Meaning of कहीं भी in English
Meaning of कहीं भी in English
Articles Related to ‘कहीं भी’
- आसान किस्तों पे लोन...
- मिलन की घड़ी...
- कड़कती बिजलियां...
- रूहों का मेला...
- उफ़ बेचारा...
- हारे हुए को और क्या हरा ओगे
- एक कप चाय
- भाग-4 "जानती थी वो "
- मेरी प्यारी संजना
- #poetry शीर्षक : " एक पल तो गुजारा है तूने "
चलो उम्र ना सही,
मेरा एक लम्हा तो सवारा है तूने,
वादा किए आखिरी सास तक की,
पर होते ही उड़ गए...
चलो जिंदगी का,
एक पल तो गुजारा है तूने ।
तबाह कर गया मुझको,
लब्जों मे बया भी नही कर सकता,
किया कितना खसारा है तूने,
पतझड़ का मौसम हो गयी है जिंदगी,
मेरा छीना एक - एक सहारा है तूने ।
मेरी मुश्किलें... उम्र के साथ
बढ़ती जा रही है,
कैसे कह दूँ...
दर्दों से मुझको उबारा है तूने,
जो तुम चल दिये..
अपनी यादों को भी लेकर जाते,
खुद को बसाकर...
अपने दिल से मुझको, नकारा है तूने ।
ये हवाएँ... ये फिजायें...
खुशबु नही लाती... अब...
पहले की तरह,
लगता है गुलशन को भी
बदन से उतारा है तूने,
वो लबों की मुश्कान तेरी...
ख्वाबों मे भी दिल को चिर जाती है,
जाने क्यूँ... और कैसे...
मेरी मोहब्बत को, किया किनारा है तूने ।
वफा, एहतराम.. जो कुछ भी है,
तेरे - मेरे दरमियाँ.. इश्क़ में
सारा का सारा.. हमारा है,
ऐ साथी , साथ छोड़ जाना तेरा,
हर शाम गुजारती है मयखाना मेरा,
संभलना कहीं तुझे भी
कोई छोड़ ना जाए...
किया गलत इशारा है तूने ।
वादा किये आखिरी सास तक की
पर होते ही उड़ गए,
चलो जिंदगी का....
एक पल तो गुजारा है तूने..... ।।
✍️ Author Munna Prajapati
#post #virals #love #sadness #new #sad #sadlife
- वीर अभिमन्यु वध
- गुरु
- सौगंध से अंजाम तक
- ancestors' house
- भूखे लकड़बग्घे...
- Love shayari..
- मेरे प्रथम शिक्षक
- प्रयास
- चम्मच
- अपनी बातों को ही मनवाया करता हूँ
- जंजीरें
- आज भी ऐसा होता हैं!
- मन में जैसा घटेगा
- मिज़ाज़
- तुम्हारी जुल्फ़ों के साए से भी न जाने क्यों डर सा लग रहा है
- समझ
- never forget the wellwishers
- स्वार्थ
- जता दीजिये
- कविता
- टूट गई एक कली
- जिंदगी मेरी कहानी
- वो सर्द रात- 3
- क्षितिज क्षितिज ही रहेगा
- साजिश ए इश्क।
- ये इश्क़ नहीं आसान
- '"' सुझाव किचन से 🫕
- मैं पुरखों के घर आया था
- भाग्य से कर्म तक
- आत्मा
- Dil ♥️♥️ ki baat
- ग़ज़ल
- इसरो का आदित्य
- आम राजा
- मोहब्बत
- Be my side O! Father ( Rigveda 1. 1. 9 )
- बिंदी
- कुछ ग़ज़ल सी
- त्रासदी
- आशिकी
- no division
- महाशिवरात्रि
- कृष्णा तुम्हारी बँसी
- 😭पिताजी की कमी,😭
- बेफिक्री
- Ek aur kahani
- सुनो
- तुम्हें तो बस
- खुद से मिल
- क्या आप भी क्लियर करेंगे एग्जाम
- Shri Ram
- आप सब को नवरात्र शुभकामनाएं
- "'"🧑🍳 मूंग दाल के चिले की सब्जी ""🫕
- इश्क़, बेरोज़गारी और जज़्बात
- अनोखा रिश्ता
- Nikhar rahe hai
- आजमाईश
- पल्लू में बंधे पत्थर
- दोहे
- आग बवासीर भी बनाती है और तकदीर भी,मायने रखती है वो लगी कहां है
- जरा सा आप भी बताएँ... 👍😥😥✍️🥀🥀
#viralpage #trend #post #viral #filling #sad #motivation
- अभी भी
- जब कोई मिल जाए मेरे जैसा तो बताना...
