shabd-logo

ये क्यों है

17 September 2023

15 Viewed 15
ये जो फासला मेरे तुम्हारे बीच है
यकीन नहीं होता ये क्यों है..

क्यों ये सांसे तुम्हारे बिना नहीं चल रही
धड़कन का अब ना धड़कना ये क्यों है

ये रात क्यों इतनी लंबी सी हो गई है
 दिन का जल्दी ढल जाना ये क्यों है..

कभी भी आज तक तुमने मुझसे कुछ नहीं माँगा
और आज मेरी जान माँग लिया ये क्यों है..

बरसो बाद मिले हो आओ बैठ कर कुछ दिल की बात करते है
अपने अंदर जो छिपा रखा ये जज़्बात क्यों है....

संजय कुमार यादव (निर्मल )

More Books by संजय कुमार यादव