Meaning of ILL-USE in English
Use in sentences of ILL-USE
Meaning of ILL-USE in English
Articles Related to ‘ILL-USE’
- Introduction
- After A Long Time...
- Childhood
- Chapter One: Introduction
- THE STUDENT - TEACHER RELATIONSHIP
- Ch 7 The Numerous Ways I Use My Smartphone
- How To Find an Article, Book or A User on Shabd.in?
- Top Website For Writers
- Love
- How To Recover Your Password?
- A Drop in the Ocean
- Organic farming
- Education: Greatest Weapon
- The pen
- Jiwan m jab sab kuch khatam ho jata h to insaan ko kya karna chahiye
- Music is Medicine
- Using small crystals in the crust, researchers have traced Earth's movement through the galaxy.
- How To Use the Dashboard on Shabd.in?
- In the Era of Space tourism
- IPR Facilitation for Start-ups by government of India
- Alovera
- No Crying Over Spilled Milk
- How to Create a Business Website Using WordPress?
- How do I raise a complaint in Ola?
- Hydroelectric Projects in India.
- A Brief About English Touch Internship Program
- Importance of Digital Marketing
- My childhood
- Healing - a process!
- Importance of Examinations
- Computer
- English Develops the Mind
- Poem: How was I and now!!
- The Ayodhya Ram Temple Was Built Without the Use of Iron or Steel.
- Alphabet U
- Tips for successful publishing
- Nosotros y ellos en eso mundo pequeño
- "Maximizing Your Compensation: Strategies Motorcycle Accident Lawyers Use to Win Big"
- RAPED AGAIN
- Why you need to know about print-on-demand book publishing
- The Complete Guide of Round Inhalers - Benefits and Uses
- Alphabet W
- World Heart Day 2023: "Use ❤️ Know ❤️" - Empowering Hearts Worldwide
- CHAPTER XLVI
- Using Non-verbal Communication to Enhance Relationships
- PM Modi Emphasizes Caution and Ethical Use of AI at Global Summit in Delhi
- Chapter Two
- Alphabet M
- Artist Creates Stunning 30-Foot Portrait of Shah Rukh Khan Using Marble Stone Chips
- Sparking innovation
- Is Ola a 24X7 service?
- How can I effectively use social media to grow my online business?
- AI : Artificial intelligence (कृत्रिम बुद्धिमता) :-
एक फिल्म है " #robot " रजनीकांत और ऐश्वर्या राय का, जिसमे उनका नाम डॉ वशिकरण और सना है ।
डॉ वशिकरण एक रोबोट वैज्ञानिक रहते हैं । उन्होंने उस फिल्म मे एक रोबोट बनाया था जिसका नाम चिट्टी था । उन्होंने बहोत ही शानदार तरीके से उसे बनाया था जो की बिना थके, बिना रुके, एक शक्तिशाली मनुष्य के अपेक्षा कहीं अत्यधिक गति से काम करता था । वह बहोत ही सहायक था हमारे जीवन में परंतु मशीन तो मशीन ही होता है ।
एक बार शहर के एक बड़े इमारत में आग लग गयी । बहोत ऊचा इमारत था । आबको उस अग्नि से बचाना संभव ही नही था । रेस्क्यू टीम लगी हुयी थी । मीडिया लगातार खबरें टीवी पर दिखा रही थी । और यह खबर डॉ वशिकरण ने देखा और उन्होंने रोबोट चिट्टी को कहा - जाओ इमारत में फसे सभी व्यक्ति को बचाओ, बाहर लेकर आओ । चिट्टी अपने प्रोग्रामिंग के दम पर सभी बड़े, बूढ़े, बच्चे.. सबको बचाया क्योंकि वो आग से नही जल सकता और ना ही उसे दर्द होगा ।