मै खुद अपनी उम्र भी उसे देना चाहूंगा...
- मुझे भी तुझ जैसी ही चाहिए रे.... ✍️🌹😥😢💕
#PostViral #new #love #reels #post #motivation #12failmovie #search #searching
- #lyrics #bhojpuri अचके रे हंशा उड़ गईले.....
जाने कईसन ई संजोग बा,
केहु ना जाने, जिनगी मे का जोग बा.. २
सबका से रिश्ता नाता तुड़ गईले.. २
अचके रे हंशा उड़ गईले... २
जाने का भईल हउवे, सभे बा सोच मे,
अभी कताना उमरिए रहल हs,
पर गईले कईसे दुखवा के प्रकोप में...२
साथहिं मे साथ अबसे बी छुड़ गईले... २
अचके रे हंशा उड़ गईले.... २
चार दिन के जिनगी बाटे, चल गईले
कईसे छोड़ी एके दिन मे ,
सुत गईले पंछी ,हमेशा ला
एक ही रे...नींन मे.... २
एतना करीब रहते सबसे दूर भईले... २
अचके रे हंशा उड़ गईले...... २
साचे हs बतिया रचित,
केहु के ना ठीक बा,
जवन हो गईल ओहके अपनवले
निक बा... २
केहु बिछड़ले तs, कहीं पे जुड़ गईले...२
अचके रे हंशा उड़ गईले..... २
✍️ Author Munna Prajapati
#love #post #virals #viralpost2024 #songlyrics #songwriter #life #truth #trend
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें है परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- #poetry शीर्षक : "बड़ी अजीब है ये तेरी बेवफ़ायी भी "
बड़ी अजीब है ये तेरी रुस्वायी भी,
जितना भूलना चाहा याद उतनी आयी है,
क्या होती है प्रीतम की जुदायी भी,
जब बिछड़े तो समझ आयी है,
चाहे कोई किसी को कितना भी,
ये मोहब्बत काहा किसी को नजर आयी है,
ना मिला मुकम्मल इश्क़ मुझे भी,
उम्र गुजरी तब इस दिल को सबर आयी है,
पुकारता है कोई इश्क़ का मारा आज भी,
जहाँ निगाहें दीदार को तरस आयी है ,
किसी का प्यार इंतजार ही रहा,
नही आया वो ये आँखें बरस आयी है,
सच्चे इश्क़ के बदले आँशु दे गया,
क्या कीमत मेरे प्रीत की लगायी है,
मै लबों से गुनगुना भी नही सकता,
जो प्रेम गीत तुने मुझसे लिखवायी है,
आखिरी साँस तक मेरी होकर रहेगी,
तुझसे अच्छी तो ये तन्हायी है,
अब ये जुदा नही है मुझसे,
तेरे बाद मैने इसे ही अपनायी है ,
बड़ी अजीब है ये तेरी बेवफायी भी,
जितना भूलना चाहा याद उतनी आयी है ।
~ मुन्ना प्रजापति (उ. प्र.)
#life #virals #writer #hindi #poem #poetrylovers #poets #poetrycommunity #writing #feeling
- मुझे भी देख लो ना... मुझे ईश्क हो गया है तुमसे... ll
#love #instagram
#poetry #poet #singlelife
- #poetry शीर्षक :" करीब रहकर भी तू बहोत दूर था " 😥✍️
#virals #post #poem #sad #friends #PostViral #love #brockenheart
- #poetry शिर्षक "गुजर रहा है अब मोहब्बत का जमाना "
अब गुजर रहा है वो जमाना,
अब किसी पर भी यकीन नही करेगा कोई....
झूठा साबित हो रहा है, अब तो प्रेम का पैमाना,
अब रिश्तों मे बगैर मुनाफे के,
कोई सीन नही करेगा कोई ।।
ये पीढ़ी आखिरी थी, दिल को दुखा लिया हमने,
अपने आखों के आँशु, आँखों मे ही सुखा लिया हमने,
अब तो लोग जिश्म से खेलेंगे और चलते बनेंगे...
