Meaning of जन्म in English
- The act or fact of coming into life, or of being born; -- generally applied to human beings; as, the birth of a son.
- Lineage; extraction; descent; sometimes, high birth; noble extraction.
- The condition to which a person is born; natural state or position; inherited disposition or tendency.
- The act of bringing forth; as, she had two children at a birth.
- That which is born; that which is produced, whether animal or vegetable.
- Origin; beginning; as, the birth of an empire.
- See Berth.
- The coming into life or into the world; birth; also, the circumstances attending birth, as time, place, manner, etc.
- A picture representing or symbolizing the early infancy of Christ. The simplest form is the babe in a rude cradle, and the heads of an ox and an ass to express the stable in which he was born.
- A representation of the positions of the heavenly bodies as the moment of one's birth, supposed to indicate his future destinies; a horoscope.
- The placenta and membranes with which the fetus is connected, and which come away after delivery.
- of Beget
- The land of one's birth; one's inheritance.
- of Bear
- Brought forth, as an animal; brought into life; introduced by birth.
- Having from birth a certain character; by or from birth; by nature; innate; as, a born liar.
- An arm of the sea; a frith.
Meaning of जन्म in English
Articles Related to ‘जन्म’
- Keep Secret
- क्षितिज क्षितिज ही रहेगा
- Hindi diwas
- किस्मत
- #lyrics #hindi मै तुझमे शामिल...
तुमने अपना कहा ,,,,,मैने माना सनम,
हो गया तुझमे शामिल मै सातों जनम ।
आया सावन का लहर ,जब गुजरा समर,
तुम हुए गुमशुदा ,अब है जाना किधर ।
नया है सफर हूँ अंजाना सनम..........
हो गया तुझमे शामिल मै सातों जनम.. ।
जख्म ऐसे मिले, कैसे हैं शीलशीले,
बढ़ रही हैं मेरी, अब तो और मुश्किलें ।
मै इश्क़ करता नहीं तुमने ठाना सनम.....
हो गया तुझमे शामिल मै सातों जनम.. ।
कौन सुनेगा यहाँ, अब कहानी मेरी,
मैने छुपा कर रखी है, निशानी तेरी ।
ले गया मुझसे मेरी जवानी बेरहम...
हो गया तुझमे शामिल मै सातों जनम... ।
✍️ Author Munna Prajapati
#sad #view #virals #love #songs #songlyrics #writing #sadness #relationship
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें है परंतु हमारी अनुमति लेकर, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद 🙏
- मेरा जन्म एक दुविधा
- #poetry टूटते हैं तभी तो नये बनतें हैं...
कैसे मै उसे बुरा - भला कहूँ
जिसने भी मुझको तोड़ा था ।
मकान टूटतें हैं तभी तो
नये बनतें हैं ।
मै तो उसका आज भी
एहतराम करता हूँ, जो खो गया ।
बेहतर ही कोई अपना होता है
इसलिए तो कोई बिछड़ता है ।
मोहब्बत गम और जखम देती है
और मरहम भी नहीं देती ।
शायद मोहब्बत में जरूर कोई बात है
इसलिए तो लोग निखरतें हैं ।
विफल हो रहे हो तो दो - चार
कोशिशों में ही थक गए क्यूँ..?
अब उन्हे तो हजार बार गिरना है
जो उचाईयों पर चढ़तें हैं ।
ये तो तय है तुमने जन्म लिया है
तो एक रोज मरना भी है ।
शायद वो लोग नहीं मरते
जो अपने आप मे अकड़तें हैं ।
अब भई हमे तो पता है
वहाँ रिश्वत नहीं ली जाती ।
शायद उनसे मांगा जाता होगा
जो सिर्फ दौलत से ही
अपनी झोलियाँ भरतें हैं ।
~ मुन्ना प्रजापति
#writer #hindi #life #virals #truth #talkshow #talking #lineart #linework #writing #writerslife #lifecoach #lifelessons #lifequotes #motivation
- #lyrics #bhojpuri एक पल भी ना लागे जिया...
कईसे बातायी ए मोरे सावरिया,
एक पल भी ना लागे जिया.... २
तड़पीले छछनीले..... २
मार के रहीं हम, ख़ुद के हिया....
कईसे बातायी...... एक पल..... २
छोड़ी के सईया तु तs चली रे गईलs,
अईसे करके रहे तs काहे गवना करईलs... २
सुना - सुना लागे मोरा .....२
सजल सेजिया .....
कईसे बातायी ए मोरे सावरिया,
एक पल भी ना लागे जिया... २
फुलल फुलवारी तोहरा नजरी ना आईल,
नया नौहर रहीं कनिया तनिक ना बुझाईल..... २
केकरा से करी आपना... २
दिल के बतिया....
कईसे बातायी मोरे सावरिया,
एक पल भी ना लागे जिया..... २
मन मन्दिर मे बसा लिहनी तोहार सुरतिया,
रही इंतजार जन्मो जनम मोरे रचित पिया..... २
जुल्मी समईया औरि.... २
हई रुपईया बिया.....
