हो,. कईसे के तोहे हम मनाई,
सोचल सपानावा जदि, पुरा नाही होईहे,
कईसे के जिनगी बितायीब,
ए पिया हो..अगिया जवानी के कइसे बुझाईब,
रचित सवरिया, भरs अकवरिया.. २
बितल बतिया सगरी भुलादि....
राउर मुह फेरल अईसे, हमके जीते जी मुआदि....
✍️ Author Munna Prajapati
#post #PostViral #writing #virals #life #love #imotional #writer #songwriter #songlyrics #song #pawansingh_singer #singer #chalange
नोट :- यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें है परंतु हमारी अनुमति लेकर । हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद 🙏 , ऑथोर मुन्ना प्रजापति
- किताबें पढने के लिए वक़्त कहाँ है किसी के पास, पूरी दुनिया तो परदे पर दिखायी जाने वाली काल्पनिक चलचित्रों के पीछे दौड़ रही है और अपने आप को अंधकार में लेकर जा रही है । जो जो वास्तवीक ज्ञान पुस्तकों में है वो चलचित्रों मे नही । आप एक मिनट से कम समय की वीडियो देखतें हैं और प्रत्येक मिनट के बाद दूसरी वीडियो देखतें हैं इनके बीच आप अपने मस्तिस्क की स्थिरता को बड़ी तेजी से बदलतें है ।
लगातार एक प्रभाव, दूसरा प्रभाव फिर तुरंत तीसरा प्रभाव, ऐसे ही लगातार स्थिरता, अपनी सोच, उद्देश्य, लक्ष्य आदि को बदलतें हैं जिसके वजह से आप अपने जीवन मे किसी एक लक्ष्य पर स्थिर नहीं रह पाएंगे । स्वभाविक सी बात है इस तरह की क्रियाएँ आपकी स्थिरता को भंग करती है और आप खुद को रोक नही पाते । जब कोई चीज थोड़ी सी ज्यादा समय लेती है या फिर समझ में नही आती तो आप उसे तुरंत छोड़ देते हैं । परंतु आप उसे समझने या किसी एक ही विषय पर गहरा अध्ययन करने की कोशिश नही करते । इंसान की यह सबसे बड़ी दुर्बलता है । जिससे कि वह अपने लक्ष्य को पाने मे चुक जाता है ।
कोई भी बड़ी चीज क्षणिक सोचने से या क्षणिक अध्ययन से पूर्ण नही होती उसके लिए वक़्त चाहिए होता है । और यह तो हमारे मस्तिस्क से निकल चुका है । एक मिनट से अधिक हम किसी एक विषय पर तो सोच ही नही सकते ।
हम जब तक रिल्स देख रहे होते हैं हमारा मस्तिस्क उसके विषय में सोचता है, जो हम देख रहे होतें हैं । परंतु किताबें, जिसमे प्रत्येक शब्द लिखे हुए हैं, उसे आप बार-बार पढ़ सकते हैं । उसे सोच सकते हैं । उसके अनुसार आप अपने जीवन को सक्रिय कर सकते हैं । यह जो मोबाइल फोन का दौर है, यह हमे उस अंधकार के तरफ ले कर जा रहा है जहाँ चारो तरफ कोई भी चराग़ नही । पुस्तकें मनुष्य का मार्गदर्शक हैं । ऐसा नहीं की मै पुस्तकें लिख रहा हूँ तो ही ये सारी बातें कर रहा हूँ! यदि आप इस बात का विचार करना चाहे तो भी नही कर सकते । और नाही यहा तक पहुँच सकतें है जहाँ तक हमने यह कल्पना की है । हम आधुनिक दौर मे जरूर जा रहे हैं परंतु यह भी सत्य है की हम अपने आप को कहीं खो रहें है ।
चलिए जरा सा सोच कर देखिये –
यदि गूगल बंद हो जाय ! यदि इंटरनेट काम ना करे तो हमारा क्या अवस्था हो जायेगा ।
जब मोबाइल का डाटा (इंटरनेट) समाप्त होता है तो इसके बगैर हम इक दिन नही रह पाते, कैसे भी हमे रिचार्ज करवाना ही है । इसका अर्थ यह है की हम किसी के अधीन होते जा रहें हैं । हमारी मानसिकता , हमारे मस्तिस्क पर किसी और का अधिकार हो रहा है । हम मानसिक रूप से किसी और का गुलाम होते जा रहें हैं । आप अपनी आँखें खोलिए और देखिये । हम 1947 मे आजाद हुए थे सत्य है मगर अब फिर हम खुद को गुलामी की तरफ ले जा रहें हैं , आधुनिकता समझकर ।
✍️😰✅🤔 Author Munna Prajapati
#PostViral #healthy #Risky #life #lifestyle #bad #harmful #mobiles #network
#virals
- मी भरत
- AI : Artificial intelligence (कृत्रिम बुद्धिमता) :-
एक फिल्म है " #robot " रजनीकांत और ऐश्वर्या राय का, जिसमे उनका नाम डॉ वशिकरण और सना है ।
