अ॒ग्निः पूर्वे॑भि॒र्ऋषि॑भि॒रीड्यो॒ नूत॑नैरु॒त। स दे॒वाँ एह व॑क्षति॥
Worthy is Agni
to be praised
by living
as by ancient seers.
He shall bring,
hitherward the Gods.
ज्ञानार्जन करते वो ऋषि हैं
ज्ञान दान करते वो ऋषि हैं
बने उदाहरण आगे चलते
प्रेरणास्पद पथ सत्य का धरते
दीपक ज्ञान जलाएं वो ऋषि हैं
वो विद्युत जगती जिस ह्रदय
अन्वेषण को जो तत्पर है
पूर्व ज्ञान को कर प्रयोग जो
कुछ खोजे नवीन वो ऋषि है
अग्नि उपासक ईश् उपासक
अर्हक दोनों, दोनों ही ऋषि हैं
अग्नि उपासक हैं वो ऋषि हैं