जो जल रहा था चराग़, आशियाने मे,
अब तो उसे भी बुझा लिया हमने ।
गर जिंदा रहा तो देखूंगा, तुम्हारे बच्चों का कारनामा.. ...
यकीन मानो मर्द का,हर रात रंगीन करेगा कोई....
अब गुजर रहा है वो जमाना,
अब किसी पर भी यकीन नही करेगा कोई.. ।।
तुम देखना कुछ ही सालों मे,
कोई आये - जाए नही रह पायेगा मलालों मे,
हर रोज दूसरा होगा, निगाहों के इन खयालों मे,
तुम ढुंढोगे पुस्तक के पन्नों मे,
जबाब रहेगा पूछे गए शवालों मे ।
तुम डाटते रह जाओगे,
तुम सिखाते रह जाओगे..
कुछ असर नहीं करेगा तुम्हारा ताना ...
यकीन मानो तुम्हारे उसूलों का तौहीन करेगा कोई...
अब गुजर रहा है वो जमाना,
अब किसी पर भी यकीन नही करेगा कोई.. ।।
इश्क़ नही, जिश्म की चाहत पूरी की जायेगी,
नये जमाने के नाम पर, हर कहानी अधूरी की जायेगी,
अपनापन मिट जायेगा, रिश्तों की अहमियत मे दूरी की जायेगी,
ना चाहते हुए भी, कुछ अजीब
चरित्रों की मंजूरी दी जायेगी ।
खत्म होगा मोहब्बत करने और निभाने का अफसाना...
यकीन मानो उम्र से पहले मिलकर,
खुद को हसीन करेगा कोई....
अब तो गुजर रहा है वो जमाना,
अब किसी पर भी यकीन नहीं करेगा कोई.. ।।
✍️ Author Munna Prajapati
#post #love #life #view #virals #Real #truth #new #future #writes #writing
- ये वक़्त जब भी आयेगा मेरे जीवन मे
तुम मुझे याद आते रहोगे.. 💔🥀😥😢
#life #lifequotes #viral #sadness #sadstatus #page #love
- किसी भी तरह की पार्टी या प्रयोजन के लिए पोस्टर बनवाना है तो संपर्क करें.. एक से बढ़कर एक पोस्टर, निमंत्रण कार्ड इत्यादि... मात्र 100₹/- मे.. ✅✅👌👌✅✅
- #poetry " दोस्तों के साथ की जिंदगी "
ओहो.. कैसे थे हम... और कैसे हो गए,
वो वक़्त अब शायद...कहीं खो गए,
वक़्त बीते और हम बिछड़े...
उड़ गए कहीं हमारी खुशियोँ के चिथड़े ।
कैसे मिलकर हम शोर मचाया करते थे,
ये मेरी है, वो तेरी है.. कहकर...
एक दूसरे को रिझाया करते थे,
कड़क सर्दी और कड़क धुप मे साथ
पढ़ने जाया करते थे...
कोई छोटा कोई बड़ा नही, एक ही
थाली मे खाया करते थे... ।
किसी की शादी हो गयी तो
कोई कवारा है...
कोई जिम्मेदारियों से जूझ रहा
तो कोई गलियों का आवारा है,
कोई बन गया शाहब तो कोई
बेरोजगारी का मारा है... ।
दूर हो मजबूर हो मगर, ये दोस्ती
दिल मे कायम रखना,
कभी तो मिलेंगे किसी मोड़ पर,
सोचना, जगना और राह तकना,
कितने जागे और कितने सो गए,
जगह बदला और समय बदला,
जो हमारे थे, वो किसी और के हो गए ।
~ ऑथोर मुन्ना प्रजापति
#post #Poem #writer #poetrylovers #virals #hindi #life #friendship #friends #friendshipgoals
- #lyrics #bhojpuri असहिं उमिरिया ना जियान करिह...
करिह खुद से मोहब्बत, बहुते बाटे हो जरूरत,
केहु होई ना तोहार, फ़रेब दिखायी नाहीं सूरत,
व्यर्थ जाए ना समईया धेयान रखीह...
नाहीं असहिं उमिरिया जियान करिह...