ऐसे ही लोगो को बचाने के दौरान एक जवान लड़की नहा रही थी और आग मे फस गयी । चिट्टी उसके पास पहुंचा, लड़की चिल्लाती रही - मेरे पास मत आओ, मेरे कपड़े नही हैं, मैंने कपड़े नही पहने हैं । मै नहा रही थी और आग लग गयी । सब कुछ जल चुका है परंतु चिट्टी तो एक मशीन था । उसे क्या मालूम के एक लड़की बिना कपड़े, किसी के निगाहों के सामने नही रखी जाती । उसे वैसे ही उठा कर लोगों के बीच लाकर रख दिया । वहाँ मौजूद तमाम मीडिया, न्यूज़, टीवी, सब कुछ कैमरे में कैद । सब कुछ प्रसारित होने लगा । हजारों लोगो के बीच वह लड़की वस्त्र बिहिन अपने आप को पाकर, मानो उसकी जान ही निकल गयी । लड़की ने शर्म के मारे एका एक दौड़ा और जाकर चलती वाहन से टकरा गयी और अपनी जान दे दी । यह देखकर वशिकरण को बहोत दुख हुआ । उनकी आँखें भर गयी । लोग उनकी योग्यता की तारीफ करते- करते शर्मिंदा हो गए ।
इतना सब होने के बाद वशिकरण कई दिनों तक सोचते रहे । निष्कर्ष निकला यह की - यदि हम इसमे मनुष्य की तरह सोचने और समझने की शक्ति दे दी जाय तथा प्रत्येक चीज को एहसास करने की सेंस मिल जाय तो इस तरह की कोई घटना नही होगी ।
इन्होंने इस पर भी कार्य करना शुरू किया और कुछ ही दिनों बाद रोबोट चिट्टी को पूरी तरह से सेंसिटिव बना डाला । बिल्कुल मनुष्य की तरह । सब कुछ सही से चलता रहा.. ऐसे ही मे एक दिन ऐसा हुआ की रोबोट......
वशिकरण की प्रेमिका शना ने खुशी- खुशी में चिट्टी को चूम लिया और उसके बाद, उसके वजह से चिट्टी का एहसास जागृत हो उठा । चिट्टी को शना से प्यार हो गया । अब वो उसे किसी भी हद तक हाशिल करना चाहा । चिट्टी ने कहा शना मेरी है, इसकी शादी वशिकरण से नही मुझसे होगी । . मै शना से प्यार करता हूँ । जरा सोचिये एक मशीन की शादी शना से कैसे हो सकती है! जो की वशिकरण की प्रेमिका है । शना और वशिकरण ने चिट्टी बहोत समझाने की कोशिश की परंतु, प्रेम का एहसास चिट्टी के मेमोरी में एक्टिव हो चुका था, वो कैसे मानता । ऐसे ही बातों बातों में मामला गंभीर हो गया । बात मिटने मिटाने पर आ गयी । अन्त में डॉ वशिकरण ने देखा की इसका अंजाम सही नही होगा । यह हमारे लिए घातक साबित हो सकता है ।
वशिकरण ने चिट्टी को मिटाकर, सारे प्रोग्राम मिटाकर नष्ट कर दिया । लेकिन प्रत्येक कहानी में एक विलन जरूर होता है । इस कहानी में भी एक विलन था जो हमेशा से वशिकरण के विपक्ष मे कार्य करता था । उसने उस रोबोट के पार्ट को लाकर फिर से उसका निर्माण कर दिया । वह भी वशिकरण के जैसा ही एक रोबोट वैज्ञानिक था ।
कुछ दिनों बाद वह रोबोट चिट्टी ही अपने जैसे रोबोट तैयार करने लगा क्युकी उसके अंदर उसके मेमोरी में डॉ वशिकरण था । कुछ दिनों बाद उस विलन को मारकर उसने खुद का एक समूह तैयार कर लिया । जिसमे सब के सब रोबोट ही थे । सब उसके इशारों पर चलते थे । चिट्टी के मन में यह विचार उत्पन्न हुआ की हमे अपनी खुद की दुनिया बनानी है , जिसमे मनुष्य ना हो और यदि हो तो वो हमारा गुलाम हो । और इसी मुकाम की तरफ निकल पड़ा । 24/7 रोबोट बनाता रहा । एक एक करके मनुष्यों का विनाश करता रहा । उसकी चाहत बन गयी थी, शना...
