Meaning of MAIN POINT in English
Use in sentences of MAIN POINT
Meaning of MAIN POINT in English
Articles Related to ‘MAIN POINT’
- EMBELLISHMENT OF WOMENHOOD
- The Festival of Lohri
- The Valley Bleeds Again!
- Chapter Six: The Sub-Plots
- Save girls child-7
- Animals
- MOTIVATIONAL TIPS
- The Unfortunate Age of Bloodshed
- EMBELLISHMENT OF WOMANHOOD
- ""मां हूं मैं,""
- Books
- Ayana.................A Life Journey
- Shikayten
- Heartbreak in Love
- मैं पुरखों के घर आया था
- DAY SEVENTEEN - PRAYER POINTS FOR EXCELLENCE - SIX
- The family
- DAY THIRTEEN - PRAYER POINTS FOR EXCELLENCE - TWO
- DAY TWENTY - PRAYER POINTS FOR UNCOMMON BREAKTHROUGHS - TWO
- #poetry शीर्षक: "अपने हुश्न के व्यापार में... सफल हो गया कोई "
बड़ी मजा आता है खामोश रहकर,
किसी की होशियारी को देखने में ।
प्यार बढ़ता है किसी को ,
ना बताकर प्यार करने में ।
बड़ा अच्छा लगता है,
किसी के खातिर खुद को तबाह करने में ।
खुशी होती है बहोत खुद को,
किसी के लिए सवारने में ।
बहोत अच्छी बात है, एक से अधिक
लोगों को बचाकर, खुद एक को मारने में ।
मोहब्बत में मुलाकात वही है,
जो हो.. दो जीश्म एक जान करने में ।
किसी को मन का जख्म मत देना,
एक उम्र लगती है भरने में ।
ये इश्क़ आग का दरिया है, सच मे
कोई जल गया है इसको पार करने में ।
मेरा इश्क़ मुकम्मल ना हो सका,
मैने देर कर दिया इजहार करने में ।
ये तुम कभी भूलकर भी मत करना,
मै बिखर गया प्यार करने में ।
मेरी दौलत लूट गयी,
किसी का श्रृंगार करने में ।
सफल हो गया कोई, दिल के बाजार में,
मुझसे मोहब्बत के आड़ में,
अपने हुश्न के व्यापार मे.. सफल हो गया कोई ।।
✍️ Author Munna Prajapati
#safar #virals #love #sadness #hindi #viralpage #poem #poetrylovers #poetrychallenge
- Will President Mohamed Muizzu of the Maldives face impeachment?
- DAY TWENTY THREE PRAYER POINTS FOR UNCOMMON BREAKTHROUGHS - FIVE
- DAY TWENTY NINE - PRAYER POINTS FOR PROTECTION AND DESTRUCTION OF ENEMIES - FIVE
- Travel and tourism
- DAY TWENTY FIVE - PRAYER POINTS FOR PROTECTION AND DESTRUCTION OF ENEMIES - ONE
- Tragic Turn of Events: Young Woman Found Dead on Eve of Her Wedding, Family Points Finger at Brother-in-Law
- 3 - SEVEN TURNING POINTS OF MY LIFE
- Reasons Why Candidate Experience Matters
- DAY FIFTEEN - PRAYER POINTS FOR EXCELLENCE - FOUR
- #lyrics #song #hindi
सोये ना अखियाँ, हृदय ना पावे आराम,
याद आता है कोई, दिल को शुबहो शाम
हाँ.. हृदय ना पावे आराम....
लब लेती है बस उसी का नाम,
पहुँच ना पाए एक दिल तक,
एक दिल का पैगाम ।
सोये ना अखियाँ, हृदय ना पावे आराम,
याद आता है कोई ,दिल को शुबहो शाम...
ना पावे आराम... हाँ दिल को........
ना तन है ना ,मन मेरे बस मे,
डर है कहीं हो ना जाए नीलाम ।
जिशम के भूखे, घूम रहे हैं शैतान....
याद आता है कोई , दिल को शुबहो शाम
हृदय ना पावे..... दिल को.....
जो तू ना आया, मर जाऊँ मैं बिरह मे,
विगत देखना तुम आकर, मेरा परिनाम ।
जग का जाने प्रेम, दुनिया है अंजान....