कईसे बातायीं मोरे सावरिया,
एक पल भी ना लागे जिया..... २
~ मुन्ना प्रजापति
#song #lyrics #writing #songlyrics #songwriter #virals #post #PostViral #pawansingh999 #shilpiraj
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते है तो कर सकते हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- #lyrics हमरे ला बनवले तोहरा के कुदरत..
M- तोहार सूरत दिल मे बसल बा,
जन्मो जनम के सपना सजल बा... २
बसालs हमके तु आपना दिल मे... २
हमरे ला बनवले तोहरा के कुदरत..
F- ना शकल ना सूरत ,नाहीं बाटे,
तोहार कवनो जरूरत... २
छोड़ी द रहतीय मानs मोरी बतिया...२
हद से ज्यादा बाड़s तु उड़त.....
ना शकल ना सूरत, नाही बाटे,
तोहार कवनो जरूरत....
M- बानालs हमके आपन संगतिया.. २
हो गईल बा तोहसे साची पिरीतिया...
भहुआ धनुहिया कारी रे केसिया... २
कमर कमान लागे नटराज मुरत
F- ना शकल ना सूरत, नाहीं बाटे,
तोहार कवनो जरूरत... २
छोड़ी द रहतिया मानs मोरी बतिया.. २
हद से ज्यादा बाड़s तु उड़त......
M- जियब ना तोहरा बिन जाने जाना.. २
हो गईल बा दिल तोहरा उल्फत मे दिवाना...
तोहार बहिया बिन कटी ना रहिया... २
हद से ज्यादा बाटे तोहसे मोहब्बत..
F- ना चाहि शकल ना सूरत , हमके
तs बाटे तहरे जरूरत...
थाम लs बहिया ए हो मोर सईया... २
तोहरे संगत से बा सफर ई पुरत...
~ मुन्ना प्रजापति
#writer #feeling #virals #life #bhojpuri #songwriter #songlyrics #song #pawansingh999
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏
- #lyrics #hindi चलो चलें कहीं दूर हम....
चलो चलें इस जहाँ से कहीं दूर हम...
इश्क़ करने वालों को मिलता है यहाँ पे गम...
चलो चलें इस जहाँ से कहीं दूर हम...
इश्क़ से बने इश्क़ मे पले फिर भी
जाने क्यूँ आशिकि से जलता है जहाँ..
जुदा हुए गर जो हम, मर जायेंगे हमदम
खुदा की कसम हमे इश्क़ है बेपनाह.....।
आशिकों की जान लेती है ये दुनिया बेरहम....
चलो चलें इस जहाँ से कहीं दूर हम
इश्क़ करने वालों को मिलता है यहाँ पे गम.... ।
खुल के नाचे गायें इन वादियों मे
मोहब्बत के लिए मौसम सुहानी है..
बीत ना जाए जवानी के दिन, बहोत
छोटी सी जिंदगानी है..... ।
संभलना कहीं फिसल ना जाए अपने कदम...
चलो चलें इस जहाँ से कहीं दूर हम
इश्क़ करने वालों को मिलता है यहाँ पे गम..... ।
उम्र भर हम उड़ें इन बादलों के तले
इश्क़ समंदर ना कोई किनारा हो...
फूल खिले गुलशन मे, कहीं
मदभरी फिज़ाओं का इशारा हो..... ।
आखिरी सांस तलक साथ रहें,
मिले साथ फिर अगले जनम...
चलो चलें इस जहाँ से कहीं दूर हम
इश्क़ करने वालों को मिलता है यहाँ पे गम.... ।
~ मुन्ना प्रजापति (उ. प्र.)
#love #virals #post #song #songwriter #songlyrics #writer #pawansingh999 #alkayagnik #Alka
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकते हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- आइए हम जीवन को आसान बनाएं,
कोई भी इस दुनिया से जिंदा नहीं निकलेगा। जिस जमीन के लिए आप लड़ रहे हैं और मारने को तैयार हैं, उस जमीन को कोई छोड़ गया है, वह मर चुका है, सड़ा हुआ है, और भुला दिया गया है। तुम्हारा भी यही हाल होगा। आने वाले 150 वर्षों में, आज हम जिन वाहनों या फोनों का इस्तेमाल अपनी शेखी बघारने के लिए कर रहे हैं, उनमें से कोई भी सदैव का साथी नहीं होगा। बीको, जीवन को आसान बनाओ । बहोत खुशी होती है मन को किसी को वास्तव में खुश करने मे, करके तो देखो ।
प्रेम को आगे बढ़ने दो। आइए एक दूसरे के लिए वास्तव में खुश रहें। कोई द्वेष नहीं, कोई चुगली नहीं। कोई ईर्ष्या नहीं। कोई तुलना नहीं। जीवन कोई प्रतियोगिता नहीं है। यह हमारा सौभाग्य है जो मनुष्य का तन मिला है । दिन के अंत में, हम सभी दूसरी तरफ पारगमन करेंगे। यह सिर्फ एक सवाल है कि वहां पहले कौन पहुंचता है, लेकिन निश्चित रूप से हम सभी किसी दिन वहां जाएंगे।
ये जीवन तो बिल्कुल सरल है, इसे दुखी और कठिन हम खुद ही बना देते हैं अन्य लोगों से तुलनात्मक भाव रखकर, इर्ष्या करके । हम क्यूँ दुखी होते हैं किसी की खुशी को लेकर , किसी को सफल देखकर! लेकिन नहीं...
