Meaning of कई पहलूवाला in English
Meaning of कई पहलूवाला in English
English usage of कई पहलूवाला
Synonyms of ‘कई पहलूवाला’
Antonyms of ‘कई पहलूवाला’
Articles Related to ‘कई पहलूवाला’
- सवाल
- शांत और ठण्डी राख़ - दिनकर से प्रेरित रचना
- साजिश ए इश्क।
- भारी बरसात के कारण प्रभावित हुआ पश्चिम रेलवे: मुंबई, गुजरात में कई ट्रेनों को रद्द किया गया, कई को मध्य प्रदेश में फिर से तैयार किया गया
- ग़ज़ल : कई क़िस्से अधूरे रह गए अपनी कहानी में
- #lyrics ओ रे पिया.... अब आजा रे...
अनजान कोई यूँ आया रे,
कैसे वो दिल मे समाया रे...
कुछ दिन बीते रात भी बीते...
फिर नजरी नी आया रे....
ओ रे पिया.. अब आजा रे... ।
तोहे खोजत कई मौसम बीते,
गुजर गए कई लमहे अनूठे...... २
रिम झिम बरसत प्रेम सावन आया रे
ओ रे पिया.... अब आजा रे.... ।
तड़प रहे हम यहाँ प्रेम बिरह मे ,
चल दिये तुम कमाने शहर में... २
कैसे बीते रतिया तनिक ना सोचा
क्या खूब तुमने प्रीत निभाया रे..
ओ रे पिया...... अब आजा रे... ।
देखत रहतिया मोर उमरिया बीते,
सांझ तले मोर नजरिया भीगे... २
सांच बता मोहे रचित पिया
क्यूँ मुझको तू रुलाया रे....
ओ रे पिया.... अब आजा रे... ।
✍️ Author Munna Prajapati
#life #public #writer #PostViral #post #virals #songlyrics #song #hindisong #hindi
नोट :- यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- #lyrics #bhojpuri पिया जी एक बार.....
कई लिहनी हम तs सोरहो सिंगार,
देख लिहतs पिया एक बार...
दिलवा मिलन ला बडुवे बेकरार,
देख लिहतs पिया एक बार......।
सोलह बरस ले बचवनी, खुद के,
जमाना के नजर से,
सेज साजाके ढूंढता मनावा तोहके,
केतनी पहर से... २
लीही सम्हार हमके ,नाहीं होता
अब सम्हार....
दिलवा मिलन ला बडुवे बेकरार,
देख लिहतs पिया एक बार......।
हमरी जगहिया रहब ए सईया, तबे
बुझब दिल के पियास,
पिरीतिया के पीर तन मे, मारे लहरिया
लागल तोहरे से आस... २
आ गईल बाहार भईल
कली काचानार.....
दिलवा मिलन ला बडुवे बेकरार,
देख लिहतs पिया एक बार.....।
✍️ Author Munna Prajapati
#life #love #PostViral #writer #pawansingh999 #song #songlyrics #songwriter #virals #writing
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- #lyrics #bhojpuri #sad नीलाम कs दिहलु....
प्यार दौलत पे जान नीलाम कs दिहलु,
बा बदमनाम अउरी बदनाम कs दिहलु,
तुरलू अरमान एह दिल से तू उतर जईतु हो....
मौत के सामान के इंतजाम कर जईतु हो...
जिनगी मे आके सपना देखा के
दिल तोड़ दिहलु,
माशूम चेहरा मे फरेब छुपाके
मुख मोड़ लिहलु... २
तु तs कईलू काम अनोखा,
देई दिहलु प्यार में धोख़ा,
भुललु एहसान एहतराम तनिका कर जईतु हो......
मौत के सामान के इंतजाम कर जईतु हो.....
ए बेबफा तु हमके उमर भर ला
मुआई दिहलु,
ना भरी ई जखम मरहम तु अईसन
लगाई दुहलु.... २
गजब रहे इस्तेमाल करेके तरीका,
कई दिहलु जिनगी के रंग फीका,
छूटल ई जहान शमसान तक ले कर जईतु हो....