याद आता है कोई, दिल को शुबहो शाम
हृदय ना पावे.......दिल को....... ।।
Author Munna Prajapati
#view #viralpage #virals #life #pawansingh #kheasarilalyadav #shilpiraj #Golu_Raja #ankushrajaofficial #musiclover #singers #writes
नोट: यदि कोई इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिलीज करना चाहता है तो कर सकता है, अनुमति लेने के बाद । हमारी अनुमति अनिवार्य है ।
- DAY ELEVEN - PRAYER POINTS FOR DELAYED PROMOTION
- Sacrifice
- DAY THIRTY - PRAYER POINTS FOR PROTECTION AND DESTRUCTION OF ENEMIES - SIX
- #lyrics कोई और क्या समझेगा एहमियत तेरी,
सिर्फ मै जानता हूँ किमत तेरी...
कितने साल गुजरे हैं तेरी तालाश मे जाना,
तु क्या जाने मुझमें कितनी हिम्मत है तेरी.... ।
तुझे अट्ठारह साल तक मोला है मैने,
अपनी चाहतों में तुझको तोला है मैने,
कैसे ओझल होने दूँ, अपनी नजरों से तुझको,
दिल मे बसाया, बिठाया है
अपनी अधरों पे तुझको.....
झांक कर देख दिल मे मेरे,भरी है
कितनी जुनूनियत तेरी.....
कोई और क्या समझेगा एहमियत तेरी,
सिर्फ मै जानता हूँ किमत तेरी.... ।
तु है तो ये सांसे चल रही है,
तु है तो ये दिन ढल रहा है,
बिन तेरे एक पल भी गुजारा नही है,
मै हूँ पर ये जीवन हमारा नही है ।
दिल मे जो भी मोहब्बत है सारे,
आ...मै जेहन में उतारूँ तुम्हारे....
क्या देखें हम जमी के नजारे,
हम जियेंगे वफाओं के सहारे.... ।
लबों पे तुम्ही, नजर में तुम्ही, दिल मे है
कैफियत तेरी.....
कोई और क्या समझेगा एहमियत तेरी,
सिर्फ मै जानता हूँ किमत तेरी.... ।
#virals #PostViral #writer #love #inking #songwriter #songlyrics #song #hindi #hindisong #singer #shilpiraj #pawansingh #himeshreshammiya #nehakakkar
नोट:- आप यदि इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकते हैं परंतु हमारी अनुमति लेकर । हमारी अनुमति अनिवार्य है । 🙏 धन्यवाद
- DAY TWENTY ONE - PRAYER POINTS FOR UNCOMMON BREAKTHROUGHS - THREE
- Track your expenses.
- DAY TWENTY SEVEN - PRAYER POINTS FOR PROTECTION AND DESTRUCTION OF ENEMIES - THREE
- Love ka traingle
- Rising Sun, Soaring Missiles: Japan's Tomahawk Deal Marks a Turning Point in Defense Strategy
- Year ender 2023: Elon Musk's Grok AI, Google Gemini, GPT-four; Checkout the pinnacle five AI launches of 2023
- Stri Hun main
- Sex Law in India
- मैं लिखूंगा तुम्हें
- मैं क्या हूं।।
- The India Semiconductor Mission
- A Man's Love
- Happiness is Learning ❤️
- मैं रूठ जाता
- Soil pollution
- मैं कौन हूॅं
- "Fatal Semi-Truck Accident Today: Promoting Awareness and Prevention"
- Role of Methane in Climate change
- मैं राजकीय विद्यालय हू
- The Most Popular Stories of Shiva, the Destroyer (Part 1)
- Vitamin D3
- #lyrics देख ली मैने भी एक दफा
सारा शहर भरी निगाह तकता रहा,
मन ही मन हुशन को चखता रहा,
देख ली मैने भी एक दफा,
चाँद इतराने लगा..
हुयी मद होश फ़िज़ा..
बलखाने लगी कमसिन अदा
जो देख ली मैने भी एक दफा.... ।
पलकें झुकाई जब उसने मुस्काते हुए,
मै उसका हो गया नजरें मिलाते हुए ।
मैने खोया खुद से, खुद को उसमे ढूंढ ना पाया,
जाने कैसे उसने, मुझको अपने अखियों मे समाया ।
सारी सारी रात खयालों मे उसके,
मै जगने लगा.......
चाँद इतराने लगा... हुयी मदहोश फ़िज़ा...
बलखाने लगी कमसिन अदा
जो देख ली मैने एक दफा.........
है खबर उसको फिर भी, क्यूँ है बेखबर,
ढूढ़ती है अब तो हर पल, उसको मेरी नजर ।
बस एक ही मुलाकात मे,
मुझको दीवाना कर दिया,
अपने इश्क़ का रंग, मेरे रग रग मे भर दिया ।
देखकर उसका शोख़ बदन, लब हुआ खामोश
दिल हुआ फिदा......
