shabd-logo

ईश्वर का विराट अथवा विश्व स्वरूप

27 August 2024

6 Viewed 6

ईश्वर का विराट अथवा विश्व स्वरूप


पश्य मे पार्थ रूपाणि शतशोऽथ सहस्रशः ।

नानाविधानि दिव्यानि नानावर्णाकृतीनि च ।।- 11/5

अर्थात् हे पार्थ! अब तुम मेरे अनेक अलौकिक रूपों को देखो । मैं तुम्हें अनेक प्रकार की आकृतियों वाले रंगो को दिखाता हूँ ।


हम सभी जानते हैं कि महाभारत के युद्ध में जब अर्जुन युद्ध से विरत हो रहे थे उस समय उन्हें इस धर्म युद्ध हेतु प्रेरित करने के लिए भगवान श्री कृष्ण ने गीता का उपदेश तो दिया ही था, साथ ही अर्जुन को अपना विराट स्वरूप भी दिखाया था । किन्तु यह एकमात्र अवसर नहीं था जब श्री कृष्ण ने अपने विराट स्वरूप के दर्शन किसी को कराए थे, भगवान समय समय पर अपने विश्व स्वरूप के दर्शन कराते रहते हैं । उदाहरण के लिए मां यशोदा ने जब अपने लाल के माखन चुराने पर उन्हें दण्ड देना चाहा तो उन्होंने कहा कि "मैया मैं नहीं माखन खायो", और जब मैया ने कहा कि ठीक है - मुंह खोलकर दिखाओ - तो उन्होंने उसमें सकल ब्रह्माण्ड के दर्शन करा दिए - अपना विश्व स्वरूप दिखा दिया । 


अक्रूर जी गोकुल पहुँचे थे बलराम और कृष्ण को मथुरा लिवा ले जाने के लिए और कंस से कृष्ण की रक्षा को लेकर चिन्तित थे । यद्यपि उन्होंने भगवान श्री कृष्ण के चमत्कारों - जैसे पूतना वध, यमलार्जुन, शकटासुर इत्यादि की अनेकों कथाएँ सुनी थीं, किन्तु फिर भी वे उन्हें भगवान नहीं मानकर एक बालक ही मानते थे । इसलिए उन्होंने अपनी यादव सेना के साथ मिलकर कृष्ण की सुरक्षा के लिए योजना बनाई और कृष्ण को उसके विषय में बताया । कृष्ण ने उन्हें आश्वस्त करना चाहा कि वे स्वयं अपनी सुरक्षा कर सकते हैं इसलिए अक्रूर जी उसके लिए चिन्तित न हों, किन्तु अक्रूर जी उसे भी उनका बालकपन ही मान रहे थे । वे कृष्ण और बलराम को लेकर चले और उन्हें रथ में ही बैठा छोड़ यमुना में स्नान के लिए उतर गए । अचानक उन्होंने देखा कि यमुना के जल के मध्य में श्री कृष्ण खड़े मुस्कुरा रहे हैं । उन्हें आश्चर्य हुआ और उन्होंने पलट कर रथ की ओर देखा तो कृष्ण रथ में ही बैठे थे । बार बार अक्रूर जी कभी रथ को देखते और कभी यमुना के जल में - उन्हें कृष्ण ही दीख पड़ते । उस समय श्री कृष्ण ने अक्रूर जी को अपना विराट स्वरूप दिखाया । जल से बाहर आकर अक्रूर जी कृष्ण के चरणों में गिर पड़े । उनके नेत्रों से अश्रुओं की अनवरत धार प्रवाहित हो रही थी । उसी स्थिति में उन्होंने श्री कृष्ण से कहा कि अब मुझे कोई चिन्ता नहीं रही - आप तो स्वयं संसार के रक्षक हैं, मैं नश्वर मनुष्य आपकी क्या सुरक्षा कर सकता हूं ।