डॉ वशिकरण एक रोबोट वैज्ञानिक रहते हैं । उन्होंने उस फिल्म मे एक रोबोट बनाया था जिसका नाम चिट्टी था । उन्होंने बहोत ही शानदार तरीके से उसे बनाया था जो की बिना थके, बिना रुके, एक शक्तिशाली मनुष्य के अपेक्षा कहीं अत्यधिक गति से काम करता था । वह बहोत ही सहायक था हमारे जीवन में परंतु मशीन तो मशीन ही होता है ।
एक बार शहर के एक बड़े इमारत में आग लग गयी । बहोत ऊचा इमारत था । आबको उस अग्नि से बचाना संभव ही नही था । रेस्क्यू टीम लगी हुयी थी । मीडिया लगातार खबरें टीवी पर दिखा रही थी । और यह खबर डॉ वशिकरण ने देखा और उन्होंने रोबोट चिट्टी को कहा - जाओ इमारत में फसे सभी व्यक्ति को बचाओ, बाहर लेकर आओ । चिट्टी अपने प्रोग्रामिंग के दम पर सभी बड़े, बूढ़े, बच्चे.. सबको बचाया क्योंकि वो आग से नही जल सकता और ना ही उसे दर्द होगा ।
ऐसे ही लोगो को बचाने के दौरान एक जवान लड़की नहा रही थी और आग मे फस गयी । चिट्टी उसके पास पहुंचा, लड़की चिल्लाती रही - मेरे पास मत आओ, मेरे कपड़े नही हैं, मैंने कपड़े नही पहने हैं । मै नहा रही थी और आग लग गयी । सब कुछ जल चुका है परंतु चिट्टी तो एक मशीन था । उसे क्या मालूम के एक लड़की बिना कपड़े, किसी के निगाहों के सामने नही रखी जाती । उसे वैसे ही उठा कर लोगों के बीच लाकर रख दिया । वहाँ मौजूद तमाम मीडिया, न्यूज़, टीवी, सब कुछ कैमरे में कैद । सब कुछ प्रसारित होने लगा । हजारों लोगो के बीच वह लड़की वस्त्र बिहिन अपने आप को पाकर, मानो उसकी जान ही निकल गयी । लड़की ने शर्म के मारे एका एक दौड़ा और जाकर चलती वाहन से टकरा गयी और अपनी जान दे दी । यह देखकर वशिकरण को बहोत दुख हुआ । उनकी आँखें भर गयी । लोग उनकी योग्यता की तारीफ करते- करते शर्मिंदा हो गए ।
इतना सब होने के बाद वशिकरण कई दिनों तक सोचते रहे । निष्कर्ष निकला यह की - यदि हम इसमे मनुष्य की तरह सोचने और समझने की शक्ति दे दी जाय तथा प्रत्येक चीज को एहसास करने की सेंस मिल जाय तो इस तरह की कोई घटना नही होगी ।
इन्होंने इस पर भी कार्य करना शुरू किया और कुछ ही दिनों बाद रोबोट चिट्टी को पूरी तरह से सेंसिटिव बना डाला । बिल्कुल मनुष्य की तरह । सब कुछ सही से चलता रहा.. ऐसे ही मे एक दिन ऐसा हुआ की रोबोट......
वशिकरण की प्रेमिका शना ने खुशी- खुशी में चिट्टी को चूम लिया और उसके बाद, उसके वजह से चिट्टी का एहसास जागृत हो उठा । चिट्टी को शना से प्यार हो गया । अब वो उसे किसी भी हद तक हाशिल करना चाहा । चिट्टी ने कहा शना मेरी है, इसकी शादी वशिकरण से नही मुझसे होगी । . मै शना से प्यार करता हूँ । जरा सोचिये एक मशीन की शादी शना से कैसे हो सकती है! जो की वशिकरण की प्रेमिका है । शना और वशिकरण ने चिट्टी बहोत समझाने की कोशिश की परंतु, प्रेम का एहसास चिट्टी के मेमोरी में एक्टिव हो चुका था, वो कैसे मानता । ऐसे ही बातों बातों में मामला गंभीर हो गया । बात मिटने मिटाने पर आ गयी । अन्त में डॉ वशिकरण ने देखा की इसका अंजाम सही नही होगा । यह हमारे लिए घातक साबित हो सकता है ।
वशिकरण ने चिट्टी को मिटाकर, सारे प्रोग्राम मिटाकर नष्ट कर दिया । लेकिन प्रत्येक कहानी में एक विलन जरूर होता है । इस कहानी में भी एक विलन था जो हमेशा से वशिकरण के विपक्ष मे कार्य करता था । उसने उस रोबोट के पार्ट को लाकर फिर से उसका निर्माण कर दिया । वह भी वशिकरण के जैसा ही एक रोबोट वैज्ञानिक था ।
कुछ दिनों बाद वह रोबोट चिट्टी ही अपने जैसे रोबोट तैयार करने लगा क्युकी उसके अंदर उसके मेमोरी में डॉ वशिकरण था । कुछ दिनों बाद उस विलन को मारकर उसने खुद का एक समूह तैयार कर लिया । जिसमे सब के सब रोबोट ही थे । सब उसके इशारों पर चलते थे । चिट्टी के मन में यह विचार उत्पन्न हुआ की हमे अपनी खुद की दुनिया बनानी है , जिसमे मनुष्य ना हो और यदि हो तो वो हमारा गुलाम हो । और इसी मुकाम की तरफ निकल पड़ा । 24/7 रोबोट बनाता रहा । एक एक करके मनुष्यों का विनाश करता रहा । उसकी चाहत बन गयी थी, शना...