हो राही, असहिं उमिरिया ना जियान करिह....।
पहिरी पउआ मे पायल घुंघरू केतनो बाजायी,
मन मोहक रुपवा केहू केतनो साजायी..... २
कुछ दिन जिनीगिया के रास्ता सुनसान रखिह...
नाही असहिं उमिरिया जियान करिह..
हो राही, असहिं उमिरिया ना जियान करिह..... ।
बोलिह सोच समझ के काल्हे तोहरे भीरी आई,
मान सम्मान कहीं भूईया गिर जाई.... २
अपनों तरफ कुछ बयान रखिह...
नाही असहिं उमिरिया जियान करिह..
हो राही, असहिं उमिरिया ना जियान करिह.... ।
बोली मीठी मीठी बात केहू केतनो बाझायी,
करि हs ना भरोशा उहे खुशी छीन जायी.... २
रखिह सब कुछ बाकी ना गुमान रखिह.....
नाहीं असहिं उमिरिया जियान करिह..
हो राही, असहिं उमिरिया ना जियान करिह..... ।
~ मुन्ना प्रजापति (उ. प्र.)
#sadness #writer #feeling #life #virals #truth #reality #songwriter #songlyrics #song #bhojpuri_song #newpost
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकते हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 078978 68625
- #lyrics #bhojpuri एक पल भी ना लागे जिया...
कईसे बातायी ए मोरे सावरिया,
एक पल भी ना लागे जिया.... २
तड़पीले छछनीले..... २
मार के रहीं हम, ख़ुद के हिया....
कईसे बातायी...... एक पल..... २
छोड़ी के सईया तु तs चली रे गईलs,
अईसे करके रहे तs काहे गवना करईलs... २
सुना - सुना लागे मोरा .....२
सजल सेजिया .....
कईसे बातायी ए मोरे सावरिया,
एक पल भी ना लागे जिया... २
फुलल फुलवारी तोहरा नजरी ना आईल,
नया नौहर रहीं कनिया तनिक ना बुझाईल..... २
केकरा से करी आपना... २
दिल के बतिया....
कईसे बातायी मोरे सावरिया,
एक पल भी ना लागे जिया..... २
मन मन्दिर मे बसा लिहनी तोहार सुरतिया,
रही इंतजार जन्मो जनम मोरे रचित पिया..... २
जुल्मी समईया औरि.... २
हई रुपईया बिया.....
कईसे बातायीं मोरे सावरिया,
एक पल भी ना लागे जिया..... २
~ मुन्ना प्रजापति
#song #lyrics #writing #songlyrics #songwriter #virals #post #PostViral #pawansingh999 #shilpiraj
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते है तो कर सकते हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- Get certificate for compelling the book named "दिल का लगाव " By Blue Star Publication, आप भी यह पुस्तक पढ़ना चाहते हैं तो पढ़ सकतें हैं amazon पर मिल जायेगा । बहोत सुंदर कहानियाँ प्रस्तुत की गयी है ।
- एक और गीत माता रानी के चरणों में प्रस्तुत है.., 🎶जो की मैने लिखा है.✍️. आप सब भी सुनें..🙏 धीरज जी के आवाज में ।
जय माता दी🙏🙏 #video #virals #bhojpuriviral
https://youtu.be/ua_4m8TP844?si=pFOWfEwweTS6jvqk
- तेरी डोली से भी बेहतर
- सपनों का संसार
- प्रसंग : "उस गुलशन का वो फूल " Author Munna Prajapati
#viralpage #post #viral #trend #love #filling #parents मै कुछ भी लिखता हूँ, बड़ी सिद्दत से लिखता हूँ, दिल से लिखता हूँ.. तो आपसे निवेदन है की थोड़ा सा समय लेकर आराम से पढ़े मेरी हर एक पोस्ट को... आनंद आयेगा.. 🙏✍️👍✅
- #ghazal झुटा है हर सवाब यहाँ....
किससे तालुक रखे,किससे दिल लगाएं कोई,
झुटा है हर सवाब,फरेब छुपाये हुए सोए कोई ।
हम तो वफा करते मगर ,आपने ही दफा किये.. ३
बेजूबा हुए हमको बुलाये कोई....
किससे तालुक रखे, किससे दिल लगाए कोई...
जला है घर अपना, धुआँ भी कहीं नजर नहीं आता... ३
जले दरख़्त आरे बुझाए कोई...