इसी प्रकार कृष्ण के चचेरे भाई उद्धव कृष्ण के साथ ज्ञान और प्रेम को लेकर वाद विवाद करते थे और उन्हें कहते थे कि तुमने राधा और अन्य ग्वालिनों को अपने प्रेम के जाल में फंसा लिया है । उद्धव के ज्ञान के अहंकार को नष्ट करने के लिए श्री कृष्ण ने उन्हें श्री राधा के नाम एक पत्र देकर गोकुल भेजा । किन्तु वहां राधा सहित समस्त गोपियों ने उन्हें ज्ञान और प्रेम का ऐसा उपदेश दिया कि वे सब कुछ भूल गए । तब श्री कृष्ण ने उन्हें राधा सहित अपने विष्णु रूप के दर्शन कराए थे ।


कालयवन ने एक गुफा में सतयुग से सोए हुए राजा मुचुकुंद को जगा दिया था । जैसे ही राजा की दृष्टि कालयवन पर पड़ी वह जलकर भस्म हो गया । युद्ध नीति के तहत श्री कृष्ण ने ही भागते भागते कालयवन को वहां पहुँचाया था । तब श्री कृष्ण ने मुचुकुंद को अपने विराट स्वरूप के दर्शन कराए और उन्हें हिमालय पर तपस्या के लिए भेज दिया ।


शिशुपाल ने जब श्री कृष्ण को भरी सभा में गालियाँ दीं तो 99 गाली हो जाने पर श्री कृष्ण ने शिशुपाल को सावधान किया कि तुम्हारी मां यानी अपनी बुआ को मैं वचन दे चुका हूं कि तुम्हारे सौ अपराध क्षमा करूंगा, इसलिए अब यहीं रुक जाओ । किन्तु शिशुपाल नहीं रुका और जैसे ही उसने सौवीं गाली दी कि श्री कृष्ण ने सुदर्शन चक्र से उसका वध कर दिया । शिशुपाल के शरीर से उसकी आत्मा भगवान विष्णु के पार्षद जय के रूप में निकली जिसे श्री कृष्ण ने अपना विराट स्वरूप दिखाकर कहा कि अब तुम मुक्त हो गए हो और अपने धाम वापस जा सकते हो ।


कौरवों की सभा में श्री कृष्ण पाण्डवों की ओर से शान्ति का प्रस्ताव लेकर गए तो दुर्योधन ने उन्हें बन्दी बना लिया और उन्हें मारने का उपक्रम करने लगा तो भगवान ने अपना विराट स्वरूप दिखाया, जिसे देखकर सारे कौरव कुछ देर के लिए अंधे हो गए और वहां से भाग खड़े हुए, केवल पितामह भीष्म, विदुर और आचार्य द्रोण ही उस विराट स्वरूप के दर्शन कर सके ।


अर्जुन को तो तीन बार विराट स्वरूप के दर्शन श्री कृष्ण ने कराए । अर्जुन तीन ब्राह्मण पुत्रों के प्राणों की रक्षा नहीं कर सकने के कारण अग्नि में भस्म होने जा रहे थे तब श्री कृष्ण उन्हें ब्राह्मण पुत्रों को ढूंढने के लिए एक अंधेरी गुफा में ले गए और वहां अपना विराट स्वरूप दिखाकर अर्जुन के साथ स्वयं भी उस विराट स्वरूप को नमन किया । वहां से वापस लौटते समय अर्जुन ने पुनः वही स्वरूप दिखाने की प्रार्थना की तो श्री कृष्ण ने फिर वही स्वरूप दिखाया । इस प्रकार एक बार नहीं अपितु अनेक बार श्री कृष्ण ने अपने विराट विश्व स्वरूप के दर्शन कराए हैं ।


विश्वरूप अर्थात् विश्व (संसार) और रूप । अपने विश्वरूप में भगवान सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड के दर्शन पल भर में करा देते हैं । महाभारत में संजय धृतराष्ट्र के समक्ष भगवान विराट के स्वरूप का वर्णन इस प्रकार करता है - अनगिनत नेत्रों से युक्त प्रभु नारायण अनेक दर्शनों से सम्पन्न हैं, कई प्रकार के दिव्य अस्त्र शस्त्र धारण कियें हैं, दिव्य आभूषण तथा अद्भुत सुगन्ध से सुशोभित हैं, अनेक अश्चर्यों से युक्त हैं, असीम हैं  तथा किसी एक दिशा में नहीं अपितु सभी दसों दिशाओं की ओर मुख किये हैं । प्रभु के उस विश्वरूप से उत्पन्न प्रकाश की समता सम्भवतः आकाश में अनगिनत सूर्योदय ही कर पाएँ ।