अपने बल पूर्वक शना को भी छीन लिया था वशिकरण से । यह सब देखकर वशिकरण दंग रह गए । हमारी बनायी हुयी मशीन, हमारा ही विनाश करने पर तुल गयी ।
बहोत ही सघर्ष के बाद, तकनिकीओं के इस्तेमाल के बाद, बहोत कुछ खोने के बाद इस मशीन पर डॉ वशिकरण ने कामयाबी हाशिल की । चिट्टी का जीवन नष्ट कर पाए । नही तो हमारा विनाश निश्चित था ।
मैंने यह कहानी एक उदाहरण के तौर पर दिया है आपको । ठीक इसी प्रकार आप सोच सकतें हैं, समझ सकते हैं ।
यह तो फिल्म है, कल्पनिक बातें है परंतु अभी के समय में, हमारे जीवन मे, हमारे बीच जो AI tool (Artificial intelligence) आया है । या जिसने भी बनाया है इसको, व्यापार के तौर पर, आधुनिकता के नाम पर, यह सही साबित नही होगा हमारे लिए ।
विगत समय में आपने देखा ही होगा की साउथ की सुप्रसिद्ध नायिका ' #rashmikamandanna ' का एक वीडियो चलचित्रों मे आया था जो की AI का कमाल था । वह वीडियो वास्तवीक नही था । इसी प्रकार ना जाने किस किस रूप मे हमे इसके घातक प्रभाव देखने को मिलेगा ।
यदि आपने #movies #robot नही देखी तो देख लीजिये आपको सब समझ में आ जायेगा की किस तरह से हम अपने विनाश का बीज खुद ही बो रहें हैं । आधुनिकता के नाम पर । AI tools भी हमारे जीवन में ठीक उसी प्रकार कार्य करेगा जिस प्रकार रोबोट चिट्टी ने किया था ।
नोट :- आप सभी पाठक से अनुरोध है की आप चलचित्रों पर, मोबाइल फोन पर दिखायी जाने वाली तस्वीरों, वीडियो आदि पर यकीन कभी मत करना । आपके वास्तवीक जीवन में जो हो रहा है, जो आप प्रत्यक्ष रूप से देख रहे हैं , अपनी आखों से , और जो महसूस कर रहे है वही सत्य है । बाकी सब झूठ है, दिखावा है । अब आने वाले समय में यह कंप्यूटर कुछ भी कर सकता है ।
प्रार्थना :- मै न्यायाधीश को भी द
- #poetry शिर्षक :- " मेरे पुस्तक...गल जायेंगे "
हो रही है बारिश, मेरे पुस्तक गल जायेंगे,
जो लिखीं हैं इनमे, वो बातें कल आयेंगे,
मत छेड़ो उसे जो नादान है,
टूट जायेगा हौशला, और जो आत्म सम्मान है,
जो जन्मा है मनुष्य, बहोत महान है,
मत करना गुरुर, यह जीवन दान है,
धरती है करीब मगर, उचा आसमान है,
तुम हो अकेले भीड़ मे, ये दुनिया बिरान है,
चलो सरल रास्ते को छोड़ो,
मुख मंजिल के तरफ मोड़ो,
आरे ...एक बार तो पन्ने को पलट,
तू कुछ तो लिख ...सही या गलत,
सोचता क्या है, तू लिखना शुरू कर,
अंधेरा है... तू जिधर जायेगा रौशनी उधर आयेगी,
वो तेरी है.. तुझे मिलेगी.. किधर जायेगी,
तुम्हे बस इस पुस्तक को पढ़नी है,
सरल है, जीवन की सीढ़ी पर चढ़नी है,
आज कारवाँ आगे है, कल पीछे होगा,
जो तुमसे उच्चा है, वो तुमसे नीचे होगा,
चल पांच कदम, आगे रास्ता मिल जायेगा,
बदलेगा मौषम कामयाबी का, फूल खिल जायेगा,
बीत रही है उमर, ये दिन ढल जायेंगे,
जो लिखीं हैं इनमे, वो बातें कल आयेंगे,
हो रही है बारिश, मेरे पुस्तक गल जायेंगे ।।
✍️ Author Munna Prajapati
#viralpage #life #hindi #motivated #truth #lifequotes #poetry #poetrylovers #poemascortos #poem
