Meaning of आधी रात in English
- The middle of the night; twelve o'clock at night.
- Being in, or characteristic of, the middle of the night; as, midnight studies; midnight gloom.
Meaning of आधी रात in English
Articles Related to ‘आधी रात’
- मुर्दों की आवाज़...
- विशेष दिवस
- वो सर्द रात...
- रात अमावस की काली
- वो सर्द रात- 4
- वो सर्द रात- 5
- वो सर्द रात- 3
- वो सर्द रात- 2
- रत जगे
- Futuristic
- महाशिवरात्रि
- Chapter 1
- वो 5 साल की बच्ची का बाल सुलभ दुस्साहस
- #lyrics #bhojpuri मोर पयजनिया...
जात रहनी दबे पाव सखी,
सबसे छुप के छुपाके,
भईल आधी रात जगले रहनी,
साबाका के सुताके.... २
रहे करार मिलेके बलामुआ से,
रहे अंजोरिया.. चमके चंदनिया..
हाय,,,बाज गईल मोरी पयजनिया...
दुआरे पे सुतल रहले हामार बाबू ,
पियवा से मिले खातिर , सखी रे
हामार दिल रहे बेकाबू... .. २
अचके मे गिरल मोर ओढ़नीया,
बुझाईल अईसे बाबू ,जानी गईले
मोर नदनिया....
रहे अंजोरिया.... चमके चंदनिया..
हाय,,, बाज गईल मोरी पयजनिया...
सुनते आवाज दिल धक-धक धड़के लागल,
घबरायिल जिया तन, थर- थर कापे लागल..... २
बुझाईल कुछ देर ला, खिसकल
पाव तले जमिनिया....
रहे अंजोरिया.... चमके चंदानिया...
हाय,,, बाज गईल मोरी पयजनिया....
~ मुन्ना प्रजापति
#love #virals #song #songwriter #pawansingh999 #writer #writer
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकते हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य रूप । धन्यवाद🙏
- #lyrics #bhojpuri जवनिया के भार...
सखी कब होई सजन से मुलाकात.. २
ना सहाला जवनिया के भार....
हाय केहु करे ना बियाहवा के बात.. २
ना सहाला जवनिया के भार..... ।
रहीं हक बके तकिया के धके,
सापाना मे सेजिया साजायीं...
कुछउ ना मिले हम तड़पीले,
कईसे आ केसे हम बतायीं....
जगले बीत जाला रोज आधी रात.. २
ना सहाला अब जवनिया के भार....
हाय केहु करे ना बियाहवा के बात.. २
ना सहाला अब जवनिया के भार.....।
एहि रे सवानावा चढ़ल सतराहावा,
कर नाहीं पायीं हम पढ़ायी....
टूटता बदन अउरी छछनता मन,
बा नेहिया के जोर केहु करे ना चढ़ायी..
केहु ले लिहित् उमरिया उधार... २
ना सहाला अब जवनिया के भार..
हाय केहु करे ना बियाहवा के बात.. २
ना सहाला अब जवनिया के भार.... ।
✍️ Author Munna Prajapati
#love #virals #life #writer #PostViral #songlyrics #song #heart #hottrend #trendingsongs
नोट: यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहतें हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेकर, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- प्राकृतिक आपदाओं का कारण और हम)
- रात में मूली क्यों नहीं सेवन करना चाहिए??
- कहीं, यूं हीं रात बस गुज़र न जाए...
- यूं हीं रात बस गुज़र न जाए कहीं
- रात की अंधेरी राहें...
- कहानी एक रात की
- कहानी एक रात की
- रात में कुत्ते क्यों रोते हैं??
- #lyrics #bhojpuri अचरा के छईंया ना मिली...
आ.... आ...... आ...... आ...
चाहे घूम लs चारो धाम,
केतनो जपलs कृष्न राम... २
पियलs छतिया के दूध उ
समईया ना मिली.....
सब कुछु पयीबs लेकिन,
अचरा के छईंया ना मिली....
मेहरी के बात सुनी, बोलs तारs
कुबोली माई के,
कुछउ ना चाही कहे माहातारी
जब आवेलs कामाई के.... २
केहु केतनो करी प्यार बाकी
ओहमे सच्चईया ना मिली....