चांद इतराने लगा..... हुयी मदहोश फ़िज़ा...
बलखाने लगी कमसिन अदा...
जो देख ली मैने उसे.. एक दफा...... ।।
Author Munna Prajapati
#view #life #virals #love #viralpage #singers #writing #song #songlyrics #songwriter #songwriting #pawansingh #himeshreshammiyaofficial #hindi #hindisong
नोट:- आप यदि व्यापारिक तौर पर इस गीत को रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें है परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद । अनुमति अनिवार्य है 🙏। 078978 68625
- मैने अपने ख्यालों मे कुछ लिखा है... ✍️
पढूँ ... तुम सुनना चाहोगी क्या..,?
- काश! मैं पाषाण होता
- Species of tiger found in india
- Naming Moon Points: The Story behind Chandrayaan-3's 'Shiv Shakti' Landing Site
- About the book
- DAY EIGHTEEN - PRAYER POINTS FOR EXCELLENCE - SEVEN
- एक और गीत माता रानी के चरणों में प्रस्तुत है.., 🎶जो की मैने लिखा है.✍️. आप सब भी सुनें..🙏 धीरज जी के आवाज में ।
जय माता दी🙏🙏 #video #virals #bhojpuriviral
https://youtu.be/ua_4m8TP844?si=pFOWfEwweTS6jvqk
- DAY SIXTEEN - PRAYER POINTS FOR EXCELLENCE - FIVE
- Chapter 2. The De-Stress Formula and Then Some
- DAY FOURTEEN - PRAYER POINTS FOR EXCELLENCE - THREE
- #lyrics #hindi मै तुझमे शामिल...
तुमने अपना कहा ,,,,,मैने माना सनम,
हो गया तुझमे शामिल मै सातों जनम ।
आया सावन का लहर ,जब गुजरा समर,
तुम हुए गुमशुदा ,अब है जाना किधर ।
नया है सफर हूँ अंजाना सनम..........
हो गया तुझमे शामिल मै सातों जनम.. ।
जख्म ऐसे मिले, कैसे हैं शीलशीले,
बढ़ रही हैं मेरी, अब तो और मुश्किलें ।
मै इश्क़ करता नहीं तुमने ठाना सनम.....
हो गया तुझमे शामिल मै सातों जनम.. ।
कौन सुनेगा यहाँ, अब कहानी मेरी,
मैने छुपा कर रखी है, निशानी तेरी ।
ले गया मुझसे मेरी जवानी बेरहम...
हो गया तुझमे शामिल मै सातों जनम... ।
✍️ Author Munna Prajapati
#sad #view #virals #love #songs #songlyrics #writing #sadness #relationship
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें है परंतु हमारी अनुमति लेकर, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद 🙏
- DAY TWELVE - PRAYER POINTS FOR EXCELLENCE - ONE
- How Meditation Can Help You Stop Smoking
- DAY THIRTY TWO - PRAYER POINTS FOR RELEASE OF BLESSINGS
- #poetry शीर्षक : "बड़ी अजीब है ये तेरी बेवफ़ायी भी "
बड़ी अजीब है ये तेरी रुस्वायी भी,
जितना भूलना चाहा याद उतनी आयी है,
क्या होती है प्रीतम की जुदायी भी,
जब बिछड़े तो समझ आयी है,
चाहे कोई किसी को कितना भी,
ये मोहब्बत काहा किसी को नजर आयी है,
ना मिला मुकम्मल इश्क़ मुझे भी,
उम्र गुजरी तब इस दिल को सबर आयी है,
पुकारता है कोई इश्क़ का मारा आज भी,
जहाँ निगाहें दीदार को तरस आयी है ,
किसी का प्यार इंतजार ही रहा,
नही आया वो ये आँखें बरस आयी है,
सच्चे इश्क़ के बदले आँशु दे गया,
क्या कीमत मेरे प्रीत की लगायी है,
मै लबों से गुनगुना भी नही सकता,
जो प्रेम गीत तुने मुझसे लिखवायी है,
आखिरी साँस तक मेरी होकर रहेगी,
तुझसे अच्छी तो ये तन्हायी है,
अब ये जुदा नही है मुझसे,
तेरे बाद मैने इसे ही अपनायी है ,
बड़ी अजीब है ये तेरी बेवफायी भी,
जितना भूलना चाहा याद उतनी आयी है ।
~ मुन्ना प्रजापति (उ. प्र.)