अपने बल पूर्वक शना को भी छीन लिया था वशिकरण से । यह सब देखकर वशिकरण दंग रह गए । हमारी बनायी हुयी मशीन, हमारा ही विनाश करने पर तुल गयी ।
बहोत ही सघर्ष के बाद, तकनिकीओं के इस्तेमाल के बाद, बहोत कुछ खोने के बाद इस मशीन पर डॉ वशिकरण ने कामयाबी हाशिल की । चिट्टी का जीवन नष्ट कर पाए । नही तो हमारा विनाश निश्चित था ।
मैंने यह कहानी एक उदाहरण के तौर पर दिया है आपको । ठीक इसी प्रकार आप सोच सकतें हैं, समझ सकते हैं ।
यह तो फिल्म है, कल्पनिक बातें है परंतु अभी के समय में, हमारे जीवन मे, हमारे बीच जो AI tool (Artificial intelligence) आया है । या जिसने भी बनाया है इसको, व्यापार के तौर पर, आधुनिकता के नाम पर, यह सही साबित नही होगा हमारे लिए ।
विगत समय में आपने देखा ही होगा की साउथ की सुप्रसिद्ध नायिका ' #rashmikamandanna ' का एक वीडियो चलचित्रों मे आया था जो की AI का कमाल था । वह वीडियो वास्तवीक नही था । इसी प्रकार ना जाने किस किस रूप मे हमे इसके घातक प्रभाव देखने को मिलेगा ।
यदि आपने #movies #robot नही देखी तो देख लीजिये आपको सब समझ में आ जायेगा की किस तरह से हम अपने विनाश का बीज खुद ही बो रहें हैं । आधुनिकता के नाम पर । AI tools भी हमारे जीवन में ठीक उसी प्रकार कार्य करेगा जिस प्रकार रोबोट चिट्टी ने किया था ।
नोट :- आप सभी पाठक से अनुरोध है की आप चलचित्रों पर, मोबाइल फोन पर दिखायी जाने वाली तस्वीरों, वीडियो आदि पर यकीन कभी मत करना । आपके वास्तवीक जीवन में जो हो रहा है, जो आप प्रत्यक्ष रूप से देख रहे हैं , अपनी आखों से , और जो महसूस कर रहे है वही सत्य है । बाकी सब झूठ है, दिखावा है । अब आने वाले समय में यह कंप्यूटर कुछ भी कर सकता है ।
प्रार्थना :- मै न्यायाधीश को भी द
- Beginning of first Love
- Protect Your Investment: The Importance of Waterproofing
- आज कल न इस जगत में सब कुछ उल्टा हो रहा है /-
कोई नीति जब बनती है तो लगता है की यह सही है, हितकर है परंतु कुछ समय बाद पता चलता है की उस पर लागू नहीं होती जिसने उसे बनाया है । तो फिर.... 🥺
नदियों को माता कहा जाता है और देखें तो औसत रूप से नदियों को गंदा और दूषित करने मे हमारा ही हाथ है । तो फिर... 🥺
ये धरती हमारी माँ है । हम इसकी पूजा भी करते हैं और इस धरती पर सबसे ज्यादा दुष्कर्म ,हम ही कर रहें हैं । तो फिर...... 🥺
हमेशा प्रकृति के प्रतिकूल काम कर रहें हैं । और फिर कह रहें हैं की प्रकृति बदल रही है । नहीं....
उसे बदलने पर हम मजबूर कर रहें हैं । तो फिर..... 🥺
कोई चोर यु ही नही बनता है खुद से, गुनहगार खुशी से कोई गुनाह नही करता । उसके सामने हम ऐसे हालात खड़ा कर देते हैं की वह चोरी करता है या कोई गुनाह कर बैठता है । तो फिर.... 🥺
सामने वाला हमे इज्जत, सम्मान, प्यार जरूर देता और मुख्य रूप से देता भी है परंतु हम ही उसे बेशर्म और क्रूर बनने पर मजबूर कर देते हैं, उसे प्रतिउत्तर मे अपमान परोशकर । हम सामने वाले को अपने धन का, पद, प्रतिष्ठा का ,शक्ति का प्रताडन देकर । तो फिर... 🥺
प्रेम प्राकृतिक है । यही सृष्टि का एक मात्र आधार है । यह समाप्त हो गया अगर तो हमारा अस्तित्व समाप्त हो जायेगा । मोहब्बत करो और करने दो एक दूसरे से , मगर ...