सब कुछु पयीबs लेकिन,
अचरा के छईंया ना मिली....
रात रात भर जागी तोहके
कोरा मे सुतावे,
तनिक सा रोआला पs तोहके
छाती से लागावे.... २
ओकरा गोदिया से बढ़के कवनो
जगहिया ना मिली....
सब कुछु पयीबs लेकिन,
अचरा के छईंया ना मिली.......
आयी एक दिन अईसन रचित
बन जाई सब केहु याद हो,
पूज लs चरनिया इनके होई
जयीबs आबाद हो..... २
खुल जाई पिंजरावा जहिया
फेर चिरईया ना मिली.....
सब कुछु पयीबs लेकिन,
अचरा के छईंया ना मिली......
✍️ Author Munna Prajapati
#love #viralpost2024 #virals #post #songwriter #songlyrics #songs #maa #maa_love_challenge
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- #lyrics #hindi कोई खुश है दील दुखाने मे....
कोई खुश है बहोत इस
दिल को दुखाने मे,
बस एक ही शवाल है जमाने में,
कोई क्या जाने
शुकुन मिलता है मयखाने में...
दो घुट उतरे और रात गुजर जाती है
शाराब को जेहेन से लगाने मे....
कोई खुश है बहोत इस
दिल को दुखाने मे.... ।
मन का घर है जल रहा, निर बरसे
नयन, दहले आग ना बुझ पाए...
क्यु लूट गया मेरा ये चमन, सोचना
चाहे पर, कुछ ना सूझ पाए..... ।
बाग मे कोई फुल खिला ,ना
वक़्त भी लगा बिखर जाने मे...
कोई क्या जाने
शुकुन मिलता है मयखाने मे...
कोई खुश है बहोत इस
दिल को दुखाने मे... ... ।
ये किससे दिल को लगा बैठे, छत
झूठी दीवारों पर टिका बैठे...
खुशियों के दिन बोले थे, वो कैसे
रूठे दिन दिखा बैठे.... ।
रचित इश्क़ ना करना इस जमाने मे...
कोई खुश है बहोत इस
दिल को दुखाने मे.....
बस एक ही शवाल है जमाने मे,
कोई क्या जाने
शुकुन मिलता है मयखाने में...
दो घुट उतरे और रात गुजर जाती है
शराब को जेहेन् से लगाने मे....
कोई खुश है बहोत इस
दिल को दुखाने मे....... ।
~ मुन्ना प्रजापति (उ.प्र.)
#writer #life #virals #pawansingh999 #shilpiraj #song #songreels #songlyrics #songwriter #himeshreshammiya
नोट: यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकते हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 078978 68625
- कल रात भर
- खूबसूरत रात Beautiful Night
- वो सर्द रात- 14
- वो सर्द रात- 13
- वो सर्द रात- 12
- वो सर्द रात- 11
- वो सर्द रात- 10
- वो सर्द रात- 9
- वो सर्द रात- 8
- वो सर्द रात- 7
- वो सर्द रात- 6
- संघर्ष की एक और रात
- #lyrics #hindisong #new #dute
M-F- तुमने कही हर बात मगर,
चुप ही रहें हैं हम.....
हमने सुनी हर बात मगर,
चुप ही रहे हैं हम....... ।
M- जाने वो कैसी बात थी,
मिलन की पेहली रात थी..... 2
F- घबरा रहा था मन मेरा,
टूट रहा था तन मेरा..... ।
तुम तो किये हर बात मगर,
चुप ही रहे हैं हम.....
तुमने कही........ चुप ही.......
M- हमने सुनी.......... चुप........ ।
M- कैसे कहूँ तु कितनी खास है,
हर लम्हा तु दिल के पास है..... 2
F- सजन बढ़ने ना देना दूरियाँ,
चाहे कोई भी हो मजबूरियाँ... ।
M- होठों ने की मुलाकात मगर,
चुप ही रहे हैं हम.....
F- तुमने कही......... चुप ही......