मौत के सामान के इंतजाम कर जईतु हो.....
✍️ Author Munna Prajapati
#love #writer #PostViral #song #songlyrics #songwriter #hindisong #sadsongs
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहतें हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद । हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- #lyrics #bhojpuri सजा दिहिं कईसे....
घर हामार जरवलस ,केहु अपने,
हो..सजा दिहिं कईसे... २
नीर नैना से ना निकले, चोट
जमाना के, दिखा दिहिं कईसे....
घर हामार जरवलस ,केहु अपने,
हो.. सजा दिहिं कईसे.... २
ए ही रे घर मे उ तs कबसे रहत रहे,
सजाईब अंगना खुशियन से उ कहत रहे... २
कश्ती दरिया में डूबवलस हो
दुश्मन के जइसे...
घर हामार जरवलस, केहु अपने,
हो.. सजा दिहिं कईसे... २
खता कई दिहनी हम, केहूसे वफा कयीके,
लयिनी जिनगी मे आ, दिल मे आसरा देयीके... २
कईलस खतम हमारा के, खाये
बिछुआ जननी जईसे...
घर हामार जरवलस, केहु अपने
हो.. सजा दिहिं कईसे... २
साँच् के साथ केहु ना देबे, फरेबी मन भावे,
चाही नाही दिल रचित, दौलत के अपनावे... २
रुक जाईत समईया तs, पूछती
काहें कईलू अईसे...
घर हामार जरवलस, केहु अपने
हो.. सजा दिहिं कईसे.. २
~ मुन्ना प्रजापति
#sadness #PostViral #feeling #love #virals #life #songwriter #song #pawansingh999 #songlyrics
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकते हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- AI : Artificial intelligence (कृत्रिम बुद्धिमता) :-
एक फिल्म है " #robot " रजनीकांत और ऐश्वर्या राय का, जिसमे उनका नाम डॉ वशिकरण और सना है ।
डॉ वशिकरण एक रोबोट वैज्ञानिक रहते हैं । उन्होंने उस फिल्म मे एक रोबोट बनाया था जिसका नाम चिट्टी था । उन्होंने बहोत ही शानदार तरीके से उसे बनाया था जो की बिना थके, बिना रुके, एक शक्तिशाली मनुष्य के अपेक्षा कहीं अत्यधिक गति से काम करता था । वह बहोत ही सहायक था हमारे जीवन में परंतु मशीन तो मशीन ही होता है ।
एक बार शहर के एक बड़े इमारत में आग लग गयी । बहोत ऊचा इमारत था । आबको उस अग्नि से बचाना संभव ही नही था । रेस्क्यू टीम लगी हुयी थी । मीडिया लगातार खबरें टीवी पर दिखा रही थी । और यह खबर डॉ वशिकरण ने देखा और उन्होंने रोबोट चिट्टी को कहा - जाओ इमारत में फसे सभी व्यक्ति को बचाओ, बाहर लेकर आओ । चिट्टी अपने प्रोग्रामिंग के दम पर सभी बड़े, बूढ़े, बच्चे.. सबको बचाया क्योंकि वो आग से नही जल सकता और ना ही उसे दर्द होगा ।
ऐसे ही लोगो को बचाने के दौरान एक जवान लड़की नहा रही थी और आग मे फस गयी । चिट्टी उसके पास पहुंचा, लड़की चिल्लाती रही - मेरे पास मत आओ, मेरे कपड़े नही हैं, मैंने कपड़े नही पहने हैं । मै नहा रही थी और आग लग गयी । सब कुछ जल चुका है परंतु चिट्टी तो एक मशीन था । उसे क्या मालूम के एक लड़की बिना कपड़े, किसी के निगाहों के सामने नही रखी जाती । उसे वैसे ही उठा कर लोगों के बीच लाकर रख दिया । वहाँ मौजूद तमाम मीडिया, न्यूज़, टीवी, सब कुछ कैमरे में कैद । सब कुछ प्रसारित होने लगा । हजारों लोगो के बीच वह लड़की वस्त्र बिहिन अपने आप को पाकर, मानो उसकी जान ही निकल गयी । लड़की ने शर्म के मारे एका एक दौड़ा और जाकर चलती वाहन से टकरा गयी और अपनी जान दे दी । यह देखकर वशिकरण को बहोत दुख हुआ । उनकी आँखें भर गयी । लोग उनकी योग्यता की तारीफ करते- करते शर्मिंदा हो गए ।
इतना सब होने के बाद वशिकरण कई दिनों तक सोचते रहे । निष्कर्ष निकला यह की - यदि हम इसमे मनुष्य की तरह सोचने और समझने की शक्ति दे दी जाय तथा प्रत्येक चीज को एहसास करने की सेंस मिल जाय तो इस तरह की कोई घटना नही होगी ।
इन्होंने इस पर भी कार्य करना शुरू किया और कुछ ही दिनों बाद रोबोट चिट्टी को पूरी तरह से सेंसिटिव बना डाला । बिल्कुल मनुष्य की तरह । सब कुछ सही से चलता रहा.. ऐसे ही मे एक दिन ऐसा हुआ की रोबोट......
