shabd-logo

भाग पांच : – सरप्राईज

19 August 2024

7 Viewed 7

सन्नी दिल्ली से वापस आई फिर वो अपने काम में लग गयी उसका काम ऐसा था कि महिला कल्याण विभाग में रोज उठना बैठना होता था , एक दिन वो कल्लू सर की बहुत तारीफ करने लगी इस पर सन्नी  ने अविनाश से कहा कि परी मैडम जी तो कलुआ को बहुत तवज्जो देती हैं हम लोग उनका कितना काम करते है किसी भी डाटा को भरवाने में , लेकिन हम लोगों की बात पर यकींन नहीं करती हैं, सन्नी सच कह रहा था परी के केबिन में रोज कल्लू सर जाते और किसी ना किसी टापिक पे बात कर के हा हा ही ही करते रहते थे परी के बगल में अविनाश का आफिस था, उस दिन के बाद जब से कल्लू को भगाया था तब से जब भी कल्लू परी से बात कर हसते तब अविनाश सन्नी और उसके आफिस के लोग असहज महसूस करते थे । परी तो उसे अपना  सीनियर और पानी वाले विभाग का जानकर लोगों की मदद करने वाला मसीहा समझती थी और उम्र के अर्धशतक को पार कर चुके कल्लू सर की नियत साफ़ न होने का शक उस ब्यूटी विथ ब्रेन को कभी नहीं होता था । खैर परी जब से दिल्ली से वापस आई थी तब से कल्लू जी  किसी ना किसी बहाने से उनके पास बैठने और बातचीत करने का बहाना ढूढा करते । वो अपने मंसूबो में भी सफल होते बात के दौरान परी ने कल्लू पर विश्वाश करके अपने और अपने घरवालों के बारे में सबकुछ बता दिया था । उसकी बातों से लगता था कि वो कल्लू सर में अपना पिता या चाचा देखा करती थी, उसने अपने बारे में बताया तो अविनाश और सन्नी को भी था परंतु वो लोग परी की बातो को एक दूसरे के अलावा किसी और के साथ शेयर नही करते थे चाहे वो आफिशियल हो या अन आफिशियल इसी चक्कर में कभी कभार जरूरी मीटिंग की बात भी औरों को बताना भूल जाते थे । अधिकारियों के सामने परी बोल देती थी कि उसने सन्नी को या फिर अविनाश को बताया था फिर दोनों की बहुत किरकिरी होती थी । परी के खुलकर बाते करने के अंदाज से अब कल्लू सर को लगने लगा कि परी ने उनको अपने दिल के सारे राज बता दिए हैं यानी कि उन्हें वो अपना मानती है कल्लू सर ने परी को  अपने करोड़पति होने के बहुत से प्रमाण भी दिए थे, जैसे लक्जरी गाडी, पाश
इलाके में कई फ्लोर का मकान का होना या फिर रिंग रोड पर कई बीघा जमीन सब विवरण वो परी को बताते थे , फिर वो बोलती क्या सर किस्मत हो तो आप जैसी, इतना सब कुछ होने के बाद भी आप इस नाचीज के साथ बैठकर बात कर रहे हैं आप महान है सर, फिर क्या था कल्लू सर ने अपना स्टाइल चेंज कर सारे सफेद बाल काले कर लिए वो भी मार्केट की सबसे महंगी अमोनिया फ्री वाली हेयर कलर से कपडे भी लीलेंन वाले महंगे और चमकीले पहनने लगे । खैर एक दिन महिला कल्याण विभाग की आफिस में अन्य विभागों के अधिकारियों के हेल्पिंग नेचर के बारे में हाल चाल हो रहा था उस दौरान परी कल्लू सर की कुछ ज्यादा ही तारीफ कर रही थी, तब तक  महिला कल्याण विभाग वाले ( अविनास और सन्नी ) कल्लू सर की शिकायत करने लगे , वैसे  तो परी अविनाश की बातो को कभी काटती नहीं थी, लेकिन अविनाश के मुह से कल्लू सर की बुराई सुनकर आज उसने मुह खोला और बोला क्या सर आप लोग सीनियर सिटीजन की भी इज्जत नहीं करते कितने अच्छे हैं बिचारे कल्लू सर, बस फिर क्या था सन्नी ने आवेश में आकर कल्लू सर की हरकतों को आधा बयां कर दिया जो कि परी के समझ से परे थी , जब परी को सन्नी की बात समझ में नहीं आई तो उसने अविनाश को बुलाया और कहा कि आप हमे सारी बात बताएं प्लीज, निवेदन परी ने इस अंदाज में किया कि अब उसका निवेदन ठुकराने