M- हमने सुनी........ चुप ही...... ।
~ Author Munna Prajapati #lyricist #viral #post #newpost #song #bollywood #songs #writer #poet
नोट:- यदि कोई इस गीत को अपनी आवाज मे व्यापारिक तौर पर रिलीज करना चाहता है तो कर सकता है परंतु हमारी अनुमति लेकर । हमारा अनुमति लेना अनिवार्य है । धन्यवाद 🙏
- शीर्षक:"बड़ी पुरानी डायरी है
जिसे मै लेकर निकला हूँ "
बड़ी पुरानी डायरी है ,
जिसे मै लेकर निकला हूँ ।
भुला नही हूँ, याद है मुझे,
यह वही है जगह जहाँ,
से मै फिसला हूँ ।।
बर्षों हो गए उससे बिछड़े,
हर रात यह सोच कर सोया,
और नींद नही आयी,
अर्षों बाद जब उसे देखा,
तो याद आया मुझको,
वो तो मेरे जेहेन मे है ,
मै उससे नही बिछड़ा हूँ ।।
मै गिरा भी तो इस कदर
गिरा उसकी चाहत में,
उम्र गुजर गया पर
अभी तक सम्भला ही नही,
बसाकर हृदय में उसको
गली गली ढूंढा , पर वो
अपना मिला ही नही,
बड़ी पुरानी डायरी है
जिसे मै लेकर निकला हूँ ।।
मैंने उसे अपना सब कुछ बना बैठा,
बिना सोचे उसे मैंने,
अपनी सांसों मे सना बैठा,
बड़ी लंबी कतार थी
उसके आशिकों की ,
जाकर अंत में मालूम हुआ,
के मै तो पिछला हूँ...
बड़ी पुरानी डायरी है
जिसे मै लेकर निकला हूँ ।।
✍️ मुन्ना प्रजापति
उत्तर प्रदेश, कुशीनगर
- #lyrics #bhojpuri ए सखी कईसे मनायी...
ए सखी कईसे मानाई,
हयी तिरछी नजरिया के... २
जेने पावे नेहिया ओने...२
बिछा देला शरीरिया के.....
ए सखी कईसे मानाई,
हयी बढ़ती उमरिया के... २
हाय गदरल जवानी हमार,
कोमल ई बदनिया,
रहे ना बस मे करे, बड़ी रे नदनिया.... २
हाँ खाली प्यार खोजेला,
दिन रात बस उहे सोचेला,
हाय कईसे बचा के रखी...२
धानावा सवरिया के..
ए सखी कईसे मानाई ,
हयी तिरछी नजरिया के....
केतनो खायीं खाना बाकी,
भरे नाहीं जियारा,
मन करे चली जायीं कुतुब,
मीनार के नियारा... २
बड़ी बानी हम परशान,
बढ़ल जाता मोर मायान,
एहो धयीलस ई कईसन.. २
हयी बेमारी लभेरिया के..
ए सखी कईसे मनायी,
हयी तिरछी नजरिया के.....
✍️ Author Munna Prajapati
#writer #PostViral #love #virals #life #song #songlyrics #hotshot #pawansingh999
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏
- #lyrics ओ रे पिया.... अब आजा रे...
अनजान कोई यूँ आया रे,
कैसे वो दिल मे समाया रे...
कुछ दिन बीते रात भी बीते...
फिर नजरी नी आया रे....
ओ रे पिया.. अब आजा रे... ।
तोहे खोजत कई मौसम बीते,
गुजर गए कई लमहे अनूठे...... २
रिम झिम बरसत प्रेम सावन आया रे
ओ रे पिया.... अब आजा रे.... ।
तड़प रहे हम यहाँ प्रेम बिरह मे ,
चल दिये तुम कमाने शहर में... २
कैसे बीते रतिया तनिक ना सोचा
क्या खूब तुमने प्रीत निभाया रे..
ओ रे पिया...... अब आजा रे... ।
देखत रहतिया मोर उमरिया बीते,
सांझ तले मोर नजरिया भीगे... २
सांच बता मोहे रचित पिया
क्यूँ मुझको तू रुलाया रे....
ओ रे पिया.... अब आजा रे... ।
✍️ Author Munna Prajapati
#life #public #writer #PostViral #post #virals #songlyrics #song #hindisong #hindi
नोट :- यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- #lyrics #ghazal क्यूँ बिछड़ गए हम...