शुक्ल यजुर्वेद का पुरुष सूक्त "ॐ सहस्त्रशीर्ष: पुरुष: सहस्त्राक्ष: सहस्त्रपात्" भी भगवान के इसी विश्व स्वरूप की ओर इंगित करता है । वास्तव में तो भगवान के अनन्त, अपार विश्वरूप का एक छोटा-सा अंश होनेके कारण यह संसार भी विश्वरूप ही है । इस विश्व स्वरूप का दर्शन हमें हर समय होता रहता है किन्तु हम उसे समझ नहीं पाते । उसे समझने के लिए आवश्यक है कि हम हर पल जगत के कण कण में - प्रत्येक जीव में - अपनी आत्मा के दर्शन करें - सबको आत्म स्वरूप समझें - पुराणों में भगवान के दिव्य विराट स्वरूप से वास्तव में यही अभिप्राय है ।

-----कात्यायनी

1

मेघों ने बांसुरी बजाई

22 July 2024
4
0
0

मेघों ने बाँसुरी बजाई, झूम उठी पुरवाई रे |बरखा जब गा उठी, प्रकृति भी दुलहिन बन शरमाई रे ||उमड़ा स्नेह गगन के मन में, बादल बन कर बरस गयाप्रेमाकुल धरती ने, नदियों की बाँहों से परस दिय

2

कविता

6 August 2024
0
0
0

कविता को समझने का हमारा एक छोटा सा प्रयास - कविता...कलाकार का रूप है कविताशब्दों का स्वरूप है कवितासतही स्तर अर्थ ही नहींअर्थों की जागृति है कविताभाषा का सौन्दर्य सहित, एक अद्भुत सा प्रयोग है कवि

3

समाना हृदयानि वः

15 August 2024
0
0
0

समाना हृदयानि वःस्वतन्त्रता – आज़ादी – व्यक्ति को जब उसके अपने ढंग से जीवंन जीने का अवसर प्राप्त होता है तो निश्चित रूप से उसका आत्मविश्वास बढ़ने के साथ ही उसमें कर्त्तव्यपरायणता की भावना भी बढ़ जाती है

4

आज़ादी का दिन फिर आया

16 August 2024
1
0
0

आज़ादी का दिन फिर आया |बड़े यत्न से करी साधना, कितने जन बलिदान हो गए |किन्तु हाय दुर्भाग्य, न जाने कहाँ सभी वरदान खो गए |आशाओं के सुमन न विकसे, पूरा हो अरमान न पाया ||१||महल सभी बन गए दुमहले, और दुमहल

5

श्री कृष्ण जन्माष्टमी

21 August 2024
0
0
0

भाद्रपद कृष्ण अष्टमी - जन साधारण को कर्म, ज्ञान, भक्ति, आत्मा आदि की व्याख्या समझाने वाले युग प्रवर्तक परम पुरुष भगवान् श्री कृष्ण का जन्म महोत्सव - इस वर्ष रविवार 25 अगस्त को अर्ध रात्र्योत्तर 3:39 (

6

निज हस्त खड्ग दुर्गा का ले

22 August 2024
0
0
0

कोलकाता जैसे रोंगटे खड़े कर देने वाले कुकृत्य और उस पर पीड़िता को मिलते न्याय में देरी - वास्तव में मन को पीड़ा पहुंचाती है... मनुष्य क्यों मनुष्यता को भूल गया ?... अब तो जैसा श्री पुष्यमित्र जी ने लि

7

रुक्मिणी हरण का आध्यात्मिक पक्ष

24 August 2024
0
0
0

रुक्मिणी हरण का आध्यात्मिक पक्षअभी 26 तारीख को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व है | श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव की बात आती है तो उनके जीवन की एक प्रमुख लीला – रुक्मिणी हरण की लीला – की चर्चा तो होगी ही