#life #virals #writer #hindi #poem #poetrylovers #poets #poetrycommunity #writing #feeling
- DAY NINETEEN - PRAYER POINTS FOR UNCOMMON BREAKTHROUGHS - ONE
- DAY TWENTY FOUR - PRAYER POINTS FOR BREAKING OF GENERATIONAL CURSES
- Toilet-Time Scrutiny: JEE Main 2024 Tightens Security with Post-Pee Procedures
- DAY TWENTY TWO - PRAYER POINTS FOR UNCOMMON BREAKTHROUGHS - FOUR
- Three Language Act in India
- DAY THIRTY ONE - PRAYER POINTS FOR PROTECTION AND DESTRUCTION OF ENEMIES - SEVEN
- समय बहोत कीमती है, समझो :-
आज मैं आपसे एक ऐसी बात करूंगा जो शायद आपको चुभेगी, पर सच है। समय की कीमत न समझने से जिंदगी बर्बाद हो जाती है। आपके पास समय नही है यह पढ़ने के लिए मै जानता हूँ । नृत्य कलाओ (अर्धनग्न) को देख कर आँखे तृप्त होती हैं न आपकी, यही जीवन है और शायद आप यही तक सीमित रह जायेंगे । क्या आवश्यकता है कुछ करने की, कुछ सोचने की, जीवन तो कट ही रहा है और कट भी जायेगा ।
(१) कल्पना करो एक ऐसे शख्स की, जो हर रोज सोचता है - कल से सुबह जल्दी उठूंगा, एक्सरसाइज करूंगा। पर वो कल कभी नहीं आता। धीरे-धीरे वो मोटा होता जाता है, बीमार पड़ता है। और एक दिन डॉक्टर कहता है - अब बहुत देर हो गई।
(२) फिर सोचो उस लड़की/ लड़का के बारे में, जो हर दिन अपने पिता से कहती / कहता है - पापा, कल आपके साथ पार्क चलूंगी/ चलूँगा। पर वो कल कभी नहीं आता। एक दिन पिता चल बसते हैं, और वो लड़की पछताती रह जाती है।
(३) सोचो उस पति के बारे में, जो हर रोज अपनी पत्नी से कहता है - बस कुछ दिन और, फिर तुम्हारे साथ वक्त बिताऊंगा। पर वो दिन कभी नहीं आते। और एक दिन पत्नी किसी और के साथ चली जाती है, और वो अकेला रह जाता है।
ये सब कहानियां अलग-अलग लग सकती हैं, पर इनमें एक बात कॉमन है - समय की कीमत न समझना। समय हम सबके लिए कीमती है, अलग-अलग है परंतु है ।
हम क्या करते हैं ? हर पल को अगले पल के लिए जीते हैं। स्कूल में सोचते हैं कॉलेज के बारे में। कॉलेज में जॉब के बारे में। जॉब में रिटायरमेंट के बारे में। और फिर ? फिर वक्त खत्म हो जाता है।
समय किसी का इंतजार नहीं करता। वो बस बीतता जाता है, चुपचाप, लगातार। और एक दिन हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो पाते हैं कि जिंदगी कब बीत गई, पता ही नहीं चला। वक़्त गुजर जाने के बाद पछतावा होता है कि काश मै वो कर लिया होता!
याद रखो, जिंदगी सिर्फ सांसों की गिनती नहीं है। ये उन पलों की गिनती है जो तुम्हारी सांस रोक दें। जो तुम्हें जीवंत महसूस कराएं।
तो क्या करें ???? 🤔
अभी जियो। हां, भविष्य के लिए प्लान करो, पर वर्तमान को मत भूलो। रोज कुछ ऐसा करो जो तुम्हें खुशी दे। खुशी मे सिर्फ खुद की खुशी नही होती कुछ अपनों की भी खुशी शामिल होती है । चाहे वो 5 मिनट ही क्यों न हो।
अपनों के साथ वक्त बिताओ। फोन रखो और उनसे बात करो। याद रखो, रिश्ते वक्त मांगते हैं, पैसे नहीं। और कोई रिश्ते ऐसे हैं भी जो सिर्फ पैसे मांगते है तो उन्हे वह भी देकर खुश रखो, उसमे क्या जाता है! परंतु एक सीमा मे ।
और सबसे जरूरी, खुद के लिए वक्त निकालो। वो किताब पढ़ो जो तुम पढ़ना चाहते थे। वो जगह घूमो जहां तुम जाना चाहते थे। हर व्यक्ति की खुशी किसी ना किसी एक चीज की जरूर होती है । शौक होती है कुछ खुद के लिए, अपने मन की खुशी के लिए करने की, वो जीवन जो तुम स्वतंत्रता से जीना चाहते हो । जियो, इन सबके लिए कुछ पल निकालो और जियो ।
क्योंकि अंत में, जब तुम पीछे मुड़कर देखोगे, तो तुम उन पलों को याद करोगे जो तुमने जिए, न कि उन पलों को जो तुमने टाले।
बहोत कीमती है इस जीवन का हर एक पल, कभी कोई एक पल भी बेवजह मत गुजरने दो । संभालो , संभलो और चलते रहो । कभी थकना नही, जो एक पल के लिए रुके, तुम मिलों दूर हो जाओगे । खयाल रहे ।
तो आज से, अभी से, इसी पल से जीना शुरू करो। क्योंकि कल किसने देखा है !