दिन हो या रात, दिल को तो बस,
तुम्हारा मलाल आया,
क्यूँ बिछड़ गए हम, जेहेन् मे बस,
ये शवाल आया ।
एक रोज हमने, कसम ली थी,
एक दूजे का हाथ नही छोड़ेंगे कभी,
दूर हो गए तब ये खयाल आया...
क्यूँ बिछड़ गए हम , जेहेन् मे बस
ये शवाल आया..... ।
जब निभाना नहीं था तो,
करीब आने की जरूरत क्या थी,
बरसे नयन गम बेमिशाल आया.....
क्यूँ बिछड़ गए हम, जेहेन् मे बस
ये शवाल आया... ।
जब तुम्हे इन नजरों ने देखा,
तुम्हे चाहा और दिल मे बसाया,
ये ना सोचा जो जमाल (आफत)आया....
क्यूँ बिछड़ गए हम, जेहेन् मे बस
ये शवाल आया.... ।
दिल लगाने की सजा क्या खूब पाया,
तुमने उम्र भर तड़पाया,
तोड़ने का तरकीब कमाल आया...
क्यूँ बिछड़ गए हम, जेहेन् मे बस
ये शवाल आया....... ।
✍️ Author Munna Prajapati
#love #life #virals #sad #writer #sadness #PostViral #heart #songlyrics #song
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- #lyrics #bhojpuri ए सखी भीतरी के शोर...
आरे केतनो ले कईनी हम माना हो,
पिया धइले ना दम एको आना हो... २
राते से बथे कमरिया हामार
भइल बा मानावा थोर........
ए सखी भीतरी के शोर..... २
कईसे सुनायी पियावा समझे ना मोर.... २
आरे पहिले पहिल खुलल बा, हामारा
दिल के दरवाजा,
मुआना बुझे ना ई बतिया ,देला
बहुते उ साजा... २
उ तs रात भर जागे जगावेला,
जरे ढेबरी उ नाहीं बुतावेला.... २
उखी- मुखी करे मानवा, धानावा
लूट लिहले बनके चोर......
ए सखी भीतरी के शोर...२
कईसे सुनाई पियवा समझे ना मोर.... २
अबहीं बाटे कांचे उमरिया, दिल
नादान ए सखी,
फ़ुटल किश्मतिया पियवा, मिलल
बेईमान ए सखी.... २
धीर धरे ना हिक भर करेला,
नाहीं करीं तs हमसे उ लड़ेला... २
आरे सहत् सहत् मोर रचित बलमुआ
हो गईनी हम कमजोर.....
ए सखी भीतरी के शोर...... २
कईसे सुनाई पियवा समझे ना मोर.... २
~ मुन्ना प्रजापति
#life #writing #song #songlyrics #songwriter #lyricssongs #viralsong #virals #singer #singing
नोट :- यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 078978 68625
- #lyrics #bhojpuri राजा होई गईल बा सबेर...
सबर करीं राजा जी सगरी ई धन रउरे ला बाटे,
खाईं रोजे रोज तनी तनिका बचाके,
दिलवा मे रहब रउवे अँखियों मे हो..
छुपा लेहले बानी हम धड़कन में बासाके.... २
बात मानी सईया आजु होई रात फेर.. २
ए राजा छोड़ी देखीं होई गईल बा सबेर... २
सांझी से लागल पिया, भोरे चार बजे आईल हो,
पिरीतिया के असर कमरिया मे समाईल हो... २
दुख बढ़ी जाई देहिया के अनेर.... २
ए राजा छोड़ी देखी होई गईल बा सबेर.. २
अईसे जो करब होई जाई सिस्टम डैमेज,
करीं कंटरोल खुद पे अउरी पिया जी परहेज.... २
सोना के मुरत हो जाई माटी के ढेर.... २
ए राजा छोड़ी देखीं होई गईल बा सबेर.... २
ए हो रचित सवरिया मोरी काचे बा उमिरिया,
होई जाई छति पति बढ़ी जाई जिमवरिया....२
जेतने बरिषता ओतने होखता घनेर.. २
ए राजा छोड़ी देखीं होई गईल बा सबेर... २
✍️ Author Munna Prajapati
#life #love #PostViral #writer #pawansingh999 #song #songwriter #songlyrics
नोट: यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद । हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- #lyrics #bhojpuri प्यार में पागल भईनी....