जिस प्रेम से हमारा जन्म हुआ है हम उसी के दुश्मन हैं । बदलो खुद को दुनिया खुद ब खुद बदल जायेगी । ये संसार तो हम ही से है । जो रवैया अभी है यदि ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन सर्वनाश निश्चित है । समझो ना,,तुम्हे तो उपर वाले ने सोचने समझने की शक्ति तो दी है । यहाँ अत्यधिक लोग अपनी ऊर्जा का उपयोग किसी दूसरे को मिटाने मे कर रहें हैं । ऊर्जा सही दिशा में लगाओ । जरा सोचो हमारे देश में 140 करोड़ लोग हैं, यदि सभी लोग एक दिशा में चलें तो हम कहा पहुँच सकतें हैं..... सोचो और चलो..... ।
~ Author Munna Prajapati
- आज कल न इस जगत में सब कुछ उल्टा हो रहा है /-
कोई नीति जब बनती है तो लगता है की यह सही है, हितकर है परंतु कुछ समय बाद पता चलता है की उस पर लागू नहीं होती जिसने उसे बनाया है । तो फिर.... 🥺
नदियों को माता कहा जाता है और देखें तो औसत रूप से नदियों को गंदा और दूषित करने मे हमारा ही हाथ है । तो फिर... 🥺
ये धरती हमारी माँ है । हम इसकी पूजा भी करते हैं और इस धरती पर सबसे ज्यादा दुष्कर्म ,हम ही कर रहें हैं । तो फिर...... 🥺
हमेशा प्रकृति के प्रतिकूल काम कर रहें हैं । और फिर कह रहें हैं की प्रकृति बदल रही है । नहीं....
उसे बदलने पर हम मजबूर कर रहें हैं । तो फिर..... 🥺
कोई चोर यु ही नही बनता है खुद से, गुनहगार खुशी से कोई गुनाह नही करता । उसके सामने हम ऐसे हालात खड़ा कर देते हैं की वह चोरी करता है या कोई गुनाह कर बैठता है । तो फिर.... 🥺
सामने वाला हमे इज्जत, सम्मान, प्यार जरूर देता और मुख्य रूप से देता भी है परंतु हम ही उसे बेशर्म और क्रूर बनने पर मजबूर कर देते हैं, उसे प्रतिउत्तर मे अपमान परोशकर । हम सामने वाले को अपने धन का, पद, प्रतिष्ठा का ,शक्ति का प्रताडन देकर । तो फिर... 🥺
प्रेम प्राकृतिक है । यही सृष्टि का एक मात्र आधार है । यह समाप्त हो गया अगर तो हमारा अस्तित्व समाप्त हो जायेगा । मोहब्बत करो और करने दो एक दूसरे से , मगर ...
तुम तो नफ़रत दिलों में पाल रहे हो । तो फिर.... 🥺
संत ने कहा, यह दुनिया मोह माया से घिरी हुयी है । दूर निकलो इन भावनाओं से, और तुम निकल गए । क्यूँ नही सोचा उसके बारे में, जिसने तुम्हे जन्म दिया और इस सोच के काबिल बनाया । वह स्त्री जिसको तुमने व्याह कर लाया । वह शिशु जो तुम्हारे नाम से इस धरा पर आया । तो फिर..... 🥺
✍️ Author Munna Prajapati #PostViral #post #realtalk #reallife #thoughts #writer #india #culture
- अब्दुल नवी के जीवन का इतिहास
- इतिहास जगवण्याची खरी गरज आहे माणसा....
- Rahul ki Dairy
- शिक्षक दिवस
- श्री कृष्ण जन्माष्टमी
- परिचय
- परिचय
- महर्षि वेदव्यास की ऐतिहासिक कहानी एवं उनकी महिमा
- रुक्मिणी हरण का आध्यात्मिक पक्ष
- निगाहों
- देवी करनी माता की ऐतिहासिक कहानी एवं महिमा
- बुद्ध पूर्णिमा
- तुलेंद्र यादव छत्तीसगढ़ लोकप्रिय और मशहूर रंगमंच कलाकार
- माता सती को महादेव शिव से क्यों बिछड़ना पड़ा
- शिरडी वाले साईं बाबा की ऐतिहासिक कहानी एवं उनकी महिमा
- साबुन से तन धोने वालो, मन को तन से धो डालो...
- शबरी से श्रीराम प्रभु - तथा भाई लक्ष्मण से भेंट
- TRANSGENDER
- रामायण की कहानी
- तुजे क्या कहु?
Browse Other Words By Clicking On Letters