वशिकरण की प्रेमिका शना ने खुशी- खुशी में चिट्टी को चूम लिया और उसके बाद, उसके वजह से चिट्टी का एहसास जागृत हो उठा । चिट्टी को शना से प्यार हो गया । अब वो उसे किसी भी हद तक हाशिल करना चाहा । चिट्टी ने कहा शना मेरी है, इसकी शादी वशिकरण से नही मुझसे होगी । . मै शना से प्यार करता हूँ । जरा सोचिये एक मशीन की शादी शना से कैसे हो सकती है! जो की वशिकरण की प्रेमिका है । शना और वशिकरण ने चिट्टी बहोत समझाने की कोशिश की परंतु, प्रेम का एहसास चिट्टी के मेमोरी में एक्टिव हो चुका था, वो कैसे मानता । ऐसे ही बातों बातों में मामला गंभीर हो गया । बात मिटने मिटाने पर आ गयी । अन्त में डॉ वशिकरण ने देखा की इसका अंजाम सही नही होगा । यह हमारे लिए घातक साबित हो सकता है ।
वशिकरण ने चिट्टी को मिटाकर, सारे प्रोग्राम मिटाकर नष्ट कर दिया । लेकिन प्रत्येक कहानी में एक विलन जरूर होता है । इस कहानी में भी एक विलन था जो हमेशा से वशिकरण के विपक्ष मे कार्य करता था । उसने उस रोबोट के पार्ट को लाकर फिर से उसका निर्माण कर दिया । वह भी वशिकरण के जैसा ही एक रोबोट वैज्ञानिक था ।
कुछ दिनों बाद वह रोबोट चिट्टी ही अपने जैसे रोबोट तैयार करने लगा क्युकी उसके अंदर उसके मेमोरी में डॉ वशिकरण था । कुछ दिनों बाद उस विलन को मारकर उसने खुद का एक समूह तैयार कर लिया । जिसमे सब के सब रोबोट ही थे । सब उसके इशारों पर चलते थे । चिट्टी के मन में यह विचार उत्पन्न हुआ की हमे अपनी खुद की दुनिया बनानी है , जिसमे मनुष्य ना हो और यदि हो तो वो हमारा गुलाम हो । और इसी मुकाम की तरफ निकल पड़ा । 24/7 रोबोट बनाता रहा । एक एक करके मनुष्यों का विनाश करता रहा । उसकी चाहत बन गयी थी, शना...