हामारा मांगी के सिंगार,
हो जा राजा जी हामार.... २
नाही कटे पाई तोहरा, बिन उमिरिया हो....
प्यार में पागल ,हम तs भईनी ,ए सवरिया हो... २
हा...... हा.... हा.... ला... ला.... ला.... हे.... हे... हे..
प्यार में पागल, हम तs भईनी, ए सवरिया हो....
ना जानी हम सजना, पिरीतिया के रोग हो,
जाने अंजाने तोहसे, लागी गईले जोग हो... २
रात भर जगले बितायी.......
दिन मे चैन ना पाई..... २
बसा लिहलस तोहके मोर नजरिया हो....
प्यार में पागल, हम तs भईनी, ए सवरिया हो...
हो.... हो.... हो.... आ... आ..... आ........
प्यार में पागल, हम तs भईनी, ए सवरिया हो...
काहें ना बुझेलs राजा ,भीतरी के बतिया,
संगे लागालs अपना, एहो संगतिया..... २
कबले हरदी हमरो लागी......
कहिया बुती हई आगी...... २
आवे अंगड़ाई बहे पुरुआ बयरिया हो...
प्यार में पागल, हम तs भईनी, ए सवरिया हो...
आ.... आ.... आ..... हो.... हो.... हो......
प्यार में पागल, हम तs भईनी ए सवरिया हो.... ४
~ मुन्ना प्रजापति
#love #writer #post #life #song #songlyrics #songwriter #songcover #poetry #pawansingh999 #kalpnapatwari
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- #lyrics देख ली मैने भी एक दफा
सारा शहर भरी निगाह तकता रहा,
मन ही मन हुशन को चखता रहा,
देख ली मैने भी एक दफा,
चाँद इतराने लगा..
हुयी मद होश फ़िज़ा..
बलखाने लगी कमसिन अदा
जो देख ली मैने भी एक दफा.... ।
पलकें झुकाई जब उसने मुस्काते हुए,
मै उसका हो गया नजरें मिलाते हुए ।
मैने खोया खुद से, खुद को उसमे ढूंढ ना पाया,
जाने कैसे उसने, मुझको अपने अखियों मे समाया ।
सारी सारी रात खयालों मे उसके,
मै जगने लगा.......
चाँद इतराने लगा... हुयी मदहोश फ़िज़ा...
बलखाने लगी कमसिन अदा
जो देख ली मैने एक दफा.........
है खबर उसको फिर भी, क्यूँ है बेखबर,
ढूढ़ती है अब तो हर पल, उसको मेरी नजर ।
बस एक ही मुलाकात मे,
मुझको दीवाना कर दिया,
अपने इश्क़ का रंग, मेरे रग रग मे भर दिया ।
देखकर उसका शोख़ बदन, लब हुआ खामोश
दिल हुआ फिदा......
चांद इतराने लगा..... हुयी मदहोश फ़िज़ा...
बलखाने लगी कमसिन अदा...
जो देख ली मैने उसे.. एक दफा...... ।।
Author Munna Prajapati
#view #life #virals #love #viralpage #singers #writing #song #songlyrics #songwriter #songwriting #pawansingh #himeshreshammiyaofficial #hindi #hindisong
नोट:- आप यदि व्यापारिक तौर पर इस गीत को रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें है परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद । अनुमति अनिवार्य है 🙏। 078978 68625
- #lyrics कइसे बाकी के उमिरिया हम बितायी सजना..
तु त चली दिहल, केहु औरि के अपनायी सजना,
कइसे बाकी के उमिरिया हम बितायी सजना... ।
पोश - पाल बाड़ा कईले बाप - महतारी,
हाथे तोहरा सौप दिहले, आपन फुलवारी ।
ई कईसन वफा बाटे, छोड़ी दिहल साथ हो,
अग्नि के सात फेरा लिहल, धई हमार हाथ हो ।
दुनिया के लोग हममें कमी बतियाई...