8

कृष्णत्व बहुत कठिन

25 August 2024
0
0
0

कृष्णत्व बहुत कठिन कल देश भर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव दही हांडी की परम्परा के साथ मनाया जाएगा... सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ...देश भर में श्री कृष्ण के अनेक रूपों की उपासना की जाती है | इ

9

कृष्ण कथा

26 August 2024
0
0
0

कृष्ण कथा थी रात घनी कारी अँधियारी, मेघ झूम कर बरस रहे थे ।जल थल और आकाश मिलाने हेतु ज़ोर से गरज रहे थे ||यमुना भी थी चढ़ी हुई काँधे तक, मेघों का गर्जन था ।हरेक भवन में व्याकुलता के&

10

ईश्वर का विराट अथवा विश्व स्वरूप

27 August 2024
0
0
0

ईश्वर का विराट अथवा विश्व स्वरूपपश्य मे पार्थ रूपाणि शतशोऽथ सहस्रशः ।नानाविधानि दिव्यानि नानावर्णाकृतीनि च ।।- 11/5अर्थात् हे पार्थ! अब तुम मेरे अनेक अलौकिक रूपों को देखो । मैं तुम्हें अनेक प्रकार की

11

हरतालिका तीज और वाराह जयंती

29 August 2024
0
0
0

हरतालिका तीज और वाराह जयन्तीभाद्रपद शुक्ल तृतीया यानी शुक्रवार 6 सितम्बर को हरतालिका तीज का व्रत और भगवान् विष्णु के दस अवतारों में से तृतीय अवतार वाराह अवतार की जयन्ती का पावन पर्व है | भाद्रपद मास क

12

मेरे प्रथम शिक्षक

4 September 2024
3
1
0

कल शिक्षक दिवस है | सभी अपने अपने शिक्षकों के लिए श्रद्धा सुमन समर्पित कर रहे हैं | हमारी भी विनम्र श्रद्धांजलि है उस व्यक्तित्व को जो माँ और पिताजी के बाद हमारे प्रथम शिक्षक बने | हमारी शिक्षा

13

शिक्षक दिवस

5 September 2024
0
0
0

सभी गुरुजनों को नमन के साथ शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँभारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के जन्म दिवस “शिक्षक दिवस” की सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ...हर व्यक्ति जीवन में सफल होना च

14

हरतालिका तीज

6 September 2024
0
0
0

भाद्रपद शुक्ल तृतीया यानी शुक्रवार 6 सितम्बर को हरतालिका तीज का व्रत और भगवान् विष्णु के दस अवतारों में से तृतीय अवतार वाराह अवतार की जयन्ती का पावन पर्व है | भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि

15

गणेश चतुर्थी

7 September 2024
0
0
0

आज भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी तिथि है – विघ्न विनाशक गणपति की उपासना का पर्व | सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ..लगभग समूचे देश में विघ्नहर्ता सुखकर्ता भगवान् गणेश की उपासना का पर्व गणेश चतुर्थी अ

16

हिंदी दिवस

11 September 2024
0
0
0

हममें से अधिकाँश लोगों को सम्भवतः ज्ञात होगा कि 1918 में इंदौर में आयोजित हिंदी साहित्य सम्मलेन में महात्मा गाँधी ने हिंदी को आम जनमानस की भाषा बताते हुए इसे राष्ट्रभाषा घोषित किये जाने की बात कही थी

17

श्राद्ध पक्ष में पाँच ग्रास निकालने का महत्त्व

12 September 2024
0
0
0

श्रद्धया इदं श्राद्धम्‌ – जो श्रद्धापूर्वक किया जाए वह श्राद्ध है | मंगलवार 17 सितम्बर से सोलह दिनों के लिए दिवंगत पूर्वजों के प्रति श्रद्धा का पर्व श्राद्ध पक्ष आरम्भ होने जा रहा है | वैदिक मान्यता क

18

अनन्त चतुर्दशी

13 September 2024
0
0
0

अनन्त चतुर्दशीअनंन्तसागरमहासमुद्रेमग्नान्समभ्युद्धरवासुदेव |अनंतरूपेविनियोजितात्माह्यनन्तरूपायनमोनमस्ते ||भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की चतुर्दशी को अनन्त अर्थात जिसका कभी अन्त न हो - चतुर्दशी कहा जाता ह

---