तुम तो नफ़रत दिलों में पाल रहे हो । तो फिर.... 🥺
संत ने कहा, यह दुनिया मोह माया से घिरी हुयी है । दूर निकलो इन भावनाओं से, और तुम निकल गए । क्यूँ नही सोचा उसके बारे में, जिसने तुम्हे जन्म दिया और इस सोच के काबिल बनाया । वह स्त्री जिसको तुमने व्याह कर लाया । वह शिशु जो तुम्हारे नाम से इस धरा पर आया । तो फिर..... 🥺
✍️ Author Munna Prajapati #PostViral #post #realtalk #reallife #thoughts #writer #india #culture
- 2 - How Your Own Mind Works
- How to Develop a Crypto Exchange using a Binance DEX clone script?
- No Excuse is good enough
- Alphabet L
- Mann ki Baat
- Tips For Successful Publishing
- Engage Your Audience: Using Prediction Game Scripts for Sports, Politics, and Entertainment
- Collagen Mask & 4 Skin Hydration Hacks You Need To Try Now
- CHAPTER TWO Ici, c’est la France
- Asma Khan: Using Food to Unite, Empower, and Create Culinary Legacies
- CHAPTER XXII
- Selena Gomez Opens Up About Her Apple TV Documentary and Personal Struggles
- What’s The Use of Your Profile?
- गलत लोगों का साथ रहना, बहोत हानिकारक है, ख्याल करें :-
मैं आपसे दिल की बात करूंगा। वो बात जो शायद आप सुनना नहीं चाहते, पर जो सच है।
जानते हो, जिंदगी एक सफर है। और इस सफर में हमारे साथी कौन हैं, ये बहुत मायने रखता है।
मुझे याद है, मेरा एक दोस्त था - अमन ( कल्पनिक नाम)। कितना होशियार था वो। लेकिन फिर क्या हुआ? गलत दोस्तों के चक्कर में फंस गया। धीरे-धीरे नशे की गिरफ्त में आ गया। आज जब उसे देखता हूं तो दिल दुखता है। वो चमकती आंखें अब खाली सी हो गई हैं।
फिर सोनू की कहानी है ( मैने कहीं पढ़ा है )। प्यार में अंधा होकर एक ऐसी लड़की से शादी कर ली जो उसे समझती ही नहीं थी। आज वो घर में रहता है, पर अकेला महसूस करता है। उसकी मुस्कुराहट कहीं खो गई है।
और रीना (यह उदाहरण ली गई है )? उसने अपने माता-पिता की बात मानकर एक ऐसे शख्स से शादी कर ली जो उसे पसंद ही नहीं था। आज वो जिंदा है, पर जी नहीं रही।
मैं ये सब देखकर सोचता हूं - क्यों हम अपनी जिंदगी को इतना कम आंकते हैं? क्यों हम गलत लोगों को इतनी अहमियत देते हैं?
दोस्तो, समझो। गलत लोग सिर्फ हमारा वक्त ही नहीं बर्बाद करते, वे हमारी रूह को भी तोड़ देते हैं। वे हमारे सपनों को कुचल देते हैं। हमारी हंसी छीन लेते हैं।
लेकिन याद रखो, अभी भी देर नहीं हुई है। अगर आप गलत लोगों से घिरे हुए हैं, तो बाहर निकलने की हिम्मत जुटाओ। हां, मुश्किल होगा। दर्द होगा। लेकिन ये दर्द उस दर्द से कम होगा जो आप अपनी पूरी जिंदगी गलत लोगों के साथ रहकर झेलोगे।
अपने आप से प्यार करो। अपने सपनों को अहमियत दो। सही लोगों को अपनी जिंदगी में जगह दो। वो लोग जो आपको ऊपर उठाएं, आपको प्रेरित करें, आपकी खुशियों में खुश हों।
क्योंकि अंत में, जिंदगी बहुत छोटी है। इसे उन लोगों के साथ जियो जो इसे खूबसूरत बनाते हैं, न कि बर्बाद करते हैं।
माँ बाप को भी अपने बच्चों के प्रति विचार करने का आग्रह करता हूँ । जो अपने बच्चों को पुराने उसूलों पर चलाते हैं और अपने अनुसार उनके भविष्य को निश्चित करना चाहते हैं ।
नही ऐसा क्यूँ होगा कोई, हर एक इंसान अलग अलग खूबियों से सुसज्जित है उसे अपने खूबियों पर काम करने दीजिये, वो एक दिन सर्वश्रेष्ठ साबित होगा ।
अगर आप मे काबिलियत है और आप उस जगह पर नहीं हैं तो क्यूँ नही हो! सोचो तुम्हे वही पर होना है, अगर तुम कहीं और हो तो क्यूँ!