ना साहायी सजना....
त सुनी , सुनी के करेजवा फाटी जाई सजना...
हम त जी लेहब कसहुँ, धूप चाहे छईंया,
बबुआ जे खोजी तोहके, बताव ना उपईया ।
तोहरा आ सवतीन के..साथ जब होई,
दिन रात रोइ अखिया, जागी ना सोई... ।
कुछउ ना सूझी बतिया, भीतरी से खाई..
मरी जाई सजना....
तोहरी साथी आ संगिनिया, मिट जाई सजना.. ।
तोहरा भिरी आईल उ बिया, देखी के रूपईया,
परदा पड़ल बा तोहरा आँखी, एहो मोरे सईया ।
जनब हक़ीक़त जहिया मीठी - मीठी बात के,
बाड़ नादान बुझ ....औरत के जात के .. ।
दिनवा जे ढली तनिका, हटी परछाई...
सगरी छुट जाई सजना....
बितली समईया कुछ ना ,भेटायी सजना....
कइसे बाकी के उमिरिया हम, बितायी सजना ।
Author Munna Prajapati #new #virals #lyricist #LyricChallenge #pawansingh #shilpiraj #GoluRaja #ankushrajaofficial #singer #singersongwriter #bhojpuri #khesari #pramodpremiofficial_
Note :- यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकते है परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद । हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद 🙏
- #lyrics #hindi मेरा प्यार ना मेरा है...
मेरा प्यार ना मेरा है,
यहाँ झूटों का बसेरा है... २
अपना किसे तु, कहता है दिल,
ऐ दिल.... ऐ दिल....
मेरा प्यार ना मेरा है.....
क्या गजब का, खेला कोई,
कुछ नहीं है, अब रह गया ।
जो भी था ,अरमा हमारा,
नजरो से , वो बह गया.... ।
हुयी शाम मगर, कोई ना सबेरा है..
अपना किसे तु, कहता है दिल,
ऐ दिल..... ऐ दिल.....
मेरा प्यार ना मेरा है........
इक छोटा सा, तु है खिलौना,
खेलकर तुझसे, किसीने छोड़ा है ।
सांसों में बसकर, जान वो बनकर,
रूह तक मुझको, उसीने तोड़ा है ।
कैसे कोई समझे इसे, ये तो
हुश्न का घेरा है.......
अपना किसे तु, कहता है दिल,
ऐ दिल....... ऐ दिल......
मेरा प्यार ना मेरा है......
बीत गए वो, प्यार के सावन,
आँखों में अब, बरसात है ।
खामोशियाँ है, लब पे मेरे,
सुना सा है जीवन, सुनी सी रात है ।
ना भूल पायेगा कोई, ये एहसान जो तेरा है....
अपना किसे तु, कहता है दिल,
ऐ दिल.... ऐ दिल......
मेरा प्यार ना मेरा है......
~ मुन्ना प्रजापति
#Real #truth #love #trend #virals #post #viralpost2024 #pawansingh999 #songwriter #song #songlyrics
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- #navratri #song मईया के महिमा अपरंपार...
M- एतना महंगी के भईल जमाना ए जाना,
रुपिया पईसा के बा अबही ताना...
नाया नौहर तु बाडु अभी कनिया ए धनिया,
एक ही बतिया कहs ना रोजाना...
F- बाटे मईया के महिमा अपरंपार राजा जी... 2
नईखे पईसा तs लिया दs ना उधार राजा जी..... ३
F- लाले चुनरी लिया दs, लाले बिंदिया लिया दs,
लाले अड़हुल के फुल, पूजा के थाली में सजा दs.... २
M- मोर धनिया हो, मईया अइहें आगे फेर,
देर रात हो गईल ,सूतs बात करिहs सबेर...
F- जे करेके बा अभिये कलिं ना विचार राजा जी.... २
नईखे पईसा तs लिया देहब उधार राजा जी....
बाटे मईया.......... नईखे पईसा......
F- भुखब नउ नवरातर, करब एकहु ना आतर,
बदली जिनगी के रंग रूप ,माई के नौ गो स्वरूप..... २
M- मोर रनिया हो हम तs बानी अनजान,
भक्ति भाव मे कबो ना लगवनी धेयान...
