जिसने लिया पंगा वही हुआ नंगा
अनन्त राम श्रीवास्तव
भारत अब इतना सशक्त हो चुका है कि विश्व के किसी भी देश में इतनी हिम्मत नहीं है कि वह भारत से पंगा ले से। इसके बावजूद कुछ देश "आ बैल मुझे मार" वाली कहावत के पद चिन्हों पर चलते हुए अपने पैरों पर कुल्हाड़ी नही,कुल्हाड़ी पर अपना पैर पटक देते हैं जिससे वह स्वयं लहूलुहान हो जाते हैं। ऐसा ही मालद्वीप ने कर दिया है। अब भारतीयों की ओर से जो प्रतिक्रिया दी गई उससे मालद्वीप के राष्ट्रपति स्वयं माफी मांगनी पड़ी। यही नहीं भारत की नाराजगी कम करने के लिए भारत की शान में गुस्ताखी भरे शब्दों का प्रयोग करने वाले अपने तीन मंत्रियों को निलंबित भी करना पड़ा। इसके बावजूद भारतीयों की नाराजगी अभी कम नहीं हुई है।
हुआ यूं कि अपने प्रधानमंत्री मोदी जी की लक्ष्यद्वीप की फोटो वायरल होने के बाद माल द्वीप के तीन मंत्रियों ने भारत व प्रधान मंत्री मोदी जी के खिलाफ अशोभनीय बात सोशल मीडिया में जारी कर दी। इसके बाद भारत सरकार की ओर से तो कोई आधिकारिक रूप से विरोध तो नहीं किया गया किंतु भारतीयों ने इस अपमान का घूँट पीने से इंकार कर दिया। लगभग दस हजार भारतीयों ने मालद्वीप में छुट्टियां मनाने का कार्यक्रम निरस्त कर दिया यही नहीं पांच हजार भारतीयों ने माल द्वीप के होटलों में अपनी बुकिंग भी निरस्त करवा दी।
इससे माल द्वीप सरकार सकते में आ गई। वहाँ के राष्ट्रपति ने भारतीयों की नाराजगी कम करने के लिए अपने तीन मंत्रियों को निलंबित कर दिया और कहा कि उन मंत्रियों के विचार माल द्वीप के आधिकारिक विचार नहीं है। उन्होंने इसके लिए स्वयं माफी मांगी। यही नहीं माल द्वीप की जनता भी अपने मंत्रियों व सरकार के खिलाफ उतर कर विरोध पर उतर आई है। अब माल द्वीप सरकार को अपने ही देश में अपनी जनता का विरोध सहना पड़ रहा है ।
बेचारे माल द्वीप के मंत्रियों ने "हिंदी" नहीं पढ़ी होगी। अगर वे हिंदी पढ़ते तो उन्हे यह दोहा भी पढ़ना पढ़ता " बोली एक अमोल है जो कोई बोले जान, हिये तराजू तौल के फिर मुख बाहर आन" अगर यह दोहा पढ़ लेते तो शायद उन्हें यह दिन देखने पढ़ते कि वे "न घर के रह गए न घाट के" अर्थात जनता का भी विरोध झेल रहे हैं और राष्ट्रपति का भी।
मित्रो आज की "आप बीती व जग बीती" का अंक आपको कैसा लगा। अपनी प्रतिक्रिया से अवगत कराने के साथ लाइक और शेयर करना मत भूलें।
आपका
अनन्त राम श्रीवास्तव