किससे तालुक रखे, किससे दिल लगाए कोई....
हम भूल बैठे के अपना, नहीं है यहाँ अपना कोई.... ३
लूट गए कितना समझाए कोई....
किससे तालुक रखे, किससे दिल लगाए कोई....
काश वो मुलाकात ,उनसे फिर एक बार हो जाए... ३
काश सच से अवगत कराये कोई...
किससे तालुक रखे, किससे दिल लगाए कोई.....
सूझ बुझ से जरा थम के, कोई भी रिश्ता बनाना साथी... ३
लुभायेंगी बड़ी अदा - ए कोई....
झुटा है हर सवाब, फरेब छुपाए हुए सोए कोई
किससे तालुक रखे, किससे दिल लगाए कोई..... ।
~ मुन्ना प्रजापति
सवाब = पुण्य
#life #virals #songwriter #songlyrics #singer #pawansingh999 #hindi #hindisong #writing
नोट :- यदि आप इस गीत गजल को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- 🇮🇳🇮🇳#HappyIndependenceDay #indian #lyrics इसे आजाद रखना... 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳जय हिंद
आप सबसे कुछ नहीं है कहना,
हम सबको मिल जुल कर है रहना - २
तिरंगे का लाज रखना.. ..
फुट मत होने देना, याद रखना,
सब कुछ खोकर भी, इसे आजाद रखना... ..... ।
तुमने कुछ तो हमने भी कुछ,
हम सबने बहोत कुछ खोया है...
पूत का लथपथ लाश को लेकर,
हमारी माओं ने कितना रोया है.... २।
अब तुम ,भूल मत जाना,
ना तुम, अपनो का खून बहाना,
ये जमी फिर लहू लुहान ना हो,
प्रीत से सिच कर,, आबाद रखना...
सब कुछ खोकर भी, इसे आजाद रखना.... ।
ये धरती है सोने की चिड़िया,
है कीमती एक कण भी नही खोना... २
हम भारत वासी हैं एक बंद मुट्ठी,
शान है ये जान हमारी नहीं कोई खिलौना... २।
भगत सिंह का सूली चढ़ जाना,
जोश बोस का डटकर आगे बढ़ जाना,
हमे आपस में लड़ाकर ही गुलाम किया
फिर कोई ना लूट जाए,,
ये जहाँ हमेशा जिंदाबाद रखना....
सब कुछ खोकर भी, इसे आजाद रखना...।
✍️ Author Munna Prajapati
आप सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.. 🙏🇮🇳 जय हिंद जय भारत
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद... हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏
#post #songs #writer #writingcommunity #view #virals #songlyrics #hindi #deshbhakti #pawansingh999
- तुम नीच इसलिए हो क्योंकि दुसरो को ऊँचा मानते हो
- #poetry हम लोगों को सुधारने निकले...
लोगों को सुधारने निकले थे,
हम खुद ही बिगड़ के रह गए,
जल शैलाव आया, सब डूब रहे थे,
हम लोगों को बचाने निकले,
किसी को किनारे पे लाकर छोड़ा,
खुद ही बह गए ।
जो बात हम जुबान पर लाने में भी,
सोचते थे, वो बात , वो हमसे,
बगैर हिच किचाहट के कह गए ।
क्या गजब का जहर था,
सुनकर जुबानी उनकी, हम तो
खड़े के खड़े ही रह गए ।
अज्ञानता का अंधकार मन मे ,
पनप रहा था, हम सवारने चले,
खुद अज्ञानी बन के रह गए ।
हमने सिखायी ईमानदारी, कहा गए,
लोग बेईमानी पे उतर गए ।
लोग बाग सब बिगड़े, हमने सोचा
के लोग अब सुधर गए ।
लोगों को सुधारने निकले थे,
हम खुद ही बिगड़ के रह गए ।
~ Munna Prajapati
#truth #life #virals #sad #post #writer #writing #love #poetrylovers #poem
- समय बहोत कीमती है, समझो :-