F- होई किरपा गुजि घर मे किलकार राजा जी... २
नईखे पईसा तs लिया देहब् उधार राजा जी...
M- एतना महंगी...... रुपिया....
F- बाटे मईया...... नईखे पईसा......
~ मुन्ना प्रजापति
#viralpost2024 #pawansingh999 #Real #trend #virals #post #songwriter #bhojpuri #bhojpuri_song #devigit #bhakti #bhaktisongs
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- #poetry #hindi "एक शवाल है..... "
मै बेचारा, नकारा फिर रहा हूँ,
कोई नहीं अपना, मारा मारा फिर रहा हूँ,
मेरे अज़ीज़, मेरे नशीब, मेरे रचित
सब बिछड़ गए मुझसे,
मै दिल का अमीर, हालातों से हारा हूँ,
बहोत शोर है भीतर, कुछ भी नहीं
आ रहा है नजर,
जरा सी दिल ए शुकुन चाहिए....
कोई अपने सीने से लगाकर, जीने का
जुनून देगा क्या...... ! एक शवाल है..
आता है खयालों मे कोई, और वो
बेहीशाब आता है,
रात तो छोड़ो, दिन मे भी,
मेरा महताब आता है ,
लिखता हूँ खत मै, तंहाईयों मे,
खामोशियों मे जबाब आता है,
कौन चाहता है फकीर, यहाँ तो
हर एक के ख्वाबों में नबाब आता है,
कौन है अपना यहाँ, कौन है!
मै बिखर सा गया हूँ,
जरा सी दिल ए शुकुन चाहिए....
कोई सीने से लगाकर, जीने का
जुनून देगा क्या.... । एक शवाल है...
क्यूँ है ऐसे लोग, क्यूँ कोई
सिर्फ अपना देखता है,
क्यूँ टूटता है जब कोई,
साथ सपना देखता है ।
मै अब अंधेरों में पल रहा हूँ,
हर पल कतरा - कतरा जल रहा हूँ,
अब कोई मंजिल नही रही.. मै तो
युहीं अनजानी रास्ते पर चल रहा हूँ ।
क्या होगा, जो होना था हो गया,
उम्र तो किसी की यादों में खो गया,
ये दुनिया मुझे, अधूरी लग रही है,
मौत से मौत की भीख मांग रहा हूँ...
जरा सी दिल ए शुकुन चाहिए..
कोई सीने से लगाकर, जीने का
जुनून देगा क्या.... । एक शवाल है...
✍️ Author Munna Prajapati
#post #writing #poem #life #imotional #writer #virals #sad #writerslife #love
- #poetry शिर्षक "गुजर रहा है अब मोहब्बत का जमाना "
अब गुजर रहा है वो जमाना,
अब किसी पर भी यकीन नही करेगा कोई....
झूठा साबित हो रहा है, अब तो प्रेम का पैमाना,
अब रिश्तों मे बगैर मुनाफे के,
कोई सीन नही करेगा कोई ।।
ये पीढ़ी आखिरी थी, दिल को दुखा लिया हमने,
अपने आखों के आँशु, आँखों मे ही सुखा लिया हमने,
अब तो लोग जिश्म से खेलेंगे और चलते बनेंगे...
जो जल रहा था चराग़, आशियाने मे,
अब तो उसे भी बुझा लिया हमने ।
गर जिंदा रहा तो देखूंगा, तुम्हारे बच्चों का कारनामा.. ...
यकीन मानो मर्द का,हर रात रंगीन करेगा कोई....
अब गुजर रहा है वो जमाना,
अब किसी पर भी यकीन नही करेगा कोई.. ।।
तुम देखना कुछ ही सालों मे,
कोई आये - जाए नही रह पायेगा मलालों मे,
हर रोज दूसरा होगा, निगाहों के इन खयालों मे,
तुम ढुंढोगे पुस्तक के पन्नों मे,
जबाब रहेगा पूछे गए शवालों मे ।
तुम डाटते रह जाओगे,
तुम सिखाते रह जाओगे..
कुछ असर नहीं करेगा तुम्हारा ताना ...
यकीन मानो तुम्हारे उसूलों का तौहीन करेगा कोई...