वाला कोई वहां के विभाग में हो ही नहीं सकता फिर क्या था अविनाश ने सारी बाते स्पष्ट कर दिया कि कल्लू सर आपके दीवाने हैं, अविनाश के मुंह से कल्लू सर के बारे में इस तरह की बात सुनकर वो स्तब्ध थी और सबने ये साफ महसूस किया कि वो सबके फेस को रीड करने का असफल प्रयास कर रही थी, वो कन्फर्म थी कि वहां बकवास हो रहा है, आपको बताते चले कि परी के अंदर ये हुनर पहले से था या इसको उसने इजाद किया था ये तो नहीं मालूम पर किसी के चहरे से उसके अन्दर के भाव को वो पहचान लेती थी लेकिन वो जब भी अविनाश का  फेस रीड करने का प्रयास करती थी तो वो तुरंत टापिक चेंज कर देता और लगभग 30 से 45 सेकेंड बाद फिर उसी टापिक पर बात होने लगती । धीरे धीरे समय बीतता गया और एक दिन अचानक परी ने अपने शादी का अनाउंसमेंट कर दिया ये बात सबके लिए एक सरप्राइज ही थी क्योकि अभी अभी उसकी नौकरी लगी थी तब तक शादी की बात सुनकर सबको आश्चर्य हुआ । परी भी इस एनाउन्समेंट को लेकर काफी सतर्क थी  पहले उसने सन्नी को बताया और कहा कि अभी इसको किसी से मत बताना आपको कसम है , परी की बात सुनकर वो तो एकदम हक्का बक्का रह गया और उसकी भाव भंगिमाओं से साफ झलक रहा था कि वो परी के शादी की बात सुनकर खुश नहीं है लेकिन परी ने उसे अविनाश को भी बताने से मना कर दिया था इस वजह से वो काफी परेशान था उसे कोई बात पचती नहीं थी, अगर वो ये बात अविनाश को नही बताता तो मर ही जाता, सन्नी का चेहरा लाल  था इसके विपरीत परी ये बात उसको आराम से बताकर सेव खा रही थी, नारियल पानी , सेव, अनार और कुछ अन्य फल खाना उसकी दिनचर्या में शामिल था और वो चीनी तथा तली खाद्य सामग्री का सेवन कत्तई नही करती थी । खैर सन्नी ने अविनाश से कहा कि भैया शाकिंग न्यूज है लेकिन मैडम ने सौगंध दिया है इसलिए मै आपको बता नहीं सकता आप मुझे माफ़ करना हा आप चाहे तो मैडम के मुह से सुन सकते हैं , अविनाश के बार बार कहने पर परी ने उसे भी बताया परन्तु किसी को ना बताने का वादा लेकर । अब सन्नी ने बोलना शुरू किया, क्या मैडम शादी इतनी जल्दी कोई दबाव होगा ना, मां और पापा का दबाव होगा, इतनी जल्दी इतना कठिन फैसला ले पाना कितना मुश्किल होगा आपके लिए, मां बाप के लिए लोग अपने अरमानों पर पानी फेर देते हैं बताइए आपकी उम्र ही क्या है अभी, अब परी ने उसको टोका उसकी बोलने की टन भी तेज थी क्या बात करते हैं आप लोगों को क्या लगता है मेरी उम्र क्या होगी मेरी उम्र इतने साल है सर जी अब शादी नही होगी तो कब होगी । ये भी एक ऐतिहासिक पल था जिसकी उम्मीद किसी ने अब तक की जिंदगी में किसी भी ब्यूटीफुल लड़की से नहीं की थी, दुनिया कि पहली ब्यूटी जो अपनी ड्यूटी कायदे से नही निभा रही थी ( हर लड़की अपनी उम्र को छिपाना अपनी ड्यूटी मानती है ) आज एक बात और पता चली कि वो अविनाश से मात्र 3साल ही छोटी थी और सन्नी से शायद 3 साल बड़ी । लेकिन सन्नी उसकी शादी करने के फैसले को बार बार गलत ठहरा रहा रहा था, अविनाश ने उसको पर्सनल मैसेज किया भाई तेरे से दोस्ती तोड़ लेगी इस बात पर बिचारे ने अपने मन को डिस्क ब्रेक लगा अपनी बातो को बदल लिया । अब बाते होने लगी आगे के प्रोग्राम की मेहंदी, हल्दी, रिंग सेरेमनी इत्यादि की बात हुई परी ने बताया कि शादी के बाद ससुराल में रहना होगा इस कारण हमे लगभग 15 दिन की छुट्टी चाहिए। सभी ने उसको बड़े अधिकारी जो कि
मैडम थी को फेवर में लेने के लिए समझाया परी उनको भी शादी की सरप्राइज वाला लेटर देकर हंगामा नहीं मचाना चाहती थी  ।  

