मुझे मत रोको
उड़ने दो आकाश में
नहीं काटो मेरे पंखों को
करने दो बात गगन से
मैं आजाद पंछी हूं
आजाद पंछी ही रहने दो
मत डालो बेड़िया मेरे पैरों में
मैं लहूलुहान हो जाऊंगी
फिर मैं कैसे गगन को नाप पाऊंगी
नहीं चाहिए मुझे सोना चांदी
नहीं चाहिए मुझे हीरे मोती
मुझे उड़ने दो उन्मुक्त गगन में
करने दो बातें सितारों से
उड़ने दोगे जब तुम मुझे
तब मैं तुम्हारी परी बन जाऊंगी
कल्पना की तरह अंतरिक्ष में उड़ान भरुगीं
मदर टेरेसा की तरह प्रेम लुटाऊंगी
बनकर लक्ष्मीबाई रण में
अपना शौर्य दिखाऊंगी
उड़ने दो मुझे उन्मुक्त गगन में
गिरने का डर मत दिखाओ
मैं हर समस्या से लड़ लूंगी
मै हर समस्या को हल कर लूंगी
बस मुझ पर विश्वास रखो
उड़ने दो गगन में
तुम्हारा मान बढ़ाऊंगी
(©ज्योति)