अब गुजर रहा है वो जमाना,
अब किसी पर भी यकीन नही करेगा कोई.. ।।
इश्क़ नही, जिश्म की चाहत पूरी की जायेगी,
नये जमाने के नाम पर, हर कहानी अधूरी की जायेगी,
अपनापन मिट जायेगा, रिश्तों की अहमियत मे दूरी की जायेगी,
ना चाहते हुए भी, कुछ अजीब
चरित्रों की मंजूरी दी जायेगी ।
खत्म होगा मोहब्बत करने और निभाने का अफसाना...
यकीन मानो उम्र से पहले मिलकर,
खुद को हसीन करेगा कोई....
अब तो गुजर रहा है वो जमाना,
अब किसी पर भी यकीन नहीं करेगा कोई.. ।।
✍️ Author Munna Prajapati
#post #love #life #view #virals #Real #truth #new #future #writes #writing
- शीर्षक :" ये मसला सिर्फ हँसी का है "
तु आसमा क्यु तकता है,
हर एक लफ्ज़ तो इस ज़मी का है ।
तु इतना क्यूँ सोचता है,
ये मसला सिर्फ हँसी का है ।
यू देख कर सितारों को,
क्यु नम करता है,पल्कों के किनारों को,
जरा देख इन खूबसूरत नजारों को,
बाग में और भी फुल हैं,
क्यु उलझा है, ये दुनिया का उसूल है,
खुद ब खुद भर जायेगा, तु फिकर ना कर,
भूल जा दिल के दरारों को ,
ये असर इश्क़ मे मयकशी का है..
तु आसमा क्यु तकता है,
हर एक लफ्ज़ तो इस जमी का है,
तु इतना क्यु सोचता है.... ।।
जो चले गए वो नही हैं , जिंदगी निवाहने वाले,
कोई और होगी रहगुजर, दुनिया बहुत बड़ी है,
बहोत मिलेंगे चाहने वाले,
तु खुद से ना खुद को इतना सता,
तेरी आँखों में कोई खोट नही
ये बात अपने दिल को तो बता,
अब यहाँ ऐसे ही होता है, कहाँ
अब कोई किसी के लिए रोता है,
खुद को मजबूत कर, उसको हटा,
रात गुजार, सुबह होते ही बाग मे
एक फुल खिल जायेगा,
यकीन कर, खुद पर, खुदा पर,
उससे बेहतर कोई मिल जायेगा,
तु बस उसी का नाम क्यु जपता है..
यूँ खामोशी मे आसमा क्यु तकता है,
सारा मसला तेरी मायूशी का है,
तु इतना क्यु सोचता है,
ये मसला सिर्फ हँसी का है ।।
तु जी कर तो देख पहले की तरह,
नजारों मे कोई कमी नही होगी,
मै लिख कर देता हूँ तुझको,
फिर कभी नजरों मे नमी नही होगी,
वहम है, सारे गम, हमी को है...
तु इतना क्यु सोचता है,
हर लफ्ज़ तो इस ज़मी का है ,
हुआ कुछ नही, ख़ाब भूल कर तो देख,
ये मसला सिर्फ तेरी हँसी का है.. ।।
( Don't copy please.. Share direct)
IG : @meri_lekhani_
Author Munna Prajapati
#post #poetry #poetrychallenge #poetrylovers #poem
- इश्क़ का सफर
- आवारा कुत्ते
- मेरे छूट जाने का एहसास
- दिल के द्वार (गीत एवं गज़ल संग्रह)
- प्रोजेक्ट:- Charger- ejector
- प्रतीक्षा करू
- आँखें
- आँखों की बरसात
- दिसंबर
- गोली की डर जंगल में
- अजनबी से करीबी होने तक
- 🫕"पाठोली"🫕
- कुँवारे नाना जी
- शरद पूर्णिमा
- भूतिया हवेली
- ये क्यों है
- कृष्ण कथा
- सोमांकित ―एक अटूट प्रेम (भाग-1)
- चिराग़ की मर्डर but why
- नई शुरूआत
- लव ट्रेजेडी
- The Horror Family - डरिएगा मत।
Browse Other Words By Clicking On Letters