More Books by Abhishek Mishra "Deepak"

6
Articles
परी की कहानी
0.0
कहते है कि एक इतिहास बनता है दूसरे को मिटाने के लिए। इसी तरह यह कहानी है एक ऐसी लड़की "परी " की जो खुद में एक रहस्य बनकर रह गई है। उसे जाब वहां मिली है जहां आफिस में राजनीति अपने चरम पर है , लोगों की भाषा उसे समझने में परेशानी होती है लेकिन वहां के लोग उसकी भाषा को आसानी से समझ लेते हैं ऐसे में उसे अपने मन के भणास को निकालने के लिए इंगलिश भाषा का इस्तेमाल करना पड़ता है। उसे राय देने वाले ऐसे लोग हैं जो उसके सामने पढ़ाई लिखाई में बौने साबित होते हैं। क्या परी उठा पाएगी आफिस के रहस्य से पर्दा ? क्या परी पर भरोसा करने वाले आफिसर का भरोसा बरकार रख पाएगी परी ? क्या परी बिहार के उसे पिछड़े प्रखण्ड को आगे बढ़ा पाएगी ? क्या परी उस आफिस में टिक पाएगी जानने के लिए पढ़े यह कहानी परी एक रहस्य सिर्फ इस प्लेटफार्म पर ।
1

भाग एक : - परी की आफिस में इंट्री

19 August 2024
0
0
0

यह कहानी है एक ऐसी लड़की की जिसकी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ दोनों रहस्य पैदा करता है जो जितना उसके बारे में जानना चाहता है वो उसमे उतना उलझता जाता है । यह रहस्य है परी नाम के लड़की का , यह कहानी है

2

भाग दो :- सन्नी की इंट्री

19 August 2024
0
0
0

परी शुरुआत के दो दिन तक आफिस आई फिर वो ट्रेनिंग लेने दिल्ली चली गयी जब वो वापस आई तब तक अविनाश अपने जीविका विभाग केहेड आफिस पटना में अटैच हो गया वहां पर बीच बीच में आफिस के कुछ लोग कागजात लेकर जाते तो

3

भाग तीन :- परी की वापसी

19 August 2024
0
0
0

 धीरे धीरे समय बीतता गया और परी स्वास्थ्य लाभ लेकर वापस आई उसकें आने के साथ ही सारी अफवाहों ( नौकरी छोड़कर भाग जाने, नयी जाब के बारे में इत्यादि ) पर विराम लग गया, परी एक डायरी लेकर सबके पास जाती और उन

4

भाग चार : – टोटी वाले सर उर्फ़ कल्लू सर

19 August 2024
0
0
0

परी को जिन विभाग से वास्ता पड़ता था उसमें से एक विभाग था पानी वाला अब उस विभाग हेड थे कल्पनाथ सर जिनके पद को सभी लोग पानी वाले नाम से पुकारते थे उनका विभाग ऐसा था कि लोगों का काम उनके विभाग से पड़ता ही

5

भाग पांच : – सरप्राईज

19 August 2024
0
0
0

सन्नी दिल्ली से वापस आई फिर वो अपने काम में लग गयी उसका काम ऐसा था कि महिला कल्याण विभाग में रोज उठना बैठना होता था , एक दिन वो कल्लू सर की बहुत तारीफ करने लगी इस पर सन्नी  ने अविनाश से कहा कि परी मैड

6

भाग छ: :- परी की शादी

19 August 2024
0
0
0

नयी नौकरी होने के कारण परी आती तो रोज थी लेकिन उसे शादी की तैयारियों को लेकर परेशांन होते हुए जरुर देखा जा रहा था जिस कारण वो हर दिन आफिस टाइम में हर लम्हा चिंतित रहती थी, उसे परेशान होता देख अविनाश न

---