तुम कभी सफल नही होंगे । जीवन भर संघर्ष ही संघर्ष रहेगा । कभी दिल को खुशी नही मिल सकती ।
ख्याल करो, सोचो और जो हुनर तुम मे है उसके साथ आगे बढ़ो । जो लगे की तुम्हारे लिए सही नही है, उससे खुद को किनारा कर लो । दूर हो जाओ । संगत का प्रभाव इंसान को ले डूबता है कहीं का नही छोड़ता । ये मेरी बातें कहीं लिख लेना और जीवन भर याद रखना ।
मै उतना बड़ा ज्ञानी तो नही परंतु जो मन में आया मैने समझाने की कोशिश की है अब आगे आपकी इच्छा । धन्यवाद🙏
✍️ Author Munna Prajapati
- LOVED ONES.
- Chapter Two
- 10. CHRONIC FEVERISH ILLNESSES
- How to Achieve a Rapid Launch with Minimal Investment Using Tap-to-Earn Game Clone Scripts"
- THE SUPREME NIGHT
- #ghazal #hindi ये दुनिया...
अच्छों के साथ कहाँ ये दुनिया अच्छा करती है,
एक झुट को बोल-बोल के सच्चा करती है ।
किसको रौंद कर आगे निकलूँ रहती है फिराक् मे,
रखती है छुप छुप के कदम, खुद को
खुद से बचा करती है...
एक झुट...... अच्छों के साथ......... ।
लबों पे निंदा है मर चुका है ज़मीर मगर,
फिर भी कहते हैं जिंदा है,
दूसरों के नजर मे भ्रम रचा करती है....
एक झुट...... अच्छों के साथ........ ।
तुम खुश हो उसे इस बात का दुःख है,
जल रही है तुमसे भूल गयी,उसे क्या सुख है,
अपनी शक्ति औरों को गिराने मे खर्चा करती है....
एक झुट........ अच्छों के साथ.........।
जो बातें तुझमे बिछोह करे,
तुम्हारे दिल के अनमोल रिश्तों को तोड़े,
अक्सर तुमसे उस बात पर चर्चा करती है....
एक झुट..... अच्छों के साथ.......... ।
✍️ Author Munna Prajapati
#love #lyrics #post #songwriter #songlyrics #virals #lyricalchallenge #lyricssong #pawansingh999
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं, परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद । हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- How Meditation Can Help You Stop Smoking
- How to use text to image app in canva #PickTheAI
- Transforming Cross-Border Trade: India and the UAE Form a Groundbreaking Partnership to Promote the Use of Local Currency!
- How do I raise a complaint in Ola?
- "Chinese Pneumonia" in Kolkata: Understanding Mycoplasma Pneumoniae and Protecting Your Children
- Top 10 Transformative AI Trends in Transportation
- #poetry " कोई साथ चलने वाला नहीं "
दर्द मे दिलाशा हर कोई देता है मगर,
साथ देने वाला कोई नहीं ।
आज समय अच्छा चल रहा है,
मौज है, खुशी है, हर कोई साथ है, अपना है,
बुरे वक़्त मे कोई साथ चलने वाला नहीं ।
लोग हाथ थामते हैं उम्र भर के लिए,
मगर वो भी कब छोड़ दे,
कोई कहने वाला नहीं ।
मै तो कहता हूँ दोस्त, खुशियोँ मे उसे,
उसे बुलाओ ही नही जो साथ
हर गम सहने वाला नहीं ।
क्या शामी, क्या शिखर और क्या हार्दिक
पांड्या, यार जो पैसा और सफलता का
चाह रखता हो वह...
किसी के साथ रहने वाला नहीं ।
उसे तो केवल ऐसो आराम चाहिए,
उसे तुम्हारे गम में, उदास चेहरे लेकर,
सहने वाला नहीं..... ।
आप रुक सकते हो, उतर सकते हो,
रिश्तों का मोड़ देखकर मगर..