✍️ Author Munna Prajapati
- DAY TWENTY EIGHT - PRAYER POINTS FOR PROTECTION AND DESTRUCTION OF ENEMIES - FOUR
- Republic Day 2024: Features and anticipated attractions
- DAY TWENTY SIX - PRAYER POINTS FOR PROTECTION AND DESTRUCTION OF ENEMIES - TWO
- #poetry शिर्षक:" वो सबक थी मेरी जिंदगी का "
एक खूबसूरत, रंग बिरंगी तितली,
फूलों से उड़कर, मेरे जिशम् को
छुकर, उड़ गयी ।
जाने किस तरह, मेरी निगाहों से,
मेरे दिल में उतरकर, मुझसे,
मेरे सपनों से जुड़ गयी ।
खूब हसाती, बिलखाती, प्यार जताती,
हर पल, मेरे दिल के बाग़ीचे मे बिहार करती ।
मुझे लगा, फल है मेरी ,किसी बंदगी का,
मुझे लगा ये मेरी मोहब्बत है,
लेकिन वो सबक थी मेरी जिंदगी का... ।।
जाने क्या हुआ, जलता चराग़ धुआ हुआ,
जाने कैसी हवा लगी,
किस मौसम ने उसको छुआ ,
एक पल मे कोई अपना, सपना हुआ,
जाने कहाँ छिप गयी जाकर, एक उम्र तक
मेरी नजरों को तड़पना हुआ ।
कोई बहकाया या बहक गयी,
किसी और के बाग़ीचे मे जाकर, चेहेक गयी ।
रंग उतर गया मेरे चेहरे से, आशिकी का
मुझे लगा ये मेरी मोहब्बत है...
लेकिन वो सबक थी मेरी जिंदगी का ।।
मै अकेले अंधेरों मे, खामोश रहा,
उसकी वेदना मे मदहोश रहा ।
मैने सदिओं बाद, कलम कागज से साथ की,
दिल की हर बात लिखा, और फिर
खुद से बात की ।
अभी तक कोई इश्क़ का पैग़ाम नही आया,
वो मिटा ही नही, जो रंग दिल मे समाया,
दर्द, खामोशी, सबर, चिखना, सिसकना,
मैने बहोत कुछ सिखा...
जो कुछ भी मेरे हिस्से मे आया ।
मुझे लगा, वो मौजूदगी है मेरी, गैर मौजूदगी का
मुझे लगा, वो मेरी खुदा की इबादत है...
लेकिन नहीं.....
वो सबक थी मेरी जिंदगी का... ।।
Author Munna Prajapati #love #life #sadlife #sad #post #poetrylovers #poem #poetrychallenge #viralpage #writing #writes
- 10 Key Points: ASI Report Hints at Hindu Temple Preceding Gyanvapi Mosque
- The Wooden Chest
- Cape Town receives a demerit point for the second Test pitch between South Africa and India, according to the ICC.
- मैं शिक्षक हु
- PREFACE - Turning Points : A Journey Through Challenges
- PART: 2
- MAIN COURSES
- 1 - A Loveless Landscape
- The India Semiconductor Mission
- लघुकथा। "मतलबी और मैं"
- safar
- #poems शिर्षक : " जब - जब मैने शुरू किया " #poetrylovers #poetrychallenge #post #view #viral
- जब मैं तुमसे प्रश्न करूँगा
- Patient
- बाल दिवस पर आज मैं
- Zaroori ho tm...
- "Main" a poetry by Khwaab | "I" a poem
- Animal's 'Hua Main': A Fiery Love Story Defying Family Opposition
Browse Other Words By Clicking On Letters