आज मैं आपसे एक ऐसी बात करूंगा जो शायद आपको चुभेगी, पर सच है। समय की कीमत न समझने से जिंदगी बर्बाद हो जाती है। आपके पास समय नही है यह पढ़ने के लिए मै जानता हूँ । नृत्य कलाओ (अर्धनग्न) को देख कर आँखे तृप्त होती हैं न आपकी, यही जीवन है और शायद आप यही तक सीमित रह जायेंगे । क्या आवश्यकता है कुछ करने की, कुछ सोचने की, जीवन तो कट ही रहा है और कट भी जायेगा ।
(१) कल्पना करो एक ऐसे शख्स की, जो हर रोज सोचता है - कल से सुबह जल्दी उठूंगा, एक्सरसाइज करूंगा। पर वो कल कभी नहीं आता। धीरे-धीरे वो मोटा होता जाता है, बीमार पड़ता है। और एक दिन डॉक्टर कहता है - अब बहुत देर हो गई।
(२) फिर सोचो उस लड़की/ लड़का के बारे में, जो हर दिन अपने पिता से कहती / कहता है - पापा, कल आपके साथ पार्क चलूंगी/ चलूँगा। पर वो कल कभी नहीं आता। एक दिन पिता चल बसते हैं, और वो लड़की पछताती रह जाती है।
(३) सोचो उस पति के बारे में, जो हर रोज अपनी पत्नी से कहता है - बस कुछ दिन और, फिर तुम्हारे साथ वक्त बिताऊंगा। पर वो दिन कभी नहीं आते। और एक दिन पत्नी किसी और के साथ चली जाती है, और वो अकेला रह जाता है।
ये सब कहानियां अलग-अलग लग सकती हैं, पर इनमें एक बात कॉमन है - समय की कीमत न समझना। समय हम सबके लिए कीमती है, अलग-अलग है परंतु है ।
हम क्या करते हैं ? हर पल को अगले पल के लिए जीते हैं। स्कूल में सोचते हैं कॉलेज के बारे में। कॉलेज में जॉब के बारे में। जॉब में रिटायरमेंट के बारे में। और फिर ? फिर वक्त खत्म हो जाता है।
समय किसी का इंतजार नहीं करता। वो बस बीतता जाता है, चुपचाप, लगातार। और एक दिन हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो पाते हैं कि जिंदगी कब बीत गई, पता ही नहीं चला। वक़्त गुजर जाने के बाद पछतावा होता है कि काश मै वो कर लिया होता!
याद रखो, जिंदगी सिर्फ सांसों की गिनती नहीं है। ये उन पलों की गिनती है जो तुम्हारी सांस रोक दें। जो तुम्हें जीवंत महसूस कराएं।
तो क्या करें ???? 🤔
अभी जियो। हां, भविष्य के लिए प्लान करो, पर वर्तमान को मत भूलो। रोज कुछ ऐसा करो जो तुम्हें खुशी दे। खुशी मे सिर्फ खुद की खुशी नही होती कुछ अपनों की भी खुशी शामिल होती है । चाहे वो 5 मिनट ही क्यों न हो।
अपनों के साथ वक्त बिताओ। फोन रखो और उनसे बात करो। याद रखो, रिश्ते वक्त मांगते हैं, पैसे नहीं। और कोई रिश्ते ऐसे हैं भी जो सिर्फ पैसे मांगते है तो उन्हे वह भी देकर खुश रखो, उसमे क्या जाता है! परंतु एक सीमा मे ।
और सबसे जरूरी, खुद के लिए वक्त निकालो। वो किताब पढ़ो जो तुम पढ़ना चाहते थे। वो जगह घूमो जहां तुम जाना चाहते थे। हर व्यक्ति की खुशी किसी ना किसी एक चीज की जरूर होती है । शौक होती है कुछ खुद के लिए, अपने मन की खुशी के लिए करने की, वो जीवन जो तुम स्वतंत्रता से जीना चाहते हो । जियो, इन सबके लिए कुछ पल निकालो और जियो ।
क्योंकि अंत में, जब तुम पीछे मुड़कर देखोगे, तो तुम उन पलों को याद करोगे जो तुमने जिए, न कि उन पलों को जो तुमने टाले।
बहोत कीमती है इस जीवन का हर एक पल, कभी कोई एक पल भी बेवजह मत गुजरने दो । संभालो , संभलो और चलते रहो । कभी थकना नही, जो एक पल के लिए रुके, तुम मिलों दूर हो जाओगे । खयाल रहे ।
तो आज से, अभी से, इसी पल से जीना शुरू करो। क्योंकि कल किसने देखा है !
