कात्यायनी डा पूर्णिमा शर्मा
4 जुलाई 1955 को मुरादाबाद में जन्म, पोस्ट ग्रेजुएशन संस्कृत और तबला में, गुरु शिष्य परम्परा में जयपुर घराने के कथक और किराना घराने की विधिवत शिक्षा और राष्ट्रीय स्तर की कलाकार, भारतीय दर्शन में पी एच डी, अन्य अनेक लेखों कविताओं आदि के साथ ही हिंदी अकादमी दिल्ली के सौजन्य से एक काव्य संग्रह के अतिरिक्त चार उपन्यास प्रकाशित, दो छपने को तैयार, आकाशवाणी नजीबाबाद से एनाउंसर, म्यूजिक कंपोजर और ग्रेडेड ड्रामा आर्टिस्ट रहे, उसके बाद दिल्ली दूरदर्शन के प्रिव्यू पैनल पर 12 वर्ष रहे साथ ही एक प्रसिद्ध मीडिया कंपनी के लिए स्क्रिप्ट लेखन भी, बहुत समय रुहेलखंड और गढ़वाल विश्वविद्यालयों में संस्कृत प्रोफेसर के रूप में कार्यरत रहे, संप्रति : ज्योतिष, उपन्यास लेखन, कविता लेखन इत्यादि में व्यस्त रहने के साथ ही WOW India नामक महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए समर्पित संस्था की महा सचिव...