अपने बल पूर्वक शना को भी छीन लिया था वशिकरण से । यह सब देखकर वशिकरण दंग रह गए । हमारी बनायी हुयी मशीन, हमारा ही विनाश करने पर तुल गयी ।
बहोत ही सघर्ष के बाद, तकनिकीओं के इस्तेमाल के बाद, बहोत कुछ खोने के बाद इस मशीन पर डॉ वशिकरण ने कामयाबी हाशिल की । चिट्टी का जीवन नष्ट कर पाए । नही तो हमारा विनाश निश्चित था ।
मैंने यह कहानी एक उदाहरण के तौर पर दिया है आपको । ठीक इसी प्रकार आप सोच सकतें हैं, समझ सकते हैं ।
यह तो फिल्म है, कल्पनिक बातें है परंतु अभी के समय में, हमारे जीवन मे, हमारे बीच जो AI tool (Artificial intelligence) आया है । या जिसने भी बनाया है इसको, व्यापार के तौर पर, आधुनिकता के नाम पर, यह सही साबित नही होगा हमारे लिए ।
विगत समय में आपने देखा ही होगा की साउथ की सुप्रसिद्ध नायिका ' #rashmikamandanna ' का एक वीडियो चलचित्रों मे आया था जो की AI का कमाल था । वह वीडियो वास्तवीक नही था । इसी प्रकार ना जाने किस किस रूप मे हमे इसके घातक प्रभाव देखने को मिलेगा ।
यदि आपने #movies #robot नही देखी तो देख लीजिये आपको सब समझ में आ जायेगा की किस तरह से हम अपने विनाश का बीज खुद ही बो रहें हैं । आधुनिकता के नाम पर । AI tools भी हमारे जीवन में ठीक उसी प्रकार कार्य करेगा जिस प्रकार रोबोट चिट्टी ने किया था ।
नोट :- आप सभी पाठक से अनुरोध है की आप चलचित्रों पर, मोबाइल फोन पर दिखायी जाने वाली तस्वीरों, वीडियो आदि पर यकीन कभी मत करना । आपके वास्तवीक जीवन में जो हो रहा है, जो आप प्रत्यक्ष रूप से देख रहे हैं , अपनी आखों से , और जो महसूस कर रहे है वही सत्य है । बाकी सब झूठ है, दिखावा है । अब आने वाले समय में यह कंप्यूटर कुछ भी कर सकता है ।
प्रार्थना :- मै न्यायाधीश को भी द
- कर्मी के साग खाने से होने वाले फायदे
- मेरी भारत माता
- टमाटर - सेलर
- रात में कुत्ते क्यों रोते हैं??
- MSc करने के फायदे
- चिया सिड के सेवन से होने वाले फायदे
- महिलाओं को कामकाजी होनी चाहिए या नहीं ??
- बारिश
- गाजर के सेवन से होने वाले फायदे
- सैन्ट वैलेन्टाइन जिनके नाम पर आज वैलेन्टाइन डे मनाया जाता है
- धनिया के पत्तों के सेवन से होने वाले फायदे
- आधुनिक सोनेट का अनुपम किताब
- घर में मनी प्लांट लगाने के विभिन्न प्रकार के फायदे
- तुलसी के काढ़े के सेवन से होने वाले फायदे
- पन्डोरा की बाक्स की कहानी
- क्या बीए के बाद सरकारी नौकरी मिल सकती है?
- "एक नहीं दो - दो मात्राएं, नर से भारी नारी"
- चने के साग खाने से होने वाले फायदे
- लैला मजनू की प्रेम कहानी
- धर्म का गीत
- बाबा भैरवनाथ की ऐतिहासिक कहानी एवं महिमा
- बथुआ के साग खाने से होने वाले फायदे
- बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद कौन कौन सी नौकरी मिलती है?
- मूली खाने से होने वाले शारीरिक फायदे
- मूली के पत्तों के सेवन से होने वाले फायदे
- मेथी के साग खाने से होने वाले फायदे
- दोहा
- भूतिया हवेली
- चिट्ठी
- कुँवारे नाना जी
- वो सर्द रात- 6
- वैज्ञानिकों की राय में ऊंट का दूध ऐसा सुपरफूड है मधुमेह से बचा सकता है -डेयरी उद्योग ने किया स्वागत
- आँखें तेरी, कितनी हसीं
- किस्मत
- Sanjay joshi
- झलक
- कहीं, यूं हीं रात बस गुज़र न जाए...
- यूं हीं रात बस गुज़र न जाए कहीं
Browse Other Words By Clicking On Letters