✍️ Author Munna Prajapati
- #poetry
बातों को समझता कौन है,
समझाना शुरू कर देता है ।
रूठ कर कोई मानता कहाँ है,
मनाने वाला मनाता ही रह जाता है ।
हमारी बातों को कहा कोई मानता है,
बातों का बुरा ही मान जाता है ।
यदि कोई दिल से कोशिश करता है,
किसी को जानने की, जान ही जाता है ।
अब कहाँ कोई किसी को सम्मान ही देता है,
क्षण मे दोस्ती क्षण में दुस्मनी,
कभी कभी जिस्म से जान भी लेता है ।
यह दुनिया अब मशीनों पर निर्भर है,
कहा कोई खुद से काम लेता है ।
मुफ्त का रिश्ता कोई नही बनाता,
हर कोई रिश्तों का दाम लेता है ।
कोई तुम्हारा नही है यहाँ और
नही तुम किसी के हो ,
तुम्हे उसकी जरूरत है उसे तुम्हारी जरूरत है,
और बस यूहीं हर कोई
एक दूसरे को अपना मान लेता है ।
Author Munna Prajapati #love #reality #life #reallife #loveislove #writer #writing
- #poetry " कोई साथ चलने वाला नहीं "
दर्द मे दिलाशा हर कोई देता है मगर,
साथ देने वाला कोई नहीं ।
आज समय अच्छा चल रहा है,
मौज है, खुशी है, हर कोई साथ है, अपना है,
बुरे वक़्त मे कोई साथ चलने वाला नहीं ।
लोग हाथ थामते हैं उम्र भर के लिए,
मगर वो भी कब छोड़ दे,
कोई कहने वाला नहीं ।
मै तो कहता हूँ दोस्त, खुशियोँ मे उसे,
उसे बुलाओ ही नही जो साथ
हर गम सहने वाला नहीं ।
क्या शामी, क्या शिखर और क्या हार्दिक
पांड्या, यार जो पैसा और सफलता का
चाह रखता हो वह...
किसी के साथ रहने वाला नहीं ।
उसे तो केवल ऐसो आराम चाहिए,
उसे तुम्हारे गम में, उदास चेहरे लेकर,
सहने वाला नहीं..... ।
आप रुक सकते हो, उतर सकते हो,
रिश्तों का मोड़ देखकर मगर..
वह हरगिज उतरने वाला नहीं ।
✍️ Author Munna Prajapati #virals #life #reality #beocken #sad #poem #hindi #lovestory #loveyou #writer #writing
- #poetry शिर्षक:"देखो,आज मेरी तबियत कुछ उदास है "
देखो, आज मेरी तबियत कुछ उदास है,
आवाज नहीं आ रही, गले मे खरास है ।
देखो बेदिली, ये मौसम पल मे है बदल रहा,
हो रहा है असर, सारा बदन बदहवास है ।
किसी की चाहत है भरी दिल मे,
और लगता है वो कहीं आस- पास है ।
कहीं तो कमी है किसी की, बस यु लगता है
की, बिन उसके, जिंदगी उदास है ।
दिल नही लगता अब कहीं, जीश्म का
तापमान ,सामान्य से कहीं उपर है ,
यू लगता है की यह प्रीत की प्यास है ।
मन हैरान- परेशान, क्या है समाधान,
जी मे जागृत एक अनजाना एहसास है ।
जो ओढ़ना चाहता है यह बदन,
वह एक अनोखा कीमती लिबास है ।
देखो, आज मेरी तबियत कुछ उदास है,
आवाज नहीं आ रही, गले मे खरास है ।
~ Author Munna Prajapati
#sad #love #inking #virals #pening #post #PostViral #poem #poetrylovers #writing #writer
- #poem शीर्षक: " हम कहाँ याद आतें हैं " #sad
कुछ दोस्तों को नये दोस्त मिल जातें हैं,
फिर हम कहाँ याद आतें हैं,
साथ मे ली गयी तस्वीर,
उन लम्हों की याद दिलातें हैं,
बहोत दूर हुए हम एक दूसरे से,
अब कहाँ कहीं मिल पातें हैं,
कभी फेसबुक, कभी इंस्टा
तो कभी ट्विटर पर,
सब झुटा हाल सुनातें हैं ।
जाने कहाँ बह गए इस बहती दुनिया मे,
कहीं खामोश रह गए, इस कहती दुनिया में ।
कोई घर की जिम्मेदारियों मे जल रहा है,
कोई सूरज की तपती धूप में पल रहा है ।
कोई किसी के इश्क़ मे पड़ रहा है, तो
कोई दुनिया के इस भीड़ से लड़ रहा है ।
प्रत्येक शख्स अपनी हालातों में गुजर रहा है,
दुख मे भी , अब कहाँ हम, किसी को
गले से लगा पातें है.... और
कुछ दोस्तों को नये दोस्त मिल जातें हैं,
फिर हम कहाँ याद आतें हैं,
साथ मे ली गयी तस्वीर, उन लम्हों
की याद दिलातें हैं ।।
Note:- ( Don't copy please, share direct 🙏)
✍️ Author Munna Prajapati
#PostViral #post #virals #viralreelsfb #poetry #poetrylovers #friends #memories
- #lyrics #भोजपुरी #बिरह #गीत (बिराहा)
एक त ई चढली जवानी,
आ दूजे हम कुवारे रे बानी.....