वह हरगिज उतरने वाला नहीं ।
✍️ Author Munna Prajapati #virals #life #reality #beocken #sad #poem #hindi #lovestory #loveyou #writer #writing
- Protect Your Investment: The Importance of Waterproofing
- Miley Cyrus Reflects Emotionally on Youth in New Song 'Used To Be Young'
- Workout for Intermediates
- किताबें पढने के लिए वक़्त कहाँ है किसी के पास, पूरी दुनिया तो परदे पर दिखायी जाने वाली काल्पनिक चलचित्रों के पीछे दौड़ रही है और अपने आप को अंधकार में लेकर जा रही है । जो जो वास्तवीक ज्ञान पुस्तकों में है वो चलचित्रों मे नही । आप एक मिनट से कम समय की वीडियो देखतें हैं और प्रत्येक मिनट के बाद दूसरी वीडियो देखतें हैं इनके बीच आप अपने मस्तिस्क की स्थिरता को बड़ी तेजी से बदलतें है ।
लगातार एक प्रभाव, दूसरा प्रभाव फिर तुरंत तीसरा प्रभाव, ऐसे ही लगातार स्थिरता, अपनी सोच, उद्देश्य, लक्ष्य आदि को बदलतें हैं जिसके वजह से आप अपने जीवन मे किसी एक लक्ष्य पर स्थिर नहीं रह पाएंगे । स्वभाविक सी बात है इस तरह की क्रियाएँ आपकी स्थिरता को भंग करती है और आप खुद को रोक नही पाते । जब कोई चीज थोड़ी सी ज्यादा समय लेती है या फिर समझ में नही आती तो आप उसे तुरंत छोड़ देते हैं । परंतु आप उसे समझने या किसी एक ही विषय पर गहरा अध्ययन करने की कोशिश नही करते । इंसान की यह सबसे बड़ी दुर्बलता है । जिससे कि वह अपने लक्ष्य को पाने मे चुक जाता है ।
कोई भी बड़ी चीज क्षणिक सोचने से या क्षणिक अध्ययन से पूर्ण नही होती उसके लिए वक़्त चाहिए होता है । और यह तो हमारे मस्तिस्क से निकल चुका है । एक मिनट से अधिक हम किसी एक विषय पर तो सोच ही नही सकते ।
हम जब तक रिल्स देख रहे होते हैं हमारा मस्तिस्क उसके विषय में सोचता है, जो हम देख रहे होतें हैं । परंतु किताबें, जिसमे प्रत्येक शब्द लिखे हुए हैं, उसे आप बार-बार पढ़ सकते हैं । उसे सोच सकते हैं । उसके अनुसार आप अपने जीवन को सक्रिय कर सकते हैं । यह जो मोबाइल फोन का दौर है, यह हमे उस अंधकार के तरफ ले कर जा रहा है जहाँ चारो तरफ कोई भी चराग़ नही । पुस्तकें मनुष्य का मार्गदर्शक हैं । ऐसा नहीं की मै पुस्तकें लिख रहा हूँ तो ही ये सारी बातें कर रहा हूँ! यदि आप इस बात का विचार करना चाहे तो भी नही कर सकते । और नाही यहा तक पहुँच सकतें है जहाँ तक हमने यह कल्पना की है । हम आधुनिक दौर मे जरूर जा रहे हैं परंतु यह भी सत्य है की हम अपने आप को कहीं खो रहें है ।
चलिए जरा सा सोच कर देखिये –
यदि गूगल बंद हो जाय ! यदि इंटरनेट काम ना करे तो हमारा क्या अवस्था हो जायेगा ।
जब मोबाइल का डाटा (इंटरनेट) समाप्त होता है तो इसके बगैर हम इक दिन नही रह पाते, कैसे भी हमे रिचार्ज करवाना ही है । इसका अर्थ यह है की हम किसी के अधीन होते जा रहें हैं । हमारी मानसिकता , हमारे मस्तिस्क पर किसी और का अधिकार हो रहा है । हम मानसिक रूप से किसी और का गुलाम होते जा रहें हैं । आप अपनी आँखें खोलिए और देखिये । हम 1947 मे आजाद हुए थे सत्य है मगर अब फिर हम खुद को गुलामी की तरफ ले जा रहें हैं , आधुनिकता समझकर ।
✍️😰✅🤔 Author Munna Prajapati
#PostViral #healthy #Risky #life #lifestyle #bad #harmful #mobiles #network
#virals
- Glenn Maxwell's Heroics: A Tale of Illness and Record-Breaking Centuries in the World Cup
- जब कोई मिल जाए मेरे जैसा तो बताना...
