इनसे न हो पायेगा
कोई ढंग का काम,
बॉलीवुड के शैतान हैं
सचमुच भारी ढीठ ।
ढीठ बड़े ये भारी
न चूकें कोई मौका
धार्मिक भावनाओं को
छेड़ने को ये
मारे सब चौका ।
जब मारें ये चौका
छूटे इनके भी छक्के,
भागे कान पकड़कर
होकर हक्के-बक्के।
होंवे यूँ हक्के-बक्के
कि कर लेंवे तौबा ,
आगे से देवी-देवताओं का
कभी भी भूले से किसी
फ़िल्म में मजाक न होगा ।