नोट :- don't copy, share direct please 🙏
- आइए हम जीवन को आसान बनाएं,
कोई भी इस दुनिया से जिंदा नहीं निकलेगा। जिस जमीन के लिए आप लड़ रहे हैं और मारने को तैयार हैं, उस जमीन को कोई छोड़ गया है, वह मर चुका है, सड़ा हुआ है, और भुला दिया गया है। तुम्हारा भी यही हाल होगा। आने वाले 150 वर्षों में, आज हम जिन वाहनों या फोनों का इस्तेमाल अपनी शेखी बघारने के लिए कर रहे हैं, उनमें से कोई भी सदैव का साथी नहीं होगा। बीको, जीवन को आसान बनाओ । बहोत खुशी होती है मन को किसी को वास्तव में खुश करने मे, करके तो देखो ।
प्रेम को आगे बढ़ने दो। आइए एक दूसरे के लिए वास्तव में खुश रहें। कोई द्वेष नहीं, कोई चुगली नहीं। कोई ईर्ष्या नहीं। कोई तुलना नहीं। जीवन कोई प्रतियोगिता नहीं है। यह हमारा सौभाग्य है जो मनुष्य का तन मिला है । दिन के अंत में, हम सभी दूसरी तरफ पारगमन करेंगे। यह सिर्फ एक सवाल है कि वहां पहले कौन पहुंचता है, लेकिन निश्चित रूप से हम सभी किसी दिन वहां जाएंगे।
ये जीवन तो बिल्कुल सरल है, इसे दुखी और कठिन हम खुद ही बना देते हैं अन्य लोगों से तुलनात्मक भाव रखकर, इर्ष्या करके । हम क्यूँ दुखी होते हैं किसी की खुशी को लेकर , किसी को सफल देखकर! लेकिन नहीं...
जिस प्रेम से हमारा जन्म हुआ है हम उसी के दुश्मन हैं । बदलो खुद को दुनिया खुद ब खुद बदल जायेगी । ये संसार तो हम ही से है । जो रवैया अभी है यदि ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन सर्वनाश निश्चित है । समझो ना,,तुम्हे तो उपर वाले ने सोचने समझने की शक्ति तो दी है । यहाँ अत्यधिक लोग अपनी ऊर्जा का उपयोग किसी दूसरे को मिटाने मे कर रहें हैं । ऊर्जा सही दिशा में लगाओ । जरा सोचो हमारे देश में 140 करोड़ लोग हैं, यदि सभी लोग एक दिशा में चलें तो हम कहा पहुँच सकतें हैं..... सोचो और चलो..... ।
~ Author Munna Prajapati
- दुःख के समय में याद रखें, यह तीन गुप्त बातें जो आपकी जिंदगी बदल देंगे
- निज हस्त खड्ग दुर्गा का ले
- धर्म का गीत
- सनातन धर्म
- TRANSGENDER
- वैज्ञानिकों की राय में ऊंट का दूध ऐसा सुपरफूड है मधुमेह से बचा सकता है -डेयरी उद्योग ने किया स्वागत
- शिवांश लव्ह स्टोरी
- आप बीती व जग बीती
- आप बीती व जग बीती ४जनवरी २०२४
- आप बीती व जग बीती १४ फरवरी २०२४
- आप बीती व जग बीती १४ दिसंबर २०२४
- आप बीती व जग बीती ९ जनवरी २०२४
- आप बीती व जग बीती २४ दिसंबर २०२३
- आप बीती व जग बीती १७ दिसम्बर २०२३
- आप बीती व जग बीती 10 दिसंबर 2023
- आप बीती व जग बीती 8 अक्टूबर 2023
- आप बीती व जग बीती 25 जून 2023
- श्रीमदभागवत गीता पर स्व के भाव।{3}
- अनिश्चितता को गले लगाना: लगातार बदलती दुनिया की चुनौतियों से निपटना
- श्रीमदभागवत गीता पर स्व के भाव। {4}
- पीएचडी करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?
- अर्थव्यवस्था
- कुँवारे नाना जी
- तुम 0.1
- चंचल हिरनी
- और अचानक लापता हो गया अर्चना का पति
Browse Other Words By Clicking On Letters