मै खुद अपनी उम्र भी उसे देना चाहूंगा...
- Examine the situation
- उसे ही याद करके हर रोज सोता हूँ मै 🥺🥺
#post #sad #loveislove #lovefailure #viralpage #view
- A Virtueless Person is Devil Himself
- शीर्षक:"बड़ी पुरानी डायरी है
जिसे मै लेकर निकला हूँ "
बड़ी पुरानी डायरी है ,
जिसे मै लेकर निकला हूँ ।
भुला नही हूँ, याद है मुझे,
यह वही है जगह जहाँ,
से मै फिसला हूँ ।।
बर्षों हो गए उससे बिछड़े,
हर रात यह सोच कर सोया,
और नींद नही आयी,
अर्षों बाद जब उसे देखा,
तो याद आया मुझको,
वो तो मेरे जेहेन मे है ,
मै उससे नही बिछड़ा हूँ ।।
मै गिरा भी तो इस कदर
गिरा उसकी चाहत में,
उम्र गुजर गया पर
अभी तक सम्भला ही नही,
बसाकर हृदय में उसको
गली गली ढूंढा , पर वो
अपना मिला ही नही,
बड़ी पुरानी डायरी है
जिसे मै लेकर निकला हूँ ।।
मैंने उसे अपना सब कुछ बना बैठा,
बिना सोचे उसे मैंने,
अपनी सांसों मे सना बैठा,
बड़ी लंबी कतार थी
उसके आशिकों की ,
जाकर अंत में मालूम हुआ,
के मै तो पिछला हूँ...
बड़ी पुरानी डायरी है
जिसे मै लेकर निकला हूँ ।।
✍️ मुन्ना प्रजापति
उत्तर प्रदेश, कुशीनगर
- THE SKELETON
- How To Use “Your Articles” And “Your Books”?
- कोई नाराज है मुझसे... शायद अभी तक
सजा वो इस गुनाह का दे रहा है.. जो
मैंने की ही नहीं.......।
मै तो बस मोहब्बत करता हूँ, उसे
साबित कर सकूँ इसके लिए दस्तावेज
नही जुटाता... 😥💔🥀 ।।
#life #love #sad Author Munna Prajapati
- कोई नाराज है मुझसे... शायद अभी तक
सजा वो इस गुनाह का दे रहा है.. जो
मैंने की ही नहीं.......।
मै तो बस मोहब्बत करता हूँ, उसे
साबित कर सकूँ इसके लिए दस्तावेज
नही जुटाता... 😥💔🥀 ।।
#life #love #sad Author Munna Prajapati
- #poetry
बातों को समझता कौन है,
समझाना शुरू कर देता है ।
रूठ कर कोई मानता कहाँ है,
मनाने वाला मनाता ही रह जाता है ।
हमारी बातों को कहा कोई मानता है,
बातों का बुरा ही मान जाता है ।
यदि कोई दिल से कोशिश करता है,
किसी को जानने की, जान ही जाता है ।
अब कहाँ कोई किसी को सम्मान ही देता है,
क्षण मे दोस्ती क्षण में दुस्मनी,
कभी कभी जिस्म से जान भी लेता है ।
यह दुनिया अब मशीनों पर निर्भर है,
कहा कोई खुद से काम लेता है ।
मुफ्त का रिश्ता कोई नही बनाता,
हर कोई रिश्तों का दाम लेता है ।
कोई तुम्हारा नही है यहाँ और
नही तुम किसी के हो ,
तुम्हे उसकी जरूरत है उसे तुम्हारी जरूरत है,
और बस यूहीं हर कोई
एक दूसरे को अपना मान लेता है ।
Author Munna Prajapati #love #reality #life #reallife #loveislove #writer #writing
- Self care
- 9. HEADACHE
Browse Other Words By Clicking On Letters