हाय..जुलुम गजबे, ढाहेले हो राम
पुरवईया बैरी... सतावेले हो राम
पुरवईया बैरी.... ।
केकरा से कहीं हम, दिलवा के बतिया हो,
तड़पेला जिया मोरा, सेजिया प रतिया हो ।
हाय..जल बिना मछरी सा,छछने परान ....
हा हा जुलुम गजबे, ढाहेले हो राम
पुरवईया बैरी.. .... सतावेले हो राम
पुरवईया बैरी..... ।
उमरिया के रोग हवे, संभरे ना संभले हो,
मातल ई जवनिया मे, भोर होखे जगले हो ।
हाय.. केतना सुघर बदन केहु, करे ना बखान...
ओह पे जुलुम गजबे, ढाहेले हो राम
पुरवईया बैरी...... सतावेले हो राम
पुरवईया बैरी.... ।
बाप भाई औरि माई, बात हमार समझे ना पाई,
घर में ना बड़ी भउजायी, जाके हम केसे बातायी ।
हाय... मन मोरा चाह तावे, उड़ल आसमान.....
आरे जुलुम गजबे, ढाहेले हो राम
पुरवईया बैरी...... सतावेलें हो राम
पुरवईया बैरी......... ।
✍️ Author Munna Prajapati
#post #writer #song #songlyrics #songwriter #lyricschallenge #bhojpuri #pawansingh999 #shilpiraj #single #singing #singer #virals
नोट:- यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रेकॉर्ड करके रिलिज़ करना चाहते हैं तो कर सकते है परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद । हमारी अनुमति अनिवार्य है ।
धन्यवाद 🙏 ऑथोर मुन्ना प्रजापति ।
- #poetry टूटते हैं तभी तो नये बनतें हैं...
कैसे मै उसे बुरा - भला कहूँ
जिसने भी मुझको तोड़ा था ।
मकान टूटतें हैं तभी तो
नये बनतें हैं ।
मै तो उसका आज भी
एहतराम करता हूँ, जो खो गया ।
बेहतर ही कोई अपना होता है
इसलिए तो कोई बिछड़ता है ।
मोहब्बत गम और जखम देती है
और मरहम भी नहीं देती ।
शायद मोहब्बत में जरूर कोई बात है
इसलिए तो लोग निखरतें हैं ।
विफल हो रहे हो तो दो - चार
कोशिशों में ही थक गए क्यूँ..?
अब उन्हे तो हजार बार गिरना है
जो उचाईयों पर चढ़तें हैं ।
ये तो तय है तुमने जन्म लिया है
तो एक रोज मरना भी है ।
शायद वो लोग नहीं मरते
जो अपने आप मे अकड़तें हैं ।
अब भई हमे तो पता है
वहाँ रिश्वत नहीं ली जाती ।
शायद उनसे मांगा जाता होगा
जो सिर्फ दौलत से ही
अपनी झोलियाँ भरतें हैं ।
~ मुन्ना प्रजापति
#writer #hindi #life #virals #truth #talkshow #talking #lineart #linework #writing #writerslife #lifecoach #lifelessons #lifequotes #motivation
Browse Other Words By Clicking On Letters